
लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजनसागर। स्थानीय सांस्कृतिक संस्था 'संभावना समग्र विकास समिति' द्वारा लोककलाओं पर केन्द्रित पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन श्री राम नगर में किया जा रहा है। इसमें लोककलाकार आशीष खटीक के मार्गदर्शन में नौरता, गौर माढिया नृत्य (बस्तर), ढिमरयायीं आदी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के निर्देशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से यह...