Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव: दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती’

सुरखी उपचुनाव:  दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती'सागर .।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियोंध्निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक और मीडिया को च्युनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं  एवं अभ्यर्थियों से अपेक्षित कार्यवाहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित...
Share:

क्या इन सात की फिर होगी पौ बारह..... दस को किसके बजेंगे बारह..... @ ब्रजेश राजपूत / ग्राउण्ड रिपोर्ट

क्या इन सात की फिर होगी पौ बारह.....दस को किसके बजेंगे बारह..... @ ब्रजेश राजपूत /  ग्राउण्ड रिपोर्ट दृश्य एक  - शुक्रवार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का उनके घर पर शूट किया गया वीडियो जिसमें कमलनाथ कहते हैं कि जनता ने उपचुनावों मंे सच्चाई का साथ दिया है और इसी से घबडाकर बीजेपी और उसके नेता अब सौदेबाजी पर उतर आये हैं। कमलनाथ आरोप लगाते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ओर उनकी पार्टी के नेता हमारी पार्टी के विधायकों और स्वतंत्र...
Share:

सप्ताह का साप्ताहिक भविष्यफल : नौ नवंबर से 15 नवंबर तक

सप्ताह का साप्ताहिक  भविष्यफल : नौ  नवंबर  से 15 नवंबर तक शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी से कार्तिक अमावस्या तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस...
Share:

सागर जिले में खुले बोरवेल करें शीघ्र बंद -कलेक्टर

सागर जिले में  खुले बोरवेल करें शीघ्र बंद -कलेक्टर         सागर।सागर संभाग के निवाड़ी  जिले में बोरवेल में प्रहलाद के फंसने की घटना के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विकास खंड  में यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन कोई भी बोरवेल खुला तो  नहीं है । यदि कहीं बोरवेल खुला पाया जाता है तो उसको तत्काल  सील कराएं । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि...
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की कलेक्टर ने की समीक्षा

 सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की  कलेक्टर ने की समीक्षा सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर इम्प्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट्स, अंडर टेंडरिंग स्टेज प्रोजेक्ट्स, अंडर डीपीआर/आरएफपी स्टेज प्रोजेक्ट्स एवं कंपलीट हो चुके प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की।कलेक्टर  ने निम्नानुसार निर्देशित कियाविधुत शवदाह गृह प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा की इसे...
Share:

स्वदेशी व्यापार , स्वदेशी उपहार एवं स्वदेशी त्योहार ही स्वदेशी अभियान का संकल्प: विनोद नेमा

स्वदेशी व्यापार , स्वदेशी उपहार  एवं स्वदेशीत्योहार ही स्वदेशी अभियान का संकल्प:  विनोद नेमासागर। देश को आत्मनिर्भर बनाने में स्वदेशी अभियान की अहम भूमिका है। वर्तमान हालातो में इसकी जरूरत है। यह बात महाकोशल प्रांत के स्वदेशी अभियान के संयोजक विनोद नेमा और सागर के सुशील भार्गव ने आज मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता और स्वाभिमान का आधार आत्मनिर्भरता है। वर्तमान में भारत एवं पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी केसंकटकाल...
Share:

इंदौर में कोराेनाकाल में एकत्रित हुईं एक क्विटंल अस्थियां नर्मदा में विसर्जित

इंदौर में कोराेनाकाल में एकत्रित हुईं एक क्विटंल अस्थियां नर्मदा में विसर्जितइंदौर.पिछले 7 महीने से अंतिम संस्कार के बाद पवित्र नदियों में विसर्जन का इंतजार कर रहीं अस्थियों काे शुक्रवार को नर्मदा नदी में विधानपूर्वक विसर्जित कर दिया गया। रामबाग मुक्तिधाम से सुबह एक क्विंटल से ज्यादा अस्थियों को लेकर समिति सदस्य नर्मदा किनारे पहुंचे। यहां पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ मृतकों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना के साथ अस्थियों को विसर्जित करवाया। हिंदू...
Share:

मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक

मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायकसागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे स्मार्ट सिटी अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपए है का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि इसका कार्य जनवरी...
Share:

www.Teenbattinews.com