Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक


मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे स्मार्ट सिटी अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपए है का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि इसका कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण हो जाए। इसके निर्माण से पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि एवं अन्य सुविधाओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सागर शहर संभागीय मुख्यालय है। हम सागर शहर के शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य कर रहे है। नरयावली नाका मुक्तिधाम शहर का सबसे बड़ा मुक्तिधाम है। अतः इसके विकास की प्लानिंग किसी विशेषज्ञ व्यक्ति से कराने  का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर के अन्य शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की योजना भी हम लोग तैयार कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शमशान घाट पार्क के रूप में डिवेलप हो और लोग यहां आकर आत्म शांति का अनुभव कर सकें। विद्युत शवदाह गृह कल्पना एक कठिन कार्य है फिर भी वर्तमान समय को देखते हुए हमारा प्रयास है कि विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अपनाया जाए। इसके लिए पूर्व में ही हम राशि एकत्रित कर प्रयास कर रहे थे, परंतु स्मार्ट सिटी के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है। धीरे धीरे लोगों का मन इस दिशा में होगा क्योंकि हमारी वर्तमान में चली आ रही परंपरा से हटना अपने आप में एक कठिन कार्य है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि हमारे विभागीय मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृति दी थी। इस शमशान घाट में काफी स्थान है परंतु व्यवस्थित प्रबंधन न होने के कारण उसका पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। मेरा प्रयास है कि यहां एक बड़ा पार्क अमृत पार्क की तर्ज पर हम बनाएं, जिससे लोगों को यहां पर सुविधाजनक रूप से स्थान प्राप्त हो सके साथ ही हमारी संस्कृति में गौ माता का बहुत महत्व है यहां पर एक गौशाला का निर्माण भी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे अंतिम संस्कार एवं अन्य क्रियाओं हेतु हमें सुविधा होगी साथी यहां पर 2 नए शेडों का निर्माण हम करने वाले हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया कपिल नाहर पिंटू बोहरे पूरन लाल अहिरवार एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाषनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया
सागर/सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाष नगर एवं शास्त्री वार्ड में विधायक निधि से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण समाज के प्रमुखजनों एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन किया गया और उनके द्वारा समाज के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन यूं तो सर्व समाज के लिए कार्य करते हैं और वे पूरे सागर विधानसभा को अपने परिवार के रूप में देखते हैं। सागर के सुख दुख में वे सदैव खड़े होते हैं, परंतु विशेष रूप से हमारे साहू समाज को अभिन्न अंग के रूप में हमारे ऊपर एक संरक्षक की भूमिका में दिखाई देते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि जनप्रतिनिधि के रूप में हमे ऐसे व्यक्ति  प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम को साहू समाज के वरिष्ठ ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज बहुत ही सभ्य सुशील एवं संपन्न तथा समाज में अग्रणी समाज मातृशक्ति जागरूकता समाज में सदैव देखने को मिलती है। समाज सेवा के क्षेत्र में साहू समाज की अनेकों महिलाएं सदैव आगे रहती है। मेरे द्वारा प्रत्येक समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सामुदायिक भवन बड़े-बड़े कम्युनिटी हॉल ऑडिटोरियम का कार्य करते हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने सामाजिक कार्यों के लिए बड़ी राशि मैरिज हॉल या अन्य स्थानों पर व्यय करने में समर्थ नहीं होता है उसके लिए सामुदायिक भवन एक वरदान के रूप में साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि जब पहली बार चुनाव जीतकर आया तब अनेक लोगों ने अपनी अलग-अलग मांगे रखी किसी ने कहा कि सड़क निर्माण कराया जाए, किसी ने कहा नाली निर्माण कराया जाए और भी अन्य तरह-तरह की मांगे आई परंतु मैंने विचार किया ऐसी मांग को प्राथमिकता से दी जाए जिससे सभी का हित हो। तब मैंने निर्णय लिया गया शहर के गरीब एवं पिछड़े वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक भवनों के निर्माण से हमारे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही हमने शहर के अखाड़ों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया और उनका निर्माण किया पहलवानों को उनकी प्रैक्टिस के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध कराया ताकि हमारी संस्कृति विलुप्त न हो। कार्यक्रम का संचालन पार्षद वृन्दावन अहिरवार ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश जैन, प्रभु दयाल साहू, नितिन साहू, गंगाराम अहिरवार, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र बोहरे, डॉ. संतोष जैन, वृंदावन साहू, अर्पित अहिरवार, राधेश्याम ठेकेदार, बलराम राय, बृजेश त्रिवेदी, सुखलाल अहिरवार,ता कनई पहलवान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय जाँच कमेटी

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई  तीन सदस्यीय जाँच कमेटी 

★ एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपने के निर्देश।

सागर। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा.विभाग के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  म.प्र.कांग्रेस अजा.विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


गठित जाँच कमेटी में (1) श्री मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर ( 2) श्री पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अजा.विभाग ( 3 ) श्री देवीदीन (कल्लन )अहिरवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज


 
उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज



दहेज की मांग कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले आरोपी ससुर की जमानत निरस्त  

भिण्ड। न्यायालय षष्ठम् अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में दहेज की मांग कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले आरोपी ससुर हरगोविंद उर्फ मुन्ना द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। 

              जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इन्द्रेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि मृतिका विवाह आरोपी बिजेद्र उर्फ सोनू से वर्ष 2015 में वैशाख के महीने में हुई थीं। मृतिका के पिता ने अपने गांव में आरोपी सोनू उर्फ बिजेंद्र को परचूनी की दुकान दो साल तक खुलावई थी। मृतिका अपने पति के साथ अपने पिता के घर पर रहीं। दो साल बाद मृतिका को उसका पति अहमदाबाद ले गया। मृतिका को दो बच्चे हुयें। मृतिका अपने माता-पिता को फोन पर बताती थी कि सास बिट्टी बाई, ससुर हरगोविंद, देवर मोनू, पति बिजेंद्र उर्फ सोनू चारों लोग उसे मोटरसाइकिल एवं 50,000 रूपये की मांग करते थे और लड़ाई झगड़ा करते थे। मृतिका के पिता उक्त मांग की पूर्ति करने में समर्थ नहीं थे। उक्त मांग की पूर्ति न होने के कारण मृतिका के पति, ससुर, सास, देवर उसे आये दिन पर परेषान करते थें। दिनांक 14/07/2020 को मृतिका ने रात्रि में फांसी लगा ली। मृतिका के मृत होने पर थाना सुरपुरा के मर्ग क्रमांक 05/2020 पर मर्ग कायम किया गया। जांच अपरांत सुरपुरा थाने में अपराध क्रमांक 66/2020 धारा 498ए, 304बी, 34 भादवि एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयीं।
 
उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज
मेहगांव (भिंड)। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनाक 15.10.2020 को हमराही फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान गुगांवली का हार शासकीय उसरा घने पर्वती बमूरा के पास पहुचने पर घने पेड़ो के अन्दर जाकर देखा तो दो व्यक्ति एक पानी के गड्डे के पास तिरपाल बिछाये बैठे थे पास में मशीन लगी थी तथा शराब की पेटी रखी थी व कट्टी ड्रम , बाल्टी आदि रखे हुए थे जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ा नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीते पुत्र शैतान सिंह गुर्जर एवं दूसरे ने अपना नाम धुआंराम सिंह पुत्र रघुवर गुर्जर बताया। शराब व मशीनों के संबध में पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहें है जिसके लिये हम दोनों योजना बनाई थी कि ओपी से मशीनें लगाकर शराब बनाकर मेहगांव क्षेत्र के गांव में बिक्री करेगें आरोपगणों से शराब बनाने व रखने व बिक्री करने का लाईसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपीगणों के विरूद्ध उक्त अपराध पर से  थाना मेहगांव अप0 क्रमांक 398/2020 धारा 34(1)च ,34(2) एवं 49(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
     
दिनाँक 06.11.2020 को जीतू उर्फ जीतेन्द्र द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। अभियोजन तर्को से सहमत होकर माननीय अपर सत्र न्यायालय श्रीमान् अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन अंतर्गत धारा (439 दं0प्र0सं0) खारिज किया गया।
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

अवैध शराब का परिवहन करने वालेे आरोपीगण की जमानत निरस्त

 सागर। न्यायालय रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी के न्यायालय ने आरोपी सचिन धाकरे पिता भैयालाल धाकरे उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर वार्ड मोतीनगर, सागर एंव मुन्ना लाल साहू पिता मूलचंद साहू निवासी ग्राम गंभीरिया थाना मकरोनिया जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, देवरी जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना गौरझामर दिनांक 28.10.2020 को हमराह स्टाफ के साथ अवैध शराब की सूचना तस्दीक में बरकोटी की ओर रवाना हुये थे तभी मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेरखेडी में रायसेन या सागर से अबैध शराब तस्करी होती है तथा रात में आने की संभावना है मुखविर की सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ बेरखेडी पहुचने पर एक सफेद रंग की टबेरा क्रमांक एमपी 39 बीबी 0429 तेज गति से आयी, जिसे रोकने पर वह नही रूकी तब स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया। उस गाडी से ड्राइवर ने मुन्नालाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन बताया। टवैरा गाडी को चैक करने पर उसमें 24 पेटी लाल देशी मदिरा कुल 216 लीटर शराब अवैध रूप से रखी जाने पर जप्त की गयी। आरोपीगण के विरूद्व धारा 34(2) म.प्र. आवकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगण के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी सचिन धाकरे एवं मुन्नालाल साहू का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।


वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान राकेश कुमार ठाकुर अपर सत्र न्यायाधीश देवरी के न्यायालय ने आरोपी बाबू जाटव पिता रतिराम जाटव उम्र करीब 33 साल निवासी सिलारी थाना देवरी जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, देवरी जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी बाबू जाटव के अधिपत्य के वेयर हाउस से 25 कार्टून में 1250 नग अर्थात 225 बल्क देशी मदिरा मसाला जप्त की गयी। आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी बाबू जाटव का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 
.




Share:

राज्य सड़कों का संधारण तेजी से किया जाये : लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव


राज्य सड़कों का संधारण तेजी से किया जाये : लोक निर्माण मंत्री गोपाल  भार्गव

  ★ गुणवत्ता नियंत्रण के लिए थर्ड-पार्टी इन्सपेक्शन पर विचार

भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने राज्य और जिला मार्गों के संधारण कार्य को प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि संधारण कार्यों की निगरानी थर्ड-पार्टी इन्सपेक्शन या जी.पी.एस. के माध्यम से की जाए, इसके लिये अधिकारी नीति तैयार करें। उन्होंने यह बात मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। 
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता और रख-रखावों पर उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल की गई है। प्रदेश से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों से यातायात सुगम हुआ है। उन्होंने राजमार्गों और जिला मार्गों के निर्माण एवं संधारण कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ राशि मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के डिपोजिट वर्ग की राशि सीधे लोक निर्माण को उपलब्ध कराई जाये, इसके लिये अन्य विभागों तथा वित्त मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत राशि प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा केन्द्रीय मंत्रीगण से चर्चा की जाएगी। 
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा 5,254 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं। इनमें प्रमुख अभियंता अन्तर्गत 2,577 करोड़ रूपये तथा एमपीआरडीसी योजनान्तर्गत 2,677 करोड़ के कार्य प्रगतिरत हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*प्रो-टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को  जान से मारने की धमकी देने वाला  आरोपी  गिरफ्तार -*

चंबल एक्सप्रेस-वे डी.पी.आर. टेण्डर जारी
मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी 404 कि.मी. लम्बे चम्बल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए नेशनल हाइवे (भारत सरकार) द्वारा डी.पी.आर. तैयार कराने के लिए टेण्डर जारी किया जा चुका है। इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 1500 हेक्टेयर शासकीय भूमि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया को आवंटित कर दी गई है। 
बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एम.डी. श्रीमन शुक्ला, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सी.पी. अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू श्री अखिलेख अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

करवा चौथ पर दुर्घटना में घायल पति की मौत, पत्नी ने पैरों में सिर रखकर दम तोड़ा

करवा चौथ पर दुर्घटना में घायल पति की मौत, पत्नी ने पैरों में सिर रखकर दम तोड़ा

 ★गर्ग दंपति का 55 साल का साथ था ,दोनों की अर्थियां  एक साथ घर से उठीं तो देखने वालों की आंखें नम हो गईं


ग्वालियर. नगर के गांधी नगर इलाके में रहने वाले कमल गर्ग ने 55 साल पहले जब अपनी पत्नी अंगूरी का हाथ थामकर सात फेरे लिए थे. उन्होंने 7 जन्म तक साथ जीने-मरने के वचन लिए थे. इस शपथ पर दोनों ही खरे उतरे. करवा चौथ के दिन कमल किशोर गर्ग का एक्सीडेंट हुआ. दूसरे दिन उनकी मौत हो गयी. उनकी अर्थी के चारों ओर परिक्रमा लगाने के बाद अंगूरी देवी ने पति के पैरों में मत्था टेका और वहीं दम तोड़ दिया.

दुर्घटना में मौत
ग्वालियर के गांधी नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी कमल किशोर गर्ग का भरा-पूरा परिवार है. 4 नवंबर को कमल किशोर गर्ग अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, उसी दौरान दाल बाजार के पास किसी वाहन ने उनको टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल कमल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई.

पति के चरणों में तोड़ा दम

कमल किशोर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान घर में अंतिम क्रियाएं पूरी की जा रही थीं. कमल किशोर की पत्नी अंगूरी देवी को भी परिवार के लोगों ने पति के अंतिम दर्शन कराए. अंगूरी देवी ने पति की अर्थी के चारों तरफ परिक्रमा लगाई और फिर अपना सिर कमल किशोर के पैरों में रख दिया. बस उसके बाद अंगूरी देवी उठी नहीं. जब परिवारवालों ने उन्हें संभाला और उठाने की कोशिश की तो देखा अंगूरी देवी की भी सांसें थम चुकी थीं. परिवार ने फौरन डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि अंगूरी देवी का भी देहांत हो चुका है. इसके बाद परिवार वालों ने अंगूरी देवी की भी अर्थी तैयार की और फिर दोनों अर्थियां एक साथ श्मशान के लिए रवाना की गयीं.

55 साल का साथ

करीब 55 साल पहले कमल किशोर गर्ग की शादी अंगूरी देवी से हुई थी. उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है.परिवार वाले बताते हैं कि पति-पत्नी में अटूट प्रेम था. दोनों हमेशा घर से साथ निकलते थे.मंदिर हो या पार्क दोनों हमेशा साथ जाते थे. यहां तक कि एक दूसरे के बिना उनका भोजन भी अधूरा रहता था. पड़ोसी दिनेश  का कहना है ऐसा अद्भुत प्रेम उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा.
*बैंडबाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा*
कमल किशोर गर्ग और अंगूरी देवी की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बैंडबाजे के साथ अंतिम यात्रा निकली. सभी ने कहा ऐसा प्रेम कह्नां मिलेगा.


Share:

प्रो-टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार



प्रो-टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को  जान से मारने की धमकी देने वाला  आरोपी  गिरफ्तार 

★फेसबुक पर प्रो-टेम  स्पीकर को दी जान से मारने की धमकी। फेसबुक पर जुडा है लगभग 2000 लोगो से।

★जिला संबंलपुर उडीस में स्टील फेक्ट्री में करता है काम

भोपाल। एमपी विधानसभा जे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को  भोपाल पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मूताबिक 01.11.2020 को आवेदक संचालक सुरक्षा म0प्र0 विधानसभा भोपाल द्वारा समाचार तथा सोशल मिडिया के माघ्यम से  प्रो-टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी दिये जाने के संबंध में प्रस्तुत किया । आवेदन  पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में आपराध क्रामांक -184/2020 धारा 506, 507, भादवि का पॅजीबंद कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जावेद अख्तर को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रॉच/सायबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम
जावेद अख्तर पिता मो0 हुसैन उम्र  28 साल निवासी ग्राम खगरा थाना कुंडा जिला देवघर झारखड ,हाल- धानुपल्ली जिला संबंलपुर उडीसा, भूमिका-फेसबुक के माघ्यम से जान से मारने की धमकी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन संपन्न , आगामी 10 नवंबर को होनी है मतगणना

मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन संपन्न , आगामी 10 नवंबर को होनी है मतगणना



सागर।  विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान होने के पश्चात मतों की गणना आगामी 10 नवंबर  को की जाएगी, जिसके लिए गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा एवं निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर श्री वाय पी सिंह आदि की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। बता दें कि  मतगणना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा पोस्टल बैलट के द्वारा डाले गए मतों की गणना हेतु मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उक्त मतगणना कर्मियों का मतगणना की सुबह पुनः रेंडमाईजेशन किया जाएगा।    
        

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण



 जिले के सुरखी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान के पष्चात शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में तैनात  पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।



कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग 
का निरीक्षण किया


वंं


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सुरखी विधानसभा उप निवार्चन के उम्मीदवारों एवं उनके  प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी आदि का अवलोकन किया।


एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर की शाम साढ़े 6 बजे तक प्रतिबंध

मख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को शाम साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगा। 
Share:

Archive