
छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय जाँच कमेटी ★ एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपने के निर्देश।सागर। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा.विभाग के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु म.प्र.कांग्रेस अजा.विभाग की ओर से तीन सदस्सीय...