सुरखी उपचुनाव :71.97 प्रतिशत हुआ मतदान, गोविंद राजपूत और पारुल साहू ने जताया आभार

सुरखी उपचुनाव :71.97 प्रतिशत हुआ मतदान, गोविंद राजपूत और पारुल साहू ने जताया आभार

★ 74.81प्रतिशत पुरूष और 68.59 प्रतिशत महिलाओं  ने किया मतदान ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  शांतिपूर्ण रहा मतदान' ,पहली बार मतदाता बने युवाओ में दिखा उत्साह

सागर ।  सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने आज मतदान रूपी लोकतंत्र के महायज्ञ  में 71.97 प्रतिशत मतदान के साथ अपने मतों की आहुति दी। निर्वाचन क्षेत्र के कुल 2 लाख 5 हजार 810 मतदाताओं में से  एक लाख  48 हजार 116 मतदाताओं के वोट ईवीएम में दर्ज हुए । इनमें 83,721(74.81ः)पुरुष और 64,395(68.59ः)महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।   वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 75.48 रहा था । तब 77.37 प्रतिशत पुरूष  और 73.21 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले थे ।
मंगलवार को हुए सफल मतदान के पीछे जिला प्रशासन  और पुलिस द्वारा पिछले 45 दिनों से की जा रही कड़ी मेहनत का परिणाम शांतिपूर्ण चुनाव के रूप में सामने आया । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त 297 मतदान केंद्रों पर सुबह 7बजे से हल्की गुलाबी ठण्ड के बीच मतदाता पहुंचने लगे थे ।बाद में यह सिलसिला शाम तक चला ।इन मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।एक ओर जहाँ अस्सी-नब्बे वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं में अपने मतदान और लोकतंत्र का हिस्सा बनने का जोश दिखा, वहीं दूसरी ओर युवा मतदाताओं ने भी पूरे जुनून के साथ ही मतदान किया।

फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ लंबी कतार में अपनी बारी का किया इंतजार

 मतदान के दिन सबेरे  की ठंड  मतदाताओं के उत्साह को कम नही कर पाई बल्कि  मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी क़तार देखने को मिली। मतदान के प्रति यह उत्साह वाक़ई देखने लायक था। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19  गाइडलाइंस  का पूरा पूरा ध्यान रखा गया ।  अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग के   साथ ही मतदाता को मास्क, ग्लव्ज, सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराये गये।मतदान कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई ।

सफल रही कलेक्टर और एसपी  की व्यूह रचना

कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में की गई तैयारियों एवं व्यूह रचना ने अपना रंग दिखाया तथा मतदान को सफल बनाया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से  मतदान संपन्न हुआ एवं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन अमले ने अपनी भूमिका निभाते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सम्पन्न करवाया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



15 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में दर्ज
10 नवम्बर को होगा फैसला


सुरखी विधानसभा उप निर्वाचन में मैदान पर उतरे 15 प्रत्याशियों का चुनावी भविष्य मतदान के साथ ही ईवीएम में दर्ज हो गया, जिसका परिणाम 10 नवंबर को मतगणना के दिन सामने आएगा। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी के गोपाल प्रसाद अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी से  गोविन्द सिंह राजपूत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती पारुल साहू केसरी, बहुजन महा पार्टी से श्री अली मंयूरी, शिवसेना से श्री गोविंद सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री तुलसी राम पाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री धर्मेन्द्र राजपूत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री पुरुषोत्तम अहिरवार, समाजवादी पार्टी से शिशुपाल यादव एवं निर्दलीय जमाल कुरेशी, श्री तुलसीराम ठाकुर,श्री मुकेश कुमार अहिरवार, शिवराज कुशवाहा, श्री सिद्दीक़ी हसन एवं श्री सेफुउद्दीन, इस प्रकार कुल 15 प्रत्याशियों ने जनता के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।

केवल एक केंद्र-177 में बदली गई वीवीपैट


सुरखी के 297 मतदान केंद्रों पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में केवल एक मतदान केन्द्रब क्रमांक 177 में वीवीपैट मशीन बदली गई।
सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉकपोल के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 7, 148, 154-ए, 248 में वीवीपैट बदली गई एवं मतदान केंद्र क्रमांक 137 में कंट्रोल यूनिट बदली गई।

सुरखी में फर्जी मतदान नही हुआ

 सुरखी  विधानसभा उपचुनाव के लिए  फर्जी मतदान होने की सूचना निराधार एवं असत्य है । इस सम्बंध में  प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 257 एवं 258 के समीप   दो व्यक्ति घूमते हुए पाए गए । उनसे पूछताछ करने पर उनके पास वोटर आईडी या अन्य पहचान पत्र नही मिला । उनके द्वारा मतदान नही किया गया । इस प्रकार फर्जी मतदान होने की बात पूरी तरह गलत साबित हुई है ।     
                            
सुरखी में मतदान के आखिरी घंटे में कोरोना संक्रमित एवं अधिक तापमान वालों ने किया मतदान

सुरखी  विधानसभा उपचुनाव के लिए आज हुए मतदान में  कोरोना संक्रमित एवं  अधिक तापमान या सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का  आखिरी  एक घंटे  5 से 6 बजे के बीच मतदान कराया गया  । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी 297 मतदान केंद्रों के मतदान दलों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  सामग्री उपलब्ध कराई गई थी । जिसके तहत मतदान की आखरी घंटे में मतदान कराया  गया ।

पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने जताया आभार

पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने आभार जताते हुए कहा कि  मैं हृदय से आभारी हूं कि सुर्खी की जनता ने उपचुनाव को अवसर के रूप में देखते हुए विकासवादी पार्टी भाजपा को समर्थन के साथ मुझे अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया ।मुझे पूरा भरोसा था कि 25 वर्षों से सुख दुख के साथी परिवार के संबंध क्षणिक लोगों के बहकाने या बरगलाने से कमजोर नहीं हो सकते ।जनता जनार्दन ने भरपूर आशीर्वाद देकर साबित कर दिया है ।
अब मैं चुनाव के बाद वचन देता हूं कि मैंने दल ही नहीं दिल भी बदल लिया है जनता के भरोसे पर कभी आंच नहीं आने दूंगा ।एक सेवक के तौर पर आपके स्नेह का सिर हमेशा ऊंचा रखूंगा।जनता की जो अपेक्षाएं मुझसे हैं उन्हें 10 गुणा करके फलीभूत करने हमेशा रात दिन प्रयास करूंगा। इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं और संकल्पित भी ।जो लोग मुझ पर भरोसा करने में संकोच भी कर गए ऐसे लोगों से भी आग्रह है कि वक्त सुर्खी के चहुमुखी विकास का है वह भी लक्ष्य के स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम से कदम मिलाकर साथ चलें उनका भी स्वागत है।

पारूल साहू केशरी ने संगठन और जनता के प्रति किया आभार व्यक्त 

सुरखी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू  तथा उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरियॉ, विधायक संजय शर्मा सहप्रभारी बृजबिहारी पटेल ने सुरखी की ईमानदार खुद्दार जनता का तथा जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण एवं शहर के समस्त आनुषांगिक प्रकोष्ठो प्रभागो के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ सेवादल ,महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई के सभी संग साथियो सहयोगियो का,नगर के सभी पत्रकारो मीडिया कर्मियों, सोशल मीडिया के मित्रसाथियो भाइयों का उपचुनाव मे प्रत्यक्ष परोक्ष सहयोग के लिए हृदयाभार । आप सभी के अपार सहयोग से कांग्रेस भारी मतो से सुरखी सीट जीत रही है ।सभी को धन्यवाद। 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: 297 मतदान केंद्रों पर मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सुरखी उपचुनाव: 297 मतदान केंद्रों पर मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सागर। उपचुनावों में प्रदेश की जिन सीट पर सभी निगाहे टिकी है। उनमें सुरखी शामिल है। यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत का राजनीतिक  भविष्य दांव पर लगा है।  पिछले पांच चुनाव लड़ चुके राजपूत के लिए यह उपचुनाव अब तक का सबसे भारी और अहम माना जा रहा है।  
उपचुनाव के दौरान सुरखी में आज मतदाता अपने वोट के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे कि कौन उनका प्रतिनिधित्व करेगा। सुरखी से भाजपा प्रत्याशी के रुप में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मैदान में हैं। वहींं कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में
पूर्व विधायक पारुल साहू चुनावी समर में उतरी हैं। इनके अलावा क्षेत्रीय दलों सहित निर्दलीय के रुप में 13 अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को वोट कटवा प्रत्याशी माना जा रहा है। इनमे दो प्रत्याशियो तुलसी पाल और धर्मेंद्र सिंह ने गोविंद राजपूत के लिए अपना समर्थन दे दिया है । 
सुरखी में 2 लाख से अधिक मतदाता आज अपने विधायक का फैसला करेंगे, कि कौन
उनका विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के लिए सुरखी विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।
ज्याेतिरादित्य सिंधिंया के खास सिपहसालार गोविंद राजपूत को जिताने और सरकार को सुरक्षित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया  से लेकर तमाम मंत्री और पूरी भाजपा मैदान में उतरी है। वहीं यह सीट गोविंद से छीनने के लिए कांग्रेस ने ठीक भाजपा की तर्ज पर पूर्व विधायक पारुल साहू का दलबदल कराकर उन्हें प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ से लेकर पूरी कांग्रेस यह सीट जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



मंगलवार सुबह से सुरखी के करीब 297 मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालेंगे। मतदान के बाद आगामी 10 नवंबर को सागर के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी।

पिछला रिकार्ड

सुरखी के 15 विधानसभा में 9 दफा कांग्रेस जीती है सुरखी विधानसभा का मिजाज जिले की बाकी विधानसभाओं से अलग रहा है। यहां
दलबदल का रिकॉर्ड भी काफी पुराना है। 1951 में सबसे पहले कांग्रेस के टिकट पर ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। कांग्रेस यहां से 9 दफा परचम लहरा चुकी है। वहीं भाजपा 3 दफा, जनता दल 1,
जेएनपी 1 , बीजेएस-1 बार जीत चुकी है। इस लिहाज से सुरखी विधानसभा कांग्रेस की पुरातन सीट कहलाती है।

सुरखी का चुनावी गणित

- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 37
- सुरखी में कुल उम्मीदवार- 15
- कुल मतदाता-2, 05, 810
- पुरुष- 1, 11, 917
- महिला- 93, 880
- अन्य - 13
- मतदान केंद्र- 297
-------------------------

--

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
Share:

साढ़े आठ हजार मतदाता नहीं मिले, मतदाता पर्चियां वापिस हुई जमा ★ उपचुनाव की तैयारियां पूरी:कलेक्टर #सुरखी_उपचुनाव




साढ़े आठ हजार मतदाता नहीं मिले, मतदाता पर्चियां वापिस हुई जमा
★ उपचुनाव की तैयारियां पूरी:कलेक्टर

#सुरखी_उपचुनाव



 
सागर । सुरखी विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए मतदान को जिला प्रशासन द्वारा सारी प्रशासिनक तैयारियां कर ली गईं हैं. क्षेत्र में कुल 2 लाख 5 हजार 810 मतदाता हैं जिनमें से करीब साढ़े आठ हजार प्रशासन को नहीं मिले और उनकी मतदाता पर्चियां वितरित नहीं हो सकी.
यह जानकारी आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के पूर्व पत्रकारों से चर्चा में दी. उन्होने बताया कि क्षेत्र में कुल ृ1 लाख 97 हजार 349 मतदाता पर्चियों का वितरण हुआ है कुल मतदाताओं में से 3376 अनुपस्थित मिले, 1528 स्थानांतरित थे, 2620 मृत पाए गए जबकि 935 मतदाता रीपिटेड मिले है. इस प्रकार कुल 8459 मतदाता पर्चियां अवितरित रह गई. इन्हें मतदान केंद्रवार आयोग के निर्देश के तहत एएसडीआर सूची के सहित संबंधित रिर्टर्निंग अधिकारी को जमा कर दी गईं. क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग एवं कोविड 19 प्रभावित कुल 1069 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया गया है.
उन्होने बताया कि क्षेत्र में कुल 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 10 आर्दश मतदान केंद्र शामिल हैं. उपुचनाव को देखते हुए सुरखी क्षेत्र सहित पूरे जिले में  चलाए गए अभियान के तहत आदतन अपराधियों को जिला बदर सहित वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार, अवैध शराब जप्ती की कार्रवाई भी की गई है. क्षेत्र में कुल 30 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त कर उन्हें कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्ति सौंपी गई है. उनके साथ 30 पुलिस मोबाईल निरंतर भ्रमण कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेगी. 93 चिन्हित क्रिटीकल मतदान केंद्रों के अलावा अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत सूची में शामिल केंद्रों में माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है.
  चर्चा के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होने बताया कि मतदान के 48 घंटे पूर्व से सुरखी क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र के मतदाता के अलावा अन्य कोई व्यक्ति संदिग्ध घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ऐसे ही जिले में भी बाहर के लोगों के मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई होगी इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा आदि वाजिव कारणों से आए लोग अपनी जानकारी संबंधित थाने में जरूर दें. सुरखी क्षेत्र से लगने वाले 10 स्थानों पर पुलिस की नाकाबंदी कर वहाँ सतत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

'स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई सुरखी विधानसभा-37 उपचुनाव वेबकास्टिंग व्यूइंग टीम की ट्रेनिंग संपन्न'

निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के अंतर्गत सुरखी विधानसभा-37 उपचुनाव क्षेत्र के मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी के प्रभारी अधिकारी स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी कार्यालय में वेबकास्टिंग व्यूइंग टीम की ट्रेनिंग संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है की सुरखी विधानसभा-37 उपचुनाव क्षेत्र में 36 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं 32 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यबस्था की गई है। इसकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।
ट्रेनिंग के दौरान नोडल अधिकारी ईई मंडीबोर्ड श्री हरीश बरगैया स्मार्ट सिटी ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अनिल शर्मा, एनआईसी ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे दो मतदान केन्द्र

जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नंवबर को होने वाले मतदान के लिए महिला कर्मचारियों द्वारा दो मतदान केन्द्र संचालित होंगे।

सुरखी उप चुनाव हेतु 1936 अधिकारी-कर्मचारी किए गए तैनात 387 मतदान दलों का गठन

सुरखी विधानसभा उप चुनाव के लिए 3 नंवबर को होने वाले मतदान हेतु 1936 अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा उप चुनाव के लिए 297 मतदान केन्द्रों के लिए 387 दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकरी, पी-1, पी-2, पी-3 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। मतदान दल के नोडल अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर एवं सहायक नोडल अधिकारी डा. धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मतदान हेतु 297 मतदान केन्द्रों के लिए 30 प्रतिषत रिजर्व के मान से 360 अधिकारी कर्मचारियों को रखा किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों के लिए 3 दल गठित किए गए है, जिनमें 12 महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



70 प्रतिषत मतदाताओं के मान से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपलब्ध होगी कोविड-19 से बचाव की सामग्री

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 70 प्रतिशत मतदाता के मान से कोविड संक्रमण से बचाव की विभिन्न सामग्री वितरित की जाएगी। इस सामग्री में 370 थर्मल गन, 4 हजार 88 फेस शील्ड, 500 एमएल की 615  सैनेटाईजर की बॉटल, सौ एमएल सैनेटाईजर की 4 हजार 985 बॉटल, 1 हजार 782 पीपीई किट, डेढ़ लाख पॉलीथिन ग्लब्ज, 12 हजार 328 रबर ग्लब्ज, 8 हजार 664 एन-95 फेस मास्क तथा डेढ़ लाख थ्री-लेयर मास्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन ग्लब्ज तथा थ्री लेयर मास्क आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

  सुरखी के सभी 297 मतदान केन्द्रों पर रहेंगी आवश्यक व्यवस्थाएँ
बेखौफ होकर वोट डालने जाएँ- कलेक्टर

कोविड-19 संक्रमण  को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सुरखी निर्वाचन क्षेत्र के सभी 297  मतदान केन्द्रों पर  आवश्यक व्यवस्थाएं रहेंगी। स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के तहत खासतौर पर घर-घर यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने आएँ। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने जिले की सुरखी विधान सभा के मतदाताओं से अपील करते हुये कही है।  
 
मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं महिला मतदान विषय पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए  सुरखी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं। साथ ही कोरोना के दौरान सुरक्षित मतदान विषय पर भी प्रतियोगिता का आयोजन अलग- अलग स्थान पर किया जा रहा है, जिसमें पुरूष-महिलायें, स्कूूली छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।  
स्वीप के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जा रहीं हैं। इन प्रतियोगिताओं के जरिए मतदाताओं को 3 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही  प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों के जरिए घर-घर यह संदेश भी पहुँचाया जा रहा है कि सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान दलों के साथ-साथ मतदाताओं के लिये भी कोरोना से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर हाथ धोने के लिए साबुन व हैंड सैनिटाइजर तथा मास्क व हैण्ड ग्लब्स की व्यवस्था रहेगी ।  मतदाताओं को वोट डालने के लिये लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी  कार्यक्रम के अनुसार सुरखी उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।

सुरखी में दो जिलों की सीमाओं सहित  अन्य तहसील की सीमाओं पर रहेगी  चौकस नजर

सुरखी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है ।  आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से लगी दो अन्य जिलों की सीमाओं सहित  जिले की तहसीलों की सीमाओं पर पुलिस एवं प्रशासन की चैकस नजर रहेगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में विदिशा एवं रायसेन जिले की सीमाएं मिलती हैं । इसी प्रकार सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जिले की सागर, खुरई, बीना, देवरी एवं रहली तहसील की सीमाएं भी मिलती हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उक्त सभी सीमाओं पर पुलिस  एवं प्रशासन की सख्त नजर रखी गई है । समस्त सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है । श्री दीपक सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अंतर्राज्यीय  सीमा नहीं मिलती है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

तुलना करके सोच विचारकर दें वोट : गोविंद राजपूत #सुरखी_उपचुनाव


 
तुलना करके सोच विचारकर दें वोट : गोविंद राजपूत

  #सुरखी_उपचुनाव


सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में बोट की कीमत बहुत ही अहम होती है क्योंकि एक-एक वोट सरकार बनाने के साथ आपका भविष्य तय करता है। इसी वोट से नीतियां बनती है जो आपके क्षेत्र के विकास का द्वारा खोलती है इसलिए इसे मौकापरस्त लोगों के बहकाने या बरगलाने में व्यर्थ न जाने दें। झूठ फैलाने वालों को मुंहतोड जवाब देने के लिए तुलनात्मक अध्ययन करके सोच विचारकर वोट दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अवसर के रूप में सामने आया है। अतः विकास की अवधारणा के साथ मौके से न चूकें। आपके सामने दो स्तंभ खेडें़ हैं। एक तरफ विकास है दूसरी तरफ विनाष अब यह तय मतदाताओं को करना है कि किसके साथ हैं।
श्री राजपूत ने आंहवान करते हुए कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक गौर करिए कि एक तरफ दुनिया की सबेस बड़ी पार्टी भाजपा है जिसके सुप्रीमो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। जिन्होंने राष्ट्रवाद की भावना के साथ हर वर्ग के उत्थान की नीतियां बनाकर किसानों को सम्मान निधि और देष को दुनियां की सर्वोच्च पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस हाईकमान हैं जो देषद्रोहियों की पीठ थपथपाने के साथ एक विषेष छवि से नहीं उबर पाए न ही अपनी बिखरती पार्टी को संभाल पाए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेष की गतिविधियों पर नजर डालंे, एक तरफ मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान हैं जिन्होंने जन-जन का घ्यान रखते हुए आजीविका मिषन, लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान, तीर्थदर्षन, बच्चों को लैपटाॅप फसल बीमा, किसानों को 4 हजार की अतिरिक्त सम्मान निधि, प्रसूताओं को लड्डू के पैसे एवं संबल योजना के साथ मृत्यु उपरांत कफन उपलब्ध कराने जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं से नवाजा, इतना ही नही चैथी मर्तबा मुख्यमंत्री का पद संभालते ही सुरखी के विकास के लिए 500 करोड़ की सौगात दे दी। दूसरी तरफ कमलनाथ जी हैं उनकी 15 माह की सरकार में कोई उपलब्धि ही नही है जिसे गिनाया जा सके। हां भाजपा की जो जनहितैषी योजनाएं थी उन्हें बंद जरूर कर दिया गया। सुरखी के विकास की बात को हमेषा अनसुना किया सो अलग। कांग्रेस के विधायकों की अनसुनी कमलनाथ जी को महंगी पड़ रही है वह अपना परिवार ही बिखरने से नही बचा पा रहे हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि अब लोकल स्तर पर दोनो दलों के प्रत्याषियों में अंतर महसूस करें। कांग्रेस प्रत्याषी ने 2013 में चुनाव जीतने के बाद उनका जनता से इतना मोह भंग हो गया कि सीधे 7 साल की लंबी डुबकी के बाद जनता के सामने अब आईं हंै और आते ही आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है। हार के डर से सोषल मिडिया पर लगाए जा रहे आरोप हास्यास्पद हैं। लोग इसे खूब समझ रहे हैं। जनता उल्टे उनसे सवाल पूंछ रही है। कि गोविंद राजपूत कभी बाहर भी हो तो उनके परिवार के 7 सदस्य क्षेत्र में खैर खबर लेने आते रहते है लेकिन आपको 2013 मे सिरमौर बनाया था। चुनाव जीतने के बाद आप फिर क्यों नही आईं?

क्षेत्र के विकास के लिए मतदाता, भाजपा को वोट करें:- श्री प्रदीप लारिया

 प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, बटयावदा, सुरखी, बासौदा, रुसल्ला आदि ग्रामों पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी  बनाने का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि समाज के सभी वर्ग गरीब, किसान, महिला, युवाओ के हितों की चिंता करने वाली भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान को मतदाता ध्यान में रखकर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाएं जिससे आप सभी को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलेगा और सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, मंडल अध्यक्ष सौरभ केषरवानी, वृंदावन अहिरवार सहित बड़ी संख्या में  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे ।


सुरखी क्षेत्र के संपूर्ण विकास की दृष्टि से भाजपा जरूरी: लता वानखेड़े 

 महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर, बंजरिया ,घाना, अगरिया, खमरिया, शाजी आदि ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि आज 21 वी सदी के युग में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित क्षेत्र के जनसेवक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत का जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाना जरूरी है ।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मेघा दुबे, पूर्व महापौर मनोरमा गौर, सुषमा यादव, नीलम अहिरवार, राधा राठौर, शीला ठाकुर, अल्पेश ठाकुर, रेखा रैकवार, लक्ष्मी ठाकुर, किरण पटेल, जानकी लोधी, जानवी लोधी, चंदन राजपूत, पुष्पेंद्र ठाकुर, बद्री ठाकुर, हरिओम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 

भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के विजयी होने पर सुरखी के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा संकल्पबद्ध:- श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर 

 अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता  राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व जिला अध्यक्ष  जाहर सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिदवास,हीरापुर,  खामकुआ, बिलहरा,  महुआ खेड़ा, खेजरा, पनारी, सागोनी, करैया, सेमरा, ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया।
 इस दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के विजयी होने पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का मार्ग खुलेगा और हर हाल में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण विकास की एक नई इबारत लिखी जावेगी।  भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत में जनता के हित में काम कराने की एक ललक, एक जुनून, एक साहस है। जिससे निश्चित रूप से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलेगा और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के द्वार खुलेंगे। 
 जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं का जनसमर्थन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान के साथ है और क्षेत्र में सच्चे जनसेवक भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत में जनहित के काम कराने का एक जज्बा है जिससे निश्चित रूप से लोगों की समस्याओं का श्री राजपूत तत्काल निराकरण कर जनहित के कार्य कर जन सेवक के रूप में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

..विधायक बनना था तो इस्तीफा क्यों दिया .इस्तीफा दिया है तो अब विधायक क्यों बनना है.. : लखन घनघोरिया ★आपका एक वोट प्रजातंत्र की चीरहरण होने से बचा सकता है : पारूल


 ..विधायक बनना था तो इस्तीफा क्यों दिया .इस्तीफा दिया है तो अब विधायक क्यों बनना है.. : लखन घनघोरिया


★आपका एक वोट प्रजातंत्र की चीरहरण होने से बचा सकता है : पारूल


सागर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण में जो व्यवस्था दी थी कि प्रत्याशी के देहांत उपरांत बाद पुनः चुनाव कर जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाया जाये परंतु बाबा साहब ने सपने में भी नहीं सोचा था कि गुलामी से मुक्त हुये भारत में चाल चरित्र और चेहरे की दुहाइ देने वाले राजनैतिक दल सीधे-सीधे चीरहरण कर उसे लज्जित अर्थात् सरकार गिरा देगें। उपरोक्त आशय के विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने ग्राम सरखड़ी में कहां कि लोकतंत्र के इस चीरहरण को बचाने, प्रजातंत्र की रक्षा आपका एक अमूल्य वोट कर सकता है।
पारूल साहू ने कहां आपको मतदान के लिए शेष 1 दिन में लोभ, लालच, और भय तीन बातों से बचकर नवम्बर की 3 तारीख को 3 नंबर का पंजा वाला बटन दबाकर लोकतंत्र के इस असमय हुए महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण और पांडवो की अर्थात् कांग्रेस को विजय दिलाना है, कौरव सेना को हराना है। पारूल साहू ने ग्राम रमपुरा, अगरा, मूडरा, गोसरा, बेरखेड़ी, गढ़ौली, महुआखेड़ा, घमोनी, सरखड़ी, मे सघन जनसंपर्क किया।
जिला कांग्रेस सागर ग्रामीण प्रवक्ता रवि सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही कमलनाथ जी ने कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जायेगा उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जायेगी तथा कन्यादान योजना बंद नहीं की जायेगी।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह ठाकुर ने कहा कि गोविन्द राजपूत वहीं कहते है जो वो कर  चुके होते है गोविन्द ने बिल्कुल सही कहा है छल कपट से एक ही चुनाव जीता जा सकता है, दूसरा नहीं क्योकि इसके पहले का चुनाव  उन्होंने छल-कपट से ही जीता था।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा प्रमिला सिंह ने कहा पं. जवाहर लाल नेहरू एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हमे आपको जो सुनियोजित संगठित म.प्र. आज के ही दिन सन् 1956 में सौंपा था कांग्रेस ने उसे शनैः शनैः विकासोन्मुखी और प्रगत बनाया है। संविधान के अनुसार चलाया है परंतु लोकतंत्र के हत्यारों ने म.प्र. को विगत 15 सालों में सरकार बनाकर लूटा और अब फिर लूटने संगठित है इन्हें इस बार कैसे भी सत्ता में आने नहीं देना है कांग्रेस को जिताने के लिए पारूल साहू को विजयी बनाना है।

 ..विधायक बनना था तो इस्तीफा क्यों दिया .इस्तीफा दिया है तो अब विधायक क्यों बनना है.. : लखन घनघोरिया

 पूर्व मंत्री विधायक एवं सुरखी प्रभारी लखन घनघोरिया ने  जैसीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पझ में मतदाताओं के बीच अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि विधायक बनना है तो इस्तीफा क्यों दिया और इस्तीफा दिया है तो अब विधायक क्यों बनना चाहते हैं यह मतदाता समझ गया है । सहप्रभारी विधायक संजय शर्मा ने कहा है कि यह उपचुनाव सुरखी की जनता का स्वाभिमान और अस्तित्व तथा स्थिरता का है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि  निर्वाचन आयोग सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक ही चश्मे से देखें निर्वाचन प्रक्रिया उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल  के डर से कांग्रेश पार्टी के लोगों से भेदभाव बढ़ता जा रहा है जिससे निर्वाचन की निष्पक्षता पर आंच आई है।
  उपाध्यक्ष पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कहा कि धनबल के सहारे भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतने की जुगत में है पर वह  सुर्खी की जनता की ईमानदारी और स्वाभिमानी पर चोट कर   बोट  बेचकर सुर्खी क्षेत्र को कलंकित कर दिया है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर ने कहा कि धोखेबाज ठगी करने वाली भाजपा के झांसे में सुर्खी का मतदाता आने वाला नहीं है इस चुनाव में बूथ स्तर पर भाजपा के षड्यंत्र से निपटने की तैयारी कर ली है उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से  निष्पक्षता से चुनाव प्रक्रिया में कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का आवाहन किया है ।
जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा है कि चुनाव में लगा हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता  निडरता से भाजपा के षड्यंत्र  को विफल करने के लिए निर्भरता से भर जाए और किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है हर बूथ स्तर पर कांग्रेश  ने टेक्निकल रूप से तैयारी कर ली है ।  उपाध्यक्ष बुन्देल सिंह बुंदेला ने कहा कि  भाजपा के धोखा और गद्दारी का सबक सिखाने का मन जनता ने बना लिया है और भाजपा को चुनाव में करारी धूल चटाएगा । जैसीनगर में मतदाताओं के बीच अंतिम चरण में ठोल ठमाको के साथ जाकर दस्तक दी है ।  राहतगढ़ एवं जैसीनगरमें  एक दर्जन से अधिक गांव में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के पझ में बोट मांगे । इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव मुकुल पुरोहित .राजकुमार पचौरी. पं. महेश तिवारी .अवधेश तोमर. नीरज मुखारया . गुरमीत सिंह आहुवालिया. अंकुर दुबे .रामा यादव. अनिल सोनी .गोलू भारद्वाज सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे।

 कांग्रेस सरकार आयेगी कर्ज माफी भी होगी और कन्यादान योजना जारी रहेगी 

 सचिव पिछड़ा वर्ग नेता रमाकांत यादव ने ग्राम बरौदा में जनसंपर्क करते हुए कहा कि विधानसभा में 26 लाख किसानां की कर्ज माफी कमलनाथ सरकार द्वारा हुई यह स्वीकार कर चुकी भाजपा सरकार फिर मंचो से झूठ बोलने लगी कि किसानों के साथ धोखा हुआ कर्ज माफ नहीं हुआ यह झूठ क्या आचार सहिता का उल्लंघन नहीं। चुनाव आयोग इस झूठ पर गंभीर क्यों नहीं। रमाकांत यादव ने कहा कि कर्ज माफी के दो चरणों के बाद तीसरे चरण में किसानों के 2 लाख रू तक के कर्ज माफ होगे और भाजपा सरकार में दलालों की चारागाह बन चुकी कन्यादान योजना में वधू के खाते में 51,000 रू कमलनाथ सरकार देगी भाजपाई कहते फिर रहे कि कन्यादान योजना कमलनाथ बंद कर देगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुर्मी ने ग्राम सोठिया में पारूल साहू के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए कहा कि सरकार में आते ही कमलनाथ जी ने संपूर्ण म.प्र. के विकास का रोडमैप तैयार करा लिया था उन्होंने वचन पत्र में किए 100 वायदे 100 दिन में पूरे किये और आगे की रूप रेखा पर क्रियावयन करते, कि 22 गद्दारों ने संगठित होकर भाजपा के साथ षडयंत्र रचकर कमलनाथ जी सरकार गिराई। कांग्रेस सरकार की योजनाओं में सुरखी का चहुमुखी विकास होगा यह तय है।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश सरवैया ने कहा कमलनाथ जी दिखावे की राजनीति नहीं करते वो जनतंत्र एवं धर्म दोनां में सच्ची श्रृध्दा रखते है राममंदिर निर्माण शिलान्यास वाले दिन उन्होंने संपूर्ण कांग्रेसजनों द्वारा पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा के पाठ कराये और 11 किलो चांदी की शिलाये पूजन कर तत्काल अयोध्या रवाना की थी जबकि सुरखी के तथाकथित रामभक्त दिखावटी द्वारा बड़े स्वरूप की हल्की दिखावटी शिलाये पूरी सुरखी विधानसभा में तो दर्शनार्थ घूमी पर अंत में किला कोठी में कैद हो गई। जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ चौबे, मलखान सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं ए.आई.सी.सी. सदस्य भूपेन्द्र मुहासा, ने पारूल साहू के पक्ष में ग्राम मरदानपुर मुहासा लखनपुर, विचपुरी में घर-घर जाकर लोगां से 3 नंबर को मतदान करने की अपील करते हुए कहा सुरखी विधानसभा में सत्ता पक्ष के प्रत्याशी नोट से वोट पलटने की पूरी कोशिश कर रहे है अब तक लगभग 40 लाख रूपया पुलिस ने नाको से सुरखी क्षेत्र में ले जाते हुए पकड़ा है और ना जाने कितने 40 लाख रूपया और क्षेत्र में बटने को तडफड़ा रहा होगा। बावजूद इसके सुरखी की जनता ने कांग्रेस को वोट देने के लिए मन बना लिया है सुरखी सहित म.प्र. की सभी 28 सीटों पर कांग्रेस ही जीतेगी।

सुरखी का उपचुनाव अधर्म के खिलाफ धर्म और न्याय का धर्मयुद्ध

सुरखी का उपचुनाव अधर्म के खिलाफ धर्म और न्याय का धर्मयुद्ध है। इस धर्मयुद्ध के द्वारा सुरखी की जनता लोकतंत्र में पनप रही असुरी प्रवृत्तियों का नाश कर संविधान और जनमत की रक्षा के लिए आगे आए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सुरखी की जनता से आव्हान किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी को भारी मतों से जिता कर प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करे।  धर्म युद्ध में आसुरी शक्तियों द्वारा अनीति के प्रयोग की तरह ही लोकतंत्र के इस धर्म युद्ध में भी आसुरी शक्तियों की अनीति भी सामने आ रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साप्ताहिक भविष्यफल दिनांक दो से 8 नवंबर तक के सप्ताह का @पंडित अनिल पांडेय

 
साप्ताहिक  भविष्यफल
दिनांक दो  से 8 नवंबर तक के सप्ताह का 

@पंडित अनिल पांडेय

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है ।इसी दिन चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी भी है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत होता है ।इस दिन स्त्रियां अपने पति के स्वास्थ्य आयु और उनके मंगल की कामना के लिए  व्रत रखती हैं। इसी दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी है। 6 तारीख को स्कंद षष्टी का व्रत है तथा 8 तारीख को अहोई अष्टमी व्रत है । अहोई अष्टमी का व्रत स्त्रियां पुत्र प्राप्ति के लिए और पुत्र की मंगल कामना के लिए रखती हैं। यह व्रत निर्जला होता है।
2 नवंबर  को 10:48 रात से रात के अंत तक , 4 नवंबर को सूर्योदय से 2: 30 बजे रात तक, तथा 5 नवंबर को 3:40 रात से तारीख 6 के 4:20 रात अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग है इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है।
3 नवंबर को 11:45 दिन से 12:31 रात तक तथा 6 नवंबर 2:22 रात से 7 तारीख के 2:10 दिन  तक भद्रा काल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
इस सप्ताह शुक्र ग्रह कन्या राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है । जिसके का कारण उनकी शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण मेष मिथुन कर्क कन्या तुला धनु मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह गमन फलदाई होगा।
इसी प्रकार सप्ताह में सूर्य  तुला राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है जिसके का कारण उनके शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण बृष, मिथुन , कन्या , वृष्चिक , धनु , और मीन राशि वालों के लिए यह  फलदाई होगा।
इस प्रकार मिथुन कन्या और धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह दो नीच भंग राजयोग के कारण अच्छा होगा।
अब हम आते हैं अपने मूल बिंदु साप्ताहिक राशिफल की तरफ।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। जिसमें से 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है  । बिहार प्रान्त के मेष राशि के जातक जिनका इलेक्शन 7 और 8 तारीख को है वे निश्चित रूप से जीतेंगे । शत्रु कमजोर होंगे और परास्त भी होंगे । भाग्य बहुत अच्छा रहेगा। शासन में आप का दबदबा रहेगा ।मेष  राशि के जातक जो ठेकेदारी या सप्लाई  का काम करते हैं ,उनके लिए ,बिल पास कराने हेतु 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। पति या पत्नी से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । उनसे वार्तालाप करने में सावधानी बरतें। पूरे सप्ताह भगवान भास्कर को तांबे के पात्र में जल एवं थोड़ा चावल डालकर जल अर्पण करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। 2, 3 एवं 4 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। शत्रुओं से सावधान रहें । वे आघात करने का प्रयास कर सकते हैं । इस सप्ताह आपका भाग्य एकाएक आपको फल दिलाएगा  । राज्य से आप को निरंतर मदद मिलेगी । माता के प्रति सावधान रहें । वह बीमार हो सकती हैं । उनका ख्याल रखें ।पुत्र भी बीमार हो सकता है । उसका भी ध्यान रखें ।किसी अच्छे ब्राह्मणों से आपको शुक्र ग्रह की पूजा करवानी चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 2, 3 और 4 तारीख की दोपहर तक का समय अच्छा नहीं है । 4 तारीख के दोपहर के बाद से पांच और छे तारीख बहुत अच्छी है तथा 7 एवं 8 तारीख भी ठीक है। मिथुन राशि के जातक जो बिहार में इलेक्शन लड़ रहे हैं उनके लिए 7 तारीख का दिन बहुत अच्छा है । वे यह  इलेक्शन आसानी से जीत सकते हैं । पति पत्नी से आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। जनता में स्त्रियों का आपको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । माताजी का विशेष ध्यान रखें ।पुत्र से आपको कुछ मामूली विवाद हो सकता है । अपने अधिकारी से सतर्क रहें ।खर्चों में वृद्धि होगी । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए दो तीन एवं चार के दोपहर तक का समय सामान्य है । 4 तारीख के दोपहर के बाद से पांच एवं छे ठीक नहीं है  । 7 एवं 8 तारीख उत्तम है। कर्क राशि के राजनीतिज्ञों को इलेक्शन लड़ रहे हैं उनको इस सप्ताह विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए । बिहार और मध्य प्रदेश में 3 , एवं 7 तारीख को इलेक्शन लड़ रहे जातकों के लिए सावधान रहने का समय है है। । पत्नी या पति के गर्दन में दर्द हो सकता है। भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 2 ,3 एवं चार की दोपहर तक का समय अच्छा है । चार की दोपहर के बाद से पांच एवं छे तारीख भी ठीक है। सात एवं 8 तारीख ठीक नहीं है। इस सप्ताह पैसा कम आएगा ।पराक्रम में कमी होगी ।भाग्य सामान्य है । पुत्र से सुख मिलेगा । दुश्मन बनेंगे ।पति पत्नी का संबंध ठीक रहेगा । आप अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे जो कि उचित नहीं है ।काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह 

अच्छा है ।विशेष रुप से चार की दोपहर से 5 और 6 तारीख ज्यादा अच्छी है।  7 एवं 8 तारीख भी अच्छी है। 2 ,3 एवं 4 तारीख की दोपहर तक आपका भाग्य आपका  साथ देगा । 4 तारीख की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख को शासन में लंबित काम आपके हो जाएंगे ।अतः आप को चाहिए कि आपके जो भी काम शासन स्तर पर लंबित हैं उनको करवाने का प्रयास करें।  7 एवं 8 तारीख को धन प्राप्ति का योग । 3 तारीख को मध्य प्रदेश में तथा तीन और 7 तारीख को बिहार में होने वाले इलेक्शन में जो जनप्रतिनिधि खड़े हैं उनको फायदा मिलेगा । स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है ।पति-पत्नी के संबंधों में खराबी आ सकती है। पुत्रों से संबंध ठीक रहेंगे ।पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 2 ,3 एवं 4 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। चार की दोपहर के बाद से पांच एवं छे ठीक है। सात एवं 8 तारीख अति उत्तम है। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें ।धन के आने में कमी आएगी ।पराक्रम में  वृद्धि होगी । जनता में संबंध अच्छे रहेंगे ।शत्रु परास्त होंगे ।पूरे सप्ताह पंछियों को दाना दें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2 ,3 एवं 4 की दोपहर तक का समय ठीक है। चार की दोपहर के बाद से पांच एवं छे तारीख ठीक नहीं है ।7और 8 तारीख सामान्य है ।पत्नी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। धन की प्राप्ति सामान्य रूप से ही होगी ।पराक्रम बढ़ेगा । घर से निकलते समय आवश्यक रूप से माता पिता का आशीर्वाद लें। अगर माता-पिता साथ में नहीं रहते हैं तो दूरभाष पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें और अगर वह स्वर्गवासी हो गए हैं तो उनके चित्र को प्रणाम कर ही घर से बाहर निकले।

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए दो तीन एवं चार के दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । चार की दोपहर के बाद से पांच एवं छे ठीक है । 7 और 8 पुनः ठीक नहीं है ।  अधिकारियों से आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे । स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा । पति पत्नी के संबंध में ठीक रहेंगे । धन के एकाएक आने का योग है ।आपको राहु ग्रह की शांति का उपाय करवाना चाहिए।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए दो तीन एवं चार के दोपहर तक का समय ठीक है। चार की दोपहर के बाद से पांच एवं छे खराब है । 7 , और 8 तारीख बहुत अच्छी है ।आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा। किसी अच्छे प्रयोजन में धन खर्च का योग है। राज्य से संबंध ठीक नहीं रहेंगे । भाग्य साथ  देगा । जिसके कारण बहुत सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगे। शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर  जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।
चंद्रा से चंद्र राशि राशिफल देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है ।अतः यदि कष्ट की मात्रा बढ़ रही हो तो साढ़ेसाती की शांति का उपाय किसी योग्य ब्राह्मण से कराएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 2 3 एवं 4 तारीख अच्छी है । 5 एवं 6 भी ठीक है ।7 एवं 8 तारीख अच्छी नहीं है। खर्चे में इस सप्ताह कमी आएगी । व्यापार में लाभ होगा ।भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं होगा ।आपको कोई भी लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।  वाहन चलाने में सावधानी बरतें। पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति हेतु उपाए करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 2 ,3 एवं 4 तारीख अच्छी है ।5 एवं 6 बहुत अच्छी है।  7 , एवं 8 तारीख भी ठीक है । पति या पत्नी को कष्ट होने की संभावना है ।वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ।शासन में आपका संबंध अच्छा रहेगा । अधिकारी आप से मित्रवत व्यवहार करेंगे । धन की आवक होगी ।भाग्य से लाभ मिल सकता है। पीपल के पेड़ कि शनिवार के दिन परिक्रमा कर आटे का दीपक जलाएं।

पटना से श्री सुनील कुमार ने पूछा है कि पंडित जी आप जो साप्ताहिक राशिफल के साथ में उपाय बताते हैं उनका क्या असर होता है।
दर्शकों साप्ताहिक राशिफल में जो उपाय बताए जाते हैं वह इस सप्ताह में आपके ऊपर सबसे ज्यादा असर डालने वाले ग्रह की शांति हेतु बताया जाता है ।परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि यह उपाय करने के उपरांत आपको कोई कष्ट नहीं होगा। हां यह अवश्य है कि आप के कष्टों में कमी आएगी ।

मैं एक बार पुनः कहूंगा कि ज्योतिष  एक ऐसा माध्यम है जिससे आप आगे आने वाले खतरों से आगाह हो सकते हैं । अगर प्रयत्न करें तो वे खतरे टल भी सकते हैं या  कम  हो सकते हैं । भाग्य के साथ आपका कर्म भी महत्वपूर्ण है । कर्म हमारे बस में है अतः हमें उसमें कोई कमी नहीं करना चाहिए।
जय मां शारदा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश में राजनीति का एनिमल फार्म ... @ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में राजनीति का एनिमल फार्म ...

@ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 



मुंगावली के मोदी ग्राउंड पर चल रही सभा में बीजेपी के नेता और इलाके के महाराज माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कहा कि हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं। मगर मेरा मालिक मेरा भगवान मेरी जनता है। हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं। मगर कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है। हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं। मगर कुत्ते के मालिक को कोई धमकाता है तो कुत्ता काटता है। महाराज के मंुह से ये कुत्ता पुराण सुनकर जनता ने जोश में भले ही तालियां पीटीं हों मगर चुनावी भापणों का ये गिरता स्तर डरा गया। कुछ दिनों पहले सिंधिया ने ऐसी ही किसी सभा में अपने को कौव्वा भी कहा था, मैं काला कौव्वा हूं आउंगा और जो गलत होता चिल्लाउंगा। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पीछे नहीं हैं वो इन चुनावों में अपने आपको भूखा नंगा कहकर प्रचारित कर ही रहे हैं। कांग्रेस के एक नेता ने उनको तो एक बार ही ऐसा कहा मगर बीजेपी के नेता तो उनको ये कहने की हिम्मत कर नहीं सकते मगर शिवराज जी स्वयं अपने आपको सभाओं में भूखा नंगा कहकर उसे जनता को भूलने भी नहीं दे रहे।
मध्यप्रदेश में ये तीन तारीख को होने वाले उपचुनावों के लिये इस प्रकार का सहानुभूति बटोरने वाला प्रचार पहली बार देखने को मिल रहा है। दरअसल ये गुजरात मार्का चुनाव प्रचार है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महारत हासिल है। मोदी अपने प्रचार का यही तरीका अपनाते हैं और इसमें उनको तीन विधानसभा चुनाव और दो लोकसभा चुनावों में भारी सफलता मिली है। अपने को लेकर सामने वाले की कही बुरी बात को उठाओ और उसे इतना फैलाओ कि बोलने वाला ग्लानि में आ जाये। या फिर सामने वाले ने जो बोला है उसे भले ही कम लोगों ने सुना है मगर अपन बोलकर इतने लोगों को सुना दो कि हर आदमी सुन ले। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मैं गुजरात में घूमा हूं। वहां चुनाव धीमी गति से शुरू होता है उसमें शुरूआती बढत विपक्षी पार्टी को मिलती है फिर धीरे से नरेंद्र मोदी उतरते हैं अपने खास अंदाज और अदा के साथ। कुछ दिनों तक वो विकास की बात करते हैं इस बीच में विपक्षी दल की तरफ से कोई ना कोई उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर ही देता है और फिर मोदी धुआंधार कर देते हैं। हम सबको याद है सोनिया का लोकसभा चुनाव 2014 में कहा गया मौतों का सौदागर का जुमला जिसने पूरा चुनाव ही पलट दिया था। इसी चुनाव में रही सही कसर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने नीच राजनीति बोल कर पूरी कर दी थी। तब राजनीति शब्द खो गया था और नीच शब्द चल गया। बस फिर क्या था संचार के महारथी मोदी जी ने सभाओं में जनता से पूछ पूछ कर कांग्रेस की बैैंड बजा दी और हार पक्की कर दी थी। ऐसा ही कुछ अब मध्यप्रदेश के इन चुनावों में देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज इससे पहले तक अपने हर चुनाव में अपने किये गये कामों की बातें करते थे मगर इन चुनाव में वो भी सहानुभूति वोट बटोरने की कोशिश में कांग्रेसी नेता दिनेश गुर्जर के भूखे नंगे जुमले को ले उडे। बीजेपी दफतर में हुयी पत्रकार वार्ता में उन्होनंे जब ये दोहराया कि हां कमलनाथ जी मैं भूखा नंगा हूं इतनी बार बोला कि लगा कि अब ये जुमला चुनाव की दिशा बदल देगा। शिवराज अपनी सभाआंें मे अब कमलनाथ को सेेठ और अपने को भूखा नंगा बताकर माहौल बना रहे हैं। शिवराज को लेकर जनता में सहानुभूति तो है मगर ये सहानुभूति उनके महिलाओ और गरीबों को लेकर किये गये काम को लेकर ज्यादा है।
मध्यप्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता है। उनकी आम फहम छवि और कामन मेन चीफ मिनिस्टर की इमेज ने उनको पिछले दो विधानसभा चुनाव जितवाये मगर पिछला विधानसभा चुनाव वो हारे हैं। इसलिये इस चुनौती वाले और सरकार बचाने वाले चुनाव में वो मोदी मार्का प्रचार कर रहे हैं। मजा ये है कि कांग्रेस में रहकर हमेशा विरोधियों पर गरजने वाले महाराज भी शिवराज सिंह स्टाइल में ऐसे ही सहानुभूति वोट बटोरेंगे सोचा नहीं था। चुनावों पर गहरी समझ रखने वाले पत्रकार रशीद किदवई कहते हैं कि ये मुददा विहीन चुनाव है इसलिये नेता अपने उपर लगे आरोप प्रत्यारोप को ही ढाल बनाकर मैदान में उतरे हैंं। कभी ये दुधारी तलवार चल जाती है कभी नहीं। इस चुनाव में असल मुददा यही है कि जनता 25 विधायकों का दलबदल स्वीकार करेगी या नहीं।
सच तो यही है कि मध्यावधि चुनावों सरीखे हो रहे इन चुनावों में कमलनाथ अपनी पंद्रह महीनों की सरकार की क्या उपलब्धि गिनाते तो शिवराज अपनी पांच महीने की सरकार के कितने गुणगाण करते। 2018 के चुनावों में शिवराज ने पंद्रह साल की सरकार का हिसाब दे ही दिया था और उस पर उठाये कांग्रेस के सवालों पर जनता ने अपना मत देकर सत्ता सौंपी थी मगर कांग्रेस की कमियों ने बीजेपी को सत्ता में वापसी का सुनहरा मौका दिया है। इसलिये कुत्ता बिल्ली कौवा अमीर गरीब सेठ साहूकार और उदयोगपति कहकर एक दूसरे नेता को उकसाया जा रहा है। जिस पर जनता ताली तो पीट रही है वोट देगी या नहीं ये पक्का नहीं है। मगर मध्यप्रदेश मंे जार्ज आरवेल के कालजयी उपन्यास एनिमल फार्म सरीखी हो रही ये राजनीति नयी है। एनिमल फार्म का एक खास जुमला है कि सब जानवर समान हैं लेकिन कुछ जानवर दूसरों से ज्यादा समान हैं। इसे याद रखिये और इसके प्रकाश में मैं कुत्ता हूं मैं कौब्वा हूं मैं भूखा नंगा याद करिये। और सोचिये ये मंच से भापण देने वाले जो अपने को कह रहे हैं क्या ये वहीं है और यदि ये वहीं हैं तो आप कौन हों।


ब्रजेश राजपूत,   एबीपी न्यूज़  नेटवर्क,  भोपाल
Share:

शरद पूर्णिमा उत्सव आयोजन : आशावान गुजराती युवाओं का समाज को सन्देश - "हम होंगे कामयाब"



शरद पूर्णिमा उत्सव आयोजन  : आशावान गुजराती युवाओं  का समाज को सन्देश -  "हम होंगे कामयाब


सागर  । कोरोना संक्रमण काल ने जहाँ एक ओर अनेक विश्वव्यापी चुनौतियाँ  खड़ी  की हैं   वहीं  मानव मन को भी झकझोर दिया  है । नकारात्मकता, नीरसता, उदासीनता, अवसाद, एकाकीपन और घातक भावनात्मक असंतुलन जैसे दुष्प्रभाव भी  सामने आने लगे हैं ।  वर्तमान  महामारी के समय और देशकाल  में  टूटते मनोबल  को सहारा देना , और मानव मन को मजबूत ,संवेदना युक्त  और  संतुलित  बनाये रखने के उपाय भी समय की बड़ी मांग  है  । 

शहर के गुजराती ब्राह्मण युवाओं के सजग समूह ने समाज के लोगों को  इन समस्याओं से  उबारने के जतन किये ।  शरदोत्सव पर विविध कलाओं और संस्कृति से जुड़े रहने के केन्द्रीय  विचार से  साथ सकारात्मक और रचनात्मक बने रहने के ऑन-लाइन विकल्प  खोले ।  कोरोना संक्रमण गाइड लाइन के चलते,  समाज के सभी वर्गों के लिए   दो दिनी शरदोत्सव में चित्रकला,रंगोली, नृत्य,गीत जैसी ऑन लाइन  प्रतियोगितायें रखी गईं  । इन  प्रतियोगिताओं में  प्रतिभागियों ने अपने घरों में रहकर अच्छी  संख्या में  भाग लिए  । अपनी प्रविष्ठियां दिए गए, व्हाट्सएप नम्बरों पर वीडियो,चित्रों और दूसरे विवरणों के साथ भेजीं । संयोजकों  और निर्णायक मंडल ने इन का मूल्यांकन कर, इनमें आगे रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल वितरित कराये  ।

रंगोली में भावना पंड्या, संगीता शुकुल, नृत्य में  रिद्धि  सेलट,आध्या त्रिवेदी,जिज्ञासा शुकुल.  चित्रकला ( किशोर वर्ग)  में राजुल पंड्या, अनुष्का सेलट नाव्या त्रिवेदी चित्रकला (बाल  वर्ग )  में सान्वी सेलट मिशिका पंड्या पलाशी सेलट  ,और गीत में अनुष्का सेलट  सान्वी सेलट  अनिका सेलट आगे रहीं  ।
संयोजकों में कु.मेघा पंड्या,शानया सेलट,श्रुति सेलट,ऋतु दवे सरिता त्रिवेदी,अनन्या  पंड्या ,   संस्कृति पंड्या  और   श्रुति सेलट  की  प्रमुख भूमिकाएं  रहीं  । इन सभी ने प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कला आयोजनों में भाग लेने के लिए आभार माना । समाज अध्यक्ष संदीप भाई मेहता और वरिष्ठ  सहयोगी प्रदीप   भाई त्रिवेदी ने संयोजक मंडल सहित समाज के सभी सदस्यों, प्रतिभागियों को शरद पूर्णिमा पर  सृजनात्शुमक बने रहने और महामारी से डट कर मुकाबला करते चलने की  शुभकामनायें दीं हैं  ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive