सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ : पारूल साहू
★ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू
सागर। कहावत है होनहार विरवान के होत चीकने पात अर्थात् सुरखी की जनता होनहार है कुशल है ईमानदार है उसका भविष्य भी अच्छा है। उज्जवल भविष्य क्षेत्र के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है सुरखी की जनता मेहनत कश खुद्दार है उसे अच्छे मार्ग दर्शन की जरूरत है, उक्ताशय के विचार कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने ग्राम बांसा मे व्यक्त करते हुए कहा कि सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ में है उसे कैसा विधायक चाहिए अहंकारी, अधर्मी अपने आप को जनता सहित बेचने वाला, स्तीफा देकर बार-बार चुनाव में जनता झोकने वाला, संकटकाल में सरकार और जनता को छोड़कर भागने वाला या स्थाई विकास करने वाला सबको साथ लेकर चलने वाला और सबकी समस्याए सुनने वाला। विगत 7 माह में आप सभी ने अपने पूर्व विधायक को मंत्री के रूप में देख लिया उनके कामों को भी देख लिया और 15 माह में कमलनाथ जी की कार्य शैली को भी देख लिया आगामी 3 नवम्बर को इवीएम मशीन के 3 नंबर वाले पंजा के बटन को दबाइए और सुरखी के सुदृढ़ सुनहरे और स्थाई विकास को अपने ही हाथों से सुनिश्चित करें कमलनाथ जी की पुनः सरकार बनाने में मतदान करे।
प्रवक्ता रवि सोनी ने बताया कि आज भारत की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी जी को याद करते हुए पारूल साहू ने कहा इंदिरा जी कल्पना सुखी समृध्द और सशक्त भारत की थी उनकी दूरदर्शिता के कारण ही कालांतर में भारत विकासशील से विससित भारत बन सका है।
सुरखी विधानसभा के ग्राम महगोद, कोरजा, सागौनी खुर्द, कालीपठार, टेहरा टेहरी, ताजपुर, सिंगारचौरी, बांसा, वंदना भवन सागौनीभाट, जोतपुर, बेरखेड़ी गुसाई, मेढ़की, केसलोन में सघन जनसंपर्क मे शारदा खटीक, अंकित जैन, राकेश सरवैया, जतिन चौकसे, विनीता रावंडे, कीर्ति सिह ठाकुर, ज्योति महोते, दुष्यंत बुंदेला, मिन्टे दीक्षित आदि उपस्थित थे।
सुरखी विधानसभा के ग्राम महगोद, कोरजा, सागौनी खुर्द, कालीपठार, टेहरा टेहरी, ताजपुर, सिंगारचौरी, बांसा, वंदना भवन सागौनीभाट, जोतपुर, बेरखेड़ी गुसाई, मेढ़की, केसलोन में सघन जनसंपर्क मे शारदा खटीक, अंकित जैन, राकेश सरवैया, जतिन चौकसे, विनीता रावंडे, कीर्ति सिह ठाकुर, ज्योति महोते, दुष्यंत बुंदेला, मिन्टे दीक्षित आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू के पक्ष में उनके बड़े भाई सतीश साहू ने अनेक ग्रामों का दौरा कर कांग्रेसी प्रत्याशी पारुल साहू को विजयी बनाने का आवाहन किया । इस दौरान ग्राम खजुरिया में अनेक लोगों से बैठकर उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही ।इसी कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन , ग्राम जालंधर रूपउ बरोदिया बल्लभ मैं पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजा सेन कमलेश जैन धनु के साथ घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू के पक्ष में प्रचार प्रसार किया ।
राहतगढ़ मे पं अरूणोदय चोबे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ सभी ने विचार विमर्श किया ग्राम खजुरिया में पूर्व विधायक नारायण प्रजापति सतीश साहू के साथ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संयोजक विजय साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेशराय. बरिष्ठ कांंग्रेस नेता बलराम साहू असंगठित कामगार कांंग्रेस के प्रदेश सचिव मुकेश खटीक नारायण खान दुष्यंत सिंह बुनदेला निधी जैन बंडा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे । साथ ही जबलपुर कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव अशोक भाई.सहित भी साथ मे थे ।
उधर राहतगढ़ के ग्राम मीर खेड़ी रजोली करैया मे कांंग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के साथ सघन जनसंपर्क किया ग्राम करैया मे प्रत्याशी पारूल साहू साथ मे नरसिंह पुर कांंग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर साह सेठ जी.कांंग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू. जिला कांंग्रेस अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने महिला कांंग्रेस प्रदेश महासचिव शारदा खटीक वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम साहू. किसान कांंग्रेस अध्यक्ष विजय सिह लोधी ब्लाक कांंग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल यश साहू रायपुर. मिलन साहू नरसिंह पुर अंकित जैन हिन्नोद सहित सैकड़ो कांंग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे
स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
सरकार के इशारे पर बनाई गई मनगढ़ंत झूठी रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का स्टार प्रचारक दर्जा छीनने पर कहा कि यह फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने के बराबर है ।सत्तारूढ़ दल के पूर्व रचित प्रतिदिन के आधार पर निर्वाचन आयोग का ऐसा निर्णय आता है तो उसका तो भगवान ही मालिक है इसीलिए समस्त कांग्रेस जनों ने आज भगवान गंज मैं भगवान के दरबार में संकट मोचन एवं माता जी के दरबार में निर्वाचन आयोग को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई और निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया गया है कि वह अपने निर्णय पर विचार कर स्टार प्रचारक का फैसला निरस्त कर स्टार प्रचारक का ओहदा वापस करना चाहिए ।
सदबुद्धि प्रार्थना करने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी. पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे .प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर .अंकुर दुबे. सचिव राकेश राय. गुरमीत सिंह आहुवालिया. विजय साहू. नीरज मुखारिया. प्रदीप राय.मुकेश खटीक. राजकुमार कोरी.मोती पटैल .बलराम साहू शामिल रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------