सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ : पारूल साहू ★ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू

सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ : पारूल साहू

★ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू

सागर। कहावत है होनहार विरवान के होत चीकने पात अर्थात् सुरखी की जनता होनहार है कुशल है ईमानदार है उसका भविष्य भी अच्छा है। उज्जवल भविष्य क्षेत्र के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है सुरखी की जनता मेहनत कश खुद्दार है उसे अच्छे मार्ग दर्शन की जरूरत है, उक्ताशय के विचार कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने ग्राम बांसा मे व्यक्त करते हुए कहा कि सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ में है उसे कैसा विधायक चाहिए अहंकारी, अधर्मी अपने आप को जनता सहित बेचने वाला, स्तीफा देकर बार-बार चुनाव में जनता झोकने वाला, संकटकाल में सरकार और जनता को छोड़कर भागने वाला या स्थाई विकास करने वाला सबको साथ लेकर चलने वाला और सबकी समस्याए सुनने वाला। विगत 7 माह में आप सभी ने अपने पूर्व विधायक को मंत्री के रूप में देख लिया उनके कामों को भी देख लिया और 15 माह में कमलनाथ जी की कार्य शैली को भी देख लिया आगामी 3 नवम्बर को इवीएम मशीन के 3 नंबर वाले पंजा के बटन को दबाइए और सुरखी के सुदृढ़ सुनहरे और स्थाई विकास को अपने ही हाथों से सुनिश्चित करें कमलनाथ जी की पुनः सरकार बनाने में मतदान करे।
 प्रवक्ता रवि सोनी ने बताया कि आज भारत की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी जी को याद करते हुए पारूल साहू ने कहा इंदिरा जी कल्पना सुखी समृध्द और सशक्त भारत की थी उनकी दूरदर्शिता के कारण ही कालांतर में भारत विकासशील से विससित भारत बन सका है।
सुरखी विधानसभा के ग्राम महगोद, कोरजा, सागौनी खुर्द, कालीपठार, टेहरा टेहरी, ताजपुर, सिंगारचौरी, बांसा, वंदना भवन सागौनीभाट, जोतपुर, बेरखेड़ी गुसाई, मेढ़की, केसलोन में सघन जनसंपर्क मे शारदा खटीक, अंकित जैन, राकेश सरवैया, जतिन चौकसे, विनीता रावंडे, कीर्ति सिह ठाकुर, ज्योति महोते, दुष्यंत बुंदेला, मिन्टे दीक्षित आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू के पक्ष में उनके बड़े भाई सतीश साहू ने अनेक ग्रामों का दौरा कर कांग्रेसी प्रत्याशी पारुल साहू को विजयी बनाने का आवाहन किया । इस दौरान ग्राम खजुरिया में अनेक लोगों से बैठकर उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही ।इसी कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन , ग्राम जालंधर रूपउ बरोदिया बल्लभ मैं पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजा सेन कमलेश जैन धनु के साथ घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू के पक्ष में प्रचार प्रसार किया ।
राहतगढ़ मे पं अरूणोदय चोबे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी  के साथ सभी ने विचार विमर्श किया ग्राम खजुरिया में पूर्व विधायक नारायण प्रजापति  सतीश साहू के साथ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संयोजक विजय साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेशराय. बरिष्ठ कांंग्रेस नेता बलराम साहू असंगठित कामगार कांंग्रेस के प्रदेश सचिव मुकेश खटीक नारायण खान दुष्यंत सिंह बुनदेला निधी जैन बंडा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे । साथ ही जबलपुर कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव अशोक भाई.सहित भी साथ मे थे । 
 

उधर  राहतगढ़ के ग्राम मीर खेड़ी रजोली करैया मे कांंग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के साथ सघन जनसंपर्क किया ग्राम करैया मे  प्रत्याशी पारूल साहू साथ मे नरसिंह पुर कांंग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर साह सेठ जी.कांंग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू. जिला कांंग्रेस अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने महिला कांंग्रेस प्रदेश महासचिव शारदा खटीक वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम साहू.  किसान कांंग्रेस अध्यक्ष विजय सिह लोधी ब्लाक कांंग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल यश साहू रायपुर. मिलन साहू नरसिंह पुर अंकित जैन हिन्नोद सहित सैकड़ो कांंग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे


स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

सरकार के इशारे पर बनाई गई मनगढ़ंत झूठी रिपोर्ट के आधार पर  निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  का स्टार प्रचारक दर्जा  छीनने  पर कहा कि यह फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने के बराबर है ।सत्तारूढ़ दल के पूर्व रचित प्रतिदिन के आधार पर  निर्वाचन आयोग का ऐसा निर्णय आता है तो उसका तो भगवान ही मालिक है इसीलिए समस्त कांग्रेस जनों ने आज भगवान गंज मैं भगवान के दरबार में संकट मोचन एवं माता जी के दरबार में निर्वाचन आयोग को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई और निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया गया है कि वह अपने निर्णय पर विचार कर  स्टार प्रचारक का फैसला निरस्त कर स्टार प्रचारक का ओहदा वापस करना चाहिए ।
        सदबुद्धि प्रार्थना करने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी. पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे .प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर .अंकुर दुबे. सचिव राकेश राय. गुरमीत सिंह आहुवालिया. विजय साहू. नीरज मुखारिया. प्रदीप राय.मुकेश खटीक. राजकुमार कोरी.मोती पटैल .बलराम साहू शामिल रहे।
     

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने सुरखी में किया जनसंपर्क

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने सुरखी में किया जनसंपर्क

★ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी को प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील।

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी के समर्थन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा ने जिला युवा कांग्रेस की टीम  साथ जैसीनगर ब्लॉक के  ग्राम सेमरा घौना, ताजपुर, सिंघारचौरी, बाँसा, तोड़ा, नयाखेड़ा, अगरिया, सूखा आदि विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी को प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील की। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



जनसंपर्क के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री शेष नारायण ओझा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस से सुरखी प्रभारी अभिषेक परमार, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव / प्रवक्ता आशीष चौबे, युवा कांग्रेस के समन्वयक सार्थक शर्मा, सुरखी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्षद्वय राहुल चौबे, प्रशांत पाराशर, युवा कांग्रेस बंडा विधानसभा अध्यक्ष दीपक प्रजापति,प्रदीप सोनी,निर्वाण ठाकुर, मोनू राजपूत,संजय रोहिदास, राजा बुंदेला, भवन गौतम, संदेश गौतम, धीरज कुर्मी, सौरभ खटीक, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, आसिफ खान, यशवंत पटेल, गोविंद कुर्मी, मनोज यादव,धीरज पटेल,गोलू कुर्मी, नरेश कुर्मी, सुरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र रावत,विजय ठाकुर, अनिल ठाकुर, संदीप दुबे, शशिकांत पटेल, उमेश कुर्मी, नरेश कुर्मी, पुष्पेंद्र कुर्मी, कन्नू कोरी, बंटी कोरी आदि युवा कांग्रेसजन मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस का आखिरी षड़यंत्र, झूठे आडियो, विडियो करवा सकते हैं वायरल : गोविंद सिंह


कांग्रेस का आखिरी षड़यंत्र,  झूठे आडियो, विडियो करवा सकते हैं वायरल : गोविंद सिंह

सागर। सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस अपनी संभावित हार से इस तरह बौखला गई है कि उसने अपना प्रचार बंद कर अब छल कपट का सहारा लेकर भाजपा व भाजपा के प्रत्याषी को बदनाम करने के लिए झूठे आडियो, वीडियों बनबाकर सोषल मिडिया पर बायरल करवा रही है। ताकि सुरखी की भोली-भाली जनता को विकास की राह से भटकाया जा सके लेकिंन कांग्रेस ये भूल गई कि सुरखी की जनता भोली जरूर है लेकिन मूर्ख नही जो कांग्रेस के पाखंड़ को न समझ सके। यह बात भाजपा प्रत्याषी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरांन ग्राम सोनपुर में कही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अपनी हार को भांप चुकी थी जिसके कारण उसने कई क्षेत्रों मे प्रचार नही किया शुरूबाती दौर में कांग्रेस में पहले सुरखी क्षेत्र के लोगों को जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया फिर पिछड़ा वर्ग के नाम पर लोगों को भ्रमित किया तब भी बात नही बनी तो इतनी ओछी हरकतों पर कांग्रेस उतर आई कि भाजपा को बदनाम करने के लिए बाहर से लड़कों को बुलवाकर बड़ी घटना को अंजाम देने से भी नही चूक रही थी लेकिन सागर पुलिस ने कांग्रेस के इस षड़यत्र का पर्दाफाष कर सिटी मेरिज गार्डन से उन लड़कों को धरदवोंचा जो कांग्रेस के इसारे पर यहां आये थे यह लड़के नरसिंहपुर और जबलपुर से आये थे जिनकी जांच पड़ताल पुलिस प्रषासन द्वारा की जा रही है।
भाजपा भी देगी हर षड़यंत्र का करारा जबाब:-
गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम कनैरा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा का मुख्य मुद्दा विकास है लेकिन कांग्रेस का मुद्दा मुझे और भाजपा को बदनाम करना है जिसको लेकर आये दिन नए-नए हथकंड़े अपनाती नजर आती है फिर चाहे वह अफवाहें फैलाना हो या झूठे आडियो, वीडियों सोषल मिडिया पर वायरल कराना हो। श्री राजपूत ने कहा कि लेकिन कांग्रेस यह भूल गई है कि भाजपा की सब पर नजर है जो झूठे आडियो, विडियो वायरल हुए है वह सभी नंबर ट्रेस हो रहे हैं और जो भविष्य मे भी इस तरह के झूठे आडियो, वीडियो सोषल मिडिया का दुरउपयोग कर भाजपा को और मुझे बदनाम कर रहे है उन पर वैधानिंक कार्यवाही की जायेगी। भाजपा कांग्रेस को करारा जबाव देगी। 
श्री राजपूत ने क्षेत्र वासियों से कहा कि किसी के झूठे बहकावे एवं बातों मे न आयें कांग्रेस के झूठे आडियो, वीडियों के चक्कर में न फसें अपने क्षेत्र का विकास तथा प्रगति के लिए भाजपा को चुनें हो सकता है आने वाले दिनों मे भी कांग्रेस झूठे आडियो, वीडियो सोषल मिडिया पर वायरल करें जनता से श्री राजपूत ने अपील की है कि क्षेत्रवासी सावधान रहें।  

उन्होंने कहा कि सुरखी की जनता का कांग्रेस के झूठे और लफ्फाजी से विष्वास उठ गया है उसे मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान और उनकी बात पर पूरा भरोसा है। सीहोरा की सभा में जबसे मुख्यमंत्री बोलकर गए हैं। तब से जनता मे नवजागृति आई है कि वह मंत्री चुनकर भेज रहे हैं। श्री राजपूत ने कहा कि वह चुनाव मं हार को भांपकर आरोप जड़ने की राजनीति नही करते। जनता उपचुनाव को अवसर के रूप में देख रही है और कांग्रेस प्रत्याषी कहती हैं कि उपचुनाव जनता पर थोपा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याषी जनता की इतनी ही हिमायती हैं और उपचुनाव नही चाहती तो उन्हे अपने नेताओं से सभी कांग्रेस प्रत्याषियों को चुनाव से बाहर होने की सलाह देना चाहिए और इसकी शुरूआत वह खुद से भी कर सकती है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास वाली पार्टी है और सिर्फ विकास की बात ही की जाती है और विकास करके भी दिखाया है जनता बहुत समझदार है उसे झूठे प्रपंचों और आड़म्वरों से गुमराह नही किया जा सकता है । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



सभी के सुख दुख में साथ देने वाले भाजपा प्रत्याशी :  अशोक सिंह बामोरा

भाजपा नेता अशोक सिंह बामोरा ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेरा, सागोनी भाट, जेतपुर, मेढकी, बेरखेड़ी गुसाई, कैसलोन, चैका, सत्ताढाना आदि ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया अशोक सिंह बामोरा ने मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए एवं भाजपा सरकार की योजनाओं का लोगों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए जनसेवक भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत संकल्पित है आप सभी के सुख दुख में सदैव साथ देने वाले श्री गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजयी बनाकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं । जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोनू प्रमेंद्र सिंह, कंछेदी सोनी, वेद प्रकाश कुर्मी, राजू यादव, जितेंद्र जोशी, चंचल चैका, पुष्पेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 

मुख्यमंत्री  सुरखी के विकास के लिए कृत संकल्पित है: प्रदीप लारिया  विधायक

नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किल्लाई, साजी, देवल चोरी, खार मऊ, मिड़वासा, रीछई, करहद आदि ग्रामों पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाएं बंद कर विकास की योजनाओं पर ताला लगा दिया था वहीं दूसरी ओर वर्तमान के प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को पुनः प्रारंभ कर एवं विकास की योजनाओं को गति देकर यह सिद्ध कर दिया कि वास्तव में जनता के हित एवं विकास की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए आज के समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है 
 जनसंपर्क के समय  भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम ठेकेदार, सौरभ केषरवानी, ऑफिसर यादव, भगवती प्रसाद जाटव, मनोज अहिरवार, राधे ठेकेदार, ललित अहिरवार, कैलाश यादव, राघवेंद्र सिंह, विनोद विश्वकर्मा, मुरारी यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 


योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाएंगे  गोविंद सिंह राजपूत:- इंदुचौधरी


 सुरखी विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम वीरपुरा पोलिंग क्र.186 पर बूथ स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया स इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा एवं भाजपा नेत्री इंदु चैधरी  आमजन से चर्चा करते हुुुए कहा कि आज तक सुरखी विधानसभा में जो भी विकास कार्य हुए है वो सब भाजपा की देन है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत कृत संकल्पित है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह   है।
प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा, मोंटू सिंग राजपूत, नीलेश रैकवार, आनन्द दिक्षित, संजय चैरसिया, अक्षय चैरसिया, अंजुम खान एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

सुरखी के लोगों के लिए गोविंद  राजपूत एक आदर्श जनप्रतिनिधि : सुधीर यादव
 

भाजपा नेता श्री सुधीर यादव ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सुरखी में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए भाजपा नेता श्री सुधीर यादव ने कहा कि  सुरखी विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जनमानस की आवाज एवं विश्वास के साथ ही विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत बनकर क्षेत्र के लोगों को एक सच्चे जनसेवक के रूप में आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सिद्ध होंगे।  जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से महाराज सिंह ठाकुर, अरुण गौतम, प्रहलाद यादव, नंदलाल पटेल, पंकज मुखारया, राजा तिवारी, आनंद गुप्ता, राजू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विजय जनसंपर्क अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया सघन जनसंपर्क #सुरखी_उपचुनाव

विजय जनसंपर्क अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया सघन जनसंपर्क
#सुरखी_उपचुनाव


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और उप चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, चन्द्रापुर एवं झिला में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने विजय जनसंपर्क अभियान अंतर्गत सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसंपर्क किया। मंत्री श्री सिंह ने मतदातों से आग्रह किया कि वे भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में मतदान करें और मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करें। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मंडल अध्यक्ष अमित राय, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, डाॅ. सुखदेव मिश्र, भाजपा नेता पप्पू तिवारी, सांसद बालाघाट ढाल सिंह विसेन, पूर्व विधायक धरमू राय, अल्पसंख्यक मोर्चा के अजमेरी राईन, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, गोविंद सिंह राजपूत मालथौन, गुलाब सिंह, चन्द्रापुर सेक्टर प्रभारी संतोष जी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

कोरोनाकाल के संकट में भाजपा प्रत्याशी थे बैगंलोर में : पारूल साहू ★ जिला ग्रामींण अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने किया जनसम्पर्क


कोरोनाकाल के संकट में भाजपा प्रत्याशी थे बैगंलोर में : पारूल साहू

★ जिला ग्रामींण अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने किया जनसम्पर्क 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी उपचुनाव में जिलाध्यक्ष श्री नरेश जैन के दुखद निधन के बाद प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने आज पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू के साथ कई ग्रामो का जनसम्पर्क किया और अबतिम दिनों की पार्टी की गतिविधियों की चर्चा भी की ।
प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि  सुरखी क्षेत्र में विकास कार्यो की  शुरुआत पारुल साहू ने की थी। जिनकी  मेहनत से डेढ़ दर्जन सिचाई और पेयजल  परियोजनाओं क्षेत्र को मिली । उन्होंने कहा कि सुरखी में भय और अहंकार से मुक्ति का अब समय आ गया है। सुरखी की जनता स्वाभिमानी है। वह  प्रत्याशी बिकाऊ होगा। लेकिन मतदाता नही है। उन्होंने कांग्रेस  प्रत्याशी पारुल साहू के चुनाव चिन्ह  पंजे का बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती से प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और संजू शर्मा के  मार्गदर्शन में  चुनाव लड़ रहा है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मेहनत से कार्य कर रहे है।
पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू ने  मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि  अब सुरखी के विकास को आगे बढाने का समय आ गया है। आगामी 3 नवम्बर को भय और आतंक से मुक्ति के साथ ही सुरखी के समुचित विकास की तस्वीर लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदाताओं का सहारा लिया जा रहा है। जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि  सुरखी की जनता ने  अपने क्षेत्र की खुशहाली के लिए  कांग्रेस का साथ देगी।  उनहोने कहा कि  विकास का  संकल्प लेकर चुनावी मैदान मंे उतरी हॅू आपकी बेटी होने के नाते और आपकी बहिन होने के नाते हमारे भाईयों से कहना चाहतीं हूॅ की भाई का कर्तव्य निभाते हुए एक एक पोलिंग बूध पर जम जाएं।  यह आपकी बहिन का चुनाव नहीं यह आपका अपना एवं जनता का चुनाव है और यह चुनाव जनता लड़ रही है। 
पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू और प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ,सेमरा बरखेड़ा करैया रजोली चंद्रापूर आदि ग्रामो में जनसम्पर्क कर च्युनाव जिताने की अपील की। जन सम्पर्क में    पहलाद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष, शारदा खटिक  ,विजय सिंह लोधी ,अंकित जैन हिन्नोदअरमान दुबे ,सृजन चंदन सुहाने ,संदर्भ कठल सुरेंद्र कुर्मी सुदीप कुर्मी, सुनील कुर्मीप्रशांत कुर्मी नीरज कुर्मी
जितेंद्र चोकसे कमल सिंह दीपेश देवलिया, जितेंद्र पवार सहित क्षेत्र के लोग शामिल थे। 


कोरोनाकाल में षडयंत्रकारी भाजपा प्रत्याशी बैगंलोर की सेवाये ले रहे थें : पारूल साहू

देश में कोरोना ने दस्तक देकर अपना स्वरूप बढाना शुरू कर दिया था लोग बीमार होने लगे थे और संक्रमण फैलना शुरू हो गया था ऐसे विषम समय में केन्द्र की भाजपा सरकार ने षडयंत्र रचकर 22 विधायक/मंत्रियो को बैगंलोर में बुला लिया था जब सरकार गिरा ली तब ही लांकडाउन लागू किया और संकट के समय में संपूर्ण म.प्र. के राजस्व एवं परिवहन मंत्री सरकारी राशन के पैकेटों पर अपना नाम एवं फोटो लगवा कर केवल सुरखी में ही सहायता का नाटक कर रहे थे। उपरोक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि कोरोना संकट और संक्रमण भाजपा की सरकार द्वारा देरी से लिये गये निर्णय की देन है। गोविन्द राजपूत ने सुरखी की जनता के लिए अपनी मेहनत का एक रूपया भी नहीं दिया। मैं संकटकाल में सुरखी की जनता से सतत् संपर्क में रही हूं। मैनें जो भी मदद की है वह सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए नहीं की ।
जनसंपर्क में सतत् सहयोग कर रहे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने कहा कि नये केन्द्रीय कृषि कानून से जहां कृषि उपज मंडिया बंद हो जायेगी। क्षेत्रीय लघु व्यापारियों का धंधा चौपट होगा। वहीं बड़ी-बड़ी कार्पोरेट कंपनिया मनमाने दामों पर कृषि उपज खरीदेगी और बेचेगी। इस कानून का तात्कालिक प्रभाव फल और सब्जियां पर पड़ा है आज नगरों में आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, शिमला, मैथी आदि 60 रू प्रति किलो से ऊपर है जबकि इन दिनों जनता को भरपूर फल एवं सब्जियां सस्ते दामों पर मिल जाती थी।  अभी वक्त है संभलने का यदि कमलनाथ सरकार आई तो वह अत्यंतकड़ा केन्द्रीय कृषि कानून लागू नहीं होने देगी। जिससे किसानों और जनता दोनों का भला होगा।
जनसंपर्क में प्रहलाद पटैल, प्रेमनारायण गुरैया, भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस सं.यशकुमार साहू, राजेश गर्ग, गोविन्द मिश्रा, कमलसिंह गौर, सद्दाम भाईजान, संतोष भैया, शारदा खटीक, अंकित जैन, आनंद पाण्डे, प्रिंयका तिवारी, भावना रोहण, डॉ. हेमलता, हेमकुमारी, सुधा रजक आदि मौजूद थीं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



चंद लोग जयचंद है पूरी समाज जबान से पक्की राजा रामचंद है : तरवर लोधी

देश और समाज में चंद लोग ही होते है जयचंद पूरी लोधी ठाकुर समाज तो जबान की पक्की राजा रामचंद है । उक्ताशय के विचार बंडा के युवा विधायक तरवर लोधी ने कहा कि कुछ जयचंदी मुझ पर भाजपा में शामिल हो जाने का मिथ्या आरोप लगा रहे थे मुझे समाज का नशा है मुझे कांग्रेस का नशा है और मुझे कमलनाथ जी का सेवक होने का नशा है । लोधी समाज के युवकों बुर्जुगों ने तरवर लोधी के नेतृत्व में डावरी, रजौली, रजवांस,परसोरा, खिरिया, मीरखेड़ी, बरबटू, निवुआ कोलुआ, निवोदिया, ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर लोधी समाज में एकता तथा कांग्रेस को मतदान कर पारूल साहू केशरी को जिताने के लिए प्रेरित किया।
वहीं लोधी समाज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूसिंह लोधी ने कहा कि जिसकी बात में फरक उसके बाप में फरक लोधी ठाकुर क्षत्रिय समाज है हम लोग वचन से नहीं मुकरते पार्टी भी हमारी मां के समान है और जो मां को धोखा दे सकता है जनता उसके लिए क्या चीज वह जनता का कभी भी हितैषी नहीं हो सकता।
जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन पटैल ने कहा कि गोविन्द राजपूत ने अपने आप को तो बेचा ही उसने सुरखी के उन मतदाताओं को भी बेच दिया जिन्होंने इस पर विश्वास का वोट दिया था ऐसे षडयंत्रकारियों सत्ता मं दूसरी बार नहीं आने देना चाहिए कांग्रेस को जिता कर इन्हें सदैव के लिए बाहर किया जायें।
जनसंपर्क में हेमकुमारी कुर्मी, रवीन्द्र लोधी, वीरेन्द्र लोधी, संदीप लोधी, गोपाल परासरी, गोविन्द सेमाढ़ाना, रामबाबू लोधी, गुडडा शेरपुर, तुलाराम लोधी, सहित सैकड़ों कांग्रेसीजन साथ थे।

जो व्यक्ति रामशिला यात्रा में मिला चंदा अयोध्या नहीं पहुंचा पाया वो हमारी बात विधानसभा में क्या पहुंचा पायेगा : जितेन्द्र रोहण

भाजपा को नकली रामनाम का सहारा लेना पड़ रहा है उक्त वचन रामशिला रथयात्रा की समापन पूजा पर गोविन्द राजपूत ने प्रेस और जनता के सामने ही उद्गारित किए थें। इस रामशिला यात्रा के दरम्यान जनता के द्वारा दान में आये रूपयों का हिसाब तो बता दिया गया था पर खाद्यान्न कितना आय गरीब जनता को अब तक नहीं बताया गया।
उपरोक्त आरोप लगाते हुए ग्राम शिकारपुर में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र रोहण ने कहा गोविन्द राजपूत ने सुरखी  की गरीब  भोली जनता को छला है जनता आश लगाये है कि उसका भेजा हुआ अन्न धन भगवान राम के चरणों में लग जाये पर वह किला कोठी में कैद हो गया। अतः जनता ही कह रही है कि हमारा दान, जब गोविन्द अयोध्या तक नहीं पहुंचा सके तो हमारी करूण पुकार विधानसभा तक क्या पहुंचायेगे हमारा विश्वास गोविन्द राजपूत से उठ चुका है।
जितेन्द्र रोहण ने कालीघाटी, शिकारपुर, सोठिया, जामुनढ़ाना, पीपलखेड़ी, लछनपुरा, गांवों में पारूल साहू के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया इस अवसर पर साथ में रामराज यादव, अरविन्द यादव, गोलू यादव, संदीप यादव, राजा यादव, भैरो यादव, आदि मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उमंग उत्साह के साथ हुआ बाल फिल्म महोत्सव समापन

उमंग उत्साह के साथ हुआ बाल फिल्म महोत्सव समापन


सागर। फिल्में समाज का आईना होती हैं और फिल्मों का समाज पर गहरा असर दिखता है यह अच्छा है सभी प्रकार की फिल्में विभिन्न प्रकार के दर्शकों की रूचि को पूरा करने के लिए बनाई जाती हैं ऐसी फिल्में हैं जिनमें शिक्षाप्रद सामग्री शामिल है ऐसी फिल्में देखने से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है और उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है छात्रों को अपनी पढ़ाई पाठयेतर गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के बीच बाजी मारने की जरूरत है इस तरह की पागल भीड़ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें विश्राम के लिए कुछ चाहिए और फिल्में आराम करने का एक अच्छा तरीका है। दो दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव के दौरान दूसरे दिन छात्र छात्राओं को फिल्म छोटा सिपाही, अनोखा अस्पताल प्रदर्शित हुई। फिल्म छोटा सिपाही देशभक्ति से ओतप्रोत थी नायक बच्चा एक गरीब परिवार का था जब उसने अपने गांव के लोगों को स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते देखा तो उसके अंदर भी देशभक्ति का उदय हुआ और उसने अपने बचपन और दोस्तों के खेलों को छोड़कर देश की स्वतंत्रता के कार्य करना शुरू कर दिया उसने अपनी बुद्धि और विवेक से बहुत से सेनानियों की अंग्रेजों से जान बचाई ऐसी बहादुरी पूर्ण फिल्म से बच्चों को देश भक्ति का एहसास हुआ, वहीं दूसरी फिल्म अनोखा अस्पताल जिसमें दादी अम्मा ने अपने परिवार को छोड़कर जंगल में जानवरों का एक अलग तरह का अस्पताल खोला जिसमें जानवर अपने आप ही अपना इलाज कराने आते हैं दादी अम्मा और जानवरों का एक अनोखा प्रेम देखने को मिला इस फिल्म में यह संदेश मिलता है कि प्रकृति वनों, जंगलों से प्रेम करो और हिंसक जानवर भी अपना हिंसक स्वभाव को छोड़ घुलमिल जाते हैं।
फिल्म महोत्सव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से लोकरंग दर्पण कला केंद्र द्वारा आयोजित कराया गया संचालक विनीता दोहरे द्वारा बताया गया कि बेपरवाह मस्ती और सब कुछ जान लेने की सृजनात्मक जिज्ञासा का छोटा सा अक्स है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




बचपन उम्र का यह दौर निश्चिंतता,  उन्मुक्ता, मासूमियत, शरारत और संभावनाओं से भरा होता है कल्पनाओं की ऊंची उड़ान भरते हुए दादी नानी की कहानियां सुनाते हुए बच्चे अपने ही दुनिया में खोए रहते हैं उन्हें ना किसी बात की फिक्र होती है ना ही जीवन यथार्थ से जूझने की चिंता लेकिन इस बचपन को ऐसे साथी की जरूरत होती है जिससे इनका व्यक्तित्व और इनके जीवन में सुगमता, सुंदरता और चरित्र का समावेश हो। ऐसे ही सोच का नाम है बाल फिल्म महोत्सव जहां बाल विकास के लगभग सभी आयाम मौजूद हैं। यह महोत्सव की एक शुरुआत बस है अभी यह महोत्सव कोरोना काल के दौरान सिर्फ दो दिवसीय मनाया गया है आगामी वर्ष में यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 10 दिवसीय मनाया जाएगा उत्सव के बारे में शिक्षक और ग्राम वासियों ने कहा कि महोत्सव को हमारे ग्राम में आयोजित करने के लिए संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद ग्राम में एक नए सांस्कृतिक युग की शुरुआत की है जिसमें बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने का प्रयास किया गया गांव के बच्चों को शहर आकर आयोजन में भाग लेने की परेशानी से बचा लिया वरना ऐसे आयोजन सिर्फ शहरों में ही होते हैं अंततः  यह कहना उचित होगा कि बाल फिल्म महोत्सव ने बच्चों को स्वच्छ, स्वास्थ्य माहौल दिया है और उन्हें एक सुनहरे सपनों को जीने का मौका मिला है।
समापन में  मयंक तिवारी, महेंद्र, मधुबाला, शिवानी, नितिन, पलक, हर्षित, शताक्षी 
मौजूद रहे।  कार्यक्रम समीक्षक राजकुमार रैकवार वरिष्ठ रंगकर्मी  रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

बाहरी लोगों के मिली सूचना, पुलिस ने की सर्चिंग, सिटी मैरिज गार्डन की #सुरखी_उपचुनाव


बाहरी लोगों के मिली सूचना, पुलिस ने की सर्चिंग, सिटी मैरिज गार्डन की 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर।शहर के  सिटी मैरिज गार्डन में बाहरी लोगों के मिलने की सूचना पर सागर पुलिस ने सर्चिंग की ।   कमलनाथ की सभा में भाग लेने जबलपुर से आये कांग्रेस कार्यकर्ता यहां ठहरे थे। पुलिस ने मैरिज गार्डन के संचालक को बाहरी लोगों की जानकारी नही देने के मामले में दोषी मान रही है। उधर कांग्रेस ने प्रशासन द्वारा भाजपा के इशारे पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है। बही भाजपा प्रत्याशी  गोविंद राजपूत के निर्वाचन अभिकर्ता कमलेश बघेल ने आशंका जताई है कि  बाहरी लोगों को बुलाकर उपद्रव कर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसकी लिखित में शिकायत भी की थी। ये बाहरी लोग    असामाजिक तत्व है। 

आज सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में पूर्व सीएम  कमलनाथ की  सभा में शामिल होने आए जबलपुर के कांग्रेसियों से पुलिस ने पूछताछ की। तिली रोड स्थित सिटी गार्डन में रुके दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से पुलिस ने पूछताछ कर उनके दस्तावेजों की जांच की। करीब 32 लोगो की ऐसे मिले। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति का कहना है कि मैरिज गार्डन संचालक और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को यहां आने और रुकवाने की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी। आचार संहिता के चलते संदिग्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है।

सीएसपी एमपी प्रजापति नायब तहसीलदार व अन्य लोग भारी पुलिस बल के पास पहुंचेथे। । जहां उन्होंने प्रत्येक कांग्रेस से उनकी गाड़ियां वह दस्तावेज भी चेक किए। युवा कांग्रेस के जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि पुलिस और प्रशासन जानबूझकर उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रहा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

फसल की समर्थन मूल्य से कम खरीद अपराध होगा , सरकार आई तो कानून बनाएंगे : कमलनाथ * स्व: नरेश जैन को दी श्रद्धांजलि

फसल की समर्थन मूल्य से कम खरीद अपराध होगा ,  सरकार आई तो कानून बनाएंगे : कमलनाथ 

* स्व: नरेश जैन को दी श्रद्धांजलि


* डाॅ.भीमराव अम्बेडकर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सौदे की राजनीति से उपचुनाव होंगें-कमलनाथ

सागर। डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में व्यवस्था की है कि सांसद और विधायक की मृत्यू पर उपचुनाव होंगें मगर बाबा साहब ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसे बिकाऊ और सौदे की राजनीति से उपचुनाव करना पड़ेगा। चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव है मगर आज यह सोचना पड़ रहा है कि हम कौन सा उत्सव मनाएं ? सौदेबाजी का उत्सव मनाएं या संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों का उत्सव मनाएं। यह बात के मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिलहरा में कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के समर्थन में आयोजित  सभा को संबोधित करते हुए कही। कमलनाथ जी ने कहा कि इस सौदेबाजी की राजनीति में तो पंचायत चुनाव एवं नगरपालिका के चुनाव की जगह बोली लगानी पड़ेगी। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं ने फैसला किया था कि शिवराज सिंह घर बैठे और कांग्रेस की सरकार काम करे मगर सात महीनों से नोटों की सरकार बन गई है। 15 साल बाद भाजपा की सरकार ने कैसा मध्यप्रदेश सौंपा था जो आत्महत्या में नंबर 1 भ्रष्टाचार, अत्याचार, बलात्कार और किसान आत्महत्याओं में नंबर 1 की श्रेणी पर था। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार ऐसे बिगड़े हालातों को मध्यप्रदेश की सुधरती स्थति शिवराज को पसंद नहीं आई और उन्होने पीछे के दरवाजे से नोटों की सरकार बना ली। कमलनाथ ने कहा की केन्द्र की सरकार ने निजीकरण का जो कानून दो महीने पहले लाई है कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम कानून बनाएंगे की समर्थन मूल्य से कम खरीद अपराध होगा। उन्होंने कहा कि शिवराज कहते थे कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया मगर विधानसभा में कहा कि 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहती तो अभी तक कर्जा माफ हो गया होता। कमलनाथ ने घोषणा की मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ करेंगें।
    कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह घोषणाए करने में अव्वल है कलाकार अच्छे है घुटने टेक देंगें अगर वह बम्बई चले जाएं तो सलमान और शाहरूख को पीछे छोड देगें कमलनाथ ने कहा कि हमे नौजवानों की चिंता है नौजवान काम चाहता है नौजवान मध्यप्रदेश का भविष्य है और नौजवान मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगें। कमलनाथ जी ने कहा कि आपको कांग्रेस और कमलनाथ का नहीं सच्चाई का साथ देना होगा ।

उन्होने कहा कि पारूल साहू हमारे पुराने मित्र संतोष साहू की पुत्री है और डीएनए तो वही है पारूल साहू आपकी सेवा करेगी यह जिम्मेदारी कमलनाथ देतें है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर व्यंग करते हुए कहा कि सुरखी की जनता ने ऐसे मंत्री विधायक को झेला है अब झेलने की नहीं सेवा करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी को विकाश करने का अवसर मिलना चाहिए। 
सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी  ने कहा कि सुरखी क्षेत्र के कस्बे और गाॅव का विकाश तो दूर है यहां के लोग पीने के पानी के लिए भी तरसते है उन्होंने कहा कि यहां तक कि पूजा करने और जल चड़ाने के लिए हमारे लोगों को एक लौटा पानी भी मिलना मुश्किल है उन्होंने स्वर्गीय विट्ठल भाई  को स्मरण करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री रहते बीते साल अगस्त के महीने मंे राजघाट बांध की ऊचाई बड़ाने के लिए स्वीकृत कर काम शुरू कराया जिसका सीधा फायदा बिलहरा की जनता को मिलने वाला है। 
सभा में सांसद नुकुलनाथ जी भी आए है जिससे युवाओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है। 
शेरोशायरी के अंदाज में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा प्रत्याशी गोविन्द्र सिंह राजपूत पर तीखे व्यंग करते हुए कहा कि अब अहंकार और घमण्ड की राजनीति का अध्याय 3 नवंम्बर को आपके मतदान के बाद समाप्त हो जाएगा। और सुरखी राजपूत मुक्त होकर कांग्रेस विधायक जीतने पर विकाश की नई इवारत लिखी जाएगी।
 कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि सुरखी हमारा परिवार है और परिवार की आवाज बनने के लिए हमने परिवार के कहने पर अहंकार और घमंड की राजनीति के खिलाफ विगुल बजाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान मंे उतरी हॅू आपकी बेटी होने के नाते और आपकी बहिन होने के नाते हमारे भाईयों से कहना चाहतीं हूॅ की भाई का कर्तव्य निभाते हुए एक एक पोलिंग बूध पर जम जाएं यह आपकी बहिन का चुनाव नहीं यह आपका अपना एवं जनता का चुनाव है और यह चुनाव जनता लड़ रही है। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित पारूल साहू के भाई सतीष साहू ने भी पारूल साहू को जिताने के लिए हाथ जोड़कर जनता से प्रार्थना की।
इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा , बण्डा विधायक तरवर सिंह, संजय मशान,स्वदेश जैन गुड्डू भैया,कृष्णा सिंह,नारायण प्रजापती,मोती पटैल,जगदीश यादव,रक्षा राजपूत,दिलीप पटैल,दीपक राजौरिया,अशरफ खान,हेमकुमारी पटैल प्रमुख रूप से रही। सभा का संचालन जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने किया एवं आभार राहतगढ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटैल ने व्यक्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सभी ने याद किया नरेश जैन को 

बिलहरा की सभा मे सभी ने जिलाध्यक्ष नरेश जैन को याद किया और श्रद्धांजलि दी। 
सभा के प्रारंभ में कमलनाथ ,सुरेश पचैरी एवं सांसद नुकुलनाथ ने मंच पर दिवंगत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश जैन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पचैरी,दीपक राजौरिया,वीरेन्द्र गौर,सुरेन्द्र सुहाने ने कमलनाथ को 151 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत् किया तो बिलहरा के कृष्णा सिंह राजपूत ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर कमलनाथ जी का स्वागत् किया। इस अवसर पर नसीम एवं नयीन खान ने 500 लोगों के साथ भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की तो वहीं बिलहरा के 150 से अधिक भाजपाईयों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। 
सभा में उपस्थितप्रमुख लोगों में अरूणोदय चैबे,सुरेन्द्र चोधरी,तरवर सिंह,रामलखन सिंह विधायक,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,कुलजीत बाॅझल,वीरेन्द्र गौर,बुन्देल सिंह बुन्देला,राजकुमार पचैरी,अखिलेश मोनी केशरवानी अमित दुबे राम जी,जीवन पटैल,संदीप सबलोक,श्याम सराफ,मुकुल पुरोहित,रामकुमार पचैरी,गिरीष पटैरिया,पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे,संजय बृजपुरिया,सुरेन्द्र चोबे,श्रीराम पाराशर,दिलीप पटैल,प्रहलाद पटैल,भूपेन्द्र मोहासा,जितेन्द्र रोहण,महेन्द्र यादव,रवि सोनी,डाॅ वीरेन्द्र लोधी,प्रमिला राजपूत,कृष्णा सिंह,विजय सिंह लोधी,बाबू सिंह लोधी,मुन्ना चैधरी,शारदा खटीक,राकेश राय,ज्योति पटैल,सिंटू कटारे,विजय साहू,राजेन्द्र चैबे,अवधेश तोमर,देवेन्द्र तोमर,गौरव पटैल,गोवर्धन रैकवार ,
देवेश मिश्रा ,जय यादव, दीपक पाराशर ,गोलू जैन सहित हजारों की संख्या में कांगे्रस जनों की ऐतिहासिक उपस्थिति रही।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive