भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दिया गोविंद राजपूत को समर्थन #सुरखी_उपचुनाव

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दिया गोविंद राजपूत को समर्थन 

#सुरखी_उपचुनाव
सागर। सुरखी उपचुनाव में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी तुलसीराम पाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को समर्थन दे दिया है। गुरुवार को एक सभा में समर्थन पत्र सौंपते हुए श्री पाल ने कहा कि सुरखी का विकास भाजपा में ही संभव है क्योंकि अभी केन्द्र और प्रदेश  में भाजपा की सरकार है एवं गोविंद राजपूत बने बनाए मंत्री हैं। जाहिर है कि जिसकी सरकार होती है उसी पार्टी का मंत्री बेहतर विकास करा सकता है। पूज्य गुरुदेव को इस बात की खबर है। गोविंद राजपूत उनके लाखों शिष्यों में एक हैं। अतः गुरुदेव के आदेश पर भाजपा को समर्थन करने की घोषणा करता हूंॅ।
इस मौके पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने कहा कि परम पूज्य सदगुरुदेव शक्ति पुत्र जी महाराज के आर्शीवाद का आदेश भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के लिए हो गया है। श्री राजपूत पूज्य गुरुदेव के सच्चे अनुयायी हैं और बताए सद्मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति हैं। नशामुक्ति अभियांन के संचालन में भी हमेशा सहयोग रहा है। अब गुरुदेव के आर्षीवाद को ध्यान मे रखते हुए गांव -गांव मे मौजूद हजारों शिष्यों की जिम्मेदारी है कि उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताना है। 
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पूज्य गुरुदेव का मैं बहुत पहले से भक्त हूं उनके कई आयोजनांे में शामिल होने का मौका मिला है। मुझे उनके सद्मार्ग पर चलने के रास्ते हमेशा प्रभावित करते रहे हैं। गुरुदेव कभी किसी के घर नहीं जाते लेकिन मैं वो शौभाग्यशाली हूं कि गुरुदेव के चरणों से मेरी कुटिया पवित्र हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव ने पूरे देश में जो नशामुक्ति का अभियांन छेड़ा है जिसमें लाखों करोड़ों महिला, पुरूष जुडे़ हुए हैं उनसे बहुत बड़ी प्रेरणा मिलती है।  उन्होंने कहा कि गुरुदेव के आदेष से जो मुझे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का समर्थन मिला है उसके लिए मैं हृद्य से आभारी हूं एवं वचन देता हूं कि गुरुदेव के हर शिष्य की सेवा करना अपना धर्म समझूंगा। श्री राजपूत ने आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव के लिए केवल चार दिन शेष हैं इतने कम समय में गुरुदेव के आदेश को जन-जन तक पहुचानें की चुनौती हमारे सामनें है जिसे पूरा करना है। सभी के सहयोग और आर्षीवाद से जो जीत होगी उसमें सबकी हिस्सेदारी होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


हमेशा आपकी सेवा में रहा हूं और रहूंगाः- गोविंद सिंह राजपूत


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के घर-घर से नाता मेरा 25 वर्षों से रहा है क्षेत्र मैं मेरा पूरा परिवार आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहता है आप सभी जानते हैं कि मैं चाहे सत्ता में रहा या विपक्ष में कभी आपका साथ नहीं छोड़ा और ना ही छोडूंगा यह बात भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने गुरूवार को जैसीनगर में जनसंपर्क के दौरान कही उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को जिताने की भूल मत करना जिसने जीतने के बाद क्षेत्रवासियों का हाल तक नहीं जाना कोरोना काल में जब क्षेत्रवासियों को जरूरत थी तब भी कांगे्रस प्रत्याषी कोई पता ठिकाना नहीं रहा क्षेत्र की जनता ने इनका घर तक नहीं देखा लेकिन मैं आपका ऐसा सेवक हूं जिसे जनता जानती है पहचानती है और पूरे परिवार को जानती है सुरखी क्षेत्र के हर वाशिंदे ने मेरा घर देखा है और हर संकट की घड़ी में मैं अपने परिवार सहित आपकी सेवा में रहा हूं।
श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनगढ़ंत कहानियां रचकर लोगों को भ्रमित कर रही हैं लेकिन मुझे अपने क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह सत्य और असत्य को समझती है और अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है आपसी विवाद छोड़कर विकास की राह पर मेरे साथ आगे बढ़ने को मेरे क्षेत्र की जनता तैयार है और मैं यह वचन देता हूं कि सुर्खी क्षेत्र कि विकास में अब कोई कसर नहीं छोडूंगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

आखरी दिनों में सुरखी के ईमानदार जनमत को खरीदने की पूरी कोशिश करेगें विरोधी दल : पारूल साहू

आखरी दिनों में  सुरखी के ईमानदार जनमत को खरीदने की पूरी कोशिश करेगें विरोधी दल : पारूल साहू


सागर।  ज्यों-ज्यों मतदान का दिन नजदीक आयेगा कांग्रेस के विरोधी दल सुरखी के खुद्दार इमानदार जनमत को रातो-रात खरीदने की पूरी कोशिश करेगे क्योकि म.प्र. में सभी 28 सीटों पर कांग्रेस की निश्चित विजय से भाजपाई बौखलाये हुए है। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते  हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के पिट्ठ्ओं ने सुरखी में रिश्तेदारी तलाश कर आगामी 3 नवम्बर तक रूकने का मन बना लिया है ।प्रशासन को ऐसे बाह्य व्यक्तियों की खुफिया तंत्र से तलाश करवा कर उन्हें जनता के सहयोग से क्षेत्र से तत्काल बाहर करवाना चाहिये। 

प्रवक्ता रवि सोनी ने बताया कि ग्राम सुमरेड़ी लुहर्रा में जनसंपर्क करते हुए ग्राम देवलचौरी म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बुंदेलसिंह बुंदेला ने कहा सुरखी भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कूटनैतिक हथकंडे अपना सकता है जिससे आम मतदाता जनता को सावधान रहना चाहिए सुरखी की जनता म.प्र. में निर्णायक जनता के रूप में जानी जाती है विगत विधानसभा चुनावों में सुरखी की जनता का निर्णय तो सही दिशा में था पर प्रतिनिधि बिक गया, पर इस बार विश्वसनीय प्रत्याशी, बात और धर्म को निभाने वाली शिक्षित क्षेत्र की बिटिया पारूल साहू है आप सभी पारूल साहू के लिए कांग्रेस के लिए निर्णय ले कांग्रेस को वोट करें।
जनसंपर्क में पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे, सुबोध जैन, श्याम सिंह चौहान, डॉ किरणलता सोनी, भावना रोहण, माधवी चौधरी, जतिन चौकसे, शारदा खटीक, अंकित जैन, प्रियंका तिवारी, रिया राजपूत, रजिया खान, निर्मला सप्रे, सरिता भारतीय, अर्चना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


भाजपा दलित हितैषी नहीं रही : सुरेन्द्र चौधरी

भारतीय जनता पार्टी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी दलित हितैषी नहीं रही है यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी  बिलहरा में अनुसूचित जनजाति समाज  के बीच कहीं .संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जब देश को संविधान सौंपा तो सबसे पहले उनका पुतला जलाने का काम आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किया है इस बात को अनुसूचित जाति के भाइयों बहनों को समझ कर आने वाले चुनाव में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर अपनी और संविधान और बाबा साहब के मान की रक्षा करनी होगी.
 उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने कहा है कि सामाजिक समरसता और इस वर्ग के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध रही है और विषम परिस्थितियों में सरकार भी गांव आने का मौका आया तो उसे पीछे नहीं हटी इसके उदाहरण दिग्विजय सिंह जी की और कमलनाथ जी की सरकार है ।  । इस अवसर सुरेन्द्र चौधरी एवं वीरेन्द्र गौर .कमलेश साहू .राहुल गर्ग .रामलाल अहिरवार. मुन्ना अहिरवार .कुंजी माते .राकेश रजक .संदीप चौधरी. संजय रोहिताश. राजेश अहिरवार भी बैठक में उपस्थित रहे।

भय और आतंक के माहौल से मुक्त करेगी पारूल साहू : सुबोध जैन


म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव  सुबोध जैन ने सरखड़ी में जन संपर्क करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा में अंहकारी भाजपा प्रत्याशी ने जो भय और आतंक का माहौल बना दिया है इससे मुक्ति यदि चाहिए है तो पारूल साहू को विजयी बनाईये कांग्रेस को वोट कीजिए।
जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भोपाल के अध्यक्ष श्यामसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा  प्रत्याशी ने अपने अहम के चलते सुरखी की मध्यवर्गीय एवं कमजोर वर्ग की जनता के उद्धार के लिए कोई भी ठोस कार्य नही किया बल्कि सुरखी की जनता के विश्वास को करोड़ों  रूपयों में बेचा है।
कांग्रेस कमेटी बड़ा बाजार मंडलम अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा जिस व्यक्ति ने सुरखी के विश्वास को एक बार बेचा है वो बार-बार भी बेच सकता है ऐसे बिके व्यक्ति को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए।
जनसंपर्क में सागर जिला सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर जैन, पदम बजाज, अरूण साहू मोती तिवारी, कमलेश जैन, मुकेश जैन, पवन श्याम तिवारी, तुलसीराम घोषी आदि उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की सभा  बिलहरा में , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी साथ आएंगे

पूर्व मुख्यमन्त्री कमलनाथ गुरुवार 29 अक्टूबर को सागर जिले की सुरखी विधानसभा के बिलहरा में  कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के समर्थन में एक विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  सुरेश पचौरी भी यहां पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे सभा आयोजित की गई है।ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने सभी से इसमे शामिल होने की अपील की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

ब्रिक्स देशों के वर्चुअल सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया प्रतिनिधित्व

ब्रिक्स देशों के वर्चुअल सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया प्रतिनिधित्व ,

सागर। ब्रिक्स देशों के अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन एवम  संस्कृति  राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारत की तरफ से प्रतिनिधत्व किया।  उन्होंने इस वर्चुअल आयोजन में सागर से हिस्सेदारी की । ब्रिक्स देशों में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और अफ्रीका शामिल है । इसकी वर्चुअल बैठक रूस से हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि ब्रिक्स की अगली बैठक की मेजवानी भारत करेगा।
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्क्रति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह ने बेठक में कहा कि प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी  जंग जीतने में तक सफलता मिली है। देश के आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार सफलता पूर्वज काम कर रही है। इस दिशा में आत्मनिर्भर अभियान एक बड़ा संकल्प है। उन्होंनेब्रिक्स देशो को बताया कि कोरोना काल मे पर्यटन उधोग को  बड़ा नुकसान हुआ। इसे उबारने के लिए कोरोना की सभी गाईड लाईनों के अनुरूप प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता है कि पर्यटकों के मन मे  भरोसा पैदा किया जाए। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर। पर्यटक स्थलों और होटल्स आदि में  ध्यान रखा जा रहा है। 
टूरिज्म के बढ़ावा के  लिए आर्थिक पैकेज के साथ ही एप भी बनाए गए है।सभी तरह का डेटा इकठ्ठा किया जा रहा है। जहां जानकारियां समाहित है। देश मे छोटे और बड़े होटल्स है । जो कोरोना गाईड लाईनों के अनुरूप काम कर रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि देश मे ट्रेंड या शिक्षित गाईड भी मंत्रालय उपलब्ध कराएगा।  IITTM ग्वालियर द्वारा पांच हजार ट्रेंड गाईड का बेच इसी अक्टूवर माह में आ जायेगा। इसी के साथ ही अगले बेच की परीक्षा भी अतिशीघ्र विभाग आयोजित करेगा।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिस्सा लेना एक उपलब्धि है। अगला सम्मेलन भारत मे होगा। हमारा प्रयास है कि वर्चुअल की जगह सभी आमने सामने रूबरू हो। श्री पटेल ने पिछले साल ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने

सुरखी उपचुनाव:  मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप  कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू ने लगाया है। पूर्व विधायक पारुल साहू ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि  कलेक्टर भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि करीब 9 हजार फर्जी मतदाता जोड़े गए है।   भाजपा ने हार के डर से यह सभी काम किये है। इसकी शिकायत च्युनाव आयोग से की है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उधर भोपाल से कांग्रेस के चुनाव  आयोग प्रभारी जे पी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी शिकायत की है। उन्होंने सूची से फर्जी नाम हटाने की मांग की है। 
शिकायत के अनुसार  प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के कार्यक्रम के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती
पारूल साहू द्वारा उनके स्तर पर विधानसभा उप चुनाव से संबंधित मतदाता सूचियों का अवलोकन किया गया है एवं मतदाता सूचियों में कई डुप्लीकेट नामों की संख्या है तथा कई फर्जी नाम है जिसमें करीब 8500 से लेकर 9000 फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में उल्लेखित हो रहे है जिसकी शिकायत पूर्व में की गई है तथा उनके द्वारा पुनः मांग की गई है कि मतदान के पूर्व फर्जी मतदाताओंके नाम हटाने की कार्यवाही की जाये, पत्र एवं विवरण संलग्न है । निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों में
जोड़े गए 8500-9000 फर्जी मतदाताओं के नाम तत्काल हटाए जाये जिससे कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटो

कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटो

सागर।  प्रदेश में उपचुनावों में अपनी हार सामने देख कांग्रेस चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर दोष लगाने लगी है. अगर कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनती क्योंकि तब चुनाव हमारी सरकार ने कराए थे. यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सागर में भाजपा के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं. कांग्रेस द्वारा शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप के सवाल पर उन्होने कहा कि पराजय सामने देख अब कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया पर दोष लगा रही है यह उनका पुराना रोग है चाहे ईव्हीएम का मामला हो या मतदाता सूची का. मतदाता सूची में फर्जी नामों के आरोप पर उन्होने कहा कि सूची के प्रकाशन के पूर्व ही दावे आपत्तियां आमंत्रित की जाती है तब कांग्रेस ने क्यों आपत्ति  नहीं लगाई. संकल्प पत्र के मुख्य पृष्ठ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के  फोटो नही होने के सवाल पर कहा कि अंदर छपा है। वे अपनी इ तस्वीर नही होने के सवाल को टाल गए। 
सुरखी में विकास के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की पहली एवं सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सिंचाई योजनाएं लाने की है तांकि सुरखी के किसानों की आय बड़े. इसके साथ ही क्षेत्र में सडक़, बिजली मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा गरीबों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भाजपा की प्राथमिकता में शामिल रहेगा. 
 .

सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी
  
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के द्वारा सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प-पत्र जारी किए हैं। इसी क्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र का संकल्प-पत्र जारी किया गया है। इस संकल्प-पत्र में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है, जिन पर आने वाले समय में कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार ने पिछले छह माह में अनेक विकास कार्य किए हैं उन कार्यों की जानकारी भी इस संकल्प-पत्र में दी गई है। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्र, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, मुकेश जैन ढाना, भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुरखी विधानसभा के संकल्प-पत्र की मुख्य घोषणाएं

- ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए 100 करोड़ की योजना बनाई जाएगी।
- ग्राम जैसीनगर को नगर पंचायत बनाया जाएगा। राहतगढ़ और जैसीनगर में स्टेडियम निर्माण किया जाएगा। 
- जैसीनगर शासकीय काॅलेज प्रारंभ किया जाएगा। 
- राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर देवरी-मुड़ियाकलरई से देवलचैरी होते हुए ताजपुर सड़क मार्ग निर्माण। रजौआ से नोनिया मार्ग का निर्माण। धनौरा से भानगढ़ मार्ग निर्माण और घूघराखुर्द से रवारापापेट मार्ग निर्माण किया जाएगा। 
- राहतगढ़ में टी-03 एनएच 26 देवरी- मुड़ियाकलई- नरयावली- बंसिया, भांसे- लोटना- सीहोरा- किल्लाई- सरखड़ी देवलचैरी से ताजपुर का निर्माण कार्य किया जाएगा। 
- राहतगढ़ में जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना का राशि रूपये 170.88 करोड़ हेतु भूमिपूजन कार्य कराया गया है।

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा में किया सघन जनसंपर्क

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विजय जनसंपर्क अभियान में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीहोरा, पीपरा, पड़ारसाई, मसुरहाई, सेवन, करहद, तोड़ा, रीछई, बिजोरा, मिडवासा, नयाखेड़ा एवं सागौनी पुरैना में सघन जनसंपर्क किया। 
     जनसंपर्क के दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में ग्रामवासियों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। 
 विजय जनसंपर्क के दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्र, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, हरिनारायण यादव एडवोकेट, नरेन्द्र सिंह पीपरा, कमल पटैल, रोहित सिंह, हरिनारायण मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता सरपंच, राजकुमार धनोरा, हरिनाम सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री सिंह सरपंच सेवन, अवधेश प्रताप, अजय तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, अशोक जी, विजय बहादुर यादव, मुरारी यादव, हरिराम सिंह, पप्पू राय, शेर सिंह दाऊ सहित क्षेत्र के भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी


★ कल सभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रांमगोपाल ने  विधायक तरवर लोधी के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी

★ उधर विवादों के वाद रामगोपाल आने बयान से पलटी मार गए , बोले मेने नही कहा

सागर। एमपी के उपचुनाव में दलबदल  का असर समाजो में भी दिखने लगा है। दमोह से कांग्रेस विधायक रहे  राहुल लोधी के भाजपा का दामन थामने के बाद बयानबाजी और आक्रोश थम नही रहा है। लोधी समाज में ही मतभेद दिखे। 
लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी ने सोमवार को  उमा भारती की  सभा में और अलग से मीडिया से  बण्डा विधायक तरवर लोधी के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 
इस बयान के  विधायक बाद तरवर लोधी भड़क गए। आज विधायक  तरवर लोधी ने मीडिया के सामने कहा कि  रामगोपाल लोधी फर्जी संगठन चलाता है। वह समाज का  शोषण कर रहा है। हम उस पर  मानहानि का दावा  करेंगे। राम गोपाल सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा है। दरअसल लोधी समाज का समर्थन कांग्रेस को मिलने से यह सब भाजपा करा रही है। लोधी समाज स्वाभिमानी है। उन्होंने कहा कि 
 में कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूँ । मैं अपने क्षेत्र की जनता तथा पार्टी से धोखा नही कर सकता ।

खुद को झूठा साबित किया रामगोपाल ने 

लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी अब खुद को झूठा साबित कर रहे है। अब उन्होंने कहा कि मैने कल तरवर लोधी का नाम नही लिया है। 
जबकि राम गोपाल का तरवर के भाजपा में शामिल होने का बयान मीडिया में खूब चला।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह
 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
--
 
 
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive