
सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू सागर। सुरखी विधानसभा के किशनपुरा रसुल्ला कठौत हिरणखेड़ा सोनपुर गांव में विराजी भगवती दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मैया के दर्शन पश्चात जनसंपर्क के दौरान उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से मेल मुलाकात करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने कहा कि कमलनाथ जैसी सच्ची सरकार अर्थात सीता का हरण करने वाले हठी अधर्मी अहंकारी रावण के परिवार का यह अंत का काल है विजयादशमी।-...