Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू सागर। सुरखी विधानसभा के किशनपुरा रसुल्ला कठौत हिरणखेड़ा सोनपुर गांव में विराजी भगवती दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मैया के दर्शन पश्चात जनसंपर्क के दौरान उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से मेल मुलाकात करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने कहा कि कमलनाथ जैसी सच्ची सरकार अर्थात सीता का हरण करने वाले हठी अधर्मी अहंकारी रावण के परिवार का यह अंत का काल है विजयादशमी।-...
Share:

कमलनाथ सरकार के रिमोट कंट्रोल तो मिस्टर बंटाधार थे उमा भारती

कमलनाथ सरकार के  रिमोट कंट्रोल तो  मिस्टर बंटाधार थे उमा भारतीसागर। सुरखी विधान सभा क्षेत्र के बिलहरा मे भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नें जनता से तीन बार पूछा क्या आपका आर्शीवाद गोविंद सिंह के साथ है? जनता ने तीनों ही बार हाथ उठाकर जोरदार आवाज में आसवासन दिया "हम साथ है"। तब सुश्री भारती ने गोविंद सिंह के गले में विजयश्री की माला पहना दी इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर...
Share:

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंह उमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंहउमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को#सुरखी_उपचुनावसागर। भाजपा प्रत्याषी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसम्पर्क के दौरान  कहा कि क्षेत्र में लोगों के बहुत से सरकारी काम होते हैं जिसके लिए उन्हे शहर तक भागदौड़ करनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नही होगा। लोगों कि जो समस्याएं होंगी उन्हें गांव मे ही चौपाल लगाकर मौके पर निवटाया जायेगा। उन्होंने कहा...
Share:

थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहू

थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहूसागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने  ग्राम जेरा परासरी, टपरा, रीछई, तोड़ा पड़रिया में क संघन जनसंपर्क किया ।तोड़ा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पारूल साहू ने कहा सुरखी विधानसभा का प्रत्याशी बिक गया यह बात अब किसी से छुपी नहीं इस कारण यह उपचुनाव सुरखी की जनता पर थोपा गया भार है। इस भार को सुरखी की जनता के सिर से हटाना है बिका...
Share:

राहुल लोधी ने जनता,कांग्रेस और लोधी समाज के साथ धोखा किया: तरवर लोधी,विधायक ★ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व विधायक तरवर सिंह लोधी ने किया जनसंपर्क

राहुल लोधी ने जनता,कांग्रेस और लोधी समाज के साथ धोखा किया: तरवर लोधी,विधायक★ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व विधायक तरवर सिंह लोधी ने किया जनसंपर्क#सुरखी_उपचुनावसागर। दमोह विधायक राहुल लोधी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद बुन्देलखण्ड की राजनीति उपचुनाव के एनवक्त पर गरमाई है। इस मामले मेविधायक तरवर लोधी के भी पार्टी छोडने की बाते मीडिया में उड़ी। बण्डा विधायक तरवर लोधी के अनुसार पहले उनके भाई प्रधुम्न ने पार्टी छोड़ी। अब राहुल ने। राहुल तो...
Share:

पोस्टल मतदान के वायरल वीडियो की हुई जांच, कलेक्टर बोले नही हुआ नियमो का उल्लंघन #सुरखी_उपचुनाव

पोस्टल मतदान के वायरल वीडियो की  हुई जांच, कलेक्टर  बोले नही हुआ नियमो का उल्लंघन#सुरखी_उपचुनाव★ रिटर्निंग अधिकारी ने प्रस्तुत की तथ्यात्मक रिपोर्ट , विधि सम्मत हुआ मतदान, नियमों का नही हुआ उल्लंघन सागर । कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में डाक मत -पत्र से  मतदान के दौरान मतदान स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ता के उपस्थित होने से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले की जांच रिटर्निंग ऑफिसर...
Share:

साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के सप्ताह का @ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 26 अक्टूबर  से 1 नवंबर तक के सप्ताह का @ पंडित अनिल पांडेय जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के...
Share:

ये इलेक्शन इतना इमोशनल क्यों हुआ जा रहा है भाई @ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

ये इलेक्शन इतना इमोशनल क्यों हुआ जा रहा है भाई@ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट जैसा कि होता है हर थोडी देर में वाटसएप खंगालने की बीमारी है। कुछ नया आ तो नहीं गया। और इस बार जो वीडियो ग्वालियर से हमारे देव श्रीमाली ने डाला वो हंसा हंसा कर आंखों में पानी दे गया। इस वीडियो में मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर  जाकर उनको अपनी कसमें खिलाकर खिलाकर मना रहे हैं कि मेरे साथ प्रचार पर चलिये और...
Share:

www.Teenbattinews.com