थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहू


थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहू


सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने  ग्राम जेरा परासरी, टपरा, रीछई, तोड़ा पड़रिया में क संघन जनसंपर्क किया ।
तोड़ा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पारूल साहू ने कहा सुरखी विधानसभा का प्रत्याशी बिक गया यह बात अब किसी से छुपी नहीं इस कारण यह उपचुनाव सुरखी की जनता पर थोपा गया भार है। इस भार को सुरखी की जनता के सिर से हटाना है बिका हुआ विधायक लोकतंत्र में कचरा है दीपावली के पहले इस साफ कर फेक देना है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 इस अवसर पर सुरखी विधानसभा सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल, गौरव पटैल, भावना रोहण, अंकित जैन, अंकित तिवारी, प्रवक्ता रवि सोनी, विनोद यादव, राकेश सरवैया, पारस चौधरी अनिल सोनी, लक्ष्मण पटेल, विश्वजीत राजपूत, प्रकाश कुर्मी, कैलाश पटैल, सुरेश कुर्मी, आकाश विश्वकर्मा, तुलसीराम घोषी, प्रणव प्रताप सिंह आदि उपस्थित है।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राहुल लोधी ने जनता,कांग्रेस और लोधी समाज के साथ धोखा किया: तरवर लोधी,विधायक ★ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व विधायक तरवर सिंह लोधी ने किया जनसंपर्क

राहुल लोधी ने जनता,कांग्रेस और लोधी समाज के साथ धोखा किया: तरवर लोधी,विधायक

★ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व विधायक तरवर सिंह लोधी ने किया जनसंपर्क

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। दमोह विधायक राहुल लोधी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद बुन्देलखण्ड की राजनीति उपचुनाव के एनवक्त पर गरमाई है। इस मामले मेविधायक तरवर लोधी के भी पार्टी छोडने की बाते मीडिया में उड़ी। बण्डा विधायक तरवर लोधी के अनुसार पहले उनके भाई प्रधुम्न ने पार्टी छोड़ी। अब राहुल ने। राहुल तो अभी कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। राहुल ने जनता, कांग्रेस और लोधी समाज के साथ धोखा किया है। विधायक तरवर लोधी ने आज राहतगढ़ में पूर्वमंत्री सुरेंद्र चौधरी के साथ जनसम्पर्क के दौरान मीडिया से कही। 

सुरखी में जनसम्पर्क
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी के समर्थन में  कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी, बंडा विधायक  तरवर सिंह लोधी ने कांग्रेस जनों के साथ राहतगढ़ ब्लॉक के लचकयाई, किशनपुर, कठोन्दा, मीरखेड़ी, रुसल्ला आदि विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प को प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील की। जनसंपर्क  के दौरान मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम कुमार पचौरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के  अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, जतिन चौकसे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,नंदकिशोर भारती,महेंद्र तिवारी, बालकृष्ण कुर्मी, नरोत्तम लोधी, शिशुपाल जाट, सादिक हुसैन, संदीप विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, रामस्वरूप रैकवार, अजब सिंह लोधी, गौरी जाट, दीवान सिंह लोधी,किशन सिंह ठाकुर,चंद्रेश यादव, भूपेंद्र पटेल, राजेश लोधी, संजय रोहिदास, अनिल कुर्मी, महेंद्र साहू,कपिल अहिरवार, विवेक वर्मा,सहरयार चौधरी,जुबेर मंसूरी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र किये वितरित

 सुरखी उपचुनाव के चलते युवा कांग्रेस ने राहतगढ़ नगर में अनेक युवाओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी है। रविवार को राहतगढ़ कांग्रेस कार्यालय में राहतगढ नगर युवा कांग्रेस के तत्धावान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, बंडा विधायक  तरवर सिंह लोधी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नगर अध्यक्ष कपिल अहिरवार द्वारा युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी आदि उपस्थित कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी को सुरखी विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड मतो से विजय श्री दिलाने का संकल्प दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य करने की बात कही। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, बाबूसिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी, अनिल कुर्मी, फहीम कुरेशी, नंदकिशोर भारती, मनीष सोनी, संजय रोहिदास,सहरयार चौधरी, विवेक वर्मा, रोहित लारिया,नफीस पठान, नीरज भारती, महेश अहिरवार,मधुर शिल्पकार ,राजकुमार,रामजी शिल्पकार, शादाब मंसूरी आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पोस्टल मतदान के वायरल वीडियो की हुई जांच, कलेक्टर बोले नही हुआ नियमो का उल्लंघन #सुरखी_उपचुनाव

पोस्टल मतदान के वायरल वीडियो की  हुई जांच, कलेक्टर  बोले नही हुआ नियमो का उल्लंघन


#सुरखी_उपचुनाव


★ रिटर्निंग अधिकारी ने प्रस्तुत की तथ्यात्मक रिपोर्ट , विधि सम्मत हुआ मतदान, नियमों का नही हुआ उल्लंघन

 
सागर । कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में डाक मत -पत्र से  मतदान के दौरान मतदान स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ता के उपस्थित होने से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले की जांच रिटर्निंग ऑफिसर श्री रमेश पांडे से करवाई। इस संबंध में  रिटर्निंग अधिकारी द्वारा  प्रस्तुत तथ्यात्मक प्रतिवेदन में  पाया गया कि डाक मतपत्र से  मतदान की प्रक्रिया  विधि सम्मत और   नियमों के अनुसार हुई है ।  प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन होना नहीं पाया गया । 
कलेक्टर दीपक सिंह के मूताबिक सुरखी में करीब चार हजार ऐसे वोटरों को फार्म d दिया गया उनके आवेदनों के आधार पर 1100 मतदाता पोस्टल बैलेट के लिये सामने आए। च्युनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 30 मतदान दल बनाये गए। मतदाता चाहे तो अपना प्रतिनिधि मदद के लिए सहायक रख सकता है। वायरल वीडियो में निर्वाचन के कर्मचारी ही थे। कहि भी प्रक्रिया का उल्लंघन नही हुआ। 

इस मामले में अधिकृत बयान के अनुसार विस्तृत जांच अनुविभागीय अधिकारी सागर , राहतगढ़ अनुविभागीय अधिकारी तथा सुरखी विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी  द्वारा सर्व संबंधितों के कथन लिए गए तथा पूरी प्रक्रिया की जाँच कराई गई।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव : पोस्टल मतदान में नियमो का उल्लंघन का वीडियो वायरल , दिग्विजयसिंह ने निर्वाचन आयोग में की गड़बड़ियों की शिकायत



इस संबंध में मतदाता श्री घासीराम के सहयोगी श्री धर्मेन्द्र पटेल द्वारा अपने कथन में बताया गया कि- मैं ग्राम रीछई का निवासी हूं। मेरे दादा श्री घासीराम कुर्मी है, जिनका मैं नाती हूं। मेरे दादाजी की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है। दादाजी को कम सुनाई देता है, इसलिये मैंने सहयोग करके मतदान कराया। मेरे द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया गया है।


देखे : पोस्टल मतदान पर कलेक्टर दीपक सिंह  का जवाब 

उपरोक्त कथनों एवं पंचनामा से यह स्पष्ट है कि मतदाता घासीराम अत्याधिक वृद्ध होने के कारण उनके साथी के रूप में पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणापत्र भरवाकर श्री धर्मेन्द्र पटेल को अधिकृत किया गया था। धर्मेन्द्र पटेल द्वारा इसी आधार पर बुजुर्ग मतदाता श्री घासीराम का मतदान कराया है। निर्वाचनों के संचालन नियम 1961 के नियम 40 के प्रावधानों के तहत साथी का घोषणापत्र भरवाकर मतदान कराया गया है, जो विधि सम्मत है। किसी भी नियम का उल्नघंन नहीं किया गया है।
वीडियो किसके द्वारा बनाया गया है एवं किस उददेश्य से वायरल किया गया है यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो में शिथिलांग मतदाता, उसका साथी, मतदान हेतु नियुक्त शासकीय सेवक के अलावा अन्य कोई दृष्टिगोचर नहीं हो रहे हैं । 
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के सप्ताह का @ पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 26 अक्टूबर  से 1 नवंबर तक के सप्ताह का 

पंडित अनिल पांडेय 

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों के बारे में बताएंगे। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में भी बताएंगे। सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 26 अक्टूबर के विजयदशमी या दशहरा  का त्यौहार है। यह त्योहार बरसात की समाप्ति तथा शरद ऋतु के आरंभ का सूचक है ।  क्षत्रियों का यह बहुत बड़ा पर्व है ।इस दिन शस्त्र पूजन भी किया जाता है। दुर्गा विसर्जन ,अपराजिता पूजन ,विजय प्रयाण, शमी पूजन तथा नवरात्र पारण इस पर्व के महान कर्म है ।इस दिन  नीलकंठ पक्षी का दर्शन शुभ माना जाता है। इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। 27 अक्टूबर को पापांकुशी एकादशी का व्रत है । यह एकादशी पापों का नाश करने वाली कही गई है। 28 को प्रदोष व्रत है और 30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का व्रत है।  शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गाय के दूध से बनी खीर का विशेष महत्व है। खीर से भरी थाली को रात भर खुली चांदनी में रहने देते हैं। दूसरे दिन उसका प्रसाद सबको देते हैं तथा स्वयं खाते हैं ।
इस सप्ताह 26 तारीख को गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती है ।26 अक्टूबर को ही साईं बाबा की पूण्य तिथि है  । 30 अक्टूबर को असाटी दिवस है  ।31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती है  और श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है ।1 नवंबर को मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है।
29 अक्टूबर को 12:45 दिन से 30 के रात के अंत तक  सर्वार्थ सिद्धि योग है इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है।
26 अक्टूबर को 11:28 रात से 27 अक्टूबर को 11:52 दिन तक तथा 30 अक्टूबर को 4:51 शाम से 5.55 रात अंत तक भद्रा काल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
इस सप्ताह शुक्र  कन्या राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है । जिसके का कारण उनकी शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण मेष मिथुन कर्क कन्या तुला धनु मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह गमन फलदाई होगा।
इसी प्रकार सप्ताह में सूर्य  तुला राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है जिसके का कारण उनकी शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण बृष, मिथुन , कन्या , वृष्चिक , धनु , और मीन राशि वालों के लिए यह  फलदाई होगा।
इस प्रकार मिथुन कन्या और धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह दो नीच भंग राजयोग के कारण अच्छा होगा।
अब हम आते हैं अपने मूल बिंदु साप्ताहिक राशिफल की तरफ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 26 एवं 27 तारीख अच्छी है । 28 29 30 के दोपहर तक का समय अच्छा नहीं है। 30 तारीख के दोपहर के बाद से 31 तारीख और 1 तारीख बहुत अच्छी है। सरकारी कामकाज के लिए इस राशि के जातकों को 30, 31 और 1 तारीख प्रयास करना चाहिए ।कर्मचारियों की अपने अधिकारियों से संबंध सामान्य रहेंगे तथा कर्मचारी अपने अधिकारी पर हावी भी रहेंगे। भाग्य अत्यंत अच्छा है ।कुल मिलाकर यह सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा है । मेष राशि के जातकों को प्रातः काल तांबे के पात्र में  भगवान सूर्य को जल अर्पण करना चाहिए ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 26 एवं 27 तारीख  अति उत्तम है ।28 एवं 29 तारीख 30 के दोपहर तक का समय सामान्य है  ।परंतु 30 के दोपहर के बाद से तथा 31 और 1 तारीख अच्छी नहीं है। पैसे की आवक में कमी रहेगी । शत्रुओं का जोर बढ़ेगा। पढ़ाई में बाधा आ सकती है । वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह गाय को रोटी खिलाना चाहिए।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। 26 एवं 27 तारीख सामान्य है ।28 29 एवं 30 तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है एवं 30 तारीख के दोपहर के बाद से 31 और 1 तारीख सामान्य है ।30 के दोपहर के बाद से और 31 और 1 तारीख को पैसे आने का योग है ।व्यापारियों को चाहिए कि अगर कहीं उनकी उधारी पड़ी है  इन तारीख में पैसे वसूली हेतु प्रयास करें ।कन्फ्यूजन के कारण इस सप्ताह आपके शत्रु बनेंगे । आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप सुबह घर से निकलते समय अपने माता-पिता का आशीर्वाद ले। अगर माता-पिता साथ में नहीं रहते हैं तो उनसे दूरभाष पर आशीर्वाद लेने का प्रयास करें और अगर माता पिता जी की मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर घर से बाहर निकले।

कर्क राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख खराब है । 28 29 और 30 अच्छी है। 31 और 1 तारीख बहुत अच्छी है। कर्क राशि के जातकों को 31 और 1 तारीख को अपने लंबित कार्यों को करवाने का प्रयास करना चाहिए । कर्क राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है। कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह ठीक है । माता-पिता को अपने बच्चों का प्यार मिलेगा भाग्य का सहारा नहीं मिलेगा ।सभी काम मेहनत से ही होंगे । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप  करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख अच्छी है। 28 29 और 30 के 3:00 बजे तक का समय ठीक नहीं है। 30 तारीख 3:00 बजे के बाद से लेकर 31 और 1 तारीख अच्छी है। शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों का उनके कार्यालय में अच्छा जोर चलेगा। जनप्रतिनिधियों का जनता में अच्छा प्रभाव रहेगा ।शत्रुओं की वृद्धि होगी ।धन की आवक बहुत कम होगी ।शुक्र का जाप किसी अच्छे ब्राह्मण से करवाएं ।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए 26 एवं 27 तारीख अच्छी नहीं है ।इस दिन इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा ।28 29 30 के दोपहर तक का समय अच्छा है ।पति पत्नी में अच्छा सहयोग रहेगा। तीस के दोपहर के बाद से तथा 31 और 1 तारीख खराब है । सूर्य देव को प्रातः काल तांबे के पात्र से जल अर्पण करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख  अच्छी है ।28 29 एवं 30 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 30 की दोपहर के बाद से 29 और 1 तारीख बहुत अच्छी है। पति-पत्नी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।पराक्रम में वृद्धि होगी ।जनप्रतिनिधियों का जनता में प्रभाव पड़ेगा ।शत्रु की संख्या में कमी आएगी। खर्चों में कमी आएगी । चिड़ियों को दाना चुगायें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख  अच्छी हैं । 28 29 एवं 30 के दोपहर तक का समय भी अच्छा है। तीस के दोपहर के बाद से 31 और 1 तारीख खराब है। पति और पत्नी में तनाव रह सकता है ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा  आएगी ।पुत्र पुत्रियों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।पराक्रम में वृद्धि होगी ।भाग्य कम साथ देगा ।पैसे की आवक में कमी रहेगी ।इस सप्ताह आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है 28 29 30 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। शत्रुओं की संख्या में कमी आएगी। सुख में वृद्धि होगी ।लोहे की कोई चीज आप खरीद सकते हैं। शासन में आपका प्रभाव बढ़ेगा आपको चाहिए कि आप चीटियों को भोजन प्रदान करें।
चंद्र राशि से राशिफल देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है। अगर परेशानियां बढ़ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती की  शांति हेतु उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख अच्छी है ।28 29 एवं 30 तारीख के दोपहर तक का समय ठीक है। 30 के दोपहर के बाद से 31 और 1 तारीख बहुत अच्छी है ।जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है । छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी होगी । बच्चों का सुख माता-पिता को कम मिलेगा ।पराक्रम में कमी आएगी ।भाग्य ठीक है। शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
चंद्र राशि से राशिफल देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है। अगर परेशानियां बढ़ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती की  शांति हेतु उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है। 28 29 30 31 और एक तारीख भी अच्छी हैं। राज्य पक्ष से किसी तरह की मत भिन्नता हो सकती है ।धन की आवक बढ़ेगी ।शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी। भाग्य साथ नहीं देगा ।वाहन चलाते समय बहुत सावधान रहें ।इस सप्ताह आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है। अगर परेशानियां बढ़ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती की  शांति हेतु उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 26 और 27 तारीख खराब है। 28 29 और 30 तारीख के  के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 30 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 31 और 1 तारीख भी अच्छी है। कर्मचारियों को अपने अधिकारियों से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वाहन दुर्घटना हो सकती है ।भाग्य साथ देगा । घर से निकलने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लें।

इस सप्ताह किसी भी दर्शक से कोई प्रश्न नहीं प्राप्त हुए हैं । अतः प्रश्नों का जवाब नहीं दिया जा रहा है।
साप्ताहिक राशिफल लिखते समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। मां दुर्गा की कृपा आप सभी दर्शकों पर बनी रहे इसी प्रार्थना के साथ भविष्य वाणी को यहीं विराम देता हूं।
जय मां शारदा


कृपया हमारे यूट्यूब लिंक पर आयें। चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को लाइक करें।

निवेदक -
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी ,मकरोनिया ,सागर


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ये इलेक्शन इतना इमोशनल क्यों हुआ जा रहा है भाई @ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

ये इलेक्शन इतना इमोशनल क्यों हुआ जा रहा है भाई


@ ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 

जैसा कि होता है हर थोडी देर में वाटसएप खंगालने की बीमारी है। कुछ नया आ तो नहीं गया। और इस बार जो वीडियो ग्वालियर से हमारे देव श्रीमाली ने डाला वो हंसा हंसा कर आंखों में पानी दे गया। इस वीडियो में मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर  जाकर उनको अपनी कसमें खिलाकर खिलाकर मना रहे हैं कि मेरे साथ प्रचार पर चलिये और आप पोलिंग बूथ पर नहीं बैठेगें। मगर वो कार्यकर्ता जिनका नाम बाद में पता चला कि वो कंाग्रेस के सेक्टर अध्यक्ष रवींद्र सिहं तोमर हैं टस से मस नहीं होते तो हमारे मंत्री जी जो हर कहीं किसी के भी चरणों में  सिर रखकर दंडवत करने को तैयार रहते हैं सोफे से उतर कर सामने बैठे तोमर साहब के पैरों में सिर रखने को उतावले होते हैं और वो साब किसी तरह उनको पैरों में सिर रखने को रोकते हैं। एकदम दंगल जैसा दृश्य होता है कि दोनों पहलवान एक दूसरे के पैरों में अपना अपना सिर फंसाने को उतावले होते है। मालुम नहीं बाद में क्या हुआ मगर तकरीबन दो मिनिट का ये वीडियो बहुत कुछ कह रहा है। ये बता रहा है कि ये चुनाव कितने मुश्किल है। तकरीबन बीजेपी के प्रत्येक प्रत्याशी के लिये कुछ के वीडियो बाहर आ रहे हैं कुछ के नहीं आ पा रहे। मगर अटठाइस जगहों में से 25 जगहों पर पार्टी बदल कर चुनाव लड रहे मंत्री हों या पूर्व विधायक सभी को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड रहा है। जब उनको अपने साथ साथ चले दोस्तों मित्रों कार्यकर्ताओं को समझाना पड रहा है कि जैसे पहले साथ रहे अब फिर साथ रहो मेरा साथ दो। ओर इतने सारे अपनों को समझाने के बाद फिर आती है जनता को समझाने की बारी कि मुझे वोट क्यों दो। सच तो ये है कि वोट मांगने में अब आंसू आ रहे हैं।
कमलनाथ सरकार से लेकर शिवराज सरकार में रहे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ऐसा ही वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया था जब वो एक सार्वजनिक सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने उनको विनम्रता की मूर्ति बताकर उनको अपना आदर्श बताते हैं और आंखों में आंसू भरकर कहते हैं कि जाने अंजाने में हुयी भूलों के लिये कार्यकर्ता और जनता उनको माफ करे। अब वो हमेशा अपनी जनता और कार्यकर्ता के सुख दुख में खडे रहेंगे। गोविंद सरीखे विशाल कदकाठी के कददावर व्यक्ति को इस तरह मंच पर रोता देख सामने बैठी जनता ने ना जाने क्या सोचा होगा मगर सच तो ये है कि इस वीडियो ने दूर बैठे लोगों को बता दिया कि ये चुनाव कितना कठिन है।
इस चुनाव में एक और रोना धोना राष्ट्रीय खबर बना वो था कांग्रेस ओर बीजेपी सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी का। डबरा से चौथीं बार चुनाव लड रहीं इमरती देवी के खिलाफ प्रचार को गये कमलनाथ ने उनको आइटम कह दिया और फिर क्या था ये शब्द जिसका हिंदी अनुवाद वस्तु, विषय, मद या नमूना होता है राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया। बीजेपी इस शब्द को ले उडी और इसे कांग्रेस के लिये राष्ट्रीय शर्म का प्रतीक बना दिया। इमरती देवी ने भी रो रोकर इसे मुददा बना दिया। ये अलग बात है कि उनको आइटम शब्द पर ऐतराज था मगर कमलनाथ को बंगाली, कबाडी और जाने क्या क्या बोल रहीं थीं। रही सही कसर इमरती देवी के नेता महाराज साब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी कर दी जब एक सभा में हाथ जोडकर खडी इमरती को उन्होंने अचानक कंधे से लगा लिया और उनके अपमान को डबरा की जनता का अपमान बताया ऐसे में भौंचक्की सी इमरती देवी से कुछ ना बना तो कंधे से लगे लगे आंखों में आंसू भर लिये और साडी से पोंछने लगीं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



ऐसा नहीं है कि आंसू से वोट लेने के तरीके का इस्तेमाल सिर्फ भाजपा में कांग्रेस से आये नेता ही नहीं कर रहे। अभी मेहगांव से चुनाव में उतरे कांग्रेस के युवा प्रत्याशी हेमंत का भापण सुन रहा था जिसमें वो अपने पिता सत्यदेव कटारे का जिक्र कर रहे थे और अपने सामने की जनता से से वोट के माध्यम से उनको श्रद्वांजलि देने की बात कर रहे थे और कंाग्रेस ने दावा किया कि इस सभा के दौरान हेमंत के पक्ष में प्रचार करने आये कमलनाथ भी भावुक हो उठे उनकी आंखों में भी पानी आ गया।
इंदौर से हाटलाइन चलाने वाले हमारे पत्रकार मित्र राजा शर्मा ने कुछ दिनों पहले बता दिया कि गृहों के ऐसे योग ऐसे बन रहे हैं कि ये चुनाव अब तथ्यों नहीं भावनात्मक मुददों पर आयेगा। और चुनाव भावनात्मक मुददों को उभारने के लिये आंसुओं पर आ गया। कहीं पश्चाताप के आंसू आ रहे हैं तो कहीं शोक और दुख के। हैरानी ये ही है कि खुशियों के आंसू कहीं नहीं आ रहे। वो दिन चुनावी राजनीति में कभी आयेगा कि जब नेता मंच से कहे कि देखो मैंने जनता के लिये ये सब किया और आप सबकी जिंदगी बदल गयी। यदि नेता की बातों में सच्चाई होगी ओर वाकई जिंदगी बदली होगी तो लोगों की आंखों से खुशी के आंसू निकलेगें, पश्चाताप और अविश्वास के नहीं।
साहिर लुधियानवी साहब को यहंा याद करते हुये,,,
वो सुबह कभी तो आयेगी, 
बीतेंगे कभी तो दिन आखिर ये भूख और बेकारी के,
टूटेंगे कभी तो बुत आखिर दौलत की इजारादारी के,
जब एक अनोखी दुनिया की बुनियाद उठाई जायेगी,
वो सुबह कभी तो आयेगी।


Brajesh Rajput, ABP News  Bhopal


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्री बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का ,आध्यात्मिकता के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव की सामाजिक चेतना का आवाह्न

श्री बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का  ,आध्यात्मिकता  के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव की सामाजिक चेतना का आवाह्न


★  श्री बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज, सागर के सदस्यों ने मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव का जन-जागरण  किया 


सागर । गुजराती बाज खेड़ावाल समाज,सागर के  चकराघाट स्थित  देवी आराधना के सामूहिक आराधना केंद्र, श्री मल्ली माता मन्दिर में दुर्गाष्टमी पर परम्परागत हवन हुआ । हवन वेदी पर बैठे, समाज के ही, यजमान  युगल ,मेडिकल सामग्री के प्रतिष्ठित  वितरक-व्यापारी,  शुभांक-अजय भाई मेहता ने यहाँ जुटे युवाओं और सदस्यों को अपनी ओर से मास्क सौंपे और चकराघाट पर उत्उसव के दौरान  उमड़ आये जन-समुदाय में वितरित करने का अनुरोध किया । 

उत्साही समाज जनों,युवाओं ने यज्ञ- यजमान के आग्रह का सम्मान  कर के  पालन किया ।   क्षेत्र में बिना मास्क पहने गुजरने वाले लोगों को मास्क देकर, इसके प्रयोग करने का आग्रह किया । कोरोना संक्रमण से सचेत रहने के राष्ट्र के नाम प्रधान मंत्री  जी के संदेशों  के सतत पालन को ही देश सेवा मानने  का मन्त्र बताया  ।

मास्क वितरण और कोरोना से बचाव के सन्देश प्रसारित करने में समाज के युवाओं में से मेघा पंड्या,श्रुति सेलट,शान्या सेलट,स्नेहा पंड्या, ध्रुव सेलट,संस्कृति पंड्या,राजुल पंड्या,सरिता त्रिवेदी,ऋतू दवे,आशी त्रिवेदी,निमिष सेलट,अनन्या पंड्या,धवल पंड्या,नाव्या त्रिवेदी,शिखा पंड्या,विनम्र दवे आदि ने उत्साह से भाग लिया । समाज के सौ.अरुणा पंड्या, संगीता शुकुुल, उषा शुक्ला, शालिनी त्रिवेदी , शिल्पी दवेे, अखिल पंड्या,.अरुणा पंड्या, कामेश्वर दवे ने भी मास्क वितरण कर लोगों से इसके प्रयोग की प्रार्थना की ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



मास्क वितरण और कोरोना के खिलाफ जंग का जनजागरण के अभियान में सहभागिता करते हुए सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संदीप भाई मेहता ने कहा कि "जब तक दवाई नहीं - तब तक ढिलाई नहीं " की राष्ट्रीय अपील का सर्वसामान्य को अंगीकार करना चाहिए  ।  समाज- सेवी प्रदीप भाई त्रिवेदी के अनुसार हम सभी का नागरिक कर्तव्य है कि हम  कोरोना गाइड लाइन का पालन संकल्प पूर्वक करें  । समाज के युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहीं सरिता बेन त्रिवेदी ने अपील की  है कि केवल सरकारी प्रयासों के भरोसे स्वयं को  संक्रामक बीमारी के जोखिम  में डालना समझदारी नहीं है  । समाज के वरिष्ठ संरक्षक अनिल भाई सेलट ने नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत  सरकार द्वारा सुझाये जा रहे  सभी उपाय, संयम और संकल्प के साथ अपनाने के अनुरोध किया है  ।  कु. मेघा पंड्या ने याद दिलाया कि देश की अर्थ व्यवस्था और जनजीवन सामान्य बनाये रखने के लिए अनलॉक आया है, पर कोरोना संकट समाप्त नहीं है ,हमारा नागरिक दायित्व है कि हम स्वयं के साथ समाज के और देश के संकट का कारण नहीं बनें । युवा विनम्र  दवे ने आम नागरिकों को संक्रमण के प्रति जागरूक रखने के लिए युवाओं को  स्वयं सेवकों की भावना से सक्रिय  बने रहने का आव्हान किया । 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------










 
Share:

न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी कांग्रेस के फरेब को समझ चुकी है जनता:. गोविंद सिंह

न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी
कांग्रेस के फरेब को समझ चुकी है जनता:. गोविंद सिंह


सागर। कांग्रेस के लिए दिल को बहलाने के ख्यालात तो अच्छे हैं। मन ही मन खूब खुश भी हुआ जा सकता है लेकन धरातल पर सिर्फ हवा हवाई है। पूरी 28 सीटों पर जीत खोखले सपने से ज्यादा कुछ नही है। हसीन सपने को मान भी लें मगर 28 में से एक भी सीट हार गई तो क्या होगा? जनता समझ रही है कि प्रदेश  में सरकार भाजपा की ही रहना है और मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान को, इसलिए कांग्रेस को समर्थन करके कोई अपना वोट खराब नही करना चाहता। कांग्रेस भी इस गणित को बखूबी समझ रही है। कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। अर्थात न 28 सीटें जीतना है और न कांग्रेस की सरकार बनना है। इसलिए जनता को लुभाने के लिए पिछले वचन की तरह घोषणाओं का अंबार लगाया जा रहा है। लेकिन जनता फरेब और बहकावे में आने वाली नही है। यह बात भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को जनसंपर्क के दौरान ग्राम कटंगी में कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सभाओं में उन पर जो अहंकार, बिकाऊ और गद्दार का आरोप लगाते हैं यह उनका मानसिंक दीवालियापन है। 

श्री राजपूत ने कहा कि पैसा कमाना ही उद्देश्य होता तो मंत्री पद काफी था। लेकिन जनता के सामने सुरखी के विकास का संकल्प और किए गए वादों का क्या होता? फिर कैसे जनता के सामने अपना मुंह दिखाते? इसलिए जो कुछ भी हुआ है सब जनता की भलाई के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जिसका 25 साल से परिवार सहित सिर सुरखी की जनता के सामने झुक रहा हो वह अहंकारी कैसे हो सकता है। यह सब चुनाव में गुमराह करने का स्टंट है जनता सब समझती है।शनिवार को भाजपा प्रत्याशी श्री राजपूत ने खजुरिया, पनारी, कटंगी, रैंया, वीरपुरा, गेंहुरासखुर्द, बम्होरीघाट आदि गांव में मतदाताओं से संपर्क कर खुद के लिए आर्शीवाद की मांग की।

जनता के विश्वास को खंडित नहीं होने देंगे: 
सुधीर यादव
भाजपा नेता  सुधीर यादव एवं मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के परासिया, रीछाई, तोड़ा, मिडवासा, जैसीनगर आदि ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता श्री सुधीर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है सरकार द्वारा किसानों के हित में, युवाओं के हित में, महिलाओं के हित में, गरीब वर्ग के लोगों के हित में समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।  मंत्री प्रतिनिधि  हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही समाज के सभी वर्गो के लोगों को लाभान्वित करने एवं क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कांग्रेस की प्रत्याशी सच्ची जनसेवक है तो पांच साल कहाँ थीं - इंदु जया चौधरी

भाजपा नेत्री इंदु चौधरी ने बिलहरा के पोलिंग बूथ 213 पन्ना प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं जनसंपर्क किया l उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगो से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सच्ची जनसेवक होने की दोहाई दे रहीं है यदि कांग्रेस प्रत्याशी सच्ची जनसेवक हैं तो वह 5 साल कहां रही जब जनता परेशान थी ।तब उन्हें जनता की याद नहीं आई उन्होंने कहा कि वास्तव में जनसेवक वो होता है जो आपके हर सुख दुख में आपका साथ दे। 
 इस मौके पर नरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच बिलहरा, मृगेंद्र दत्त गर्ग, नरेंद्र विश्कर्मा, परमानंद अहिरवार, सपना चौरसिया, प्रवीण सोनी, राहुल जैन, घनश्याम चौरसिया, जितेन्द्र चौरसिया, बृजेश सोनी, दीपक साहू, शिवदयाल साहू, आशुतोष पुरोहित, ब्रिजेन्द शुक्ला, पन्नालाल रैकवार, चैनसिंह ठाकुर, गजेंद्र नेमा, प्रकाश अहिरवार, प्रदीप अहिरवार आदि। 

लोकहित में काम करने में भाजपा अग्रणी: कृष्णा गौर विधायक 

 श्रीमती कृष्णा गौर विधायक भोपाल ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ा, मानक चैक, टीला बुजुर्ग, पीपरा, जलंधर सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर बैठकों के माध्यम से भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भोपाल विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने मतदाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकहित में निर्णय लेने में अग्रणी पार्टी है जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों का विशाल जन समर्थन है उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजय बनाने की अपील की l श्रीमती कृष्णा गौर के साथ में श्रीमती सुषमा यादव, पूर्व महापौर मनोरमा गौर, शीला ठाकुर, नर्मदा, विनीता ठाकुर, कृष्ण मुरारी यादव, रामकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन जनसंपर्क एवं बैठकों में साथ में रहे l 

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी के लोग बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है: अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री

 सुरखी के लोग बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है: अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री


सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्राम जलंधर में आयोजित सभा मे कहा कि  पिछली दफा जिस व्यक्ति को यहां के लोगों ने चुना था वह जान चुका है कि सुरखी के लोग बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है। यहां की जनता से कांग्रेस और पारुल साहू को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने गोविंद राजपूत को रोने को मजबूर कर दिया है। इससे यह साफ होता है की क्षेत्र की जनता धोखेबाजी दगाबाजी और वोट बेचने वालों को अपना वोट नहीं देगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद गोविंद तो गयो... ही गयो... ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बिस्तर बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत और उनके परिवार की गुंडागर्दी चरम पर है। प्रशासन में बैठे लोग उनकी हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। कांग्रेस के नौजवान कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती झूठी केस बनाकर दबाया और धमकाया जा रहा है।पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं जनता से कहा कि चुनाव में किसी से भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदुवंश के एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में भैंस की रस्सी होती है। इस कुल का इतिहास ही भगवान श्री कृष्ण की जन्म से जेल से शुरू होता है।

सुरखी उपचुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री  लखन घनघोरिया ने शेरो शायरी और कहावतों के साथ अपने संबोधन में कहां की जिस गोविंद राजपूत ने करोना महामारी के समय में जनता को अपनी शक्ल नहीं दिखाई और इस महामारी में जनता को खून के आंसू रोने को मजबूर कर दिया। ऐसे में यह शेर सटीक बैठता है की खुद्दारीयों को बेचकर दौलत खरीद ली नादान यह समझ रहा था कि मुकद्दर संवर गया। जिस तरह से आज गोविंद राजपूत का पूरा कुल कुनबा चुनाव में लगा है ऐसे में एक कहावत भी सही साबित होने वाली है कि एक लाख पूत सवा लाख नाती फिर भी उनके घर में ना बचा दिया और ना ही बची बची।उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि दादा मिला था गोरों से और पोता मिला है चोरों से। उन्होंने सिंधिया के खुद को कौवा बताने की कथन पर तंज कसते हुए कहा कि सयाना कौवा जिस जगह बैठता है उसे अब जनता वही बैठाने वाली है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2013 के पहले इस क्षेत्र की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है मैंने इस क्षेत्र के विकास का काम किया है। यही वजह है कि आज अपार जनसमूह मुझे आशीर्वाद देने आया है। उन्होंने भरोसा जताया कि सुरखी विधानसभा में डर और अहंकार की राजनीति को आप सबके प्यार और आशीर्वाद की ताकत से खत्म किया जाएगा और आम जनता की आवाज बनकर काम करूंगी ।

ग्राम जालंधर में आयोजित इस विशाल जनसभा को पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार अरुणोदय चौबे जीवन पटेल जगदीश यादव सुरेंद्र सुहाने दिलीप पटेल प्रहलाद पटेल भावना रोहन आदि ने भी संबोधित किया। सभा में स्वागत उद्बोधन शाहपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव तथा संचालन रहली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने किया। सभा में विदिशा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मेहरबान सिंह यादव प्रदेश महासचिव वीरसिंह यादव, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे ,विकास शर्मा कल्लू पटेल आदिल रायन शुभम उपाध्याय समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ज्वाला देवी दरबार में अर्जी लगाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी के दरबार में पहुंच कर लोकतंत्र में असुरी प्रवृतियों का संहार करने की प्रार्थना की। 

वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र ठाकुर की माता जी और राष्ट्रीय नेता रघु ठाकुर की भाभी के निधन पर शोक जताया
 कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र ठाकुर की माताजी व समाजवादी राष्ट्रीय नेता रघु ठाकुर की भाभी के निधन पर ग्राम जलंधर स्थित उनके निवास पर भी पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी पारुल साहू, वीर सिंह यादव डॉ आनंद अहिरवार प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, गुरजीत सिंह अहुलवालिया, नीरज मुखारिया, जीतेन्द्र रोहन, देवेंद्र खटीक , कल्लू पटेल अंकित जैन समेत अन्य उपस्थित कांग्रेसजनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive