सुरखी उपचुनाव के किस्से .. सिंधिया बोले अब मैं नोजवान नही रहा...और न गोविंद .... वही कमलनाथ बोले थे कि में अभी जवान हूँ

सुरखी उपचुनाव के किस्से ..
सिंधिया बोले अब  मैं नोजवान नही रहा...और न  गोविंद ....
वही कमलनाथ बोले थे कि में अभी जवान हूँ


@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। उपचुनाव में कई रोचक किस्से सामने आ रहे है। सुरखी उपचुनाव की सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषणों के दौरान अपने लिए कह गए कि अब मैं  नोजवान नही रह गया...ये भी नही रहा। गोविंद राजपूत की ओर इशारा करते हुए। फिर बोले चेहरा ऐसा है। इस दौरान मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया और अभिषेक भार्गव ने सिंधिया जी को कमलनाथ के जवान हूँ वाले भाषण की याद दिलाई तो कहा कमलनाथ क्या क्या है मैं आगे बताऊंगा। 


अब नोजवान नही रहा..सिंधिया

दरअसल सुरखी की ही एक चुनावी सभा मे पूर्व सीएम कमलनाथ ने   स्व विठ्ठल भाई के 1985 के च्युनाव को याद करते हुए कहा था कि में तो अभी जवान हूँ....। कमलनाथ का यह बयान चर्चा में आया था। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों, नोजवानो और महिलाओं के साथ गद्दारी करने वालो को धूल चटाता है सिंधिया परिवार : ज्योतिरादित्य सिंधिया #सुरखी_उपचुनाव

किसानों, नोजवानो और महिलाओं के साथ गद्दारी करने वालो को धूल चटाता है सिंधिया परिवार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। मन्त्री इमरती देवी के अपमान को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बना लिया है। आज सुरखी में आयोजित एक चुनावी सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह  नारी जगत को अपमानित किया है। देश मे नारी की पूजा होती है। ऐसे में कलंकित करने का काम इन्होंने किया किया है।  तीन नवम्बर को जनता इसका जवाव देगी और भाजपा को जिताएगी।
उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने हमेशा जनसेवा की है। मन्त्री पड़ से मोह नही रहा। एमपी की जनता, किसानों महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए सिंधिया परिवार ने हमेशा धूल चटाई है। सभा मे सिंधिया ने अपने परिवार के सरकार गिराने के किस्से सुनाए।
उन्होने कहा कि डबरा में कमलनाथ ने इमरती देवी को आईटम कहा है। अजय सिंह ने जलेबी बाई वोलते हैं। क्या यही चरित्र रह गया है कांग्रेस का? इमरती देवी दलित महिला हैं क्या उनका यही गुनाह है? उधोगपति के शासन में उधोग तो नही आया ट्रांसफर उद्योग जरूर शुरू हो गया भोपाल मे बल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंन्द्र बना दिया था। किसी को दस लाख की गोली किसी को बीस लाख की गोली जो मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का केन्द्र बनाएगा, अन्यदाताओं के साथ वादा खिलाफी करेगा, बहनों के साथ गद्दारी करेगा। ये ज्योतिरादित्य सिंधिया उसे धूल चटायेगा।  श्री सिंधिया ने कहा कि गोविंद सिंह का दिल भी दूध की तरह साफ है। 25 साल से लगातार सुरखी क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। ये आपका था आपका है और जिंदगी की आंखरी सांस तक आपका रहेगा। इस बात की गारंटी में लेता हूं।
पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राजमाता हमारे लिए आदर्ष है और हमे गर्व है कि हमने उस समय राजनीति शुरू की अब महराज भी भाजपा परिवार मे आ चुके है तो विकास और प्रगति की कोई कमी नही होगी। श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश  में जनमत हमारे साथ था लेकिन सीटें कांग्रेस की अधिक आई जिसके कारण कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस की 15 महिने की जन विरोधी नीतियों वाली सरकार के कारण जनता कराह रही थी। जनता की आवाज पर महाराज सिंधिया तथा उनके सिपेसालार गोविंद सिंह ने जनविरोधी सरकार को उसके कर्मों की सजा देते हुए धूल चटा दी।

हमे विकास की एक नई इबारत लिखनी हैः- गोविंद सिंह राजपूत   

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी  की आम सभा में उमड़े जन सैलाव को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए अपना उद्वोधन शुरू किया उन्होने कहा कि सुरखी की जनता मेरी भगवान है और में उनका सेवक कांगे्रस की जनविरोधि नीतियों के कारण हमने कांगे्रस छोडी ताकि हम अपने क्षेत्र की जनता का विकास कर सकें। षिवराज और महाराज की जौड़ी प्रदेष तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे विकास के नए सौपांन गढेगी। मेने कभी झूठ नही वोला हर कदंम, हर पग पर हम साथ होंगे सभी का प्रेम और स्नेह इसी तरह प्राप्त होता रहे भूलवष जाने अनजाने में कोई गलति हुई हो तो दोनो हाथ जोड़कर छमा चाहता हूं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुरखी की आम सभा में पहुचें सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि षिवराज और महाराज की जोड़ी विकास के लिए आतुर है। भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि सुरखी के विकास मे कोई रोढा न रहे इसलिए गोविंद सिंह को चुनें। भाजपा नेता सुधीर यादव ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के खिलाफ गोविंद सिंह खडे़ हुए है सुरखी की जनता उन्हे वोट देकर जनविरोधी सरकार को करारा जबाव दे।
पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष लता वांनखेडे   जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी, अभिषेक भार्गव  सांसद ढाल सिंह विषेन ने संवोधित किया।
कार्यक्रम में रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, अषोक सिंह बामोरा, सुखदेव मिश्रा, सुषील तिवारी, लक्ष्मन सिंह, अरूण गौतम, नर्मदा सिंह, महाराज सिंह, जगदीष लोधी, राजकुमार सिंह बरकोटी, डाॅ. भानू राणा, अर्पित पांडे, हरिराम सिंह, बालकिषन सोनी, सोनू उपाध्याय, विनय पटेल, गंगाराम अहिरवार, मनीष गुरू बिलहरा, लखन चैबे, भगौनी पटेल, अशोक मिश्रा, कमलेष सिंह, रामराज सिंह, राजेन्द्र सिंह हनोता, जगनाथ गुरैया, श्रीमति संध्या भार्गव, मनोरमा गौर, श्याम तिवारी, जाहर सिंह, नेपाल सिंह, सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रह


---------------------------- 
www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव : सेवादल के राष्ट्रीय सचिव ने किया जनसम्पर्क



सुरखी उपचुनाव : सेवादल के राष्ट्रीय सचिव ने किया जनसम्पर्क

सागर। कांग्रेस सेवादल ने सुरखी मे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू को भारी बहुमत से विजयी बनाने की मंशा से कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी  चंद्रप्रकाश वाजपेयी , मध्यप्रदेश महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन धरमेन्द दुबे  मुख्र्यआतिथ्य मे सिंटू कटारे डाॅ राजेंद्र चौवे की अध्यक्षता मे प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी की बिशेष आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई।
बेठक में  आगामी दिनों में होने वाले कार्य क्रमों की संचालन को दिशा निर्देश दिये गये । बैठक के बाद लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस सेवादल बनेगा आँख नाक कान प्रत्याशी पारुल साहू जी को आशीर्वाद के लिए लोगों से निवेदन किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लाल मिंया रहली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कमलेश साहू, सौरभ हजारीपूव॔ अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अतुल नेमा महिला विंग महासचिव रिचा राजपूत मनोज पवार राजिया खान कल्लू पटेल आनंद हैला भैयन पटेल हरिश्चंद्र सोनवार शरद राजा सेन मुकेश खटीक बलराम साहू दानिश तिवारी वसीम खान अनिल सोनी जैसीनगर सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया अंत मे ग्रामीण अध्यक्ष स्व.श्री नरेशचंद्र जैन को श्रंद्धाजलि दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

उज्जैन जहरीली शराब कांड: एसपी, एडीशनल एसपी हटाये गए, सीएसपी निलंबित

उज्जैन जहरीली शराब कांड: एसपी, एडीशनल एसपी हटाये गए, सीएसपी निलंबित

★उज्जैन में हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री ने अपनाया गंभीर रुख ,अपर मुख्य सचिव गृह  ने दिया जांच का ब्यौरा


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  ने उज्जैन में 3 दिन पूर्व जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन को हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के  खाराकुआं थाना  के टीआई और अन्य अमले को पूर्व में ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री  ने इस तरह की  अवैध गतिविधियों में लिप्त माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चला कर प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उज्जैन में हुई घटना की जांच के लिए गए अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा से की गई कार्रवाई का विवरण प्राप्त किया। इस प्रकरण में अब तक हुई गिरफ्तारियां और पुलिस एवं आबकारी अमले के दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री  को दी गई।
मुख्यमंत्री श्री चोहान ने कहा इस तरह अवैध रूप से नशीली वस्तुओं का विक्रय और व्यापार हर स्थिति में रोका जाए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। सड़कों पर बैठने वाले भिखारी या अत्यंत गरीब तबके के लोग इस तरह की वस्तुओं के सेवन के लिए प्रेरित न हों, उन्हें इन वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। यह कार्यवाही  निरंतर अभियान के रूप में चले, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। उज्जैन की घटना से संबंधित गृह विभाग द्वारा संपूर्ण  जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।
नाबालिग की हत्या के संबंध में सख्त एक्शन लें, किसी को न बक्शा जाए
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जबलपुर में एक नाबालिग की हत्या के मामले में भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि ऐसे अपराधियों को समाप्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई हो। किसी भी दोषी को न बख्शा जाए। ए.डी.जी. इंटेलिजेंस श्री आदर्श कटियार ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय श्री मकरंद देउसकर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उज्जैन पुलिस अधीक्षक हटाये गये

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक शहडोल को पुलिस अधीक्षक उज्जैन पदस्थ किया गया है। श्री मनोज कुमार सिंह की पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल की गई है। श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक पी.टी.सी. इन्दौर को पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल पदस्थ किया गया है। 

उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी स्थानांतरित

उज्जैन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री रजनीश कश्यप निलंबित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने उज्जैन की घटना को लेकर उज्जैन के उप पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। गृह विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री रजनीश कश्यप को अपने क्षेत्राधिकार में पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में श्री कश्यप का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

....दूध के जले अब मठ्ठा भी फूक-फूक कर पियेंगे :गोविंद राजपूत चुनाव ही युद्ध है भाजपा कार्यकर्ता कुशल योद्धा की भूमिका निभाए :भूपेंद्र सिंह #सुरखी_उपचुनाव

....दूध के जले अब मठ्ठा भी फूक-फूक कर पियेंगे :गोविंद राजपूत

चुनाव ही युद्ध है भाजपा कार्यकर्ता कुशल योद्धा की भूमिका निभाए :भूपेंद्र सिंह


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। 2013 के आम चुनाव में मुझे आधे से 10-15 परिवार का आर्शीवाद कम प्राप्त हुआ जिस वजह से मात्र 150 वोट से मात खाना पड़ी। मुझे थोड़ा कम आर्षीवाद मिलने का कारण शायद यह रहा होगा कि लोग नए चेहरे, नए संकल्प, नए इरादों, नए वादों और नए जज्बातों को आजमाना चाहते थे लेकिन इसके बाद क्या हुआ? किसी से छुपा नही हैं कि वो 5 साल लोगों ने गिन-गिनकर, घुट-घुटकर निकाले। याद करते हैं तो लोगों की आंखे डबडबा जाती हैं। दूध के जले अब मठ्ठा भी फूक-फूक कर पियेंगे। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को गुरैया गांव मंे जनसंपर्क मे कही इस दौरांन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष अभिषेक गोपाल भार्गव साथ में रहे।



सुरखी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जनता समझती है कि दीदी के जीतने के बाद बागडोर श्रीमान् जी के हाथों में पहुंच जाती है और उनके काम करने के तरीके से सब परिचित हो चुके हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर ठेकेदार तक कितने परेषान थे। सरकारी कर्मचारियों का तो जीना दूभर हो गया था। कमीशनबाजी और सौदेबाजी इतनी जबरदस्त हावी थी कि एक दिन भी ऐसा नहीं निकलता था जब 8-10 लोग श्रीमान् जी की शिकायत लेकर उनके पास न आएं नतीजा यह हुआ कि कुशासन से मुक्ति चाहने के लिए 2018 के चुनाव में फिर मुझे प्रचंड़ आर्शीवाद प्रदान करके राहत की सांस ली। ।

मंत्री श्री राजपूत ने रविवार को रैपुरा, गोंसरा, समनापुर, निटर्री, गुरैया, भिलैया, करैया, हनोता कला, तालग्वारी, नारायणपुर आदि गांव मे जनसंपर्क किया इस दौरांन इनके साथ अशोक सिंह बामोरा, डाॅ. देवेन्द्र तिवारी, अशोक हेला, राकेश विशवकर्मा, रविन्द्र परिहार, राजू वैध, बालव्रम्ह सिंह, एवं अनेकों लोग मौजूद रहे।


लोकतंत्र में चुनाव ही युद्ध है भाजपा कार्यकर्ता कुशल योद्धा की भूमिका निभाएः भूपेंद्र सिंह


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक मध्य प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन मंत्री एवं प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदोरिया, बालाघाट सांसद श्री ढाल सिंह बिसेन एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, भाजपा नेता सुधीर यादव, मंत्री प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री हीरा सिंह राजपूत ने चुनावी संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली।



बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सर्व कल्याण के लिए कराए जा रहे कार्य की  उपलब्धियों की एक बड़ी श्रृंखला है ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं की जानकारी रखकर इस चुनावी रण क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को अस्त्र शस्त्र के रूप में प्रयोग कर जनमानस को अवगत कराएं स श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव ही युद्ध है इस चुनावी युद्ध में भाजपा कार्यकर्ता जानकारी रख जनमानस को अपने पक्ष में करने के लिए एक कुशल योद्धा की भूमिका का निर्वहन करें जिससे निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी ऐतिहासिक बहुमत से विजय होंगे। बैठक के दौरान श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों को सुरखी विधानसभा के एक-एक बूथ पर भाजपा को विजय दिलाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी।  संभागीय संगठन मंत्री माननीय श्री केशव सिंह भदोरिया और गौरव सिरोठिया ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह ने एवं आभार डॉ. सुखदेव मिश्रा ने व्यक्त किया। स  बैठक में डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. सुखदेव मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, हरिनारायण यादव, रामअवतार पांडे, नवीन भट्ट, वृंदावन अहिरवार, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चैबे, राजेश पंडित, निकेश गुप्ता, यशवंत करोसिया सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे।


कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया: प्रदीप लारिया प्रदेश उपाध्यक्ष


20 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य का सुरखी विधानसभा क्षेत्र के  सिहोरा में आगमन को लेकर सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा मैं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा  जिला सागर  के  पदाधिकारियों  एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया एवं  मंत्री प्रतिनिधि श्री गुलाब सिंह राजपूत ने ने ली।


प्रदीप लारिया ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश एवं प्रदेश में ज्यादा समय तक कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस अनुसूचित जाति के साथ विश्वासघात कर समाज में फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर राज करती रही और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपनाती रही जिसका परिणाम कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर जैसे महापुरुष को किनारे लगाकर रखा।

आगामी समय में होने जा रहे सुरखी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाकर सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

बैठक मे मंत्री प्रतिनिधि  श्री गुलाब सिंह राजपूत,  मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, कमल पटेल, नरेंद्र अहिरवार भगवती प्रसाद जाटव, शंभू खटीक, अंकित सनकत, वृंदावन अहिरवार, राकेश दुबे, चुन्नी लाल अहिरवार, जीवन लाल अहिरवार, भोलाराम छन्ना, भूपेंद्र अहिरवार, कमलेश अहिरवार, अमित कछवाहा, हरिराम हैदराबाद, अनिल अहिरवार, मनोज अहिरवार, दिनेश चढ़ार, डब्बू भाटिया, दुर्गेश अहिरवार, गिरधारी अहिरवार, आनंदी अहिरवार, कमलेश अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिले के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर के सह प्रभारी  प्रमुख कार्यकर्ता  बैठक में उपस्थित रहे ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करें @weYljxbV9kkvq5ZB https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08 वेबसाईट www.teenbattinews.com


भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का 19 अक्टूबर को सुरखी में आगमन


सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाने के लिए 19 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सोमवार को सुरखी में जनसभा को संबोधित करेंगे । इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर 1ः30 बजे सुरखी में चक्क मैदान हाई स्कूल के बाजू में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाने के लिए  मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------


Share:

अजब एम पी का गजब उपचुनाव... ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

अजब एम पी का गजब उपचुनाव...


ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट
 


दृश्य एक   
भोपाल में अरेरा कालोनी में दीनदयाल भवन यानिकी बीजेपी का दफतर। दूर से ही देखने वाले को आकर्पित करते हुये। वजह है कि दफतर की बाहर की बाउंडी से लेकर अंदर की दीवालों तक पार्टी के चार बडे नेताओं के फोटो वाले रंगीन फलेक्स चमचमा रहे हैं। चार के अलावा किसी पांचवे नेता का चेहरा इन पोस्टरों में आप तलाशते रह जाओगे मगर मिलेगा नहीं। मगर हम पत्रकारों को खबर मिल जाती है। चमचमाते होर्डिग्स मंें नेता गण हैं देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, बीजेपी के राप्टीय अध्यक्ष जेपी नडडा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। जिस पंाचवे नेता को हमारी नजरें तलाशती हैं वो ज्योतिरादित्य सिंधिया इन विशालकाय होर्डिग्स से नदारद हैं। कल तक पुरानी पार्टी के पोस्टर बाय और चमकदार नेता सिंधिया का यहंा ना होना उनको अखरे या नहीं मगर उनके समर्थकों का दिल दुखाता जरूर है। हमारे महाराज साब भी यहंा होते तो अच्छा लगता ये गोविंद यादव हैं जो मुंगावली विधानसभा के रहने वाले हैं और अपने इलाके के बीजेपी नेतो के साथ यहां आये हैं। गोविंद ये देख कर प्रसन्न हैं कि इन्हीं होर्डिस के बीच जगह बनाकर लगायी गयी राजमाता विजयाराजे सिंधिया में उनकी जिंदगी को बहुत अच्छे से सुंदर चित्रों के साथ दिखाया गया है मगर अंदर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की झलक भी नहीं है। गोविंद ये बात भी भरे मन से बताते हैं। बीजेपी ये होर्डिग्स प्रदेश में हो रहे उपचुनावों की तैयारी के मकसद से लगाये गये हैं मगर जब ये बात हम बीजेपी के उर्जावान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछते हैं तो उनको जबाव होता है कि हमारी पार्टी में पोस्टर बैनर पर किसको लेना है किसको नहीं ये सब योजना और नियमों के मुताबिक तय होता है, किसी नेता का चेहरा वहंा नहीं होना उनका अनादर करना नहीं होता। सिंधिया जी पार्टी के बडे नेता हैं सांसद है हमारे सम्मानीय हैं। वो पार्टी के प्रचार में लगातार सक्रिय हैं। ठीक यही सवाल कुछ दिनों पहले भी उठा था जब इसी दफतर से पार्टी के प्रचार वीडियो रथ विधानसभाओं में भेजे गये थे तब ऐसा ही जबाव प्रभात झा ने भी दिया था। खैर इन पोस्टरों से पार्टी का दफतर जगमगा रहा है और हर थोडी देर में किसी नेता की आवक जावक बता रही है कि उपचुनाव चल रहे हैं और पार्टी दम खम से मैदान में है।

दृश्य दो 
 भोपाल की लिंक रोड एक पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफतर इंदिरा भवन। इस भवन के उपर लगा फलेेक्स जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ था वो बुरी तरह फट चुका है। दफतर के बाहर लगी कांग्रेस नेताओं की जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले पोस्टरों को छोड दिया जाये तो सडक से गुजरने पर अहसास नहीं होता कि ये कांग्रेस का दफतर है। दफतर के अंदर प्रवक्ताओं के कमरों को छोड दें तो बाकी के कमरे खुलते ही कम हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ अपनी अति व्यस्तताओं के कारण यहां आते भी कम हैं और जरूरी आयोजन वो सिविल लाइंस के अपने निवास पर ही कर लेते हैं तो दफतर की रौनक तकरीबन खत्म ही है। इस बेरौनक के दफतर के बावजूद कांग्रेस उपचुनाव दमदारी से लड रही है। ऐसा जमीन से आने वाली खबरों में दिख रहा है। वैसे भी इतने चुनावों को करीब से देखने के बाद हम मान चुके हैं कि कांग्रेस माहौल पर सवार होकर चुनाव लडती है तो बीजेपी जमीन पर जमावट करके अपनी बिसात बिछाती है और कडे से कडा चुनाव पहले मुकाबले में लाती है और फिर उसे जीत जाती है।
प्रदेश में पहली बार इतने सारे उपचुनाव हो रहे हैं। आमतौर पर विधायकों की मृत्यु या असामयिक निधन पर होने वाले चुनाव इस बार विधायकों के अचानक बनावटी कारणों के चलते दिये इस्तीफों के कारण हो रहे हैं। कंाग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाले पच्चीस पूर्व विधायक अब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड रहे हैं। इस अजब गजब चुनाव में जनता क्या सोच रही है और किसके साथ जायेगी। ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। जनता वोट देने निकलेगी या नहीं ये भी सोचा जा रहा है क्योंकि इन चुनावों को लेकर आम वोटर में कोई उत्साह नहीं है। उत्साह तो बस चुनाव लड रहे नेता और प्रचार में उतरे कार्यकर्ताओं में ही है जिसके अलग अलग कारण हैं उन कारणों पर चर्चा फिर कभी। दिलचस्प बात ये है कि चुनाव कुछ भी नहीं छोडता। कितनी सारी बातें आम जनता को चुनाव के दौरान पता चल जाती हैं। जैसे मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ तो अपने विधायकों को बांधे रखने के लिये पांच लाख रूप्ये हर महीने देते थे। जीतू पटवारी कहते हैं कि मंत्री हरदीप डंग अपने माफिया साथियों को पुलिस से छुडवाने के लिये मंदसौर के एसपी जो मेरा रिश्ते में भाई लगता है उसको फोन लगाने को कहते थे। इन सारी बातों की सत्यता पर संदेह कर सकते हैं मगर राजनीति इन दिनों ऐसी ही हो गयी है इसलिये इन सारी बातों पर सिरे से अविश्वास नहीं किया जा सकता। इन चुनावों का एक चर्चित बयान तो पोहरी से कांग्रेस छोड बीजेपी से चुनाव लड रहे मंत्री सुरेश धाकड ने भी दिया कि हां मैं बिका था मगर अपने क्षेत्र के विकास और महाराज साब के लिये। उनके विरोधी उनके बिकने की बात को ही ले उडे और फैला दिया कि देखो हम कहते थे कि ये सब बिके विधायक हैं।
खैर आने वाले दिनों में ऐसी बहुत सारी छिपी हुयी सच्चाई चुनावों के प्रचार के दौरान सामने आयेंगी जिन पर आप आंख बंद कर भरोसा तो नहीे कर सकते मगर वो ये तो बता ही देगी कि राजनीति किस दिशा और दशा को प्राप्त हो रही है। 
फिर भोपाल में बीजेपी के दफतर की दीवारों को देख 
हमारे प्रिय गजलकार दुश्यंत कुमार जी याद आ गये ,,,
आज दीवारों पर लिखे सैकडों नारे ना देख।
घर अंधेरा देख आसमान के तारे ना देख।

( यहंा सडकों की जगह दीवारों कर दिया है माफी के साथ )
 
Brajesh Rajput, Bhopal,
Share:

साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक @ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल :  दिनांक 19 अक्टूबर  से 25 अक्टूबर तक 

@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय


जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों के बारे में बताएंगे। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में भी बताएंगे। सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 20 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी का व्रत है ।हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। 21 अक्टूबर को अश्विन शुक्ल पक्ष की पंचमी को उपांग ललिता व्रत रखा जाएगा। इस व्रत में मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा की जाती है। 22 अक्टूबर को सरस्वती आवाह्न पूजा है  मां सरस्वती का वर्ष में दो बार पूजा की जाती है। पहली बार बसंत पंचमी को दूसरी बार नवरात्र के सातवें दिन  । 23 अक्टूबर को निशा पूजा 24 को महाष्टमी प्रचार 25 को दुर्गा नवमी है।
19 अक्टूबर को 10:58 से दिन से रात के अंत तक एवं 24 अक्टूबर को 6:18 प्रातः से रात के अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग है इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है।
19 अक्टूबर को ही 5:17 रात अंत से 20 अक्टूबर को 4:13 शाम तक तथा 23 अक्टूबर को 11:40 दिन से 11:19 रात तक भद्रा काल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
इस सप्ताह शुक्र 23 अक्टूबर को 12: 21 दिन से कन्या राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है जिसके का कारण उनकी शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण मेष मिथुन कर्क कन्या तुला धनु मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह गमन फलदाई होगा।
अब हम आते हैं आज के इस विचार गोष्ठी के मुख्य विषय पर जो है सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह -*

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख ठीक नहीं है ।21 22 23 24 25 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा।  परंतु 21 22 एवं 23 की  दोपहर तक भाग्य विशेष रूप से साथ देगा। इस समय आपके शासकीय कार्य होने का बड़ा अनुकूल समय है।  23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख को शासकीय कार्यों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है। कर्मचारियों का अपने अधिकारियों से एकाएक सहयोग मिल सकता है । पत्नी या पति से आपके संबंधों में किसी वजह से परेशानी आ सकती है। व्यापार में भी परेशानी हो सकती है। बच्चों से कोई विशेष सहयोग वहीं मिलेगा ।शत्रु आपके परास्त होंगे। इस पूरे सप्ताह आप  भगवान भुवन भास्कर सूर्य को प्रातः काल तांबे के लोटे से जल लेकर अर्पण करें।
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है। 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है ।23 की दोपहर के बाद से 24 से 25 तारीख ठीक है। 24 एवं 25 तारीख को एकाएक भाग्य से कुछ फायदा हो सकता है। पति पत्नी के बीच में  मत विभिन्नता रहेगी । शरीर रोगी हो सकता है ।शत्रु आक्रमक हो सकते हैं ।कुल मिलाकर यह समय अनुकूल नहीं है। आप प्रातः काल सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर  जल अर्पण करें ।साथ ही इस सप्ताह आप सोमवार से मोती की माला धारण करें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 19 एवं 20 तारीख ठीक नहीं है । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । 23 की दोपहर के बाद से 24 में 25 तारीख भी ठीक नहीं है ।आपको अधिकारियों से सहयोग कम मिलेगा।  पति पत्नी के रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे । पुत्रों से तकरार हो सकती है ।छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत आ सकती है ।पराक्रम में  कमी आएगी ।प्रातः काल माता पिता के पैर छूकर के ही घर से बाहर निकले।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए इस सप्ताह की 19 एवं 20 तारीख सामान्य है ।21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 का समय ठीक है। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है ।संभवत  धन प्राप्ति 23 के दोपहर के बाद से 24 या 25 को एकाएक होगी । जनप्रतिनिधियों को जनता से सहयोग नहीं मिलेगा । पुत्र पुत्रियों से भी आपको सहयोग नहीं मिलेगा ।छात्रों की पढ़ाई खराब होगी । स्वास्थ्य में लाभ होगा। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह*

 #सुरखी_उपचुनाव -

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख ठीक है। 21 22 एवं 23 अक्टूबर तक का समय अच्छा है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 का समय खराब है। जनप्रतिनिधियों का जनता में पैठ  बढे़गी। नसों में दर्द हो सकता है बच्चों से बहुत मदद मिलेगी छात्रों की पढ़ाई लिखाई भी ठीक चलेगी किसी अच्छे  ब्राह्मण से शुक्र का जाप करवाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख सामान्य है 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 भी अच्छी है। धन की प्राप्ति 21 22 एवं 23 को संभव है 24 या 25 को बच्चों से एकाएक सुख मिलेगा । पति-पत्नी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है ।भाग्य साथ नहीं देगा ।किसी काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य  है। 21 22 एवं 23 तारीख अच्छी है । 24 एवं 25 तारीख भी अच्छी है। आपको इस सप्ताह जो कुछ मिलेगा वह अपने कर्मों से मिलेगा ।भाग्य के भरोसे ना रहें । स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना है ।कन्फ्यूजन के कारण आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है । पति पत्नी के बीच में संबंध अच्छे रहेंगे ।पूरे सप्ताह आप गाय को रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख सामान्य है 21 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय अच्छा है । 23 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 24 25 को कोई भी काम एकाएक बन सकता है । व्यापारियों को व्यापार में 23 तारीख की दोपहर से तथा 24 25 को लाभ होगा। 19 20को स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। पति-पत्नी के संबंधों पर ध्यान दें। चिड़ियों को दाना चुगायें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 1920 तारीख खराब है । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय उत्तम है। 23 की दोपहर के बाद से 24 और 25 को धन प्राप्ति की संभावना है। 23 24 एवं 25 को राज्य से अत्यंत सहयोग मिलेगा जनप्रतिनिधियों का जनता में कम सम्मान होगा शत्रुओं से टकरा हट होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । शनि देव का पूजन करवाएं।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है। अगर परेशानियां बढ़ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती की  शांति हेतु उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है । 21 22 एवं 23 के दोपहर तक का समय खराब है ।इस समय खर्चे बहुत होंगे । 24 और 25 का समय ठीक है। इस सप्ताह आपको राज्य से सहयोग नहीं मिलेगा । अतः अधिकारियों से बातचीत करने में सावधानी बरतें।   पुत्र एवं पुत्रीओं से भी संबंधों में सावधानी बरतें ।भाग्य से फायदा नहीं मिलेगा ।अतः सावधान रहें । 23 की दोपहर के बाद से भाग्य में परिवर्तन आ सकता है ।सूर्य का जाप करें।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है अगर परेशानी आ रही हो तो साढ़ेसाती को शांत कराने का उपाय करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


कुंभ राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख ठीक है  । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय भी ठीक है ।23 की दोपहर के बाद से एवं 24 25 खराब है। भाग्य आपका साथ पूरे सप्ताह नहीं देगा। एक्सीडेंट से सावधान रहें। इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है। शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।
चंद्र राशि  से राशिफल देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है ।अगर विशेष परेशानी हो तो किसी अच्छे ज्योतिषी से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है ।21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। इस समय कांट्रेक्टर  अपने बाल बिल पास करवाने हेतु पूर्ण प्रयास करें । सफलता मिलेगी । शासन से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। अधिकारी आपकी बात को तवज्जो देंगे । एकाएक धन प्राप्ति का की संभावना है ।23 तारीख के उपरांत आपके पति या पत्नी को कष्ट रहेगा। आपका भी स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

दर्शकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने का समय अब आ गया है भावनगर से श्री प्रमोद कुमार ने पूछा है कि क्या ज्योतिष से हम यह पता कर सकते हैं की कोविड-19 रोग होने की संभावना कितनी है। इसका उत्तर है ज्योतिष से हम बिल्कुल पता कर सकते हैं कि कोविड-19 रोग आपको होगा या नहीं । कुछ लोग अपनी कुंडली लेकर के इस कार्य हेतु मेरे पास आए थे जिनको मैंने यथोचित सलाह दी है।
जय मां शारदा।


You Tube adress


ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय
,मकरोनिया सागर


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी के उपचुनाव में सभाओं में कई बार विचित्र स्थिति बनती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  जब कमलनाथ सरकार को कोसते है और उसी सरकार में मन्त्री रहे नेता मंच पर होते है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह


सागर में ऐसी ही सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब कमलनाथ का वचनपत्र  को लेकर आरोप लगाने वचनपत्र मंच से दिखाया और बाजू में खड़े राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से कहने लगे  "गोविंद  ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..."
इतना  कहते ही सभी हंस पड़े ......गोविंद राजपूत भी..

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए राहत गढ़ में सभा थी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive