साप्ताहिक भविष्यफल : दिनांक 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक @ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल :  दिनांक 19 अक्टूबर  से 25 अक्टूबर तक 

@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय


जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों के बारे में बताएंगे। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में भी बताएंगे। सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 20 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी का व्रत है ।हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। 21 अक्टूबर को अश्विन शुक्ल पक्ष की पंचमी को उपांग ललिता व्रत रखा जाएगा। इस व्रत में मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा की जाती है। 22 अक्टूबर को सरस्वती आवाह्न पूजा है  मां सरस्वती का वर्ष में दो बार पूजा की जाती है। पहली बार बसंत पंचमी को दूसरी बार नवरात्र के सातवें दिन  । 23 अक्टूबर को निशा पूजा 24 को महाष्टमी प्रचार 25 को दुर्गा नवमी है।
19 अक्टूबर को 10:58 से दिन से रात के अंत तक एवं 24 अक्टूबर को 6:18 प्रातः से रात के अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग है इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है।
19 अक्टूबर को ही 5:17 रात अंत से 20 अक्टूबर को 4:13 शाम तक तथा 23 अक्टूबर को 11:40 दिन से 11:19 रात तक भद्रा काल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
इस सप्ताह शुक्र 23 अक्टूबर को 12: 21 दिन से कन्या राशि में भ्रमण करेंगें।। उनका यह भ्रमण अपनी नीच राशि में है जिसके का कारण उनकी शक्ति में कमी आएगी ।परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण मेष मिथुन कर्क कन्या तुला धनु मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह गमन फलदाई होगा।
अब हम आते हैं आज के इस विचार गोष्ठी के मुख्य विषय पर जो है सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह -*

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख ठीक नहीं है ।21 22 23 24 25 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा।  परंतु 21 22 एवं 23 की  दोपहर तक भाग्य विशेष रूप से साथ देगा। इस समय आपके शासकीय कार्य होने का बड़ा अनुकूल समय है।  23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख को शासकीय कार्यों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है। कर्मचारियों का अपने अधिकारियों से एकाएक सहयोग मिल सकता है । पत्नी या पति से आपके संबंधों में किसी वजह से परेशानी आ सकती है। व्यापार में भी परेशानी हो सकती है। बच्चों से कोई विशेष सहयोग वहीं मिलेगा ।शत्रु आपके परास्त होंगे। इस पूरे सप्ताह आप  भगवान भुवन भास्कर सूर्य को प्रातः काल तांबे के लोटे से जल लेकर अर्पण करें।
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है। 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है ।23 की दोपहर के बाद से 24 से 25 तारीख ठीक है। 24 एवं 25 तारीख को एकाएक भाग्य से कुछ फायदा हो सकता है। पति पत्नी के बीच में  मत विभिन्नता रहेगी । शरीर रोगी हो सकता है ।शत्रु आक्रमक हो सकते हैं ।कुल मिलाकर यह समय अनुकूल नहीं है। आप प्रातः काल सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर  जल अर्पण करें ।साथ ही इस सप्ताह आप सोमवार से मोती की माला धारण करें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 19 एवं 20 तारीख ठीक नहीं है । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । 23 की दोपहर के बाद से 24 में 25 तारीख भी ठीक नहीं है ।आपको अधिकारियों से सहयोग कम मिलेगा।  पति पत्नी के रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे । पुत्रों से तकरार हो सकती है ।छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत आ सकती है ।पराक्रम में  कमी आएगी ।प्रातः काल माता पिता के पैर छूकर के ही घर से बाहर निकले।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए इस सप्ताह की 19 एवं 20 तारीख सामान्य है ।21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 का समय ठीक है। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है ।संभवत  धन प्राप्ति 23 के दोपहर के बाद से 24 या 25 को एकाएक होगी । जनप्रतिनिधियों को जनता से सहयोग नहीं मिलेगा । पुत्र पुत्रियों से भी आपको सहयोग नहीं मिलेगा ।छात्रों की पढ़ाई खराब होगी । स्वास्थ्य में लाभ होगा। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह*

 #सुरखी_उपचुनाव -

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख ठीक है। 21 22 एवं 23 अक्टूबर तक का समय अच्छा है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 का समय खराब है। जनप्रतिनिधियों का जनता में पैठ  बढे़गी। नसों में दर्द हो सकता है बच्चों से बहुत मदद मिलेगी छात्रों की पढ़ाई लिखाई भी ठीक चलेगी किसी अच्छे  ब्राह्मण से शुक्र का जाप करवाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख सामान्य है 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 भी अच्छी है। धन की प्राप्ति 21 22 एवं 23 को संभव है 24 या 25 को बच्चों से एकाएक सुख मिलेगा । पति-पत्नी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है ।भाग्य साथ नहीं देगा ।किसी काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य  है। 21 22 एवं 23 तारीख अच्छी है । 24 एवं 25 तारीख भी अच्छी है। आपको इस सप्ताह जो कुछ मिलेगा वह अपने कर्मों से मिलेगा ।भाग्य के भरोसे ना रहें । स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना है ।कन्फ्यूजन के कारण आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है । पति पत्नी के बीच में संबंध अच्छे रहेंगे ।पूरे सप्ताह आप गाय को रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 19 ,20 तारीख सामान्य है 21 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय अच्छा है । 23 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 24 25 को कोई भी काम एकाएक बन सकता है । व्यापारियों को व्यापार में 23 तारीख की दोपहर से तथा 24 25 को लाभ होगा। 19 20को स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। पति-पत्नी के संबंधों पर ध्यान दें। चिड़ियों को दाना चुगायें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 1920 तारीख खराब है । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय उत्तम है। 23 की दोपहर के बाद से 24 और 25 को धन प्राप्ति की संभावना है। 23 24 एवं 25 को राज्य से अत्यंत सहयोग मिलेगा जनप्रतिनिधियों का जनता में कम सम्मान होगा शत्रुओं से टकरा हट होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । शनि देव का पूजन करवाएं।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है। अगर परेशानियां बढ़ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती की  शांति हेतु उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है । 21 22 एवं 23 के दोपहर तक का समय खराब है ।इस समय खर्चे बहुत होंगे । 24 और 25 का समय ठीक है। इस सप्ताह आपको राज्य से सहयोग नहीं मिलेगा । अतः अधिकारियों से बातचीत करने में सावधानी बरतें।   पुत्र एवं पुत्रीओं से भी संबंधों में सावधानी बरतें ।भाग्य से फायदा नहीं मिलेगा ।अतः सावधान रहें । 23 की दोपहर के बाद से भाग्य में परिवर्तन आ सकता है ।सूर्य का जाप करें।
चंद्र राशि कुंडली देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है अगर परेशानी आ रही हो तो साढ़ेसाती को शांत कराने का उपाय करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


कुंभ राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख ठीक है  । 21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय भी ठीक है ।23 की दोपहर के बाद से एवं 24 25 खराब है। भाग्य आपका साथ पूरे सप्ताह नहीं देगा। एक्सीडेंट से सावधान रहें। इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है। शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।
चंद्र राशि  से राशिफल देखने वालों के लिए साढ़ेसाती चल रही है ।अगर विशेष परेशानी हो तो किसी अच्छे ज्योतिषी से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 19 और 20 तारीख सामान्य है ।21 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। इस समय कांट्रेक्टर  अपने बाल बिल पास करवाने हेतु पूर्ण प्रयास करें । सफलता मिलेगी । शासन से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। अधिकारी आपकी बात को तवज्जो देंगे । एकाएक धन प्राप्ति का की संभावना है ।23 तारीख के उपरांत आपके पति या पत्नी को कष्ट रहेगा। आपका भी स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

दर्शकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने का समय अब आ गया है भावनगर से श्री प्रमोद कुमार ने पूछा है कि क्या ज्योतिष से हम यह पता कर सकते हैं की कोविड-19 रोग होने की संभावना कितनी है। इसका उत्तर है ज्योतिष से हम बिल्कुल पता कर सकते हैं कि कोविड-19 रोग आपको होगा या नहीं । कुछ लोग अपनी कुंडली लेकर के इस कार्य हेतु मेरे पास आए थे जिनको मैंने यथोचित सलाह दी है।
जय मां शारदा।


You Tube adress


ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय
,मकरोनिया सागर


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी के उपचुनाव में सभाओं में कई बार विचित्र स्थिति बनती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  जब कमलनाथ सरकार को कोसते है और उसी सरकार में मन्त्री रहे नेता मंच पर होते है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह


सागर में ऐसी ही सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब कमलनाथ का वचनपत्र  को लेकर आरोप लगाने वचनपत्र मंच से दिखाया और बाजू में खड़े राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से कहने लगे  "गोविंद  ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..."
इतना  कहते ही सभी हंस पड़े ......गोविंद राजपूत भी..

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए राहत गढ़ में सभा थी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह #सुरखी_उपचुनाव

नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। 55 हजार करोड़ की कर्जमाफी 6 हजार करोड़ पर सिमट गई अर्थात कमलनाथ जी ने खोदा पहाड़ और निकली चुहिया और वो भी मरी हुई अब उसी की पूंछ पकडकर कर्जामाफी कर्जामाफी की रटना लगाए हुए हैं। बंगाल का यह जादू अब मध्यप्रदेश में नही चलेगा। अरे ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे ।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहतगढ़ मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा मे प्रत्याशी गोविंद राजपूत , मन्त्री  गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कमलनाथ जी कर्जामाफी के नाम पर किसानों के सर पर ब्याज और बांध गए लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नही है ब्याज की ये गठरी मामा उतारेगा। उन्होने जनता से सवाल पूंछते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों को फसलों का बोनस मिला क्या? फसल बीमा मिला क्या? नौजबानों को रोजगार मिला क्या? बेरोजगारो को भत्ता मिला? सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त कर ली। और सबकी भलाई सबके कल्याण के लिए जो भाजपा की योजनाएं थी उनको बंद कर दिया। हमने लैपटाॅप दिए, बच्चों की फीस भरवाई उधोगपति ने वह भी बंद कर दी। 51 हजार शादियों में देने का वचन दिया लेकिन धेला नही दिया गरीब बहनों के लडुवा भी छीन लिए और तो और कमलनाथ जी ने कफन के भी मिलने वाले 5 हजार छीन लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 महीने सुरखी के लिए 500 करोड़ के विकास कार्य यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। हम कमलनाथ जैसे रौतेला मुख्यमंत्री नही जो हमेशा पैसा नही है पैसा नही है रोते रहे हम मामा है हमारे पास विकास के लिए खूब पैसा है। सुरखी के विकास मे कोई कमी नही आएगी। जनता को कोई तकलीफ नही आने दूंगा। इसलिए जो कांग्रेस की भ्रष्टाचार की लंका को जलाकर आए हैं ऐसे गोविंद सिंह को जिताइए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वह जब तक विपक्ष के विधायक रहे रहली में 20 साल तक विकास नहीं करा पाए लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी विकास की कोई कमी नही रही। गोविंद सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन अब गोविंद सिंह भी भाजपा के सरकार भी भाजपा की और दिल्ली में भी सरकार भाजपा की अर्थात सुरखी में विकास की गंगा बहनें का समय आ गया है।

प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि यह चुनाव सुरखी के विकास का पहिया जो थम गया था उसे गति पकड़ाने का है 25 साल के पारिवारिक संबंध कभी झूठे नहीं होते। मेरा पूरा परिवार सुरखी की जनता की सेवा में रहता है। मेरे साथ हजारों लोग जो कांग्रेस में थे अब भाजपा से जुड़ गए हैं। आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगा। 

सभा को पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल, जबेरा विधायक धमेन्द्र लोधी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष लता वानखेडे़ पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया, नीरज शर्मा पप्पू तिवारी, राजकुमार धनोरा ने भी संबोधित किया। सभा मे गौरव सिरोठिया ,  हरिराम सिंह ठाकुर, लक्ष्मन सिंह, प्रदीप लारिया, शेलेन्द्र जैन, राजबहादुर सिंह, नीरज शर्मा, तृप्ती बाबू सिंह ढालसिंह विसेन, लक्ष्मीनाराण यादव, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव, धर्मेन्द्र लोधी, रामकृष्ण कुसमारिया, नारायण प्रसाद कबीर पंथी, लता वानखेंडे़, अमित राय, राजू, अमित राय, बुंदेल सिंह, राजकुमार तिवारी, विनोद कपूर, दीपक विनोद ओसला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी, अर्जुन सिंह आशेक चैधरी, जगदीश, रतन ओसवाल, राजेश्वर सेन, प्रदीप राजोरिया, नितिन सोनी, दिलीप बचकैंया, अंकित सनकत, नितिन साहू, पप्पू तिवारी, हरिराम सिंह, नीकेश गुप्ता, अशोक सिंह बामोरा, अरविंद त्रिपाठी, गुलाब सिंह राजपूत, राजकुमार सिंह धनौरा, आकाष सिंह राजपूत, , टिंकू राजा राजपूत, अशोक चैबे, भगवान सिंह, अर्पित पांडेय, बाबूलाल कुर्मी, दुर्गेश उपाध्याय, बकील खान, गोलू , जगदीश लोधी, दीपक जैन, सुधीर गुरहा शामिल हुए। 
इस मौके पर  सेन समाज  के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने अपने 354 साथियों के साथ भा ज पा की सदस्यता ली ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की  शानदार प्रस्तुतियां

सागर।  बुन्देली लोक नृत्य एवं नाट्य कला परिसर कनेरा देव सागर द्वारा एवं भारत सरकार के संस्कृति विभाग एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित 26 वा राष्ट्रीय लोक महोत्सव का एक दिवसीय लोक उत्सव का आयोजन लांसर कॉमेंट स्कूल ग़ाम अजनी सम्पंन हुआ ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कायॅक़म के प्रारमभ में मुख्य अतिथि नगर बिधायक शैलेन्द्र जैन ,बिषेश अतिथि मालवा अचल के पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया एवं संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री रामसहाय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कायॅक़म का शुभारंभ किया गया ।
कायॅक़म का संचालन संस्था के सचिव संतोष पांडे द्वारा किया गया ।

सवॅ प्रथम माॅ शरस्वती की बदना गोपी साहू के द्वारा प्रस्तुत की गई उसके बाद लोक नृत्य ढिमरयाई चुन्नी लाल रैकवार द्वारा प्रस्तुत की गई प्रीतम रजक द्वारा कानडा नृत्य व राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, व चक्ररी नृत्य की प्रस्तुति हुई उस के बाद बुंदेलखंड का प्रसिध्द लोक नृत्य राई की प्रस्तुति हुई अंतिम प्रस्तुति के रूप में मालवा अचल से पधारे व पद्मश्री सम्मान से सम्मानित  प्रहलाद सिंह टिपानिया द्वारा कबीर के भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई उस के बाद संस्था द्वारा पधारे सभी लोक कलाकारों का साल श्री फल विस्मित चिंह भेट  कर संमानित किया गया।

 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: समय पर राशन वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाही

सागर: समय पर राशन  वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाही

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक  आरके वायकर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सागर  सुनील वर्मा के साथ जिले के रहली, गढ़ाकोटा सहित बण्डा विकासखण्ड की 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं करने पर जांच की कार्यवाही की गई।
 उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रत्येक माह के अंत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय एवं उचित मूल्य दुकानदार द्वारा माह की तारीख से ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया जाये। किन्तु जिले में 12 उचित मूल्य दुकान ऐसी पाई गई जिन्होंने दिनांक 16 अक्टूबर तक वितरण कार्य प्रारंभ नहीं किया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वायकर द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सागर श्री सुनील वर्मा के साथ विकासखंड रहली एवं गढ़ाकोटा में उचित मूल्य दुकानों की जाँच की गई। जांच उपरांत 05 उचित मूल्य दुकानंे ऐसी पाई गई जिनके द्वारा माह के 16 दिवस व्यतीत होने के पश्चात् भी गरीब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ नहीं किया जाना पाया गया। इन दुकानों के उपभोक्ताओं से भी मौके पर उपस्थित होकर पूछताछ की गई।
उक्त दुकानों के विरूद्ध म.प्र . सावर्जजनिक वितरण प्रणाली ( नियंत्रण ) आदेश 2015 के तहत प्रकरण निर्मित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली के ओर विधिवत कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये। शासकीय उचित मूल्य दुकान-कोड कं. 1006010 समनापुर,  शासकीय उचित मूल्य दुकान 1006026 चाँदपुर, शासकीय उचित मूल्य दुकान - 1006088 गुंजौरा, गांधी उपभोक्ता भंडार ( महाराणा प्रताप वार्ड ) 1006048 गढ़ाकोट, राम उपभोक्ता भंडार ( रागवाड ) 1006049 गढ़ाकोटा, इसके अतिरिक्त विकासखंड बंडा की उचित मूल्य दुकान कलराहो कोड कं. 1004059, विकासखंड मालथौन की उचित मूल्य दुकान उमरई, कोड के -1008034, उचित मूल्य दुकान हडली कोड के -1008045, विकासखंड देवरी की उचित मूल्य दुकान मडपिपरिया कोड क्रमांक 1009031, विकासखंड बीना की उचित मूल्य दुकान सरस्वती स्व. सहायता समूह बीना कोड कं . -101105 पर भी कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखा गया है । इस प्रकार की कार्यवाही आगामी समय में निरंतर जारी रहेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मझगुवा ओपन कैप एवं भैसा गोदाम का निरीक्षण

सागर । विश्व खाद दिवस के अवसर पर अस्थाई अनाज गोदाम का निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम अनुसार गत दिवस शुक्रवार को विश्व खाद दिवस के अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला सागर दतारा विकासखंड रहली व गढ़ाकोटा की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जाकर गरीबों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता का निरीक्षण किया एवं उपस्थित उपभोक्ताओं व आमजन को अनाज का अपव्यय रोकने तथा प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध हो सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा कोई भी व्यक्ति भुखमरी और कुपोषण का शिकार ना हो इस संबंध में भोजन सामग्री को कचरे में डालने के बजाय जरूरतमंद तक पहुंचाने की अपील की । तत्पश्चात जिले के मझगुवा ओपन कैप एवं भैसा गोदाम का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर वेयरहाउस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले गंेहू व चॉवल की गुणवत्ता की जाँच करने के पश्चात ही प्रदाय किया जायें ताकि पात्र उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का गेहू व चॉवल प्राप्त सके ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्त

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्त

सागर। सागर जिले के  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए  22 अभ्यार्थी के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए हैं । कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा 30 नाम निर्देंशन -पत्र  जमा किये गए थे । सात अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 2-2 नाम निर्देंशन पत्र जमा किये थे । इस प्रकार  23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की हुई जांच ( स्क्रूटिनी) के बाद एक  अभ्यर्थी का नाम निर्देशन - पत्र  निरस्त किया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



रिटर्निंग अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि सुरखी विधानसभा  उप निर्वाचन के लिए 9  से 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए थे ।  आज हुई  नाम निर्देशन - पत्रों की जांच में एक अभ्यार्थी श्री इकरार पिताश्री उस्मान का नामांकन पत्र प्रस्तावको की संख्या पूरी न होने पर निरस्त किया गया। 
Share:

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के लिये निकाली रैली

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के  लिये निकाली रैली

सागर। नवल प्रयास कला केन्द्र द्धारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम बुंदेली महोत्सव शुभारंभ के पहले कोरोना से बचाव हेतु कोरोना संक्षिप्त संदेष रैली भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी द्धारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी ने बताया कोरोना से बचाव के लिये ये रैली निकाली गई हैं जिसमें विभिन्न राज्यो हरियाना, महाराष्ट्र, पंजाब, उड़ीसा, गुजरात, उत्तरप्रदेष, राजस्थान, एवं मध्यप्रदेष के विभिन्न शहरो से आये कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उन्होने कहा सागर में कोरोना प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं हम सभी को हमें इसे रोकना होगा और तभी संभव हैं जब तक हम दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग नही करेंगे। जब तक इसकी वैक्सीन नही बनती तब तक हमें मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कर इस महामारी से बच सकते हैं। 
रैली में कोरोना से बचाव के लिये शहर के लोंगों से मास्क और दो गज दूरी रखने के साथ अनावष्यक घर से न निकलने का संदेष दिया गया। कार्यक्रम में आभार मयंक तिवारी एवं विनीता दोहरे ने माना और वुंदेलखंड महोत्सव कार्यक्रम कर्रापुर में दिनांक 18.10.2020 दिन रविवार को आने की अपील की।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : दो किसानों ने की आत्महत्या, परिजनों के मुताबिक कर्जा था, पुलिस जांच में जुटी

सागर : दो किसानों ने की आत्महत्या, परिजनों के मुताबिक कर्जा था, पुलिस जांच में जुटी 

 सागर। एमपी में फसलों की बर्बादी ने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। सागर जिले में दो अलग अलग मामलों में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटनाये सामने आई है। पिछले एक हफ्ते में किसान की आत्महत्या के तीन मामले सामने आए है।

गढाकोटा में एक हफ्ते में दूसरी घटना

सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर कर्ज के चलते किसान आत्महत्या मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के कुमेरिया-भटौली के 35 वर्षीय जगदीश कुर्मी की लाश सड़ी-गली हालत में पेड़ से लटकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक़ 5 अक्टूबर से जगदीश कुर्मी लापता था। परिजनों ने इसके बाद गढ़ाकोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को जब लकड़ियां काटने वाले कदला गांव के भदभदा नाले के पास पहुंचे तो उन्हें पेड़ से लटका एक शव दिखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री बनाती सुरखी, राजस्व मन्त्री को  जिताने मंत्रियों की साख दांव पर
#सुरखी_उपचुनाव

 
मृतक के बड़े भाई का कहना है कि पिछले दो सालो से फसल नहीं निकलने से कर्ज हो गया था। बेटियों की शादी करनी थी। इससे वह परेशान था इसलिए आत्महत्या कर ली है। 
इस संबंध में SDOP अनुराग पांडे का कहना है पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
मृतक किसान जगदीश कुर्मी 2 एकड़ जमीन का मालिक था जिस पर उसने सोयाबीन की फसल बोई थी। लेकिन खेत में फसल बर्बाद होने की वजह से उसने खड़ी फसल में बखरनी करवा दी थी।
गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से एक हफ्ते में यह दुसरा किसान आत्महत्या का मामला सामने आया है। यह थाना क्षेत्र मध्यप्रदेश के PWD मंत्री के क्षेत्र गोपाल भार्गव की गृह विधानसभा रहली क्षेत्र का है।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


डेढ़ एकड़ में बोई सोयाबीन की फसल खराब, कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान
 
सोयाबीन की फसल  अफलन के कारण बर्बाद हो गई है ।किसानों के खेतों में इस साल उनका बीज भी नहीं निकल पाया है ऐसे में किसान कर्जे के बोझ से उबर नहीं पा रहे हैं।
 कर्ज के बोझ से लदे एक  किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
यह मामला गौरझामर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां गौरझामर  निवासी किसान लोकमन पिता कड़ोरी विश्वकर्मा 50 साल में नीम घाटी में पेड़ से फांसी के  फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। किसान की आत्महत्या के पीछे परिजन फसल सोयाबीन की फसल खराब होना और कर्ज होना बता रहे हैं।
मृतक किसान के पुत्र निलेश ने बताया कि इस साल मेरे पिताजी की डेढ़ एकड़ जमीन में सोयाबीन की फसल हुई थी और पूरी तरह से व्ह अफलन के कारण बर्बाद हो गई एक भी दाना नहीं निकला और उनके ऊपर 5 से 6लाख रुपए का कर्ज था जिसको है परेशान चल रहे थे।
मृतक किसान के भाई नर्मदा प्रसाद ने बताया कि उनके भाई के ऊपर शादी एवं किसानी का 5 से 6 लाख रुपए का कर्ज था और वह इस साल इस फसल में कर्ज चुकाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन डेढ़ एकड़ जमीन में वही सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई जिससे वह परेशान थे।

इनका कहना है
किसान की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है मामले में जांच की जाएगी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

 पूजा शर्मा एसडीओपी देवरी


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive