डिजिटल वीडियो रथ पर सिंधिया के फोटो नही होने पर बोले प्रभात झा "हमारे यहां व्यवस्था प्रमुख है , यह बात सिंधिया भी समझते है, व्यवस्थाओं में चलना होगा"

डिजिटल वीडियो रथ पर सिंधिया के फोटो नही होने पर बोले प्रभात झा

"हमारे यहां  व्यवस्था  प्रमुख है  , यह बात सिंधिया भी समझते है, व्यवस्थाओं में चलना होगा"

सागर। उपचुनावों के लिए  कल भोपाल में  भाजपा ने 28 वीडियो रथ पूरे धूमधाम से रवाना किये। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इनमे पोस्टरो पर ज्योतिरादित्य सिंधिया   का फोटो नही होने के कारण अब विवाद गहराया है। रथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा के फोटो है। इसको लोके मीडिया में चर्चाएं बनी है। 

इस मामले में  सागर में  आये भाजपा के वरिष्ठ नेता  प्रभात झा से मीडिया ने सवाल किया तो बोले कि हमारे यहां व्यवस्था प्रमुख है। सिर्फ चार फोटो है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री। मेरा फोटो नही है और भी पदाधिकारियों के फोटो नही है।  यह बात सिंधिया भी समझते है व्यवस्थाओं में चलना होगा। 

परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में  सुरखी विधानसभा क के भाजपा के सीहोरा मंडल एवं जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आये  प्रभात झा ने  चर्चा में कहा कि 17 विधानसभा सीटों का प्रवास करने से चुनाव को मुझे करीब से देखने का अवसर मिला इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का संगठन है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कोई संगठन दिखाई नहीं दे रहा है।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान जनता के नेता, किसान का बेटे एवं गरीब के बेटे है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता कमलनाथ उद्योगपति है। वास्तव में हम सभी को गर्व है कि शिवराज सिंह चैहान गरीबों के नेता है और कांग्रेस पार्टी के लोग कह रहे हैं की कमलनाथ उद्योगपति है और कांग्रेसी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को भूखा नंगा कहकर आमर्यादित भाषा का प्रयोग कर कांग्रेस मानवीय संवेदनाएं खो रही है, ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान क्या नंगे भूखो की सरकार है। कांग्रेस की अमर्यादित भाषा शैली से प्रदेश की एक-एक जनता का अपमान हुआ है इससे पता चलता है की कांग्रेस उपचुनाव में हताशा के साथ पराजय की ओर जा रही है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने कहा कि जिस तरह की भाषा कांग्रेस बोल रही है उसे चुनाव में मर्यादा नहीं तोड़ना चाहिए कांग्रेस में अमर्यादित भाषा बोलकर गरीब का अपमान किया है क्या शिवराज सिंह चैहान ने गरीब के आंसू पोंछकर उन्हें लाभान्वित कर कोई गुनाह किया इसका जवाब कांग्रेस को होने जा रहे चुनाव में सुरखी की जनता देगी।
उपचुनाव में एक तरफ विकास है एक तरफ विनाश है एक तरफ प्रदेश में पूर्व में रही है 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का भ्रष्टाचार है तो एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान गरीबों एवं किसानों का बेटा शिवराज सिंह चैहान है, भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय होने का अपना डंका बजाने जा रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की इस चुनाव में बुरी तरह हार होने जा रही है।

इस मौके पर  सांसद  राज बहादुर सिंह,  जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, धर्मेंद्र लोधी, पूर्व महापौर अभय दरे , सुधीर यादव, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, अभिषेक भार्गव, वीरेन्द्र पाठक, शैलेश केशरवानी, प्रदीप राजोरिया, श्याम तिवारी, अर्पित पांडे, नितिन सोनी साथ में रहे।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: चौथे दिन एक अभ्यर्थी ने नामाकन भरा ★ राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा गृह मंत्रालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लघंन पर होगी कार्यवाही


सुरखी उपचुनाव:  चौथे दिन एक अभ्यर्थी ने नामाकन भरा
★ राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा गृह  मंत्रालय एवं  उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लघंन  पर होगी कार्यवाही


सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन आज एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र  जमा किया  । इस प्रकार सुरखी उपचुनाव के लिए अब तक 3 नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके है । भारतीय जन चेतना पार्टी के श्री तुलसी राम  पटेल ने अपना नाम निर्देशन- पत्र सुरखी के  रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया । नाम निर्देशन -पत्र जमा करने का आज चौथा दिन था । 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन -पत्र जमा होंगे । आगामी 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी तथा 19 अक्टूबर तक नाम निर्देशन -पत्र वापिस लिये जा सकेंगे । उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा गृह  मंत्रालय एवं  उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लघंन  पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने जिलाध्यक्ष, जिला कार्यालय प्रभारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को  सुरखी विधानसभा उप चुनाव  के संदर्भ में गृह मामलों के मंत्रालय  तथा उच्च न्यायालय,  खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा रिट पिटीशन में पारित आदेश का पालन कराने के संबंध में निर्देश जारी किए  है।
    सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी में आगामी 3 नवम्बर को उप निर्वाचन संपन्न होना है । निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा प्रचार - प्रसार हेतु सभा, रैली, कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किए जायेंगे। इस संबंध में भारत सरकार के गृह मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2006 की धारा 06/230 में प्रदत्त शक्तियों के अनुक्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अधीन  गाइड लाईन जारी की गई है । इसी तरह मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, खण्डपीठ ग्वालियर के रिट पिटीशन के आदेश में निर्देशित किया गया है कि उक्त गाइड लाईन एवं  उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों एवं आदेश का अक्षरशः पालन किया जाए ।  यदि किसी भी व्यक्ति, आयोजक, संगठन ,राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा उक्त दिशा -निर्देशों एवं उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लघंन किया जायेगा तो संबंधित के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : कर्ज और बीमारी से परेशान किसान ने की खेत मे आत्महत्या

सागर : कर्ज और बीमारी से परेशान किसान ने की खेत मे आत्महत्या


सागर।  सागर जिले के गढ़ाकोटा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुरा निवासी 61 वर्षीय गोले पिता मानसिंह लोधी ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह बीमारी से परेशान था। वही उसपर कर्ज भी था। जिसके चलते बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की । पुलिस इसकी जांच कर रही है। 
एसडीओपी , रहली श्री अनुराग पांडे ने बताया कि विवेचना में पाया गया कि मृतक श्री गोले लोधी लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित था । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक के ऊपर कुछ कर्ज भी था । प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है । जांच के उपरांत ही सही स्थिति ज्ञात हो सकेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



उधर मृतक किसान के दोनों बेटों के अनुसार मानसिंह ने कुछ समय पहले छोटे बेटे प्रेम सिंह के विवाह के लिए दो लाख का कर्ज अपनी दो एकड़ जमीन के बदले में उठाया था। प्रेमसिंह के अनुसार पिताजी बीमार थे और कर्ज को लेकर चिंतित रहते थे।  सोचा था कि सोयाबीन की फसल से फायदा होगा तो रकम जमा करके जमीन छुड़ा लेंगे। लेकिन इस बार सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार पड़ी और इसी मार में उनकी  उम्मीद भी टूट गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक आत्महत्या के लिए किसान द्वारा लिया गया कर्ज  वजह बताया जा रहा है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरेन्द्र सुहाने बने जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी

सुरेन्द्र सुहाने बने जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी 

सागर । श्री नरेश जैन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सागर के अस्वस्थ होने के कारण स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार उनकी अनुपस्थिति में  श्री सुरेन्द्र सुहाने को जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण का प्रभार दिया गया है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने नियुक्ति पत्र जारी कर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री लखन घनघोरिया को भी  अवगत कराया है । सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालकर कांग्रेस की जीत के लिए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू



 सुहाने 14 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2 बजे जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय पीली बिल्डिंग बडा बाजार में पदभार ग्रहण करेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर .बुन्देल सिंह बुन्देला .अमित दुबे . जीवन पटैल. महासचिव मुकुल पुरोहित डा. संजय पाराशर. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी. अखिलेश मोनी केशरवानी. दीपक राजौरिया.महेन्द्र यादव. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सोनी एवं सुरखी झेत्र के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुहाने को दिए गए दायित्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संगठन मजबूती के साथ अब सुरखी में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढाएगी।
     

                     
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------          
Share:

विध्वंस तोड़-फोड़ करना नहीं है गुण संस्कारी, ये गुण है दुराचारी के : पारूल साहू #सुरखी_उपचुनाव

विध्वंस तोड़-फोड़ करना नहीं है गुण संस्कारी, ये गुण है दुराचारी के :  पारूल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा की कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू ने मीरखेडी गांव में जनसंपर्क  करते समय कहा कि तोड़ फोड़ करना विध्वंस मचाना संस्कारी गुण नही कहलाते कमलनाथ की सरकार तोड़ फोड़ सौदा बाजी करके गिराई गयी है चुनी हुई सरकार गिराना कौन से ग्रंथ वेद मे संस्कार की श्रेणी में रचित है ये गुण तो दुराचारियों के ही है।पारूल साहू ने कहा कि जो एक्टिंग करके जानता हो उसी को एक्टर कहा जायेगा कमलनाथ जी ने शिवराज को मुंबई जाने की गलत सलाह नही दी।

गंज बसौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा पूरे प्रदेश-देश का विकास चक्र रूक गया है अराजकता और अप्रजातांत्रिक कृत्यों से निर्माण प्रक्रिया ध्वस्व है। युवा डिग्री लिये घर बैठा है कारण सरकारी संस्थानों का निजीकरण, मजदूर अपनी मजदूरी छोड़ अनियोजित लांकडाउन और वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण अपना गृहनगर छोड़ नही पा रहे है। 

आकाशवाणी समाचार भोपाल से प्रसारित*
सागर जिले की चिट्ठी
आलेख: विनोद आर्य

इस अवसर पर बाबूसिंह लोधी, देवेन्द्र पटैल, हाजी मुन्ना चौधरी, प्रहलाद पटैल, फहीम कुरैशी, नदंकिशोर भारती, विजयसिंह लोधी, संतोष पटैल, जतिन चौकसे, सीमा चौधरी, धर्मेन्द्र अहिरवार, अंकित हिन्नौद, आनंद पांडे, शहरयार चौधरी, तारिक उस्मानी, अजीम नेता, मनीष जैन, सकील मंसूरी, विजय कुर्मी, शैलेन्द्र पीपरा, जगदीश तिवारी, सोहिल खान, डॉ. विपिन ओसवाल, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में #सुरखी_उपचुनाव

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। राजस्व व परिवहन मंत्री एव सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने  शुभ मुहूर्त मे नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान उनकी पत्नी श्रीमति सविता सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं। नामांकन राहतगढ एस.डी.एम रमेश पाण्डे के समक्ष पेश किया गया नामांकन में श्री राजपूत के प्रस्तावक गोविंद सिंह कुर्मी बटयावदा बने। 
उन्होने कहा कि अब चुनाव  विधिवत शुरू हो गया है।  कमलनाथ की हर चुनोती  का जबाव जनता देगी । 10 नबंवर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। 
इस मौके पर  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दीपू भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया,  जाहर सिंह,  सुधीर यादव,राहतगढ मंडल अध्यक्ष अमित राय, नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



गला फाड़कर झूठ बोलने से सच्चाई नही बदलेगी:- गोविंद सिंह राजपूत

 सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जैसीनगर की सभा पर  कहा कि  झूठ का ना तो सर होता है और ना ही पैर गला फाड़-फाड़ कर झूठ बोलने से सच्चाई को नही दबाया जा सकता। सुरखी ही नही प्रदेश का बच्चा जानता है कि छल, फरेब गद्दारी धोका किसने किसके साथ किया है? ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का कपट किया है कांग्रेस ने जनता के साथ। कांग्रेस की सरकार बनाने मे संपूर्ण और महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिंधिया जी को पूरी तरह भुला दिया फिर भी पार्टी की मार्यादाओं से बंधे सिंधिया जी खामोश रहे।
सवालिया निशान लगाते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कमलनाथ जी अपने 15 महीने के कार्यकाल की एक ही उपलब्धि गिना देते जो उन्होंने सुरखी की जनता के भले के लिए की हों यह वही कमलनाथ जी हैं जिनके सुरखी के विकास की बात को हमेशा अनसुना किया है। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप लगाने वाले नेताओं को मैं आगाह करना चाहता हूं कि अपनी खिसक चुकी राजनैतिक जमीन की परवाह करें उनको मेरी व्यक्तिगत सलाह है, कि जिनके धर शीशे के बने होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही उछालते। मंगलवार को सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने कल्याणपुर, सेमराझिला, बरखेड़ा, पिपरियाचोर, चकरपुर, गढ़ाधाट, खाताखेड़ी, विनायकी आदि गांवों मे जनसंपर्क कर भाजपा को वोट और सपोर्ट करने की अपील की।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा कल बुधवार को सुरखी में 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा मंडल एवं जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन  14 अक्टूबर को आयोजित किए गए हैं । अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि   दोपहर 12ः00 बजे सीहोरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं दोपहर 2ः00 बजे जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव,  नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह  संबोधित करेंगे।

भाजपा नर को नारायण मानकर सेवा करती हैः. श्री जालम  पटेल पूर्वमंत्री

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज विधायक पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों पठा, बिदवास, हीरापुर, चतुर्भटा में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से श्री जालम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नर को नारायण भगवान का रूप मानकर सेवा करने में विश्वास रखती है। जिसका परिणाम कि आज केंद्र की एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनता के हित में सैकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास कार्य की गाथा क्षेत्रीय विधायक  गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लिखी जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


सागर ।अल्प प्रवास पर सागर आये म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष  साबिर खान का असास्कीय वाहन चालक संघ के अध्यक्ष T महेन्द्र पटेल ने फूल माला पहना कर सागर जिले के सरकारी विभागों में लगे हुए समस्त प्राईवेट वाहन चालकों की तरफ से स्वागत किया एवं श्री पटेल ने अपने साथी वाहन चालकों की समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष के सामने कुछ माँगे शासन स्तर तक पहुँचाने की बात कही,(1)सरकारी बिभागो में लगे टेक्सी वाहन चालने का विभाग द्वारा लिखित आदेश दिया जाय,(2)वाहन चालक को वाहन मालिक से कलेक्टर दर से वेतन दिलाया जाय(3)वाहन चालक का कम से कम पचास लाख रु का बीमा कराया जाय,(4)सबंधित बिभाग से कम से कम पाँच बर्ष का कार्य अनुबंध कराया जाये।  जिससे वाहन चालक को स्थाई रोजगार मिल सके,और फंड काटा जाए जो भविष्य में बच्चों के पढाई,शादी जैसे कार्यों मे मदद मिल सके ।यह माँगे हल कराने महेन्द्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष म० शा० वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ ,उनके सहयोग से अपनी बात मजबूती से रखी,जिसका प्रदेश अध्यक्ष ने भी समर्थन किया की ऐ माँग उचित है,इन्हे उक्त लाभ मिलना चाहिए।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत #सुरखी_उपचुनाव

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं  हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। हंसी आती है, और कुतर्कपूर्ण सोच पर तरस भी आता है, कि उपचुनाव मे 28 मे से सभी सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है कांग्रेस, यह उनके शेखचिल्ली जैसे हसीन सपनों से ज्यादा कुछ नही है। जो कभी साकार नही होना है। सब जानते हैं कि कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है, अभी साढे़ तीन साल तक भाजपा सत्ताशीर्ष के साथ शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री रहना है। अब वह मजबूत सीएम की छवि के साथ उभरकर आ रहे हैं जनता के रूख से यह स्पष्ट हो चुका है। कांग्रेस का समर्थन करके जनता अपना वोट खराब नही करना चाहती। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिहलहरा में जनसंपर्क के दौरान कही। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के साथ सोमवार को बिलहरा सहित मड़खेरा जागीर, पिपरिया, सींगना, आदि गांवो में जनसंपर्क कर धर-धर में भाजपा को  वोट देने आहवान किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त -

उन्होने कहा कि मेरी छवि को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जो परिवार सहित हर वक्त जनता की सेवा मे रहता हो वह अहंकारी कैसे हो सकता है। जनता मेरी भगवान है लगातार 25 साल से सेवा करता आ रहा हूॅं। मानव सेवा मेरा धर्म है और यही हमारे संस्कार है अब संस्कारित पार्टी मे भी आ गया हूंॅ। जनसंपर्क के दौरान लखन सींग, मनीष गुरू, अर्जुन पटेल, राजा बिलहरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कांग्रेस अवसरवादी पार्टी है, भाजपा विकास में विश्वास रखती है: प्रदीप लारिया प्रदेश  उपाध्यक्ष भाजपा

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में  प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ में  जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया । जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए  प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को झूठे आश्वासन देकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने वाली अवसरवादी पार्टी है। कांग्रेस का विकास से एवं जनता से कोई लेना देना नहीं है वास्तव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के विजय होने पर ही संभव है ।
 जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से गंगाराम ठेकेदार अमित राय वृंदावन अहिरवार कालूराम अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, विजय सिंह, कल्याण सिंह, धीरज सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive