सुरखी उपचुनाव : गैरहाजिर एक सेक्टर आफिसर और 9 बीएलओ निलंबित

सुरखी उपचुनाव : गैरहाजिर एक सेक्टर आफिसर और 9 बीएलओ निलंबित 

सागर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के निर्देश पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर ने  सेक्टर आफीसर और  बीएलओ की बैठक में गैरहाजिर एक सेक्टर आफीसर और 9 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। 
प्राप्त जानकारी के मूताबिक  11 अक्टूबर को सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 को बेठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना था।  बैठक की सूचना बार-बार ग्रुप एवं दूरभाष पर दिये जाने के उपरांत भी निम्नानुसार सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 चुनाव की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्य में यह घोर उदासीनता एवं लापरवाही है जो कदाचरण की श्रेणी में आती है।इसमे  01 सेक्टर आफीसर एंव 09 बी०एल0ओ0 अनुपस्थित रहे तथा इनको दिये गये कार्य इनके द्वारा संपन्न नही कराये गये इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की अनुशंषा की जाती है। नये सेक्टर आफीसर की पदस्थापना की तत्काल किये जाने की अनुशंषा की जाती है जिससें चुनाव कार्य प्रभावित न हो।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: कांग्रेस ने 12 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति बनाई #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव: कांग्रेस ने 12 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति बनाई

#सुरखी_उपचुनाव

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ  के निदेशानुसार  सुरखी विधान सभा उप चुनाव हेतु निम्नानुसार चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। 12 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित की गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इसमे  प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री , आनंद अहिरवार, पूर्व सासंद , हर्ष यादव, विधायक , तरवर सिंह लोधी, विधायक, अरूणोदय चौबे, पूर्व विधायक , जीवन पटेल ,
 संतोष पांडे,  बुंदेलसिंह बुंदेला , अमित दुबे रामजी ,  अखिलेश केशरवानी (मोनी) , मुकुल पुरोहित तथा  प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उप-चुनाव के लिए मनोनीत पदाधिकारी,
समन्वयक, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी इस समिति के पदेन सदस्य रहेंगे । चन्द्रप्रभाष शेखर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी ने यह सूची जारी की। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

कमलनाथ सरकार के सुशासन से भाजपा ने बौखलाकर चुनी सरकार गिराई :पारुल साहू #सुरखी_उपचुनाव

कमलनाथ सरकार के  सुशासन से भाजपा ने बौखलाकर  चुनी सरकार गिराई :पारुल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने आज अगरिया, सागौनी, नयाखेड़ा, मिडवासा, बिजौरा गांवो के घर-घर जाकर दूसरे दिन भी कमलनाथ जी की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए निवेदन करते हुए शगुन स्वरूप पीले चावल रखे। पारूल साहू ने कहा कि कमलनाथ जी के 15 माह के व्यवस्थित शासन एवं सतत कार्या से विकास के धड़ाधड़ निर्णयों से 15 साल के अव्यवस्थित शिवराज शासन के घोटाले खुलते जा रहे थे । इससे संपूर्ण प्रदेश में सक्रिय दलाललाबी-काले कारोबारी ठेकेदारों की पोले खुल रही थी। जिससे बौखलाकर भाजपा ने जनता की चुनी हुई कमलनाथ सरकार गिराकर पूरे प्रदेश पर कोरोना संक्रमणकाल में उपचुनाव का भार थोपा दिया है। 
इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेत्री डॉ. किरनलता सोनी ने कहा कि विकास के पक्षधर जनतांत्रिक सरकार चलाने वाले  कमलनाथ जी एवं कांग्रेस को भाजपा द्वारा बार-बार देशद्रोही कहा जा रहा है और विधायक खरीदकर सरकार गिराने वाली भाजपा पार्टी शिवराज सिंधिया देशभक्त बन रहे है। इस अवसर पर अर्चना राय, रक्षा राजपूत, अंकिता तिवारी, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया जनसम्पर्क

पूर्व मन्त्री  कमलेश्वर पटैल ने बरोदिया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश में समभाव से काम किया है उन्होंने समाज के अंतिम वर्ग तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से छोटे और मझोले किसानों के प्रथम चरण में ऋण माफ कर आत्महत्याओं पर अंकुश लगाया वही कन्यादान राशि बढ़ाकर 51000 रू की एवं विधवा पेंशन 600रू  की थी।  इस अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी बृजबिहारी पटैल, जीवन पटैल, गौरव पटैल, हेमकुमारी पटैल, जितेन्द्र रोहण, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, बी.ड़ी. पटैल, विजय साहू, राजा सेन, घनश्याम पटैल, मुकेश जाटव, मुकेश खटीक, आदि उपस्थित थें।

सुरखी विधानसभा प्रभारी लखन घनघोरिया, विधायक संजय शर्मा ने ग्राम सीहोरा एवं सुरखी का दौरा कर कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से चर्चा की ।  इस अवसर पर राजकुमार पचौरी, वीरेद गौर सुरेन्द सुहाने दीपक राजौरिया, मुकुल पुरोहित, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, शैलेन्द्र तोमर, आदि उपस्थित थें।
जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण में आयोजित लघु बैठक में माननीय कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने विचार विमर्श हुआ । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता द्वय रवि सोनी, आशीष ज्योतिषी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनारायण चौबे, नरेश चौबे,  राकेश सरवैया, शरद जैन, वीरेन्द्र महावते, सन्ना भाईजान, नरेन्द्र मिश्रा, भूरे खटीक आदि उपस्थित थे।
 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नोडल अधिकारी मतदान कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी करें कलेक्टर ★ गैरहाजिर अधिकारियो सहित तीन को नोटिस #सुरखी_उपचुनाव

नोडल अधिकारी मतदान कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी करें कलेक्टर 
★  गैरहाजिर अधिकारियो सहित तीन को नोटिस

#सुरखी_उपचुनाव



सागर । सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ में उपचुनाव में  समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपना कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ कर मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, एसडीएमसी रमेश पांडे  सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने नोडल से संबंधित कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराएं। उन्होंने प्रत्येक नोडल अधिकारी से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त 297 मतदान केंद्रों पर ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दो दरवाजे अवश्य रहें यह 10 दिवस के अंदर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समस्त 297 मतदान केंद्रों पर महिला, पुरुष एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए। साथ ही पेयजल, विद्युत रैंप आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी एवं वेब कास्टिंग कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जावे। उन्होंने सामग्री वितरण एवं जमा करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ईवीएम प्रभारी को निर्देश दिए कि मार्कपोल के समय एवं मतदान के समय खराब ईवीएम  उपयोग की गई ईवीएम मशीन रखने के लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनाएं।

राहतगढ़ में महिला अधिकारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाएं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी राहतगढ़ श्री रमेश पांडे को निर्देश दिए कि राहतगढ़ में महिला अधिकारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र स्थापित करें। इस प्रकार के मतदान केंद्र पर समस्त महिला कर्मियों की ही ड्यूटी मतदान दल में लगाएं। इस मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित नोडल अधिकारियों को दिए नोटिस

जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय में ली। इस अवसर पर  अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, एसडीएम श्री रमेश पांडे सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नोडल अधिकारी श्री एके नेमा, खाद्य नियंत्रक श्री आर के वायकर को अनुपस्थित होने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ईवीएम मशीन के नोडल अधिकारी श्री एस के मोहनिया का कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोविंद सिंह तो सच्चे जनसेवक , लेकिन पार्टी अच्छी नही थी : राजेन्द्र सिंह मोकलपुर #सुरखी_उपचुनाव

गोविंद सिंह तो सच्चे जनसेवक , लेकिन पार्टी अच्छी नही थी : राजेन्द्र सिंह मोकलपुर

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। गोविंद सिंह राजपूत सच्चे जनसेवक हैं, आधी रात में भी झूठ का भी याद करो तो सच में हाजिर रहते हैं । उन्होंने हमेशा पीड़ितों को सहारा देकर मानवता की सेवा की है लेकिन अभी तक जिस कांग्रेस पार्टी में वह रहे हैं वह जरूर अच्छी नहीं है इसलिए हमारा अपनी अपनी पार्टी के सिद्धांतों का टकराव रहा है जो उनके भाजपा में आने के बाद समाप्त हो गया है भाजपा विकासवादी और सिद्धांतों वाली पार्टी है भाजपा की नीतियों को अपनाने वाले गोविंद सिंह जी का पार्टी में सादर अभिनंदन है। यह बात पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने घाटमपुर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की पक्ष में जनसंपर्क के दौरान कही।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने घाटमपुर सहित अर्जना, बरोदा रहली, बंसिया, बेरसला, नयाखेड़ा, उदयपुरा, बेरसिया, बिहारीखेड़ा, आदि गांव में जनसंपर्क कर घर घर जाकर लोगों के हाल-चाल जाने जनसंपर्क के दौरान श्री राजपूत ने ग्राम नयाखेड़ा में कहा कि ओलावृष्टि हो या अतिवृष्टि सूखा हो या अकाल पूरे प्रदेश में किसानों पर जब-जब प्राकृतिक संकट आया है। दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को किसानों ने अपने बीच में पाया है कोरोना की इस संक्रमण काल में उड़द सोयाबीन की फसलें खराब हो जाने से किसान मुसीबत में है लेकिन वह चिंता ना करें खराब हुई फसलों के एक-एक दाने का मुआवजा किसानों के खाते में शीघ्र आने वाला है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें पाठ पढ़ाया जा रहा है कि अपनी गिरेबंा में भी झांक कर देखो सच्चा अधर्म और वादाखिलाफी तो कांग्रेस में की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट बटोर लिए और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बना दिया वचन पत्र में भी झांसा दिया एक भी वचन पूरा नहीं किया जिसने कांग्रेस की सरकार बनाने में योगदान दिया उसे ही सम्मान नहीं मिला।  जनसंपर्क के दौरांन नेपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह कडोरी, राजा भैया, एडवोकेट महेंद्र सिंह, शामिल रहे।  

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता मिश्रा की घर-घर दस्तक

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता मिश्रा अपनी महिला विंग के साथ जबरदस्त सक्रिय हैं जिस तरह हाथी के साथ 810 साधु महात्मा चलकर घरों घरों में फैल जाते हैं। उसी प्रकार मंत्री गोविंद सिंह के जनसंपर्क में श्रीमती मिश्रा भावना कोरी दीप्ति वर्मा रानी पटेल सुहाग रानी मालती अहिरवार आदि घरों के अंदर जाकर महिलाओं को भाजपा को वोट देने के लिए समझाने लगती है।


---------------------------- 



 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 


 -----------------------------
Share:

भारत विकास परिषद् द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन

भारत विकास परिषद्  द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन


सागर। भारत विकास परिषद् सागर शाखा द्वारा इस वर्ष ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने व्हाट्सप्प के माध्यम से देशभक्ति के गान संस्था तक पहुचाये। दर्शनीय बात यह है कि नियमावली के अनुसार प्रतिभागियों ने गीतों का चयन 'चेतना के स्वर'  पुस्तक से किया गया एवं स्वयं गीतों को सुरबद्ध एवं लयबद्ध किया । 6वीं से 8वीं कक्षा के वर्ग में सिमोन जैन, 9वीं से 12वीं कक्षा के वर्ग में चारवी कठल, अंशिता मौर्या एवं शाखा के सभी आयु के सदस्यों के वर्ग में दिवाकर पांडे जी ने प्रथम स्थाम प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ गीता राजपूत (टिकनगढ़), डॉ बलराम मिश्रा (प्रयागराज), डॉ विनोद कटारे (ग्वालियर) ने अपना योगदान दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ संजीव कठल, सचिव डॉ अमर कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ नेमा, संरक्षक देवेंद्र पाल सिंह चावला, संस्कार प्रमुख आकांक्षा मलैया एवं समस्त सदस्यों द्वारा किया गया ।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का मिलन समारोह, पत्रकार हित में लिए गए निर्णय

सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का  मिलन समारोह, पत्रकार हित में लिए गए निर्णय



सागर। सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का मिलन समारोह जैसीनगर के बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया ! पत्रकार मिलन समारोह में सुरखी  विधानसभा के राहतगढ़, जैसीनगर, बिलहरा और सुरखी मंडल के सभी पत्रकार सम्मिलित हुए!पत्रकार मिलन समारोह की शुरूआत बिजासन देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई, इसके बाद सभी पत्रकारों ने पत्रकारों की समस्याओ के  संबंध में आपसी चर्चा चर्चा हुई, इसके साथ ही उपचुनाव को देखते हुए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए!


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 वही राहतगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने  कहा कि  सभी राजनैतिक दल सभी वर्गों की बात करते हैं लेकिन  पत्रकार हित में किसी दल ने ध्यान नहीं दिया, जैसीनगर  से पत्रकार संतोष नामदेव ने कहा कि हर वर्ग की बात और समस्या को पत्रकार दिखाते लेकिन पत्रकार खुद की समस्याओं को किससे कहें सुरखी  विधानसभा के नेताओं ने कभी  पत्रकार हितों के बारे में ध्यान हीं दिया! वही सुरखी से पत्रकार ब्रजेश गौतम और बिलहरा से पत्रकार राकेश तिवारी ने और जैसीनगर से पत्रकार विनोद सोनी ने भी मिलन समारोह को सम्बोधित किया,इसके साथ ही  विधानसभा के सभी पत्रकारों ने एकमत होकर पत्रकार हित की बात कही और पत्रकार हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर अगली बैठक सुरखी में आयोजित करने की सहमति बनी!

मिलन समारोह मे वरिष्ठ पत्रकार विनोद सोनी,धर्मेंद्र राजपूत, संतोष नामदेव, अशोक अवस्थी, राकेश तिवारी, संदीप शुक्ला, बृजेश गौतम, राघवेन्द्र सागौनी पुरैना,अवधेश तिवारी दिलीप चौरसिया, प्रंशात दीक्षित,बृजेन्द्र रैकवार, बलवंत सिंह सहित बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP/ CG आयकर के महानिदेशक राकेश पालीवाल ने लुहारी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने किया भ्रमण

MP/ CG आयकर के महानिदेशक राकेश पालीवाल ने लुहारी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने  किया भ्रमण

★ ग्राम पूजन पुण्य दल के सहयोग से विकास की विकास की संभावनाओं को तलाशा

सागर। वरिष्ठ आई आर एस अधिकारी और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के आयकर महानिदेशक श्री राकेश पालीवाल ने सागर जिले के लुहारी ग्राम का भ्रमण किया। ग्राम पूजन पुण्य दल के अनुरोध पर श्री पालीवाल लुहारी ग्राम पहुँचे और ग्राम के लोगो से मुलाकात कर ग्राम की समस्याओं को समझा। श्री पालीवाल ने लुहारी को एक आदर्श गाँधी ग्राम बनाने की दिशा में में ग्राम में प्रस्तावित पुस्तकालय के लिए पुस्तकें दान भेंट कर गाँधी ग्राम पंचायत की नींव रखी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
शारदीय नवरात्रि  :साप्ताहिक भविष्यफल   दिनांक 12 अक्टूबर  से 18 अक्टूबर तक के सप्ताह का
@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -

ग्राम में पहुँचकर सर्वप्रथम मास्क वितरण किया गया और वृक्षारोपण भी किया। श्री पालीवाल ने कहा कि अगर ग्राम के युवा ठान लें तो लुहारी  06 माह के अंदर  आदर्श ग्राम बनाया जा सकता है। ग्रामीणों ने साथ मे मिलकर कार्य करने की प्रतिवद्धता दिखाई। लुहारी ग्राम के IRS अधिकारी जॉइंट कमिश्नर अनूप जैन जो अपने ग्राम के विकास के लिये कटिबद्ध हैं, श्री पालीवाल के दौरे में साथ मे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री आर के पालीवाल की पाहचान एक ईमानदार अधिकारी के साथ समाजसेवी, गांधीवादी और साहित्यकार की है। श्री पालीवाल ने एक दर्जन से ज्यादा पुस्तके लिखी हैं। अभी तक वो भारत के 04 ग्रामों का कायापलट करने में ग्राम सेवा समिति भोपाल के माध्यम से अपनी भूमिका निभा चुके हैं। 
लुहारी ग्राम में इस दौरान ग्राम के सरपंच, सचिव के अलावा, ब्लॉक SDO श्री प्रजापति, उप यंत्री जलसंसाधन भी उपस्थित थे। ग्राम में पानी टंकी के निर्माण कर प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जगह भी चिन्हित हुई। सामुदायिक भवन गांधी सेवा केंद्र के रूप में संचालित होगा जहाँ पर व्यावसायिक ट्रेनिग, मेडिकल कैम्प आदि ग्राम सेवा समिति भोपाल के माध्यम से संचालित होंगे। जल्द ही ग्राम में नाली निर्माण और स्कूल भवन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएंगे। ग्राम में समय समय पर श्रमदान से सफाई और वृक्षारोपण भी किया जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive