Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नोडल अधिकारी मतदान कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी करें कलेक्टर ★ गैरहाजिर अधिकारियो सहित तीन को नोटिस #सुरखी_उपचुनाव

नोडल अधिकारी मतदान कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी करें कलेक्टर 
★  गैरहाजिर अधिकारियो सहित तीन को नोटिस

#सुरखी_उपचुनाव



सागर । सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ में उपचुनाव में  समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपना कार्य पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ कर मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, एसडीएमसी रमेश पांडे  सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने नोडल से संबंधित कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराएं। उन्होंने प्रत्येक नोडल अधिकारी से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त 297 मतदान केंद्रों पर ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दो दरवाजे अवश्य रहें यह 10 दिवस के अंदर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समस्त 297 मतदान केंद्रों पर महिला, पुरुष एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए। साथ ही पेयजल, विद्युत रैंप आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी एवं वेब कास्टिंग कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जावे। उन्होंने सामग्री वितरण एवं जमा करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ईवीएम प्रभारी को निर्देश दिए कि मार्कपोल के समय एवं मतदान के समय खराब ईवीएम  उपयोग की गई ईवीएम मशीन रखने के लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनाएं।

राहतगढ़ में महिला अधिकारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाएं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी राहतगढ़ श्री रमेश पांडे को निर्देश दिए कि राहतगढ़ में महिला अधिकारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र स्थापित करें। इस प्रकार के मतदान केंद्र पर समस्त महिला कर्मियों की ही ड्यूटी मतदान दल में लगाएं। इस मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित नोडल अधिकारियों को दिए नोटिस

जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय में ली। इस अवसर पर  अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, एसडीएम श्री रमेश पांडे सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नोडल अधिकारी श्री एके नेमा, खाद्य नियंत्रक श्री आर के वायकर को अनुपस्थित होने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ईवीएम मशीन के नोडल अधिकारी श्री एस के मोहनिया का कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोविंद सिंह तो सच्चे जनसेवक , लेकिन पार्टी अच्छी नही थी : राजेन्द्र सिंह मोकलपुर #सुरखी_उपचुनाव

गोविंद सिंह तो सच्चे जनसेवक , लेकिन पार्टी अच्छी नही थी : राजेन्द्र सिंह मोकलपुर

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। गोविंद सिंह राजपूत सच्चे जनसेवक हैं, आधी रात में भी झूठ का भी याद करो तो सच में हाजिर रहते हैं । उन्होंने हमेशा पीड़ितों को सहारा देकर मानवता की सेवा की है लेकिन अभी तक जिस कांग्रेस पार्टी में वह रहे हैं वह जरूर अच्छी नहीं है इसलिए हमारा अपनी अपनी पार्टी के सिद्धांतों का टकराव रहा है जो उनके भाजपा में आने के बाद समाप्त हो गया है भाजपा विकासवादी और सिद्धांतों वाली पार्टी है भाजपा की नीतियों को अपनाने वाले गोविंद सिंह जी का पार्टी में सादर अभिनंदन है। यह बात पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने घाटमपुर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की पक्ष में जनसंपर्क के दौरान कही।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने घाटमपुर सहित अर्जना, बरोदा रहली, बंसिया, बेरसला, नयाखेड़ा, उदयपुरा, बेरसिया, बिहारीखेड़ा, आदि गांव में जनसंपर्क कर घर घर जाकर लोगों के हाल-चाल जाने जनसंपर्क के दौरान श्री राजपूत ने ग्राम नयाखेड़ा में कहा कि ओलावृष्टि हो या अतिवृष्टि सूखा हो या अकाल पूरे प्रदेश में किसानों पर जब-जब प्राकृतिक संकट आया है। दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को किसानों ने अपने बीच में पाया है कोरोना की इस संक्रमण काल में उड़द सोयाबीन की फसलें खराब हो जाने से किसान मुसीबत में है लेकिन वह चिंता ना करें खराब हुई फसलों के एक-एक दाने का मुआवजा किसानों के खाते में शीघ्र आने वाला है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें पाठ पढ़ाया जा रहा है कि अपनी गिरेबंा में भी झांक कर देखो सच्चा अधर्म और वादाखिलाफी तो कांग्रेस में की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट बटोर लिए और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बना दिया वचन पत्र में भी झांसा दिया एक भी वचन पूरा नहीं किया जिसने कांग्रेस की सरकार बनाने में योगदान दिया उसे ही सम्मान नहीं मिला।  जनसंपर्क के दौरांन नेपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह कडोरी, राजा भैया, एडवोकेट महेंद्र सिंह, शामिल रहे।  

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता मिश्रा की घर-घर दस्तक

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता मिश्रा अपनी महिला विंग के साथ जबरदस्त सक्रिय हैं जिस तरह हाथी के साथ 810 साधु महात्मा चलकर घरों घरों में फैल जाते हैं। उसी प्रकार मंत्री गोविंद सिंह के जनसंपर्क में श्रीमती मिश्रा भावना कोरी दीप्ति वर्मा रानी पटेल सुहाग रानी मालती अहिरवार आदि घरों के अंदर जाकर महिलाओं को भाजपा को वोट देने के लिए समझाने लगती है।


---------------------------- 



 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 


 -----------------------------
Share:

भारत विकास परिषद् द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन

भारत विकास परिषद्  द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन


सागर। भारत विकास परिषद् सागर शाखा द्वारा इस वर्ष ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने व्हाट्सप्प के माध्यम से देशभक्ति के गान संस्था तक पहुचाये। दर्शनीय बात यह है कि नियमावली के अनुसार प्रतिभागियों ने गीतों का चयन 'चेतना के स्वर'  पुस्तक से किया गया एवं स्वयं गीतों को सुरबद्ध एवं लयबद्ध किया । 6वीं से 8वीं कक्षा के वर्ग में सिमोन जैन, 9वीं से 12वीं कक्षा के वर्ग में चारवी कठल, अंशिता मौर्या एवं शाखा के सभी आयु के सदस्यों के वर्ग में दिवाकर पांडे जी ने प्रथम स्थाम प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ गीता राजपूत (टिकनगढ़), डॉ बलराम मिश्रा (प्रयागराज), डॉ विनोद कटारे (ग्वालियर) ने अपना योगदान दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ संजीव कठल, सचिव डॉ अमर कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ नेमा, संरक्षक देवेंद्र पाल सिंह चावला, संस्कार प्रमुख आकांक्षा मलैया एवं समस्त सदस्यों द्वारा किया गया ।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का मिलन समारोह, पत्रकार हित में लिए गए निर्णय

सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का  मिलन समारोह, पत्रकार हित में लिए गए निर्णय



सागर। सुरखी विधानसभा के पत्रकारों का मिलन समारोह जैसीनगर के बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया ! पत्रकार मिलन समारोह में सुरखी  विधानसभा के राहतगढ़, जैसीनगर, बिलहरा और सुरखी मंडल के सभी पत्रकार सम्मिलित हुए!पत्रकार मिलन समारोह की शुरूआत बिजासन देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई, इसके बाद सभी पत्रकारों ने पत्रकारों की समस्याओ के  संबंध में आपसी चर्चा चर्चा हुई, इसके साथ ही उपचुनाव को देखते हुए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए!


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 वही राहतगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने  कहा कि  सभी राजनैतिक दल सभी वर्गों की बात करते हैं लेकिन  पत्रकार हित में किसी दल ने ध्यान नहीं दिया, जैसीनगर  से पत्रकार संतोष नामदेव ने कहा कि हर वर्ग की बात और समस्या को पत्रकार दिखाते लेकिन पत्रकार खुद की समस्याओं को किससे कहें सुरखी  विधानसभा के नेताओं ने कभी  पत्रकार हितों के बारे में ध्यान हीं दिया! वही सुरखी से पत्रकार ब्रजेश गौतम और बिलहरा से पत्रकार राकेश तिवारी ने और जैसीनगर से पत्रकार विनोद सोनी ने भी मिलन समारोह को सम्बोधित किया,इसके साथ ही  विधानसभा के सभी पत्रकारों ने एकमत होकर पत्रकार हित की बात कही और पत्रकार हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर अगली बैठक सुरखी में आयोजित करने की सहमति बनी!

मिलन समारोह मे वरिष्ठ पत्रकार विनोद सोनी,धर्मेंद्र राजपूत, संतोष नामदेव, अशोक अवस्थी, राकेश तिवारी, संदीप शुक्ला, बृजेश गौतम, राघवेन्द्र सागौनी पुरैना,अवधेश तिवारी दिलीप चौरसिया, प्रंशात दीक्षित,बृजेन्द्र रैकवार, बलवंत सिंह सहित बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP/ CG आयकर के महानिदेशक राकेश पालीवाल ने लुहारी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने किया भ्रमण

MP/ CG आयकर के महानिदेशक राकेश पालीवाल ने लुहारी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने  किया भ्रमण

★ ग्राम पूजन पुण्य दल के सहयोग से विकास की विकास की संभावनाओं को तलाशा

सागर। वरिष्ठ आई आर एस अधिकारी और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के आयकर महानिदेशक श्री राकेश पालीवाल ने सागर जिले के लुहारी ग्राम का भ्रमण किया। ग्राम पूजन पुण्य दल के अनुरोध पर श्री पालीवाल लुहारी ग्राम पहुँचे और ग्राम के लोगो से मुलाकात कर ग्राम की समस्याओं को समझा। श्री पालीवाल ने लुहारी को एक आदर्श गाँधी ग्राम बनाने की दिशा में में ग्राम में प्रस्तावित पुस्तकालय के लिए पुस्तकें दान भेंट कर गाँधी ग्राम पंचायत की नींव रखी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
शारदीय नवरात्रि  :साप्ताहिक भविष्यफल   दिनांक 12 अक्टूबर  से 18 अक्टूबर तक के सप्ताह का
@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -

ग्राम में पहुँचकर सर्वप्रथम मास्क वितरण किया गया और वृक्षारोपण भी किया। श्री पालीवाल ने कहा कि अगर ग्राम के युवा ठान लें तो लुहारी  06 माह के अंदर  आदर्श ग्राम बनाया जा सकता है। ग्रामीणों ने साथ मे मिलकर कार्य करने की प्रतिवद्धता दिखाई। लुहारी ग्राम के IRS अधिकारी जॉइंट कमिश्नर अनूप जैन जो अपने ग्राम के विकास के लिये कटिबद्ध हैं, श्री पालीवाल के दौरे में साथ मे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री आर के पालीवाल की पाहचान एक ईमानदार अधिकारी के साथ समाजसेवी, गांधीवादी और साहित्यकार की है। श्री पालीवाल ने एक दर्जन से ज्यादा पुस्तके लिखी हैं। अभी तक वो भारत के 04 ग्रामों का कायापलट करने में ग्राम सेवा समिति भोपाल के माध्यम से अपनी भूमिका निभा चुके हैं। 
लुहारी ग्राम में इस दौरान ग्राम के सरपंच, सचिव के अलावा, ब्लॉक SDO श्री प्रजापति, उप यंत्री जलसंसाधन भी उपस्थित थे। ग्राम में पानी टंकी के निर्माण कर प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जगह भी चिन्हित हुई। सामुदायिक भवन गांधी सेवा केंद्र के रूप में संचालित होगा जहाँ पर व्यावसायिक ट्रेनिग, मेडिकल कैम्प आदि ग्राम सेवा समिति भोपाल के माध्यम से संचालित होंगे। जल्द ही ग्राम में नाली निर्माण और स्कूल भवन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएंगे। ग्राम में समय समय पर श्रमदान से सफाई और वृक्षारोपण भी किया जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : IPL के सट्टे पर बड़ी कार्यवाई, 4 आरोपी पकड़ाए, 63 लाख रुपये और रिवॉल्वर जब्त

सागर :  IPL के सट्टे पर बड़ी कार्यवाई, 4 आरोपी पकड़ाए, 63 लाख रुपये और रिवॉल्वर जब्त


सागर। सागर में आईपीएल सट्टा जोरो पर है । पुलिस की नाक के नीचे सटोरिये खेलने में व्यस्त है। कुछ खिलाड़ी लम्बे समय से बदनाम है। इनपर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई। शनिवार की रात्रि में पुलिस  ने एक बड़ी कार्यवायी को अंजाम दिया है। जहाँ पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत आईपीएल सट्टा खिलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो ठिकानों पर कार्यवाई की है। जिनके पास से 63 लाख 9 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। साथ ही एक देशी कट्टा,एक रिवॉल्वर, टीवी, सात मोबाइल फोन और दो ज़िंदा कारतूस भी जप्त किये गए हैं। 
दो सगे भाई गौरव साहू और रूपेश साहू लम्बे समय से सट्टा खिला रहे थे। इनमे गौरव गढाकोटा कृषि उपज मंडी का  कर्मचारी भी बताया जाता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


पुलिस  के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद वो भीतर बाजार पहुंची। जहाँ से वीरेंद्र उर्फ़ वीरू साहू के साथ रुपेश उर्फ़ रिप्पी साहू ये दोनों भाई हैं। जिन्हे भीतर बाजार से गिरफ्तार किया । इनकी निशान  देही पर    दूसरी कार्यवाई कटरा क्षेत्र में की गयी है। जहाँ से पवन केशरवानी और शुभम पटेल को पकड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश देते हुए इन्हे धर दबोचा है। कुल चार आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया की चार आरोपियों को आईपीएल का सट्टा खिलते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 63 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, देशी कट्टा और रिवॉल्वर भी जप्त हुई है। आरोपियों पर सट्टा और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। 
इस कार्यवाई में सीएसपी एमपी प्रजापति , मोतीनगर टीआई सतीश सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी उपमा सिंह, सहित दोनो थानों के पुलिसबल शामिल था।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शारदीय नवरात्रि :साप्ताहिक भविष्यफल दिनांक 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक के सप्ताह का @ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय

शारदीय नवरात्रि  :साप्ताहिक भविष्यफल   दिनांक 12 अक्टूबर  से 18 अक्टूबर तक के सप्ताह का  

@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों के बारे में बताएंगे। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में भी बताएंगे। सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 13 अक्टूबर को पद्मिनी एकादशी का व्रत है। पद्मिनी एकादशी अधिक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी को कहते हैं ।अतः यह 3 साल में एक बार आती है। इसे अत्यंत पवित्र कहा जाता है ।इस व्रत को करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। 14 अक्टूबर को प्रदोष का व्रत है ।प्रदोष का व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है ।15 अक्टूबर को शिव चतुर्दशी है तथा 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। इसे बैठकी भी कहते हैं ।

शुभ नवरात्रि 

नवरात्रि में पहले  दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री राजा हिमालय की पुत्री हैं ।इन्हें सती भी कहा जाता है । पूर्व जन्म की भांति इस जन्म में भी इनकी शादी भगवान शिव से हुई है ।मां शैलपुत्री वृषभ पर सवार हैं । इनके 2 हाथ हैं।एक हाथ में त्रिशूल है तथा दूसरे हाथ में कमल पुष्प है । मां शैलपुत्री के दूसरे नाम पार्वती और हेमवती भी है।
18 अक्टूबर को नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। साधक इस दिन अपने  मन को मां के चरणों में लगाते हैं ।इनके भी मां शैलपुत्री की भांति दो हाथ हैं । एक हाथ में जप की माला है तथा दूसरे हाथ में कमंडल है। कुंडलिनी शक्ति जागृत करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है ।मां दुर्गा का यह स्वरूप अनंत फल देने वाला है तथा इससे व्यक्ति के मानसिक शक्ति की वृद्धि होती है।
 
15 अक्टूबर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है । डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन भी  कहा जाता है । डॉ कलाम भारत के 11 में राष्ट्रपति थे।
17 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती है। महाराजा अग्रसेन की जयंती हिंदू जैन और अग्रवाल बंधुओं द्वारा मनाई जाती है।
 
सर्वार्थ सिद्धि योग एक ऐसा समय काल है जिसमें किए हुए कार्यों की सफल होने की संभावना बढ़ जाती है ।यह 17 अक्टूबर को 1:55  दिन से रात के अंत तक है । 
 
भद्रा का समय खराब समय माना गया है इस समय में कोई शुभ काम नहीं किए जाते हैं ।11 अक्टूबर 11:30 रात से 12 अक्टूबर के 10:54 दिन तक है। 14 अक्टूबर को 5:57 रात अंत से  15  अक्टूबर की 4:04 शाम तक है। 
इस सप्ताह के समस्त सामान्य जानकारियां हमने दे दी हैं ।आइए मुख्य विषय साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताते हैं।

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 12 तारीख बहुत अच्छी है 13 एवं 14 सामान्य है ।15 एवं 16 ठीक नहीं है। तथा 17 अट्ठारह अक्टूबर अच्छी है।  मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी मेहनत के बाद धन की प्राप्ति होगी ।कार्यालय में उनका प्रभाव रहेगा। ठेकेदार इत्यादि कार्य करने वाले अपने अधिकारियों पर प्रभावशाली रहेंगे । भाग्य बहुत अच्छा साथ देगा । शत्रु परास्त रहेंगे । राहु का मंत्र ॐ रां राहवे नमः का 10 माला प्रतिदिन जाप करें।
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए 12 13 14 15 एवं 16 तारीख ठीक है ।17 एवं 18 तारीख  परेशानी वाली है ।इस सप्ताह उनके शत्रुओं की बढ़ोतरी होगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी साथ ही शत्रु प्रभावशाली भी हो सकते हैं ।भाग्य एका एक साथ दे सकता है। धन प्राप्ति अत्यंत मेहनत के बाद होगी । जनता में वृष राशि के जनप्रतिनिधियों का असर कम रहेगा । बच्चों से अच्छा सहयोग मिलेगा।  जिनकी शादी नहीं हुई है वे राहु का जाप करवाएं । वृष राशि के समस्त जातक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए 12 13  14  15 एवं 16 तारीख अच्छी है 17 और 18 तारीख भी ठीक है। मिथुन राशि के जातकों के लिए 15 16 एवं 18 तारीख को मानसिक तनाव रहेगा। पढ़ाई कर रहे छात्रों के पढ़ाई में  व्यवधान आएंगे । बच्चों से विशेष सहयोग नहीं मिलेगा। एकाएक कोई यात्रा न करें । यात्रा करने के पहले पूरी तैयारी कर ले । भाग्य सामान्य है ।तथा कार्यालय में भी थोड़ी बहुत परेशानी रहेगी। समस इन समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें तथा हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


कर्क राशि के जातकों के लिए 12 तारीख से अत्यंत अच्छी है 13 14 सामान्य है 15 सोलह को मानसिक कष्ट रहेगा । 17 एवं 18 तारीख को भी मानसिक तनाव रहने की संभावना है। आपको भाग्य से एवं बच्चों से कोई विशेष उपलब्धि की आशा नहीं रखना चाहिए। आपका स्वास्थ्य इस हफ्ते ठीक रहेगा। इस सप्ताह आप गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों का इस सप्ताह 12 13 एवं 14 तारीख को स्वास्थ्य उत्तम रहने की संभावना नहीं है । 15 16  17 एवं अट्ठारह को व्यर्थ की चिंताएं आपको परेशान करेंगी। जनप्रतिनिधियों को जनता से कम उम्मीद रखना चाहिए । बच्चों से भी आपको कष्ट संभावित है ।भाग्य के भरोसे ना बैठे ,मेहनत करें और सफलता पाएं ।आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कार्यालय में आप का सिक्का चलेगा। वाहन चलाते समय सावधान रहें ।इस सप्ताह आप बंदरों को मंगलवार और शनिवार को केला खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है 12 तारीख उत्तम है 13 और 14 को परेशानियां रहेंगे 15 और 16 भी ठीक है 17 एवं 18 भी ठीक है। जनप्रतिनिधियों को इस सप्ताह जनता से अति उत्तम सहयोग मिलेगा। भाग्य साथ नहीं देगा मेहनत करके ही फल की प्राप्ति होगी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना कम है। राहु का जाप आवश्यक रूप से करवाएं

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 तुला राशि के जातकों के लिए 12 तारीख का अत्यंत अच्छी है 13 एवं 14 तारीख भी ठीक है 15 सोलह तारीख ठीक नहीं है 17 एवं 18 तारीख सामान्य है। जनप्रतिनिधियों की जनता में दबंगई चलेगी ।आपके पराक्रम में वृद्धि होगी लाभ होने की संभावना है भाग्य के भरोसे ना बैठे हैं भाग्य ठीक करने के लिए हरे रंग की चीजों का दान करें । ओम बुं बुद्धाय नमः मंत्र का 10 माला जाप करें ।
वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 12 तारीख ठीक है 13 एवं 14 तारीख अत्यंत अच्छी है 15 16 17 18 सामान्य है। आप के खर्चे  अट्ठारह तारीख से बढ़ जाएंगे । धन प्राप्ति होगी। शादी ब्याह में अड़चनें आएंगी। बच्चों से सहयोग मिलेगा। पंछियों को दाना डालें।

धनु राशि के जातकों का राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए  यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है । 12 तारीख को छोड़कर बाकी सभी दिन अच्छे हैं। व्यर्थ   के मानसिक तनाव होने की संभावना है। धन प्राप्ति की संभावना है अगर आप शत्रुओं से सावधान रहेंगे तो शत्रु परास्त हो जाएंगे । सप्ताह के सातों दिन शिव जी का अभिषेक करें।
चंद्र राशि के हिसाब से आपकी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है अगर विशेष परेशानी आ रही हो तो किसी अच्छे ज्योतिषी से इसका उपाय करवाएं।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 12 तारीख अति उत्तम है ।13 एवं 14 तारीख ठीक नहीं है। 15 16 17 एवं 18 तारीख सामान्य है। कर्मचारियों को अपने अधिकारी से इस पूरे सप्ताह सहयोग नहीं मिलेगा बच्चों को कष्ट रहेगा छात्रों को उनकी पढ़ाई में बाधा आएगी चीटियों को दाना दें ।
चंद्र राशि के हिसाब से आपकी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है ।अगर विशेष परेशानी आ रही हो तो किसी अच्छे ज्योतिषी से इसका उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 12 तारीख ठीक नहीं है 13 एवं 14 तारीख सामान्य है 15 16 17 एवं 18 तारीख भी सामान्य है। 15 एवं सोलह को मन पर कंट्रोल रखें। भाग्य सामान्य है तथा प्रशासन में आपका दखल बहुत अच्छा रहेगा। प्रातः काल अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर कार्य प्रारंभ करें।
चंद्र राशि के हिसाब से आपकी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है अगर विशेष परेशानी आ रही हो तो किसी अच्छे ज्योतिषी से इसका उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है अपने स्वास्थ्य विशेष ध्यान दें किसी लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है प्रशासन में आपका दखल बहुत अच्छा रहेगा धन आने का योग है। प्रात काल सूर्य को जल अर्पण करें।
श्री शिव प्रकाश जी ने प्रश्न किया है कि अगर कुंडली में ग्रह नीच के हैं तो उनका क्या असर होगा। श्री शिव प्रकाश जी को मैं बताना चाहूंगा की नीच के ग्रह के असर के बारे में बताने के लिए पूरी कुंडली  को देखना आवश्यक है । क्योंकि ग्रह के नीच होने का मतलब यह नहीं है कि वह आपके लिए खराब ही है कई बार नीच के ग्रह होने के कारण राज योग भी बनते हैं जिन्हें नीच भंग राजयोग  कहा जाता है। इस महीने सूर्य 18 तारीख को तुला राशि में प्रवेश कर रहा है जो उसकी नीच की राशि है यह कुछ लोगों के लिए अच्छा असर बताएगा। कुछ लोगों के लिए खराब असर बताएगा और कुछ लोगों के लिए सामान्य रहेगा । अतः केवल सूर्य को देख कर के ही फलादेश नहीं किया जा सकता है। 

नवरात्रि का पर्व आ रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इस पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मां के चरणों में ध्यान लगा कर तथा उपासना कर मनाएं। मां से प्रार्थना करें की कोरोना संकट से हम सभी शीघ्र मुक्ति पाएं।
जय मां शारदा।

साप्ताहिक भविष्यफल की यूट्यूब लिंक

You tube link


★ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय, मकरोनिया सागर 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उपचुनाव नहीं आसान घुटनों के बल झुकना आना होगा... ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, ग्राउंड रिपोर्ट

उपचुनाव नहीं आसान घुटनों के बल झुकना आना होगा... 

 ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, ग्राउंड रिपोर्ट  


मंदसौर जिले के कयामपुर गांव की वो सभा, सुवासरा विधानसभा के कांग्रेस से बीजेपी में पाला बदल कर आये उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के प्रचार के लिये थी। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण दे रहे थे। बात करते जाने उनके मन में क्या आया और वो कह उठे कि " आज मेरा दिल कह रहा है शिवराज यहां बैठ कर मंदसौर और नीमच जिले की जनता को प्रणाम कर और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दे।" इसके बाद वो मंच पर घुटनों के बल बैठ गये और दोनों हाथ जोड कर सामने बैठे कार्यकर्ताओं को हाथ जोडकर प्रणाम करने की मुद्रा में झुक गये। बस फिर क्या था मंच पर बैठे बीजेपी के नेता शिवराज सिंह के इस कदम से भौंचक्के से रह गये और खडे होकर तालियां बजाने लगे।
देखते ही देखते ये वीडियो और घुटनों के बल बैठकर प्रणाम करते हुये शिवराज का फोटो वाइरल हो गया। 
इस फोटो के लोग अलग अलग मायने निकालने लगे। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव के पहले ही घुटनों पर आ गये तो कुछ इसे मुख्यमंत्री की विनम्रता तो कुछ इसे नाटक और नौटंकी कहने लगे। मगर ये फोटो बहुत कुछ कहता है। ये निर्विवाद है कि शिवराज मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक प्रदेश के सर्वोच्च पद पर रहने वाले नेता हैं। ये पद और कद उनको यूं ही नहीं मिला। मध्यप्रदेश की राजनीति हमेशा से नेता प्रधान रही है यदि उसमें शिवराज सिंह चौहान जैसा साधारण परिवार  से आया कार्यकर्ता जैसा व्यक्ति लंबे समय तक नेता रह जाये तो और इतने लंबे समय में भी अपना कार्यकर्ता भाव को जिंदा रखे तो ये यूं ही नहीं है। सच तो ये शिवराज प्रदेश की जनता की नब्ज अच्छी तरह पहचानते हैं। उनको मालुम है कि कमलनाथ सरकार गिरने के बाद चौथी बार यदि उनको प्रदेश की कुर्सी मिली है तो उसकी कीमत भारी है।
कोरोना की चुनौती तो उनको कम सिस्टम को ही जैसे तैसे निपटनी थी मगर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर सरकार बनाने वाले 25 लोगों को दोबारा बीजेपी से जिताकर लाना उनके ही जिम्मे हैं। इसलिये अब वो अपना सारा राजनीतिक कौशल दिखा रहे हैं। भोपाल में बैठकर रोज नयी नयी योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। योजनाओं के हितग्राहियों से ना सिर्फ बात कर रहे हैं बल्कि प्रत्येक जिले में उसका सीधा प्रसारण भी करवा रहे हैं और इनसे छूटते ही वो निकल  पडते हैं चुनाव वाले इलाकों में सभाएं करने। वो समझ रहे हैं कि कांग्रेस से पाला बदल बीजेपी का पटटा पहन लेने भर से कोई भी उम्मीदवार बीजेपी का नहीं हो जाता। इन्हीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने डेढ साल पहले इसी प्रत्याशी को हाथ उठाकर हराने की कसम तो शिवराज ने ही खिलवायी थी फिर भला अब ये कार्यकर्ता कैसे इसे अपना ले। इसलिये शिवराज अब जनता से बाद में पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रणाम कर रहे हैं और वो भी घुटने टेक कर। जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस उम्मीदवार से दूर हो तब तो ये भाई कांग्रेस प्रत्याशी से लड पायेगा। वरना बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के सामने चुनौती का पहाड बडा है पहले उसे बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं से लडना है, फिर जनता को जबाव देना है जो पूछ रही है कि भैया जब विधायक ही बनना था तो विधायकी से इस्तीफा क्यों दिया, जब मंत्री ही बनना था तो मंत्री पद छोडा क्यों। क्यों हमें इस कोरोना काल में भीड भरी सभाओं में बुला रहे हो। क्यों इस कोरोना काल में हमारे घर भीड लेकर आ रहे हो। हम देश के प्रधानमंत्री की बात मान रहे हैं जो कहते हैं कि जब तक आवश्यक कार्य ना हो घर से ना निकलें और तुम गली गली घूम रहे हो। ओर अब तो ये भी साफ हो गया है कि जिन सत्रह जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहंा पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमण की दर बढी है मरीज बढे हैं जबकि प्रदेश में ये दर घट रही है कोरोना के एकिटव मरीज कम हो रहे हैं। उपचुनाव वाले जिलों में एक अगस्त से अब तक करीब सत्तर दिनों में 33925 नये रोगी मिले और 532 मरीजों की जान गयी।
इन सारे सवालों के बाद बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस से मुकाबला करना है। हांलाकि ग्वालियर चंबल के कई इलाकों में बीएसपी ने उम्मीदवार उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। जिसका कुछ जगहों पर बीजेपी को कहीं कांग्रेस को लाभ है। इसलिये शिवराज सिंह का ये प्रणाम बेमानी नहीं है और ये भी तय मानिये कि उनकी ये अदा खाली भी नहीं जायेगी। भाव की भूखी जनता में शीश झुका कर करो प्रणाम का असर हुआ है और आगे भी होगा। कंाग्रेस में है कोई ऐसा नेता जो कर सके ऐसा प्रणाम करने की हिम्मत। शिवराज सिंह ने पिछले पंद्रह सालो में मध्यप्रदेश में राजनीति करने का रंग ढंग और व्याकरण बदल दिया है। तभी वो लंबे समय तक अजेय बने हुये हैं हांलाकि ये चुनाव उनकी कडी परीक्षा ले रहा है। वैसे यदि शिवराज घुटनों के बल बैठकर प्रणाम कर रहे हैं तो उनकी इस अदा को और आगे ले गये हैं कांग्रेस के सांची के प्रत्याशी मदन चौधरी जो अपनी हर सभा में मंच पर दंडवत होकर जनता को पहले प्रणाम करते हैं और जनसंपर्क के दौरान रास्ते में मिलने वाले छोटे बडे और बुजुर्ग के चरण छूते हैं। यकीन मानिये मदन की ये अदा कंाग्रेस से पाला बदल कर आये स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी को भारी पड रही है यकीन ना तो सांची के किसी मतदाता को फोन लगाकर पूछ लीजिये।
 
Brajesh Rajput, ABP Network, Bhopal,


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive