उपचुनाव नहीं आसान घुटनों के बल झुकना आना होगा... ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, ग्राउंड रिपोर्ट

उपचुनाव नहीं आसान घुटनों के बल झुकना आना होगा... 

 ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, ग्राउंड रिपोर्ट  


मंदसौर जिले के कयामपुर गांव की वो सभा, सुवासरा विधानसभा के कांग्रेस से बीजेपी में पाला बदल कर आये उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के प्रचार के लिये थी। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण दे रहे थे। बात करते जाने उनके मन में क्या आया और वो कह उठे कि " आज मेरा दिल कह रहा है शिवराज यहां बैठ कर मंदसौर और नीमच जिले की जनता को प्रणाम कर और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दे।" इसके बाद वो मंच पर घुटनों के बल बैठ गये और दोनों हाथ जोड कर सामने बैठे कार्यकर्ताओं को हाथ जोडकर प्रणाम करने की मुद्रा में झुक गये। बस फिर क्या था मंच पर बैठे बीजेपी के नेता शिवराज सिंह के इस कदम से भौंचक्के से रह गये और खडे होकर तालियां बजाने लगे।
देखते ही देखते ये वीडियो और घुटनों के बल बैठकर प्रणाम करते हुये शिवराज का फोटो वाइरल हो गया। 
इस फोटो के लोग अलग अलग मायने निकालने लगे। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव के पहले ही घुटनों पर आ गये तो कुछ इसे मुख्यमंत्री की विनम्रता तो कुछ इसे नाटक और नौटंकी कहने लगे। मगर ये फोटो बहुत कुछ कहता है। ये निर्विवाद है कि शिवराज मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक प्रदेश के सर्वोच्च पद पर रहने वाले नेता हैं। ये पद और कद उनको यूं ही नहीं मिला। मध्यप्रदेश की राजनीति हमेशा से नेता प्रधान रही है यदि उसमें शिवराज सिंह चौहान जैसा साधारण परिवार  से आया कार्यकर्ता जैसा व्यक्ति लंबे समय तक नेता रह जाये तो और इतने लंबे समय में भी अपना कार्यकर्ता भाव को जिंदा रखे तो ये यूं ही नहीं है। सच तो ये शिवराज प्रदेश की जनता की नब्ज अच्छी तरह पहचानते हैं। उनको मालुम है कि कमलनाथ सरकार गिरने के बाद चौथी बार यदि उनको प्रदेश की कुर्सी मिली है तो उसकी कीमत भारी है।
कोरोना की चुनौती तो उनको कम सिस्टम को ही जैसे तैसे निपटनी थी मगर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर सरकार बनाने वाले 25 लोगों को दोबारा बीजेपी से जिताकर लाना उनके ही जिम्मे हैं। इसलिये अब वो अपना सारा राजनीतिक कौशल दिखा रहे हैं। भोपाल में बैठकर रोज नयी नयी योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। योजनाओं के हितग्राहियों से ना सिर्फ बात कर रहे हैं बल्कि प्रत्येक जिले में उसका सीधा प्रसारण भी करवा रहे हैं और इनसे छूटते ही वो निकल  पडते हैं चुनाव वाले इलाकों में सभाएं करने। वो समझ रहे हैं कि कांग्रेस से पाला बदल बीजेपी का पटटा पहन लेने भर से कोई भी उम्मीदवार बीजेपी का नहीं हो जाता। इन्हीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने डेढ साल पहले इसी प्रत्याशी को हाथ उठाकर हराने की कसम तो शिवराज ने ही खिलवायी थी फिर भला अब ये कार्यकर्ता कैसे इसे अपना ले। इसलिये शिवराज अब जनता से बाद में पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रणाम कर रहे हैं और वो भी घुटने टेक कर। जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस उम्मीदवार से दूर हो तब तो ये भाई कांग्रेस प्रत्याशी से लड पायेगा। वरना बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के सामने चुनौती का पहाड बडा है पहले उसे बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं से लडना है, फिर जनता को जबाव देना है जो पूछ रही है कि भैया जब विधायक ही बनना था तो विधायकी से इस्तीफा क्यों दिया, जब मंत्री ही बनना था तो मंत्री पद छोडा क्यों। क्यों हमें इस कोरोना काल में भीड भरी सभाओं में बुला रहे हो। क्यों इस कोरोना काल में हमारे घर भीड लेकर आ रहे हो। हम देश के प्रधानमंत्री की बात मान रहे हैं जो कहते हैं कि जब तक आवश्यक कार्य ना हो घर से ना निकलें और तुम गली गली घूम रहे हो। ओर अब तो ये भी साफ हो गया है कि जिन सत्रह जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहंा पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमण की दर बढी है मरीज बढे हैं जबकि प्रदेश में ये दर घट रही है कोरोना के एकिटव मरीज कम हो रहे हैं। उपचुनाव वाले जिलों में एक अगस्त से अब तक करीब सत्तर दिनों में 33925 नये रोगी मिले और 532 मरीजों की जान गयी।
इन सारे सवालों के बाद बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस से मुकाबला करना है। हांलाकि ग्वालियर चंबल के कई इलाकों में बीएसपी ने उम्मीदवार उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। जिसका कुछ जगहों पर बीजेपी को कहीं कांग्रेस को लाभ है। इसलिये शिवराज सिंह का ये प्रणाम बेमानी नहीं है और ये भी तय मानिये कि उनकी ये अदा खाली भी नहीं जायेगी। भाव की भूखी जनता में शीश झुका कर करो प्रणाम का असर हुआ है और आगे भी होगा। कंाग्रेस में है कोई ऐसा नेता जो कर सके ऐसा प्रणाम करने की हिम्मत। शिवराज सिंह ने पिछले पंद्रह सालो में मध्यप्रदेश में राजनीति करने का रंग ढंग और व्याकरण बदल दिया है। तभी वो लंबे समय तक अजेय बने हुये हैं हांलाकि ये चुनाव उनकी कडी परीक्षा ले रहा है। वैसे यदि शिवराज घुटनों के बल बैठकर प्रणाम कर रहे हैं तो उनकी इस अदा को और आगे ले गये हैं कांग्रेस के सांची के प्रत्याशी मदन चौधरी जो अपनी हर सभा में मंच पर दंडवत होकर जनता को पहले प्रणाम करते हैं और जनसंपर्क के दौरान रास्ते में मिलने वाले छोटे बडे और बुजुर्ग के चरण छूते हैं। यकीन मानिये मदन की ये अदा कंाग्रेस से पाला बदल कर आये स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी को भारी पड रही है यकीन ना तो सांची के किसी मतदाता को फोन लगाकर पूछ लीजिये।
 
Brajesh Rajput, ABP Network, Bhopal,


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारी


सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारी



सागर। कांग्रेस शहर सेवादल ने कोरोना महामारी के बढते प्रकोप में मास्क वितरण कर सभी जनसामान्य से मास्क लगाने का निवेदन किया। करीब 120 लोगो को मास्क वितरण किये और उन सभी से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपील करते हुये कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है इसलिये जब तक वैक्सीन नही आती तब तक मास्क ही उपचार है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


आज इस अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ जयदीप यादव,अरविंद घोषी,मयंक तिवारी,आलोक मिश्रा,सौरभ सरावगी,मोंटी साहू,अरविंद राजपूत,आकाश ठाकुर ,नवीन यादव बल्लू ठाकुर अरविंद ठाकुर आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

14 हज़ार शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं भरे 1 करोड़ 12 लाख के बकाया बिल , कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी

14 हज़ार शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं भरे 1 करोड़ 12 लाख के बकाया बिल ,  कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी 


★1 किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शनों पर  एरियर्स वसूली रोकी । 150 यूनिट से कम खपत वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शासन से सब्सिडी ।

सागर । बिजली कंपनी, शासन से दी जा रही राहतों और सब्सिडी के बाद विगत माह से शत-प्रतिशत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से चालू माहों की बिल वसूली का लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें जारी रखे हुए है ।
आज शनिवार को  इन्हीं प्रयासों के चलते शहर के 35 घरेलू कनेक्शन धारियों के विद्युत संयोजन काटे गए । जिनमें से कुछ ने आज ही अपने बकाया बिजली बिल जमा कर के कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाई । ऐसे उपभोक्ताओं से कनेक्शन काटने और जोड़ने का प्रभार 200 रुपये प्रति उपभोक्ता अलग से जमा कराया जा रहा है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर को -

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शहर बिजली सम्भाग के कार्यपालन अभियन्ता, एस. के.सिन्हा ने बताया है कि सितम्बर माह की खपत के बिल भी तैयार हो गए हैं और उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं । विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर के लगभग 14 हजार घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी भी पिछले माह के करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपयों के बिल जमा नहीं कराए हैं।ऐसे बकायादारों के कनेक्शन लगातार काटे जा रहे हैं । कार्यवाही सप्ताह के सातों दिनों के साथ कल रविवार को भी जारी रहेगी ।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कांग्रेस ने की उपेक्षा इसलिए छोड़ी पार्टी: संजय यादव/एन पी पटेल

कांग्रेस ने की उपेक्षा इसलिए छोड़ी पार्टी: संजय यादव/एन पी पटेल

#सुरखी_उपचुनाव


सागर। हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले और भाजपा ज्वाईन करने वाले युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव और महामंत्री प्रदेश कंग्रेस एन पी पटेल ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस में उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी। इस कारण पार्टी को छोड़ा है और भाजपा की सदस्यता ली। 
इस मौके  पर भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरेया, सचिन घोषी, शिवशंकर यादव, प्रेम नारायण यादव (छुटकुल) आदि मौजूद थे।

संजय यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हुई। उनके छोटे छोटे से कार्य नही हो पाए। वही गुटवाजी भी ज्यादा  है। इस कारण यह निर्णय लिया। सुरखी क्षेत्र में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत को जिताने सभी मेहनत कर रहे है। युवाओं के हितों की रक्षा भी कांग्रेस नही कर पाई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उधर पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने वाले एन पी पटेल ने कहा कि कमलनाथ जी के निर्देश पर मैने पिछड़ा वर्ग को पार्टी की तरफ जोड़ने जनमन से कार्य किया। इस वर्ग के कुछ लोगो ने तय किया कि किसी एक पार्टी टिकिट देगी तो सभी मिलकर कार्य करेंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की जमकर उपेक्षा की। कांग्रेस ने पारुल साहू को टिकिट दिया  जिनका भाजपा ने ही टिकिट काट दिया। हालांकि पटेलों की राजनीति करने वाले एन पी पटेल जैसीनगर के नेता दिलीप पटेल के खिलाफ पुलिस  में  दर्ज हुए  मामलों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर घिरते  भी नजर आए। पटेल ने कहा कि समाज के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी। 
-

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल ★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल


★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  की आगामी 12 अक्टूबर को सुरखी में आयोजित विशाल आमसभा में पधारने जन-जन को न्यौता देने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने घर-घर द्वार जाकर पीले चावल रखें। पारूल साहू ने कहा कि पीले चावल सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन है और आमसभा में आप सभी पधारे आपकी सभी की गरिमामयी उपस्थिति म.प्र. की उन्नति के महानयज्ञ में पुण्य आहूति समान है।




पारूल साहू ने जमुनिया, रमपुरा, पठा, बरखरा, अमोदा, कदेला, हड़ा, गेहूरॉस, गेहलपुर, भजिया गांवो में जनसंपर्क कर सभी से कांग्रेस को वोट करने का निवेदन किया वही जैसीनगर  में आयोजित सभास्थल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर विनोद यादव, अनिल सोनी, अंकित हिन्नौद, पदम बजाज, अशोक भारद्वाज, रविन्द्र लम्बरदार, अंकिता तिवारी, तुलसीराम घोषी, श्याम तिवारी, आनंद पाण्डे आदि उपस्थित थे।


पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और संजय शर्मा  ने ली बैठक 


सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रभारीगण पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने बिलहरा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। घनघोरिया ने कहा कि सुरखी विधानसभा सहित म.प्र. की 28 सीटों में उपचुनाव अंहकार, अधर्म के खिलाफ धर्म का चुनाव है लोकतंत्र के हत्यारों अधार्मियो को इस चुनाव में सबक सिखाकर पूरे देश में संविधान को जीवित बचाये रखना है। विधायक संजय शर्मा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता में पूरा जोश है 6 माह में शिवराज ने प्रदेश को पुनः  शव राज बना दिया है प्रशासन की मनमानी से आत्महत्याओं और अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। 




इस अवसर पर पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, विधायक तरवर सिंह लोधी, माधवी चौधरी, दीपक राजौरिया, डॉ वीरेन्द्र लोधी ,संजय पाराशर ,राजकुमार पचौरी मोनी केशरवानी, संदीप लोधी, कृष्णा सिंह किस्सू मासाब, नीरज चतुर्भटा नेता पटैल, वसीम खान, मधु गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने राहतगढ़ में किया सम्पर्क 


जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ग्राम टहरा-टहरी एवं राहतगढ़ मुख्य बाजार में दुकानों-दुकानों एवं उपस्थित ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे जनसंपर्क किया ।  श्रीमति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी धर्म या जाति की राजनीति नही की जबकि सत्तारूढ़ दल देश को धर्म जाति के नाम पर समप्रादायिक सौहार्द बिगाड़कर ही चुनाव जीतती आई है। कांग्रेस ने हमेशा विकास को आधार बनाकर ही जनता से वोट मांगा है। कमलनाथ जी केवल और केवल विकास के पक्षधर रहे और उसी पर कार्य किया है।





इस मौके पर त्रिलोकी कटारे हाजी मुन्ना चौधरी संदीप सबलोक, शौकत अली, रजिया खान, अर्चना राय, सरिता आर्य, लाल मिया, फहीम कुरैशी सीमा चौधरी, दीनदयाल तिवारी, अदिल राइन शुभम उपाध्याय , सकील खान कलीम कुरैशी, महबूव खान, कपिल कुमार , नंदकिशोर भारतीय रईम कुरैशी आदि उपस्थित थे।  इसके पहले कमलनाथ जी की सभा के सम्बंध में बेठक भी हुई। 


सेमाढ़ाना मंडलम के सरखड़ी सोमला परगासपुरा मनक्याई सत्ता सेमाढाना बदौआ गांवो में प्रभारी मुन्ना चौबे ,प्रभुमिश्रा गोवर्धन रैकवार हेमराज रजक भूपेन्द्र सिंह मोहासा  आदि ने ननसम्पर्क किया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने जमुनिया गूगर चकेरी भगवती बकवा महंत आदि गांवों में घर.घर जाकर कॉन्ग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क कर निवेदन किया । जनसंपर्क में रवि यादव राकेश सर्विया ओमकार साहू पलाश जैन एडवोकेट अरविंद तिवारी गब्बर ठाकुर आदि सभी साथी उपस्थित थे।




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

भाजपा सरकार में महिला शक्ति का सम्मान सुरक्षित : सविता सिंह राजपूत ★ राजस्व मंत्री राजपूत का सम्पर्क अभियान जारी, सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने भाजपा के लिए मांगे वोट #सुरखी_उपचुनाव

भाजपा सरकार में महिला शक्ति का सम्मान सुरक्षित : सविता सिंह राजपूत


★ राजस्व मंत्री राजपूत का सम्पर्क अभियान जारी, सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने भाजपा के लिए मांगे वोट



#सुरखी_उपचुनाव


सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं  राजस्व एवं परिवहन मंत्री माननीय  गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में उनकी  पत्नी और  जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने करैया हनोता  नारायणपुर सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर महिला मतदाताओं की बैठक कर भाजपा  को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया।



 बैठकों में महिलाओं से चर्चा करते हुए श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रयास कर रही है जिससे महिलाएं भी लाभान्वित हो रही हैं वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा कर महिलाओं के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए एवं विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी अग्रणी है वास्तव में हम सभी महिलाओं का मान सम्मान भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित है उन्होंने  कहां कि आगामी समय में होने जा रहे चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजई बनाकर भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर नारी शक्ति के हितों की लड़ाई लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का मार्ग प्रशस्त करें बैठक में प्रमुख रूप से संध्या भार्गव, कल्पना गुरु, ममता, अंजना जायसवाल, सुनीता रैकवार सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति बैठकों मैं उपस्थित रहीं । 




घड़ियाली आंसुओ को समझती है जनता : गोविंद सिंह राजपूत


सागर। जब किसान पिछले सालों मे प्रकृति की मार को झेलकर आंसु बहा रहा था, उस समय उनके आंसु पोछने कहां थी आप? सुरखी पूंछ रही है - तब क्यों नही आई? तब ऐसी क्या बंदिशें लग गई थी? कि किसी गांव मे अपनी झलक तक नही दिखलाई। अब चुनाब आ गए हैं तो आंसु बहाए जा रहे है। इन घड़ियाली और दिखावे के आंसुओं को जनता बखूबी समझती है। अब वह बदले रंगरूप और चुनावी स्टंट के बहकावे में आने वाली नही है। अब बच्चा-बच्चा जान चुका है कि, हर वर्ग के सच्चे हमदर्द और मसीहा भाजपा के नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्हें सबकी फिक्र है। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सिहोरा में जनसंपर्क के दौरान कही।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर को - https://www.teenbattinews.com/2020/10/blog-post_91.html


सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- इतिहास उठाकर देख लो किसानों पर जब-जब मुसीबत आई है, सिर्फ भाजपा के ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री काम आए हैं। प्राकृतिक आपदाओं से टूटे किसानों को हमेशा मदद की है। कांग्रेस ने तो किसानों को कर्ज से लादा है। कांग्रेस का यह पाप घड़ियाली आंसुओं से धुलने वाला नही है।

 शनिवार को जनसंपर्क  के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में किसान जबरदस्त संकट मे है। उडद, सोयाबीन की फसलें खराब हो चुकी हैं। किसानों की लागत भी नही निलक रही है। लेकिन किसी भी धरतीवीर को चिंता करने की आवश्यकता नही है। क्योकि जन-जन की खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को है। सीहोरा, किल्लाई, में जनसंपर्क के दौरानेे पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू राय, राकेश दुबे ,भगवत शरण रघुराज सिंह, जगदीश साहू आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

   

   


           


किसान गरीब युवा महिला के हितों की चिंता करने वाली भाजपा की सरकार: शैलेंद्र जैन विधायक


सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री मा गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बिलहरा पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाने का आशीर्वाद लिया । मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान गरीब युवा महिला सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के हितों की चिंता करने वाली सरकार है। वास्तव में भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। भारतीय जनता पार्टी जन कल्याण में विश्वास करने वाली पार्टी है। इस वजह से आज भारतीय जनता पार्टी जन सेवा में अग्रणी और आज भारतीय जनता पार्टी के साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों का अपार जनसमर्थन  है। उन्होंने कहा कि चुनाव में झूठे प्रलोभन देख कर एवं ऐसे अवसरवादी पार्टी के लोगों से मतदाता सतर्क रहकर भविष्य का ध्यान रखकर एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं संपूर्ण विकास के साथ ही सर्व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले

ने के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ सदैव खड़े होने वाले जनसेवक भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री माननीय गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजई बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाता साथ मैं रहे स उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 





 ---------------------------- 

www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------               


Share:

सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर को

सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर को


सागर। सागर जिले में फोरलेन पर वाहनों की चेकिंग के नाम पर  पुलिस की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिले के देवरी थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा  बिना किसी आदेश के रेत से भरे  डम्परों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर चालक से 50 हजार रुपये मांगे तो उसने त्रस्त होकर सीधा एसपी अतुल सिंह को फोन लगाया दिया और बात करा दी। एसपी ने उसे फोन पर ही निम्बित करते हुए प्रोबेशन पीरियड में कार्यवाई करने के आदेश दिए।  

बताया जाता है कि प्रोवेशनर एसआई विवेक शर्मा  देवरी से 10 किलोमीटर दूर डोंगर सलैया रोड पर रेत डंफर वालो से वाले से 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे । इस बात की शिकायत मौके से ही ट्रक वालों ने सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से कर दी है । कुछ लोगो ने वीडियो आडियो भी मौके से बनाये। और एसपी से चर्चा की ।  इस हरकत से  नाराज  पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित करते हुए 5 मिनट में मौका खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि उन्होंने 5 मिनट में मौका नहीं छोड़ा तो वे उन्हें 151 में गिरफ्तार भी करवा देंगे । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


वायरल आडियो में पुलिस अधीक्षक ने पूछा कि  प्रोबेशन पीरियड में  बिना किसी आदेश के  वगैर वह किस आधार पर ट्रकों की जांच पड़ताल कर रहे है। जब एसपी ने उनसे सवाल किया तो इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए । एसआई विवेक शर्मा का कहना था कि उनके सामने से रेत से भरे ट्रक जा रहे थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है I परवीक्षा अवधि में इस तरह की मनमानी कार्रवाई पर एसपी सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में करने साथ ही प्रोबेशन पीरियड में नौकरी से हटवाने की कार्रवाई करने की भी बात कही है I पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने यहाँ तक कह दिया कि तुम पुलिस विभाग के नाम पर कलंक हो। 
मोके पर बनाये वीडियो में सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा किसी भी तरह की जानकारी भी नही दे रहे थे। एक पुलिस आरक्षक भर मौजूद था। वे अपने निजी वाहन से चेकिंग करने पहुचे थे। तीन रेत से भरे डंपर रोके हुए थे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद राजबहादुर सिंह ने

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद  राजबहादुर सिंह ने 

सागर।  सागर-बीना खंड की प्रमुख गाड़ी- 11271/ 11272, भोपाल-इटारसी- भोपाल ट्रेन का परिचालन न होने से क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल भोपाल को पत्र लिखकर उक्त गाड़ी को शीघ्र चलाने की मांग रखी है ।
सांसद सिंह ने अवगत कराया है कि उक्त गाड़ी सागर-बीना खंड की  प्रमुख गाड़ी है, जिसमें भोपाल से बीना तक एवं बीना से सागर खंड में काफी यात्री अपडाउन करते है, साथ ही इस खंड में काफी संख्या में व्यापारी वर्ग भी कार्य करते हैं । इस गाड़ी से लोकल साग-सब्जी भी आसपास के क्षेत्र में परिवहन की जाती है । कोविड-19 में अन्य स्पेशल गाड़ियां चल रही है ।  व्यापक जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस गाड़ी को स्पेशल गाड़ी के रूप में अतिशीघ्र चलाने की मांग रखी जिससे इस खंड के यात्री वर्ग को लाभ हो सके ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive