सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का आ गया समय : गोविंद सिंह #सुरखी_उपचुनाव


सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का आ गया समय : गोविंद सिंह 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर ।  सुरखी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सघन जनसंपर्क में लगातार तेजी आती जा रही है। सोमवार को उन्होंने महुआखेड़ा, गढ़ौली बुजुर्ग, खुरई थाबरी, सहजपुरी, चारटोरिया, कुसुमगढ़, सहजपुरी खुर्द, आदि गांवों की गली-गली में जाकर घर-घर में दस्तक दी। इस दौरान उनका कदम-कदम पर स्वागत अभिनंदन किया गया। 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आत्ममंथन करें, इसके बाद भाजपा का समर्थन करके मुझे आर्शीवाद प्रदान करें। क्योंकि सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का समय आ गया है। विकास की चाबी जनमानस के हाथों में है। जिस तरह से मुझे आपका आर्शीवाद और स्नेह मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि जनता का रुख भाजपा और शिवराज सिंह चैहान के साथ है। जनता समझ चुकी है कि चुनावी मुकाबले में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जैसे युगपुरुषों की पार्टी है, जिन्होंने गांव-गांव में विकास की गंगा बहा दी एवं ऐसी जनहितेषी योजनाएं दी जिससे जन-जन का भला हो रहा है। हर आदमी मोदी-शिवराज की योजनाओं से राहत महसूस कर रहा है। दूसरी तरफ कंाग्रेस पार्टी है जिसके प्रदेश के मुखिया कमलनाथ जी है। जो न सत्ता संभाल पाए और न ही अपना कांग्रेस परिवार। सब जानते हैं कि कांग्रेस बिखर चुकी है। जिनके नाम पर कांग्रेस को वोट मिलते थे अब वो विकासवादी पार्टी भाजपा के साथ है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस बात का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि उन्हें भाजपा में आए अभी मात्र 5 माह ही हुए है, और इन 5 माह में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 500 करोड़़ के विकास कार्यों की सौगात दे दी है, जिनके निर्माण कार्य भी शुरु हो चुके हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस बात पर विचार जरुर करें, कि चुनाव के बाद आपके बीच हर वक्त कौन मौजूद रहता है और कौन जीतने के बाद दोबारा चेहरा दिखाने नहीं आता इसलिए सोच समझकर ही मतदान करें।
जनसंपर्क के दौरान मंत्री जी के साथ प्रमुख लोग उपस्थित रहेंः- जनसंपर्क के दौरान राजा बिलहरा जिला पंचायत सदस्य पारब्रम्ह सिंह, राधव कुशवाहा, भगौनी पटेल, आशीष मिश्रा, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क में मौजूद रहेे एवं जनसंपर्क किया।

----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
Share:

सागर : एटीएम से रूपये निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी सशस्त्र गिरफ्तार

सागर : एटीएम  से रूपये निकालने  वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी सशस्त्र गिरफ्तार


सागर। सागर पुलिस ने फर्जी तरीके से  एटीएम से रुपये निकालने वाले एक  गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है । इनसे एटीएम कार्ड, नगद रुपये, हथियार आदि बरामद किए है। आरोपी कानपुर के है। 
कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कि एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP 77 AE 1937 में 04-05 बदमाश किश्म  के युवक शहर में कल से घूम रहे हैं।जो अवैध तरीके से एटीएम के माध्यम से एटीएम मशीन से रूपयों की चोरी के लिये रैकी कर रहे है।
अति0 पुलिस अधीक्षक  सागर (सिटी) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली सागर उपमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम जिसमें उनि एच0एन0 मिश्रा,उनि
निशांत भगत,   कैलाशराज, कमलेश  मिश्रा, पवन सिंह, जानकी मिश्र,  अमित थापा, संतोष,  नीलेश चौधरी, एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक  अमित शुक्ला व सी0एस0पी0 स्कॉट
के आरक्षक सुशील चौहान, अमित चौबे, योगेन्द्र तिवारी,  हरीसिंह के द्वारा सागर शहर में लगातार भ्रमण कर सूचना तंत्रों के माध्यम से सूचना एकत्रित की।

पुलिस ने  गोला कुआँ के पास रेड कार्यवाही कर एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP
77 AE 1937 में 04 बदमाशों को बैठे हुये घेराबंदी कर पकडा ।  पूछताछ पर आरोपियों ने
अपने नाम पते क्रमश अनूप उर्फ सचिन यादव पिता श्री चंदपाल यादव उम्र 18 साल ,
कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव पिता राजा सिंह यादव उम्र 21 वर्ष , कुंवरबाबू यादव पिता श्रीराम सिंह उम्र 24 साल तीनों निवासीयान नौबादपुर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात और  प्रत्युष पटैल पिता शैलेन्द्र पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी कानपुर नगर गोविंद नगर गली निराला नगर के होना बताया गया।।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 जिनसे सागर आने का तथा वक्त मौका मौजूद होने का कारण पूछा गया जो सभी घबराने लगे
जिनकी तलाशी लेने पर अनूप उर्फ सचिन यादव उपरोक्त के पास से 25 एटीएम कार्ड, 38,000
नगद,   स्मार्ट फोन,पेन कार्ड आदि,
औजार जिसका बैंट लकड़ी का खोंसे मिला,  कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव के पास से एक
नगद, एक स्मार्टफोन, एक पैन कार्ड रिंकु यादव के नाम का तथा एक लोहे का चौड़ा पैंचकशनुमा
मोबाईल फोन तथा 2500 रुपये नगद, एक पैन कार्ड  कुंवरबाबू यादव के पास से एक मोबाइल
फोन , नगदी 1000 रुपये , एक पैंचकश , 09 एटीएम कार्ड  और  प्रत्युष पटैल के पास से 04
एटीएम कार्ड, नगद 2000 रुपये मिले । इतनी संख्या मे अलग अलग नामों के एटीएम कार्ड कब्जे में रखे होने के संबंध मे पूछताछ की गई जो एटीएम कार्ड एवं अपने पास में रखे औजारों के माध्यम से एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने में उपयोग करना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध  धारा 401 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
साथ ही उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर कार में रखा हुआ एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस 
मिले। इनके खिलाफ धारा 25,27,35 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबंद कर संज्ञान में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आईएमए सागर के अध्यक्ष बने डॉ खन्ना और सचिव डॉ अनूप साहू

आईएमए सागर के अध्यक्ष  बने डॉ खन्ना और सचिव डॉ अनूप साहू 

सागर। आई. एम. ए. सागर के चुनाव में डाॅ. खन्ना निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। आई. एम. ए. सागर के सन् 2020-21 के चुनाव सिविल लाईन स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुये। सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष डाॅ.एस.एस. खन्ना एवं सचिव डाॅ. अनुप साहू चुने गये।
कार्यकारणी में उपाध्यक्ष डाॅ. मनीश झा एवं डाॅ. श्रीमति ज्योति चैहान कोशाध्यक्ष डाॅ. दीपक श्रीवास्तव, ज्वाईट सेकेटरी डाॅ. तल्हा साद, बने।
 में डाॅ. अरूण दरे, डाॅ. स्वर्णलता खना, डाॅ. प्रदीप चैहान, डाॅ. पिप्पल एवं मनीश जैन नियुक्त किये गये। सेन्ट्रल रिप्रेजेन्टेटिव स्टेट आई. एम. ए. डाॅ. रामानूज गुप्ता, डाॅ. संजोत महेष्वरी, डाॅ. षैलेन्द्र सिंह, डाॅ. कविता साहू, नियुक्त किये गये। चुनाव अधिकारी  डाॅ. नीना गिडीयन, डाॅ. डी.के. पिप्पल की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुये। आई एम ए के सभी सदस्यों ने चुने गये पदाधिकारीयों को बधाई दी। सेमीनार में कोविड-19 के वारे में कार्य षाला का आयोजन किया गया।
जिसमें डाॅ. तल्हा साद, ने कोविड-19 के वारे में जानकारी दी। कार्यषाला की अध्यक्षता डाॅ. साधना मिश्रा ने की एवं संचालन सचिव डाॅ. मोनिका जैन ने किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका लगाकर आरोपी की जमानत कराने वाले के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

सागर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका लगाकर आरोपी की जमानत कराने वाले के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

 
सागर। न्यायालय- सुश्री स्वाति बजाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर के न्यायालय ने कूटरचित ऋण पुस्तिका लगाकर जमानत कराने वाले आरोपी मनीष अहिरवार पिता नाथूराम उर्फ नरेन्द्र अहिरवार उम्र 48 वर्ष, निवासी गोपालगंज जिला सागर के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अंजली नायक ने बताया कि प्रकरण क्रमांक 832/20 राज्य विरूद्ध अंकित दक्ष में जमानतदार मनीष अहिरवार के द्वारा भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका क्रमांक एल बी 939636 के माध्यम से जमानत प्रस्तुत की गयी थी। न्यायालय द्वारा उक्त ऋण पुस्तिका की जांच तहसीलदार कार्यालय से कराये जाने पर उक्त ऋण पुस्तिका तहसीलदार, केसली के कार्यालय से जारी नही होने से कूटरचित पाई गयी। जमानतदार मनीष अहिरवार के द्वारा न्यायालय के साथ छल करके बेईमानीपूर्वक कूटरचित ऋण पुस्तिका को असली के रूप में उपयोग किया गया है तथा छल कारित किया है। आरोपी जमानतदार मनीष पिता नाथूराम अहिरवार का कृत्य धारा 420,467,468,471 भादवि के तहत दंडनीय अपराध है। माननीय न्यायालय द्वारा थाना गोपालगंज को निर्देशित किया कि उक्त जमानतदार मनीष अहिरवार के विरूद्ध उक्त धारा के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करें और न्यायालय को अवगत कराये।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"किट्टू ने 6000 मीटर की ऊंचाई से दिया नारा -"नर नारी किन्नर एक समान

"किट्टू ने 6000 मीटर की ऊंचाई से दिया नारा -"नर नारी किन्नर एक समान


कहते है अपनी पहचान अपने काम के द्वारा ही बनाई जाती है इसी का एक उदाहरण है मध्यप्रदेश की ट्रांसजेंडर (किन्नर)सौरव किट्टू टांक। सौरव किट्टू टांक ने कुछ ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसको जानकर करोड़ों लोग प्रेरित होंगे, किट्टू भारत की पहली ट्रांसजेंडर बन गई है जिन्होंने 6000 मीटर की वर्जिन पीक तक पहुंची है। 
किट्टू इसके साथ ही भारत की पहली ट्रांसजेंडर(किन्नर) है जिन्होंने आईएमएफ (इंडियन मांउटेनिंग फेडरेशन) द्वारा परमिट माउंटेन एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया है। यह वर्जिन पीक स्पिती वेली मै है, जहां का औसतन तापमान -15°c होता है। आपको बता दे की किट्टू इस एक्सपीडिशन में अपनी कोच और गुरु मध्यप्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट मेघा परमार के साथ गई थी इसके साथ ही बिग स्टेप एडवेंचर कंपनी के संस्थापक और माउंटेनियर शोबित शर्मा  भी इस एक्सपीडिशन में शामिल थे, शोभित ने माउंटेनियरिंग में कदम रखते ही ऑस्ट्रेलिया माउंट कोजियास्को को फतह किया था। 
२ अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन किट्टू ने इस माउंटेन पीक को फतह किया, इसके साथ ही ५ अक्टूबर को ग्रह राज्य मंत्री (खेल मंत्री) किरण रिजिजू ने किट्टू से मुलाकात कर उनको बधाई  के साथ साथ उनका सम्मान भी किया। 
आपको बता दे की यह वर्जिन पीक खतरों से भरी पड़ी है यह कभी भी बर्फ की बारिश होना आम बात है साथ ही यह ठंडी हवाओं के साथ साथ सूरज की तपिश किसी को भी झलनी कर सकती है ऐसे  खतरनाक मौसम में भी इस पीक को फतह करना आपने आप में सराहनीय  है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ऐसी परिस्थितियों से लड़ने के लिए ही किट्टू पिछले ६ महीनों से मेघा परमार और एस के प्रसाद के  साथ ट्रेंनिग कर रही है, वह हर दिन सुबह १० किलोमीटर दौड़ती है, इसके बाद वो योग के माध्यम से अपने शरीर को माउंटेन कि परेशानियों को झेलने लायक बनती है। 
उनकी ट्रेंनिग और डायट का ख्याल उनकी गुरु मेघा परमार द्वारा रखा जाता है। 
सौरव किट्टू टांक ने यह पीक फतह करते ही एक संदेश दिया या यूं कहे की एक मांग की है... उनका कहना है कि किसी भी स्कूल कॉलेज या प्रसाशनिक संस्था में लड़का लड़की और ट्रांसजेंडर का अलग अलग टॉयलेट होना चाहिए। वो आगे कहती है कि यह लड़ाई बस टॉयलेट की नहीं है बल्कि यह ट्रांसजेंडर के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने पीक पर पहुंचते ही नारा दिया "नर नारी किन्नर एक समान"।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"गाँधी जयंती पर डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में किया जैनधर्म का प्रतिनिधित्व देश-विदेश में गूँजी प्राकृत भाषा की जिनवाणी स्तुति"

"गाँधी जयंती पर डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में किया जैनधर्म का प्रतिनिधित्व देश-विदेश में गूँजी प्राकृत भाषा की जिनवाणी स्तुति"


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं जन्म जयंती पर "गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति" तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली में "सर्वधर्म प्रार्थना" एवं "भक्ति संगीत" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए । 
"सर्वधर्म प्रार्थना" में "जैन प्रार्थना" के अंतर्गत संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री प्रणम्य सागर जी मुनिराज द्वारा सर्वप्राचीन प्राकृत भाषा में रचित "जिणवाणी थुदि" का जैन प्रतिनिधि डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव, दिल्ली द्वारा सस्वर पाठ किया गया। देश-विदेश में दूरदर्शन एवं यूट्यूब से 3.30 pm से 5.00 pm तक हुआ "सर्वधर्म प्रार्थना" का सीधा प्रसारण। सर्वधर्म प्रार्थना के अंतर्गत "विश्व शांति" की भावना से "जैन प्रार्थना" में गुरुजी द्वारा "णमोकार महामंत्र" का पाठ एवं डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा प्रस्तुत प्राकृत भाषा की "जिनवाणी स्तुति" की गूँज दूरदर्शन के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंची।
भगवान महावीर के अहिंसा और अनेकान्त के संदेश को गुरुजी द्वारा प्रकट किया गया और डॉ. इन्दु ने कहा कि श्री जिनवाणी जगत् का कल्याण करने वाली है। तीर्थंकरों की दिव्य ध्वनि जिनवाणी को जो पढ़ता है, सुनता है और मति में धारण करता है वह अनन्त ज्ञान और अनंत सुख को धारण करके शाश्वत मोक्षपद को प्राप्त करता है।" 
ज्ञातव्य है कि विगत कई वर्षों से भारत में आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव" जैन धर्म" का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। गुरुओं और माता-पिता के आशीर्वाद से, आप अपने विशेष कार्यों के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं हैं। आप निरंतर जैनदर्शन, जीवनमूल्य, प्राकृत, संस्कृत,हिन्दी भाषा और शाकाहार के प्रचार-प्रसार में पूर्णत: समर्पित रहतीं हैं। 
"सर्वधर्म प्रार्थना सभा" के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी धर्म के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया तथा सभी की कुशलता की कामना व्यक्त की। धर्म गुरुओं ने भी प्रधानमंत्री जी की सकुशलता की भावना को अभिव्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया। "गाँधी जयंती" पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव मनोरमा जी द्वारा खादी का अंगवस्त्र भेंट करके सभी धर्म प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी, गाँधी जी की पोती तारा गाँधी जी एवं विभिन्न देशों के राजदूतों ने गाँधी जी को पुष्प अर्पित करके नमन किया। 
गाँधी स्मृति दर्शन समिति के निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान के कुशल नेतृत्त्व में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन राजदीप जी ने किया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बापू को भावपूर्ण नमन किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



"अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश का वह संदेश भी पढ़ा गया जिसमें उन्होंने लिखा था कि " हम उन मूल्यों की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहें जिनके लिए महात्मा गाँधी जिए और वो है सबकी गरिमा और सबके लिए बराबर संरक्षण का संवर्द्धन तथा समुदायों का शांति से मिलजुल कर रहना।
इस कार्यक्रम में "मुझमें है महात्मा" इस पर आधारित एक विशेष वृत्तचित्र का प्रसारण किया गया जिसमें देश के सभी वर्ग के लोगों ने "बापू के संदेशों को, अपने जीवन में प्रयोग के माध्यम से समझाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के "अहिंसामय जीवन" एवं "जियो और जीने दो" "शाकाहार:उत्तम आहार" के संदेश को दूरदर्शन के माध्यम से पूरे देश में लाखों लोगों ने सुना। 
 गाँधी जयंती पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" के अंतर्गत जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी,मुस्लिम,सिक्ख, हिन्दु सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बापू को नमन करते हुए "विश्व शांति" की भावना से प्रार्थनाएं कीं। तत्पश्चात भक्ति संगीत में सुविख्यात गायक पद्मश्री पंडित मधुप मुद्गल जी द्वारा गाँधी जी के प्रिय भजनों को प्रस्तुत किया गया। सभी वाद्ययंत्र कलाकारों के साथ अनुरोध जैन दिल्ली ने भी अपने वाद्ययंत्र से बेहतरीन प्रस्तुति दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम बहुत सादगी पूर्वक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। भारत का प्रत्येक नागरिक यदि मन में करुणा की भावना धारण करते हुए अहिंसामय जीवन जीने का संकल्प ले तो बापू की जन्म जयंती पर, ये उन्हें सच्ची भावांजलि होगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जीतने के बाद लौटकर ना आने वालों को सबक जरूर सिखाएः- गोविंद सिंह राजपूत #सुरखी_उपचुनाव


जीतने के बाद लौटकर ना आने वालों को सबक जरूर सिखाएः- गोविंद सिंह राजपूत

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। बुंदेलखंड मे एक कहावत है, कि गणेश जी के लिए चौक पूरा और मैदरे जी आन विराजे, यही हाल कांग्रेस ने किया है। जनता ने वोट दिए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए और दिल्ली के फरमान पर कुर्सी पर बैठा दिया कमलनाथ को कांग्रेस ने जनता के साथ मे धोका किया है। वोट आपका और फैसला दिल्ली में बैठे लोग करें ये विल्कुल नही चलेगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान एक आम सभा में कही। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी  छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत -

#सुरखी_उपचुनाव


मंत्री श्री राजपूत ने आगे कहा कि घर का मुखिया अगर सबको साथ लेकर न चले तो घर टूट जाता हैं। कांग्रेस ने ऐसे ही व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो विकास की बात सुनते ही नही थे। इसलिए आपसी खीचातान में टूटकर विखर गई है। अब कोई कांग्रेस के साथ रहने को भी तैयार नही है। कांग्रेस ने जो पाप किया है, उसका प्रतिफल तो भुगतना पडेगा। जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी है।जिनसे सावधान रहें जो नेता जीतकर जाने के बाद फिर लौटकर नही आते उन्हे सबक जरूर सिखाएं। गोविंद सिंह हर परिस्थितियों आपके साथ खडा है सुरखी के विकास में कोई कमी नही आने दी जायेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


शनिवार को मंत्री श्री राजपूत ने जमुनिया धोषी हिन्नखेरा, डुगरिया, रहली, सागोनीभाट, जोधपुर, मेढ़की, बेरखेडी गुसांई, केसलोन, चैका आदि गांवों में सधन जनसंपर्क किया। इस दौरान जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राजू बडोनिया, हरनाम सिंह, बाबू सिंह, गेंहूरास एवं नीलेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मोजूद रहे।
-

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति 

सागर ।  जिला युवा कांग्रेस के  प्रमुख पधाधिकारियों की आवश्यक बैठक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सुरखी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सर्व सम्मति के निर्णय लिए जाकर भावी रणनीति पर चर्चा  की गई।

 बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, म.प्र.युवा कांग्रेस के महासचिव/ प्रवक्ता आशीष चौबे,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस सागर विस.के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,युवा कांग्रेस सुरखी विस.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत, अबरार सौदागर आदि ने सुरखी उप चुनाव को लेकर अपने आवश्यक सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव अभिनव सोनू चौहान, गोपाल तिवारी,संदीप चौधरी,रोहित वर्मा, बंटी कोरी, समीर मकरानी, कन्नू कोरी आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive