
"गाँधी जयंती पर डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में किया जैनधर्म का प्रतिनिधित्व देश-विदेश में गूँजी प्राकृत भाषा की जिनवाणी स्तुति"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं जन्म जयंती पर "गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति" तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली में "सर्वधर्म प्रार्थना" एवं "भक्ति संगीत" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए । "सर्वधर्म प्रार्थना"...