Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक भविष्यफल: दिनांक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक @ ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक भविष्यफल:  दिनांक 5 अक्टूबर  से 11 अक्टूबर तक@ ज्योतिषाचार्य  पंडित अनिल पाण्डेयजैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों...
Share:

फिर वो भरोसा टूटने की कहानी याद आयी.... @ ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट

फिर वो भरोसा टूटने की कहानी याद आयी....@ ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट वो छह दिसंबर 1992 की दोपहर थी, सुबह से ही दफ़्तर यानिकी दैनिक जागरण के नोएडा के संपादकीय में सरगर्मी थी, हाल ही में मैंने यहां भोपाल से आकर उपसंपादक के पद पर काम करना शुरू किया था। मेन डेस्क यानिकी अखबार के पहले पन्ने में जाने वाली खबरों को जहां कांटा छांटा यानिकि संपादन और अंग्रेजी से आयी खबरों का अनुवाद किया जाता है वहां कई सारे काम करने वालों में भी था। आज अयोध्या में...
Share:

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मानसागर  । कोरोना महामारी  के दौरान बीएमसी में कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं जो कि पिछले 6 महीने से बिना रुके ,बिना थके ,निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी की सेवाओं को सराहने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धायों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ किया है। एमटीए अध्यक्ष ने बताया इसके तहत प्रत्येक माह बीएमसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में से उत्कृष्ट...
Share:

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिससागर  ।  ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्राम पंचायत पामाखेडी जनपद पंचायत सागर अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्यो में बिना कार्य किये राशि का आहरण करने का दोषी मानते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच  छोटेलाल अहिरवार एवं तत्कािलीन सचिव श्री राकेश दुबे पर धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनके विरूत्द्ध कार्यवाही की गई है एवं उचित पर्यवेक्षण न करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी...
Share:

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी  छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूतसागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सधन जनसंपर्क जारी है। शनिवार को उन्होने पठा, धाना, विदवांस, हीरापुर, खमकुंआ, टेकापार, आदि गांवो में लोगों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस दौरांन लागों ने ढोल नगाडों के साथ फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया। धाना गांव में लोगों ने मंत्री श्री राजपूत को बताया कि कांग्रेस ने सिर्फ...
Share:

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे पूर्व सीएम कमलनाथ की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को #सुरखी_उपचुनाव

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबेपूर्व सीएम कमलनाथ  की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को#सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ ग्राम में एक विशाल नुक्कड़ आमसभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे ने कहा कि म.प्र. विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक कमलनाथ सरकार गिराकर ही 23 षडयंत्रकारियों ने दल बदला था पीठ में छुरा कौन घोपता है यह शब्द...
Share:

समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

 समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधननरसिंहपुर। गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका श्रीमती जया चौधरी के स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान गंभीर हृदयाघात से वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई हैं.श्रीमती जय चौधरी के राजनीतिक कार्यों से अलग उन्हें पर्यावरण, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त वातावरण एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों के लिए समाज में जाना जाता था उन्होंने...
Share:

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त, राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त,  राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापनसागर।  गुना जिले के दो व्यक्तियों द्बारा साहू समाज के ऊपर जातिगत अपमान करने को लेकर समूचे म.प्र. मे साहू समाज द्भारा रोष व्याप्त किया जा रहा है इसी तारतम्य मे आज सागर जिला साहू समाज के द्धारा प्रदेश साहू तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व मे ,सागर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज ...
Share:

www.Teenbattinews.com