जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे पूर्व सीएम कमलनाथ की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को #सुरखी_उपचुनाव

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे

पूर्व सीएम कमलनाथ  की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ ग्राम में एक विशाल नुक्कड़ आमसभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे ने कहा कि म.प्र. विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक कमलनाथ सरकार गिराकर ही 23 षडयंत्रकारियों ने दल बदला था पीठ में छुरा कौन घोपता है यह शब्द कहना उचित नही जनता जानती है कि भाजपा से सौंदाकर म.प्र. की जनता को उपचुनाव के लिए मजबूर किया गया है।
बण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि कमलनाथ सरकार को जिन 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिराया है कांग्रेस सरकार और कमलनाथ जी ने इनकी कही भी उपेक्षा नही की थी सिंधिया द्वारा सुझाये मंत्रालय और पूर्ण अधिकार शक्ति इन्हें प्रदान की गई थी पंरतु रूपयों  के आगे सबने घुटने टेंक दिये और सरकार गिरा दी जिसका जबाव उपचुनाव में जनता इन धोखेबाजों को देगी। 
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटैल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूसिंह लोधी किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, अंकुर दुबे, उपस्थित थें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कमलनाथ 12 अक्टूवर को जैसीनगर में 

सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी  लखन घनघोरिया, सहप्रभारी तेदूखेंड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने बताया कि म.प्र. के अध्यक्ष कमलनाथ  की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 12 अक्टूबर को विशाल आमसभा होगी ।इस हेतु एक अतिआवश्यक वृहद बैठक का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर दोपहर 1 बजे आदर्श गार्डन में आयोजित की जावेगी।

कार्यालय का उदघाटन 

बिलहरा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजू राठौर, प्रदीप राय, मुकेश खटीक, बिलहरा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णासिंह, बाबू पंडा, नेता पटेल, प्रशांत तिवारी, अनिल सोनी, मुन्ना अहिरवार आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

 समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

नरसिंहपुर। गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका श्रीमती जया चौधरी के स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान गंभीर हृदयाघात से वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई हैं.
श्रीमती जय चौधरी के राजनीतिक कार्यों से अलग उन्हें पर्यावरण, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त वातावरण एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों के लिए समाज में जाना जाता था उन्होंने लगभग 1000 से अधिक कन्याओं की शादी करवाई थी और वह जाटव समाज की पहली महिला मुखिया भी चुनी गई थी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वह एक अदम्य साहस प्रगतिशील विचारधारा और सामाजिक कुरीतियों के सख्त खिलाफ व  समाजिक समरसता की प्रतीक थी , आधुनिकता में पूर्ण विश्वास महिलाओं की जागृति  व उनके आर्थिक उन्नयन के लिये जया देवी चौधरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी वरिष्ठ समाज सेविका करेली जिला नरसिंहपुर के सराहनीय प्रयास रहे ,, श्रीमती जया चौधरी, एमपी चौधरी सेवानिवृत्त डीआईजी की धर्मपत्नी एवं डॉ. विक्रम चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, इंदु चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेत्री की माताजी हैं
एक मां के अलावा भी उन्होंने अपनी सम्पूर्ण सामाजिक राजनैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वह आज ईश्वर की लीला में विलीन हो गई.
श्रीमती जय चौधरी आज इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके व्यक्तित्व की विरासत हमेशा सभी के मन में विद्यमान रहेगी वह प्रेम की प्रतिमूर्ति थी सरल सहज  अपनत्व की भावना से भरा हुआ उनका जीवन अविस्मरणीय रहेगा. 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त, राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त,  राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

सागर।  गुना जिले के दो व्यक्तियों द्बारा साहू समाज के ऊपर जातिगत अपमान करने को लेकर समूचे म.प्र. मे साहू समाज द्भारा रोष व्याप्त किया जा रहा है इसी तारतम्य मे आज सागर जिला साहू समाज के द्धारा प्रदेश साहू तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व मे ,सागर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस विषय को लेकर समूचे म.प्र.मे ज्ञापन दिये जा रहे विगत दिनो हीरेन्द्र सिह ठाकुर ओर चंद्रेश मीणा द्बारा कहा गया कि तेली तमोली का चेहरा देखलो तो दिन मनहूस जाता है यह साहू समाज का अपमान है जिसको लेकर ज्ञापन दिये जा रहे है ओर शीध्र गिरफ्तारी की मांग की गई है.ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से साहू समाज जिलाधयक्ष विजयसाहू साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेशसाहू गढाकोटा साहू समाज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घासीराम साहू साहू समाज के प्रदेश सचिव हितेश साहू रायसेन साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मदनलाल साहू खरगोन साहू समाज ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष बलराम साहू संतोष साहू पंतनगर नितिन साहू गढाकोटा उमाशंकर साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राष्ट्रपति और कोरोना महामारी : हिदायतों के प्रति दिखाया अनादर @ प्रदीप कृष्णात्रे


राष्ट्रपति और  कोरोना महामारी : हिदायतों के प्रति दिखाया अनादर

  @  प्रदीप कृष्णात्रे

नेता का आम जन पर असर पड़ता है, खासतौर पर संकट के दौर में। कुछ ऐसे नेता होते हैं जो अपने कामों व उदाहरणों को सामने रखकर उम्दा नेतृत्व देते हैं। 
लीजिए अब अमेरिका के राष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आ गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के बाद वे दुनिया के ऐसे तीसरे बड़े नेता हो गए हैं। 
दो लाख से ज्यादा मौतों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित देश है। अगर यूरोप की बात करें तो यहाँ ब्रिटेन में सबसे ज्यादा चालीस हजार जानें गईं। वहीं एक लाख पैंतालीस हजार कोरोना मौतों के साथ ब्राज़ील लैटिन अमेरिका का सबसे संक्रमित देश है। 
आश्चर्यजनक रूप से दुनिया के अलग-अलग देशों के तीनों नेताओं में एक समानता है। तीनों ने लगातार उन्हें दी जाने वाली सलाहों को नकारा और ख़तरों से आगाह करने वाली हिदायतों के प्रति अनादर दिखाया। वे खुलेआम घूमते रहे, लोगों से हाथ मिलाते रहे, आमसभाओं को संबोधित करते रहे और मॉस्क पहनने से बचते रहे। वे  खुद को डॉन क्विक्जोट (प्रसिद्ध स्पैनिश उपन्यास का अदभुद् दुस्साहसी चरित्र) की तरह पेश करते रहे। अंतत: वायरस ने उन्हें जकड़ लिया। 
नेता का आमजन पर असर पड़ता है, खासतौर पर संकट के दौर में। कुछ ऐसे नेता होते हैं जो अपने कामों व उदाहरणों को सामने रखकर उम्दा नेतृत्व देते हैं। न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री व जर्मनी की चांसलर ऐसे नेताओं की पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के डॉक्टर को संक्रमण हुआ, उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया। 
भारत के प्रधानमंत्री नेताओं के अलग वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने विशेषज्ञों की सलाहों का गंभीरता के साथ अनुशरण किया। कम लोगों को याद होगा कि 24 मार्च को अपने टेलीविजन भाषण के आख़िर में उन्होंने लोगों को चेताया था कि यदि उन्हें कोविड संक्रमण के कोई लक्षण दिखें तो चिकित्सकों के परामर्श के बिना कोई दवा न लें। उन्होंने कहा था-इस मामले में कोई भी प्रयोग आपके जीवन को ख़तरे में डाल सकता है। 
उक्त तीनों संक्रमित नेता तीसरे वर्ग में हैं। इनमें से दो-बोल्सोनारो व ट्रंप तो ख़ुशी-ख़ुशी असावधान बने रहे। दोनों ने विज्ञान की अवधारणाओं को नकारा और अपनी महानता की डींगे हांकते रहे। ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने तो इतनी चतुराई दिखाई कि अपने दो स्वास्थ्य मंत्रियों के इस्तीफ़े ले लिए। ट्रंप भी इनसे कम अहमक नहीं थे। उन्होंने हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा लेने की बात खुले तौर पर स्वीकारी जबकि विशेषज्ञ इसके खिलाफ राय देते रहे। जॉनसन ने उस अस्पताल में लोगों से हाथ मिलाने की शेखी बघारी जहाँ कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था। 
बोरिस जॉनसन पर शायद विशेषज्ञों की राय का असर हुआ। उन्हें भरोसा हो गया कि हर्ड इम्युनिटी विकसित होने पर वायरस का आक्रमण रुक जाएगा। इसके बाद जॉनसन ने लॉकडाउन और सोश्यल डिस्टेंसिंग की ज़रूरत को अस्वीकार किया। सात दिन अस्पताल में, जिसमें से तीन दिन सघन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में गुज़ारने को बाद उन्होंने कहा-'कुछ भी हो सकता था।' जब देश में कोरोना की दूसरी लहर आई तब उनमें वैसी हेकड़ी नहीं थी। 
बोल्सोनारो ने भी कोविड-19 को प्रारंभ में सामान्य फ्लू बताया। जब वे संक्रमण से मुक्त हो गए, जॉनसन की अपेक्षा ज्यादा दबंग नजर आए। कहने लगे-ब्राजील वालों को वैक्सीन लेने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। ट्रंप चिड़चिड़े तो नहीं दिखे लेकिन वैसे ही तिरस्कारी रहे। उन्होंने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि महामारी महज़ उनकी विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी का उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकने का झाँसा है। उन्होंने अपने इर्द-गिर्द लोगों के मॉस्क लगाने को नापसंद किया। एक पत्रकार वार्ता में तो संवाददाता से मॉस्क उतारने तक को कह दिया। रिपब्लिकन गवर्नर्स और अन्य ने उन्हीं की राह चलते हुए मॉस्क पहनने से परहेज़ किया। 
हालाँकि उम्र और वज़न ट्रंप का साथ नहीं दे रहा था। तीनों नेताओं में वे सबसे उम्रदराज़ (76 वर्षीय) हैं जबकि बोल्सोनारो 74 के व बोरिस 65 के हैं। ट्रंप न केवल 110 किलो वज़न के हैं बल्कि मोटापा के शिकार भी हैं। रोग नियंत्रण व प्रतिरोधक केन्द्र (CDC) के अनुसार 65 से 74 वर्ष की उम्र में अस्पताल में भर्ती होना भी जोखिम भरा होता है। 
अमेरिका के कई राष्ट्रपति संकटकाल में बीमार पड़े। विल्सन 1918-19 में तब इनफ्लुएंजा के शिकार हो गए थे जब दुनिया के कई हिस्सों में स्पैनिश फ्लू फैला था। अमेरिकी प्रशासन व विल्सन की पत्नी को इसका पता था लेकिन उन्होंने किसी को बताया नहीं। चार बार राष्ट्रपति रहे रूज़वेल्ट, विकलांगता से ग्रस्त थे। लड़ाइयों में कमजोरी के शिकार हुए और द्वितीय विश्वयुद्ध के ठीक बाद चल बसे। वैसे ही भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने चीन से युद्ध के बाद देह त्याग दी थी। सवाल है कि क्या ट्रंप और उनका प्रशासन क्या उनकी निर्बलता को लेकर ऐसा ही खुलापन दिखाता रहेगा ? 


(श्री प्रदीप कृष्णात्रे  नई दिल्ली स्थित जॉन हापकिन्स सेंटर फ़ॉर कम्युनिकेशन प्रोग्राम में रिसर्च व स्ट्रेटेजिक प्लानिंग के पूर्व निदेशक हैं ) 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर कराएं FIR : कलेक्टर मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित #सुरखी_उपचुनाव

अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर कराएं FIR : कलेक्टर
मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित


#सुरखी_उपचुनाव


सागर।  अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उक्त निर्देष कलेक्टर  दीपक सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव हेतु 30 सेक्टर अधिकारियों को उनकी टीम के साथ निरीक्षण हेतु रवाना करते हुए आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाष नायक, श्री आदित्य शर्मा, श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को रवाना करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के साथ ग्राम का निरीक्षण कर रविवार को दोपहर 12 बजे प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि संबंधित मतदान केन्द्र एवं संबंधित ग्रामों में यह देखें भी कहीं शासकीय संपत्ति पर चुनाव प्रचार-प्रसार तो नहीं किया जा रहा और निजी संपत्ति पर प्रचार -प्रसार किया  जा रहा है उसकी अनुमति है या नहीं, यदि नहीं है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिलने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से जांच करें। जांच में देखा जाए कि वाहन में किसी प्रकार की अवैध प्रकार की सामग्री तो नहीं है, वाहन में हुटर, फिल्म, नंबर प्लेट के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य प्लेट, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स तो नहीं लगा है, यदि उक्त सामग्री पाई जाती है तो तत्काल मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र के ग्राम में यह भी देखें के मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर कोई राजनैतिक दल का कार्यालय या आवास तो नहीं है। उन्होंने निर्देष दिए कि संबंधित ग्रामों में अवैध शराब का विक्रय तो नहीं हो रहा है साथ ही समस्त शस्त्रों को संबंधित थाना या डीलर के यहां जमा कराया गया है या नहीं, यदि उक्त चीजें पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। श्री सिंह ने निर्देष दिए कि यह भी सुनिष्चित करें कि जिन वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उनकी अनुमति सक्षम अधिकारी से ली गई है या नहीं और चुनाव प्रचार-प्रसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर अधिकारी के साथ एक कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं दो पुलिस के आरक्षकों को शामिल किया गया है। जो अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण के उपरांत कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र सुरखी के उप निवार्चन हेतु मतदान केन्द्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त भवनों को एक नवंबर से 3 नवंबर की शाम तक किए अधिग्रहित किया है।
उक्त भवनों के स्वामित्व, अधिपत्यधारी विभाग, अधिकारीगण मतदान केन्द्र हेतु निर्धारित भवनों को मतदान दलों के आगमन पर उनकी साफ-सफाई के साथ निर्बाध उपयोग हेतु उपलब्ध होना सुनिष्चित करेंगे। उक्त भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, बिजली, दूरभाष आदि व्यवस्था को यथावत रखा जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस 

सागर। सागर जिले  की  ग्राम पंचायत गौरझामर जनपद पंचायत देवरी की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत में एक ही काम पर दो बार भुगतान, रोकड़ बही पर सही देयकों का इन्द्राज न कर वित्तीय अनियमितता करना, बिना मूल देयकों के ईपीओ जनरेट कर राशि आहरण करना, पंचायत पोर्टल पर कार्य स्वीकृत न होेने पर भी क्रय नियमों की अनदेखी करते हुए 6 लाख से अधिक राशि के देयकों का भुगतान के साथ साथ पूर्व से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर पर पुर्ननिर्माण दर्शाते हुए राशि आहरण का तथ्य पाए जाने पर जिला सीईओ श्री इच्छित गढपाले द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए संबधित सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित -


वहीं सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध धारा 92 का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। श्री गढपाले द्वारा बताया गया कि इस पूरे प्रकरण में संबधित क्षेत्रीय पर्यवेक्षण अधिकारी व तकनीकि अमले, सब इंजीनियर एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ संबधित सीईओ जनपद पंचायत  हेमेन्द्र गोविल को भी नोटिस जारी कर 10 दिवस में जबाब मांगा गया है।    


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


 
Share:

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित


★ मन्त्री गोपाल  भार्गव द्वारा  रात में अस्पताल के औचक निरीक्षण किया गया था,इस दौरान डाक्टर से लेकर चौकीदार तक सभी  मिले थे नदारद




सागर।  पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में मंत्री श्री भार्गव द्वारा देर रात्रि गढ़ाकोटा अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पर अस्पताल में डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ की गैरमौजूदगी के चलते कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर द्वारा शुक्रवार को प्रातः गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंच कर कार्रवाई की। उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, ड्यूटी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस एवं एएनएम को सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया जबकि वार्ड बॉय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।  


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मिले

मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई,  चिल्लाते रह गए

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति -



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सागर ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की रात को गढ़ाकोटा अस्पताल का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ ना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ सूर्यश सिंघई और ड्यूटी डॉक्टर विकास राज को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। अस्पताल में कार्यरत एएनएम प्रीति मिश्रा को सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया किया गया है। जबकि एलएचयू लक्ष्मी सेन एवं वार्ड बॉय श्री नरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रातः अस्पताल का निरीक्षण कर, यह कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कार्रवाई की जा रही है।  

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर रहेगी चौकस निगरानी बॉर्डर मीटिंग संपन्न #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर  रहेगी चौकस निगरानी  बॉर्डर मीटिंग संपन्न

#सुरखी_उपचुनाव


सागर । सागर जिले के 37-सुरखी विधानसभा उपचुनाव में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर  दीपक सिंह की उपस्थिति में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में अंतर्जिला सीमा से लगने वाले मतदान केन्द्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्र, अंतर्जिला नाका, चेक पोस्ट,  एसएसटी, जिला बदर आदेश आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि उपचुनाव के चलते चेक पोस्ट पर निगरानी चौकस रहेगी। उन्होंने बताया कि, राहतगढ़ थाना के अंतर्गत विदिशा की सीमा से लगने वाले 5 मतदान केंद्र है। इसी प्रकार राहतगढ़ थाना के अंतर्गत ही रायसेन की सीमा से लगने वाले 11 , जैसीनगर थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 9 तथा सुरखी थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 3 मतदान केन्द्र है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन -2020 के कार्यक्रम के अनुसार सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र  में 3 नवम्बर 2020 को मतदान होगा। चुनाव की घोषणा होते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
इस अवसर पर रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सागर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, रायसेन पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका सिंह, विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर श्री आदित्य शर्मा, विदिशा एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत, ललितपुर एसडीएम श्री अविनाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive