
महार रेजिमेंट का 80 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजितसागर। महार रेजिमेंट केन्द्र, सागर में रेजिमेंट के 80 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर केंद्र केकमाडेंट ब्रिगेडियर अमित बाजपेई ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन हुआ। गौरवशाली इतिहास है महार कामहार रेजिमेंट के स्वर्णिम इतिहास 01 अक्टूबर 1941 से आरम्भ हुआ, प्रथम बटालियन कीस्थापना से...