लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल, * कोरोना काल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक गायब मील * मन्त्री भार्गव ने जोर जोर से आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई चिल्लाते रह गए * कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति

लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

* कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मील 

* मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई चिल्लाते रह गए 

*  कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति

* मन्त्री भार्गव ने अपने फेसबुक पेज से किया वायरल वीडियो, सरकार से लेकर निचले स्तर तक मचा हड़कंप


@ विनोद आर्य

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ ) ।  एमपी के कद्दावर मन्त्री गोपाल भार्गव एक वार फिर चर्चा में है। उन्होंने अपने गृहनगर गढाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रात ढाई बजे निरीक्षण किया। यहां की  शिकायते  मिली थी। लेकिन जब भार्गब पहुचे तो हॉस्पिटल में कोई नही मिला। इस वाकया ने कोरोना काल मे एक मन्त्री के गृहनगर के स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की  पूरी कलई खोल दी।
इससे नाराज भार्गब ने सोशल मीडिया पर वीडीओ  जारी किया और लम्बा चौडा व्यवस्थाओं को लेकर लिखा। जमकर नाराजगी दिखाई और कार्यवाही की बात कही। आज सुबह से इस वीडियो के जारी होते  ही हड़कम्प मच गया। उधर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया।  कांग्रेस सोसल मीडिया पर मन्त्री भार्गव के  इस वीडियो के साथ उतर आई है। कांग्रेस प्रवक्ता के के  मिश्रा ने लिखा कि मन्त्री ने  पोल खोल दी।

देखे मन्त्री गोपाल भार्गव का वीडियो, आवाज लगाते हुए....कोई है...


मन्त्री गोपाल भार्गव ने यह लिखा फेसबुक पेज पर 

विगत कुछ दिनों से मुझे शिकायत प्राप्त हो रही थी कि गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है लेकिन कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी उन्हें नहीं मिलते कल देर रात भोपाल से लौटने के उपरांत आज दोपहर मुझे पुनः शिकायत प्राप्त हुई कि अस्पताल में मरीजों के लिए डॉक्टर या कर्मचारी नहीं मिलते तथा शासन द्वारा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई दवाइयां, एक्स-रे फिल्म आदि की व्यवस्था भी नहीं है  जिसके उपरांत आज रात्रि में 2:30 बजे मैंने गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया मेरे साथ में गढ़ाकोटा नगर के कुछ आमजन भी मौजूद थे मैंने पूरी अस्पताल का भ्रमण किया जोर जोर से आवाज भी लगाई लेकिन कोई भी डॉक्टर, कंपाउंडर, नर्स या पैरामेडिकल स्टाफ यहाँ तक कि चोकीदार भी अस्पताल में उपस्थित नहीं मिला । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूरे अस्पताल की परिक्रमा करने के बाद मैं अपनी स्कूटी से अपने घर आ गया, सोच रहा हूं ! कि कैसे गैर जिम्मेदार लोग हैं, की प्रदेश सरकार में मंत्री के गृह नगर के स्वास्थ्य केंद्र के यह हालात है की मंत्री 2:30 बजे रात को जाग रहा है और कर्मचारी दिन में भी नहीं मिल रहे हैं यही हाल मेरे विधानसभा क्षेत्र के रहली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र का भी है मैंने आज यह तय किया है की जब भी मैं अपने क्षेत्र में रहूंगा दिन और रात में कम से कम 2 बार इन अस्पतालों का औचक निरीक्षण अवश्य करूंगा न ही खुद सोऊंगा और न ही सोने दूंगा तथा लापरवाही में लिप्त पाए जाने पर इनके विरुद्ध विधि सम्मत जो भी सख्त कार्यवाही की जा सकेगी उसे भी करूँगा । महामारी के संक्रमण काल मे स्वास्थ्य सेवा जैसी आपातकाल सेवाओं में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने लायक बिल्कुल भी नही है, एक तरफ जहां मनरेगा का मजदूर 200 रुपए प्रति दिन की मजदूरी के लिए अपनी हड्डियाँ तोड़ रहा है वही 3-4 हजार रुपए प्रति दिन का मोटा वेतन लेने वाले डॉक्टर और अधिकारी अपने वातानुकूलित घरों में ऐश कर रहे है अब यह नहीं चलेगा | अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के औचक निरिक्षण के साथ-साथ अब मैं जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओ का निरिक्षण भी सप्ताह में 2 दिन करूँगा | मैंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी स्वास्थ्य व्यस्थाओ के संबंध में अवगत कराया था उन्होंने मुझे शीघ्र-अतिशीघ्र व्यवस्थाओं को ठीक कराने का आश्वासन दिया है |  सभी व्यवस्थाएं सरकार के भरोसे नही छोड़ी जा सकती, अधिकार प्राप्त जनप्रतिनिधिओ एवं प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधारना चाहिए ।

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव की फेसबुक पेज की लिंक


कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का ट्वीट

कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव जी thx, आपने कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल मानवता पर अहसान कर दिया!नेतृत्व अकर्मण्य होगा तो अफसरशाही हावी होगी ही, "शिवराज" में अस्पतालों में "यमराज" को फ्रेंचाइजी मिली हुई है! बच्चे बदलना, शव कंकाल होना, चूहों द्वारा उसे कुतरना आप बात हो गई !




कांग्रेस गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रही है:गोपाल भार्गव 
हर जनप्रतिनिधि को अपनी क्षेत्र की जनता के लिए एक पालक और रक्षक के रूप में कार्य करना प्रमुख दायित्व होता है। उसके क्षेत्र में जनता को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें निर्बाध रूप से मिले उसके लिए जनप्रतिनिधि इन व्यवस्थाओं में ओर बेहतर सुधार के लिए औचक निरीक्षण भी करें तो उसे राजनीतिक मुद्दा नही बनाना चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि मेरे द्वारा अस्पताल के निरीक्षण को लेकर कांग्रेस गैरजिम्मेदाराना तरीके से राजनीति कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की सरकार में उनके जनप्रतिनिधि अगर जनता को मिलने वाली सुविधाओं का कहीं निरीक्षण करने नही गए है, तो यह उनके लिए शर्मनाक बात है। कांग्रेस सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कैसे दम तोड़ रही थी यह किसी से छुपा नही है। परिणामस्वरूप  जब प्रदेश में कोरोना संकट आया तो आक्सीजन तक सुलभ नही थी।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कोरोना काल में अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की समुचित व्यवस्था की। प्रदेश में अलग अलग संभाग में आईसीयू यूनिट का बंदोबस्त किया।  कांग्रेस जिस तरीक़े की राजनीति कर रही है पहले उसे अपना मुंह आईने में देखने की जरूरत है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

महार रेजिमेंट का 80 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित


महार रेजिमेंट का  80 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित


सागर। महार रेजिमेंट केन्द्र, सागर में  रेजिमेंट के 80 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर केंद्र केकमाडेंट ब्रिगेडियर अमित बाजपेई ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन हुआ। 

गौरवशाली इतिहास है  महार का

महार रेजिमेंट के स्वर्णिम इतिहास 01 अक्टूबर 1941 से आरम्भ हुआ, प्रथम बटालियन की
स्थापना से अब तक यह रेजीमेंट 21 नियमित इन्फेंट्री बटालियन, तीन टी. ए. बटालियन, तीन
राष्ट्रीय रायफल्स बटालियन और एक टास्क फोर्स बटालियन के साथ विशाल रेजिमेंट के रूप में विकसित हो चुकी है।

शुरुआत में यह रेजीमेंट पूर्णतः महार जाति की एक इन्फैंट्री रेजीमेंट के रूप में स्थापित हुई ।
इसमें बार्डर स्काउट्स बटालियन की मिश्रित जातियों को शामिल कर बनाई गई । अभी यह
"अखिल भारतीय सभी वर्ग" रेजीमेंट के रूप में स्थापित है । रेजिमेंट ने राष्ट्र निर्माण, राहत
अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों और खेलकूद में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं । रेजीमेंट के
कई सैनिकों ने एशियाई खेलों और ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर ख्याति प्राप्त की ।
हमारी 22 वीं महार रेजीमेंट के सूबेदार अमित पंघाल ने हाल ही में राष्ट्र मंडल खेलों, एशियन गेमऔर विश्व मुक्केबाजी चम्पियनशिप में जीत का परचम लहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

युद्ध क्षेत्र में महार सैनिकों का योगदान अतुलनीय है । रेजिमेंट के वीर सिपाही अनुसुईया प्रसाद को उनकी बहादुरी के लिए सबसे कम उम्र में महावीर चक्र प्राप्त होने का गौरव प्राप्त है । मेजर रामास्वामी परमेश्वरन को देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार 'परमवीर चक्र' तथा सूबेदारसुरेश चन्द्र यादव को शान्ति काल का सर्वोच्च वीरता पुरुष्कार अशोक चक्र' प्रदान किया गया । महार रेजिमेंट ने अब तक लगभग 2297 अलंकरणों को प्राप्त कर भारतीय सेना में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है।

रेजिमेंट ने सेना व राष्ट्र को महान विभूतियां दी हैं, जिनमें दो सेनाध्यक्ष जनरल के. वी.
कृष्णा राव, परम विशिष्ट सेवा मेडल (1981-83), पाँच पूर्वोत्तर राज्यों व जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल तथा जनरल के. सुंदरजी, परम विशिष्ट सेवा मेडल (1986-88), तीन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस पी पी थोराट, कीर्ति चक्र, पदम् श्री, डी एस ओ, लेफ्टिनेंट जनरल बी. सी. नंदा, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण, परम विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ए डी सी प्रमुख है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हाथरस कांड : कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले सीएम योगी के

हाथरस कांड  : कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले सीएम योगी के

सागर।  हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या को लेकर कांग्रेसियों ने पार्टी  कार्यालय के पास जमकर हल्ला बोला  यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी का पुतला फूंक कर सड़क सत्याग्रह किया। महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत बालिका को श्रद्धांजलि भी दी।
श्रद्धांजलि एवं विरोध प्रदर्शन दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसजनों द्वारा योगी का पुतला फूंक दिया। पीएम सीएम के जलते हुए पुतले को छीनने को लेकर पुलिस तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को बिना किसी सुनवाई के सीधे ही फांसी देने की मांग की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट
                     
कांग्रेस द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं में शामिल पूजा बाल्मीकि रोशनी खान एडवोकेट रजनी ठाकुर चंद्रप्रभा दुबे पुष्पा रैकवार गीता अहिरबार मंजू रैकवार रामरानी रैकवार संगीता पांडे पार्वती पटेल विमला प्रजापति हल्ली अहिरवार कमला अहिरवार सावित्री रैकवार रेखा ठाकुर शीला बाई मीरा यादव आशा बाल्मीकि श्याम बाई इमरती अहिरवार पार्वती अहिरवार भागबाई प्रेमरानी रैकवार रेखा अहिरवार रामरानी फूलरानी कोरी प्रभाबाई राजरानी अहिरवार उमा चौरसिया आशा बाल्मीकि भारती वाल्मीकि पूजा बाल्मीकि नीता बाल्मीकि पूजा अहिरवार सुनीता वाल्मीकि अनीता कल्पना कामिनी वर्षा मीना बाई लक्ष्मी पूनम वाल्मीकि राजकुमारी रजिया खान गुड्डी बाई नेहा विश्वकर्मा किरणलता सोनी  सरोज अहिरवार , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे म डॉ संदीप सबलोक पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार सिंटू कटारे विजय साहू जितेंद्र रोहन आशीष ज्योतिषी दीनदयाल तिवारी रितेश पांडे ताहिर खान शुभम उपाध्याय शरद पुरोहित आदिल राइन साजिद राइन नरेश वाल्मीकि शैलेश अकेला शौकत अली फिरदोस कुरेशी अतुल नेमा भैयन पटेल मिथुन घारू प्रदीप धामेचा दिलीप करोसिया गुरमीत सिंह इले नेतराम रुपेश जडिया ओमप्रकाश पांडे श्रीराम करोसिया लक्ष्मण घारू मनोज पथरोल राजू वाल्मीकि नितिन संकट अरुण पथरोल ध्रुव करोसिया शुभम महावत राघव मेहरोलिया लक्ष्मी घारू पवन जाटव सुनील खटीक रितेश रोहित आदित्य चौधरी नैतिक चौधरी आदित्य चौधरी पवन बाल्मीकि शेख शहजाद  निहारिया मुकेश खटीक नाथूराम चौधरी रितेश नेताजी वीरेंद्र राजे मिंटे महाराज शुभम बाल्मीकि विनोद कोरी आनंद हेला हरिश्चंद्र सोनवार दिलशाद राइन यूनुस राइन जाहिद ठेकेदार दीपक राजोरिया जमना प्रसाद सोनी अभिषेक पाठक पप्पू यादव दिनेश वाल्मीकि अंकित मिश्रा अजय वैद्य समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की तीखी निंदा करते हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

क्षेत्र की तरक्की और गांव की उन्नति के लिए करे मतदान : गोविंद सिंह राजपूत

क्षेत्र की  तरक्की और गांव की उन्नति के लिए करे मतदान : गोविंद सिंह राजपूत

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने गुरुवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के दरकोली, खेजरामाफी, अलीनगर, बेहटा, भबूकावारी, पेखलोन, ढेकरी, महूनागूजर, ग्राम का दौरा कर जनसंपर्क किया कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे ।
उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  कहा कि लोग भ्रम जाल फैलाने में लगे हुए हैं, लेकिन आपको इस भ्रम जाल में नहीं फंसना है, अपनी तरक्की और गांव की उन्नति के लिए मतदान करना है, आपने सभी सरकारें देखी है भाजपा सरकार के काम देखें कांग्रेस के भी काम देखें अब फैसला आपको करना है, विकास की ओर कदम बढ़ाए भाजपा के लिए ऐतिहासिक मतों से जीताएं ताकि अवसरवादी लोगों को सीख मिल सके कि जनता सब जानती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा नेता नीरज शर्मा, राम कुमार पप्पू तिवारी, गोलू राय, विनोद कपूर, डेनी जैन एवं जनसंपर्क के दौरान मंडल राहतगढ़ के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मंत्री जी के साथ मौजूद रहेे एवं जनसंपर्क किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर  दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

 @ ब्रजेन्द्र रैकवार




★ पूरे मामले में जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर ने किसी भी जानकारी देने से किया मना पत्रकारों ने एसपी से की शिकायत



सागर। जैसीनगर थाना अंतर्गत महुआखेड़ा पैगवार गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही मुन्ना राय और प्रेम पटेल के बीच कहासुनी हो गई और इसी बीच  मुन्ना राय ने प्रेम पटेल को धक्का दे दिया, जिससे खंबे से टकराने से प्रेम पटेल की नाक और सिर में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया,परिजन प्रेम पेटल को अस्पताल ले गए जहाँ   डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोग  परिवार सहित  घर से भाग गए ! फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है!

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने -

वही पूरे मामले को लेकर मीडिया ने जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर से जानकारी चाही तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया ने सागर एसपी अतुल सिंह को दी और थाना प्रभारी की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया जिसके बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद में धक्का-मुक्की में प्रेम पटेल की जमीन पर गिरकर मौत हो गई है पूरे मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, मर्ग कायम कर लिया है और पीएम रिपोर्ट और  साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जावेगी!

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक
#सुरखी_उपचुनाव -

वही पोस्टमार्टम के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए राहतगढ़ एसडीओपी रघु प्रसाद और सिहोरा पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गांव पहुंचे और शांति पूर्वक शव का अंतिम संस्कार कराया !
वही जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश तोमर जब से जैसीनगर थाने में पदस्थ हुए है तभी से उनकी लगातार मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी ना देने से मीडिया कर्मियों में रोष है और इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने सागर एसपी से भी की है
Share:

सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों को आजीवन कारावास


सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों  को आजीवन कारावास
 

 सागर। न्यायालय  रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि मे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पैरवी वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पांडे ने की।

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.09.2018 को सदारानी अपने लड़के के साथ खेत पर से जानवर निकाल कर घर आ रहे थे तभी रास्ते में गबूदे उर्फ परषोत्तम आदिवासी एवं गत्थू उर्फ वैजनाथ हाथ में धारदार कुल्हाड़ी लिए मिले। गबूदे,खुमान पर खेत के जानवर भगाने पर से गुस्सा करने लगा तो खुमान ने बताया कि जानवर खेत में नुकसान कर रहे थें इसलिए भगाया इसी बात से गबूदे एवं गत्थू खुमान को गालियां देने लगें। जब खुमान ने गालियां देने से मना किया तो गबूदे और गत्थू ने मिलकर  जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से बार किया। खुमान के शरीर पर कई जगह गहरे घांव आए और वह बेहोश हो गया। उसकी मां जब उसे बचाने लगी तो आरोपी गत्थू ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी कि अगर जानवरों को खेत से निकाला तो जान से खत्म कर देगें। सदारानी के चिल्लाने पर उसका पति और आस-पडोस के लोग वहां आ गए और खुमान को 100 डायल की गाडी से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली ले गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जहां खुमान की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के संबंध में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच कर थाना केसली में धारा 294, 506, 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकरआरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी और बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की सागर कमिश्नर ने

सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने


सागर ।  सागर संभाग के आयुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने  कमिश्नर कार्यालय में सागर जिले के सुरखी और छतरपुर जिले के मलहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की ।समीक्षा बैठक में सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और छतरपुर जिला कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने उपचुनाव के दौरान  दोनों उप निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देशों  के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करवाया जाए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा  न हो, इसका ध्यान रखा जाए । श्री शुक्ला ने दोनों कलेक्टरों से  उनके क्षेत्रों में जांच दलों के गठन की जानकारी ली और  जांच की कार्यवाही को सख्ती से करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार  सभी मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनिटाइजर का उपयोग करे ।इन सभी सामग्री का  पर्याप्त इंतजाम रखा जाए। जो अधिकारी- कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में जुटे उन्हें कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जाएं । सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान परिवहन के दौरान आवश्यक रूप से रखा जाए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 कमिश्नर ने दोनों जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से माकूल प्रबन्ध करे ।  सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और छतरपुर जिले में चुनाव आयोग की आदर्श आचरण संहिता का पालन सख्ती से करवाया जाए । जो निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन शत - प्रतिशत सुनिश्चित हो इस बात का पूरा ध्यान दोनों जिले के अधिकारी रखें । श्री शुक्ला ने मतदान  को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों क्षेत्रों में ईवीएम की पर्याप्त व्यवस्था हो। श्री शुक्ला ने मतदान केंद्र, निर्वाचन अमला, संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केंद्र, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण ,मतदान सामग्री की उपलब्धता, शिकायत निवारण व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता ,मीडिया प्रमाणन मीडिया नियंत्रण ध्पेड न्यूज और कानून -व्यवस्था, नामांकन ,कैंपेन मैनेजमेंट, मतगणना व्यवस्था, अति संवेदनशील मतदान केंद्र ,व्यय अनुवीक्षण प्रणाली ,निर्वाचन व्यय, संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र ,शराब जब्ती तथा अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सागर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा एवं छतरपुर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर भी उपस्थित थी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ ने फोन पर की वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक #सुरखी_उपचुनाव

पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक

#सुरखी_उपचुनाव


सागर।  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा की अध्यक्षता में जोन, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी संजय शर्मा ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 दिनों की कार्यिक प्रगति की समीक्षा की तथा एक-एक कर सभी पदाधिकारी प्रभारियों की समस्या सुन कर आवश्यक सुधार हेतु आदेश दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई निकले पॉजिटिव

तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की सभी प्रभारियों से फोन पर वन-टू-वन चर्चा कराई। चर्चा कार्यिक प्रगति एवं क्षेत्र में आ रही परेशानियों से अवगत कमलनाथ जी ने सभी से क्षेत्र मे पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया। कमलनाथ जी से चर्चा पश्चात् सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं नई ऊर्जा का समावेश हुआ।
तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अधिकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के कमलनाथ जी की आगामी आमसभा जैसीनगर मे तैयारियों के संदर्भ में चर्चा का श्रीगणेश किया, बैठक में उपचुनाव सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, नारायण प्रजापति, त्रिलोकी कटारे, संतोष पाण्डेय, जीवन पटैल, डॉ. महेन्द्र सिंह मुकुल पुरोहित, जगदीश यादव, रवि सोनी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिन्हे प्रभारी संजय शर्मा ने गंभीरता से लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की ओर डॉ. महेन्द्र सिंह जी को चुनाव प्रचार एवं आचार सहिता के उल्लंघन का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया वही पूर्व सांसद आनंद अहिरवार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष नरेश जैन की अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रभारी नियुक्त किये गये।
इस अवसर पर बुंदेल सिंह बुंदेला, बाबूसिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी, विश्वनाथ चौबे, आेंकार श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, डॉ. एन.पी. पटैल, नरेश चौबे, राजू राठौर, प्रदीप राय, रवि यादव, राजकुमार पचौरी, अमित दुबे, आशीष ज्योतिषी, अनिल सोनी, महेन्द्र सिगोनिया, सुल्तान कुरैशी, राकेश सरवैया, शिवकुमार विश्वकर्ता, जितेन्द्र रोहण, अखिलेश मोनी, आशीष चौबे, देवेन्द्र तोमर, आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, विनोद यादव, प्रहलाद पटैल, सिंटू कटारे, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, विनय सिंह राजपूत, शौकत अली, महेश जाटव, शरद जैन, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, अनिल पुराणी, आकाश सराफ, नरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थें। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

Archive