जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर  दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

 @ ब्रजेन्द्र रैकवार




★ पूरे मामले में जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर ने किसी भी जानकारी देने से किया मना पत्रकारों ने एसपी से की शिकायत



सागर। जैसीनगर थाना अंतर्गत महुआखेड़ा पैगवार गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही मुन्ना राय और प्रेम पटेल के बीच कहासुनी हो गई और इसी बीच  मुन्ना राय ने प्रेम पटेल को धक्का दे दिया, जिससे खंबे से टकराने से प्रेम पटेल की नाक और सिर में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया,परिजन प्रेम पेटल को अस्पताल ले गए जहाँ   डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोग  परिवार सहित  घर से भाग गए ! फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है!

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने -

वही पूरे मामले को लेकर मीडिया ने जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर से जानकारी चाही तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया ने सागर एसपी अतुल सिंह को दी और थाना प्रभारी की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया जिसके बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद में धक्का-मुक्की में प्रेम पटेल की जमीन पर गिरकर मौत हो गई है पूरे मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, मर्ग कायम कर लिया है और पीएम रिपोर्ट और  साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जावेगी!

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक
#सुरखी_उपचुनाव -

वही पोस्टमार्टम के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए राहतगढ़ एसडीओपी रघु प्रसाद और सिहोरा पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गांव पहुंचे और शांति पूर्वक शव का अंतिम संस्कार कराया !
वही जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश तोमर जब से जैसीनगर थाने में पदस्थ हुए है तभी से उनकी लगातार मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी ना देने से मीडिया कर्मियों में रोष है और इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने सागर एसपी से भी की है
Share:

सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों को आजीवन कारावास


सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों  को आजीवन कारावास
 

 सागर। न्यायालय  रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि मे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पैरवी वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पांडे ने की।

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.09.2018 को सदारानी अपने लड़के के साथ खेत पर से जानवर निकाल कर घर आ रहे थे तभी रास्ते में गबूदे उर्फ परषोत्तम आदिवासी एवं गत्थू उर्फ वैजनाथ हाथ में धारदार कुल्हाड़ी लिए मिले। गबूदे,खुमान पर खेत के जानवर भगाने पर से गुस्सा करने लगा तो खुमान ने बताया कि जानवर खेत में नुकसान कर रहे थें इसलिए भगाया इसी बात से गबूदे एवं गत्थू खुमान को गालियां देने लगें। जब खुमान ने गालियां देने से मना किया तो गबूदे और गत्थू ने मिलकर  जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से बार किया। खुमान के शरीर पर कई जगह गहरे घांव आए और वह बेहोश हो गया। उसकी मां जब उसे बचाने लगी तो आरोपी गत्थू ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी कि अगर जानवरों को खेत से निकाला तो जान से खत्म कर देगें। सदारानी के चिल्लाने पर उसका पति और आस-पडोस के लोग वहां आ गए और खुमान को 100 डायल की गाडी से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली ले गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जहां खुमान की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के संबंध में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच कर थाना केसली में धारा 294, 506, 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकरआरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी और बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की सागर कमिश्नर ने

सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने


सागर ।  सागर संभाग के आयुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने  कमिश्नर कार्यालय में सागर जिले के सुरखी और छतरपुर जिले के मलहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की ।समीक्षा बैठक में सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और छतरपुर जिला कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने उपचुनाव के दौरान  दोनों उप निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देशों  के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करवाया जाए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा  न हो, इसका ध्यान रखा जाए । श्री शुक्ला ने दोनों कलेक्टरों से  उनके क्षेत्रों में जांच दलों के गठन की जानकारी ली और  जांच की कार्यवाही को सख्ती से करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार  सभी मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनिटाइजर का उपयोग करे ।इन सभी सामग्री का  पर्याप्त इंतजाम रखा जाए। जो अधिकारी- कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में जुटे उन्हें कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जाएं । सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान परिवहन के दौरान आवश्यक रूप से रखा जाए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 कमिश्नर ने दोनों जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से माकूल प्रबन्ध करे ।  सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और छतरपुर जिले में चुनाव आयोग की आदर्श आचरण संहिता का पालन सख्ती से करवाया जाए । जो निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन शत - प्रतिशत सुनिश्चित हो इस बात का पूरा ध्यान दोनों जिले के अधिकारी रखें । श्री शुक्ला ने मतदान  को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों क्षेत्रों में ईवीएम की पर्याप्त व्यवस्था हो। श्री शुक्ला ने मतदान केंद्र, निर्वाचन अमला, संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केंद्र, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण ,मतदान सामग्री की उपलब्धता, शिकायत निवारण व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता ,मीडिया प्रमाणन मीडिया नियंत्रण ध्पेड न्यूज और कानून -व्यवस्था, नामांकन ,कैंपेन मैनेजमेंट, मतगणना व्यवस्था, अति संवेदनशील मतदान केंद्र ,व्यय अनुवीक्षण प्रणाली ,निर्वाचन व्यय, संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र ,शराब जब्ती तथा अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सागर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा एवं छतरपुर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर भी उपस्थित थी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ ने फोन पर की वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक #सुरखी_उपचुनाव

पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक

#सुरखी_उपचुनाव


सागर।  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा की अध्यक्षता में जोन, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी संजय शर्मा ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 दिनों की कार्यिक प्रगति की समीक्षा की तथा एक-एक कर सभी पदाधिकारी प्रभारियों की समस्या सुन कर आवश्यक सुधार हेतु आदेश दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई निकले पॉजिटिव

तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की सभी प्रभारियों से फोन पर वन-टू-वन चर्चा कराई। चर्चा कार्यिक प्रगति एवं क्षेत्र में आ रही परेशानियों से अवगत कमलनाथ जी ने सभी से क्षेत्र मे पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया। कमलनाथ जी से चर्चा पश्चात् सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं नई ऊर्जा का समावेश हुआ।
तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अधिकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के कमलनाथ जी की आगामी आमसभा जैसीनगर मे तैयारियों के संदर्भ में चर्चा का श्रीगणेश किया, बैठक में उपचुनाव सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, नारायण प्रजापति, त्रिलोकी कटारे, संतोष पाण्डेय, जीवन पटैल, डॉ. महेन्द्र सिंह मुकुल पुरोहित, जगदीश यादव, रवि सोनी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिन्हे प्रभारी संजय शर्मा ने गंभीरता से लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की ओर डॉ. महेन्द्र सिंह जी को चुनाव प्रचार एवं आचार सहिता के उल्लंघन का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया वही पूर्व सांसद आनंद अहिरवार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष नरेश जैन की अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रभारी नियुक्त किये गये।
इस अवसर पर बुंदेल सिंह बुंदेला, बाबूसिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी, विश्वनाथ चौबे, आेंकार श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, डॉ. एन.पी. पटैल, नरेश चौबे, राजू राठौर, प्रदीप राय, रवि यादव, राजकुमार पचौरी, अमित दुबे, आशीष ज्योतिषी, अनिल सोनी, महेन्द्र सिगोनिया, सुल्तान कुरैशी, राकेश सरवैया, शिवकुमार विश्वकर्ता, जितेन्द्र रोहण, अखिलेश मोनी, आशीष चौबे, देवेन्द्र तोमर, आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, विनोद यादव, प्रहलाद पटैल, सिंटू कटारे, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, विनय सिंह राजपूत, शौकत अली, महेश जाटव, शरद जैन, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, अनिल पुराणी, आकाश सराफ, नरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थें। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

सागर: ढाई हजार का आंकड़ा पर, आज 52 कोरोना पॉजिटिव निकले, मेडिकल कालेज के पूर्व डीन भी हुए संक्रमित

सागर: ढाई हजार का आंकड़ा पर, आज 52 कोरोना पॉजिटिव निकले, मेडिकल कालेज के पूर्व डीन भी हुए संक्रमित



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। जिले में आज 52 पॉजिटिव मरीज निकले। वही 16 डिस्चार्ज हुए। जिले में मरीजो की संख्या का आंकड़ा ढाई हजार के पार निकल गया। आज संक्रमित पाए जाने वालों में  बुन्देखण्ड मेडीकल कालेज की सर्जरी विभाग के एचओडी व पूर्व डीन, अधीक्षक रह चुके डॉक्टर  और चकराघाट निवासी नगर निगम के ठेकेदार शामिल है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में अभी तक कुल 2511 संक्रमित  निकले है। वही कोरोना से  101 लोगो की मौत हो चुकी है। सितम्बर का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक साबित हुआ।  अब तक कुल 2511 में 1375 पॉजिटिव सामने आए ।  और कुल 101 कोरोना मौतों में 43 मौते महज बीते एक महीने अर्थात सितंबर में हुई हैं।



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव:  राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे

#सुरखी_उपचुनाव

★ कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण , लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा
   
सागर  ।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी,राहतगढ़ के कार्यालय में होगी। इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुँचे।
उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत अनुविभागीय कार्यालय में साइनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कार्यालय आने वाले लोगों को गाइड किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सम्पति विरूपण अधिनियम का होगा कड़ाई से पालन ,स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधितो से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
      कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आज यहां राहतगढ़ जनपद पंचायत सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीएम श्री रमेश पांडेय, एसडीएम श्री संतोष चंदेल सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुये कहा कि, इनका हर हाल में पालन किया जाये। निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सभी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो टीम बनाकर भी निगरानी रखी जा रही है। श्री दीपक सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुये निर्वाचन की व्यवस्था की जा रही है। रैली में 5 वाहन से अधिक नहीं रह सकेंगे। शासकीय सम्पत्तियों से 24 घण्टे में, सार्वजनिक सम्पत्तियों से 48 घण्टे में तथा निजी सम्पत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी और वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

भोपाल: किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले कैशियर को न्‍यायालय ने 35 साल बाद सुनाई सजा


भोपाल : किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले कैशियर को न्‍यायालय ने 35 साल बाद सुनाई सजा

★ आरोपी ने किसान विपणन संस्‍था में रहते हुए किया था 2,80,000 का घोटाला, आरोपी को हुआ 2 साल का कारावास एवं 2500 रूपये का जुर्माना

भोपाल ।  न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, बैरसिया श्रीमती दीप्ति ठाकुर के न्‍यायालय ने 35 वर्ष पुराने प्रकरण  में किसान विपणन सहकारी संस्‍था में सोयाबीन की खरीदी के संबंध में फर्जी दस्‍तावेज और बिल बनाकर 2,80,867 रूपये की  धोखाधडी करने वाले सहकारी संस्‍था के कर्मचारी रतनलाल जैन उम्र 75 वर्ष को धारा 409 में दो वर्ष की सजा एवं 1000 रूपये का जुर्माना, धारा 467 में 2 वर्ष की सजा एवं 1000 रू जुर्माना एवं धारा 420 में 1 वर्ष की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में अन्‍य आरोपी श्री कृष्‍ण शास्‍त्री, एन.के. जैन, एवं ओमसिंह की मृत्‍यु विचारण के दौरान हो चुकी है। अन्‍य आरोपी शेरसिंह, जगदीश, राजकुमार और प्रेमसिंह को साक्ष्‍य के अभाव में दोषमुक्‍त किया गया है।   शासन की ओर से पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री मिथिलेश चौबे द्वारा की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मामले की जानकारी देते हुए एडीपीओ. श्री मिथिलेश चौबे ने बताया कि  फरियादी गोविंदराम मोटवानी ने थाना बैरसिया में रिपोर्ट लेख कराई कि  वह सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक के पद पर पदस्‍थ है। तथा कार्यालय उपपंजीयक सहकारी संस्‍था जिला भोपाल के आदेश क्रमांक/विप/1661/86 दिनांक 28.06.86 के अनुसार किसान विपणन सहकारी संस्‍था मर्यादित बैरसिया के प्रभारी अधिकारी के पद पर नियुक्‍त किया गया है। संस्‍था के अंकेक्षक श्री वी.एल.तिवारी द्वारा प्रस्‍तुत अंकेक्षण आपेक्ष प्रतिवेदन वर्ष 85-86 तथा संस्‍था के अभिलेखों के मिलान करने एवं उनका प्रमाणको आदि से परीक्षण करने से संस्‍था के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष श्री शेरसिंह एवं संचालक श्री कृष्‍ण शास्‍त्री  तथा कर्मचारीगण  एन.के. जैन(तत्‍कालीन प्रबंधक), राजकुमार शर्मा, प्रेमसिंह, ओमसिंह, रतनलाल जैन तथा जगदीश प्रसाद शर्मा  द्वारा राशि रूपये 2,80,876-18 पैसे का गबन करने के लिए दोषी पाए गए है। इनमें से राजकुमार शर्मा द्वारा अपना अपराध लिखित रूप से कबूल किया जाकर दिनांक 29.01.86 को एवं 31.01.86 को क्रमश: 15000 रूपये एवं 20735 रूपये, इस प्रकार कुल राशि 35,735 रूपये संस्‍था में जमा की जा चुकी है। उपरोक्‍त वर्णित व्‍यक्तियों द्वारा संस्‍था की गबन की गई राशि का स्‍वयंहित में दुरूपयोग किया गया है। इस प्रकार शासकीय नियमों के तहत पंजीकृत संस्‍था की राशि का गबन कर उसका दुरूपयोग करने के कारण उपरोक्‍त पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण दोषी है। इनके द्वारा उक्‍त राशि का गबन करने के प्रयोजन हेतु कई अनुचित तरीके अपनाये गये है, जैसे कि वास्‍तविक खरीदी से अधिक खरीदी दर्शाकर, पंजी खरीदी की बाला-बाला पर्चियां (बिल) काटकर एक-दूसरे के सहयोग से भुगतान प्राप्‍त करना, एक ही क्रमांक की पर्ची के क्रमांक का बार-बार हवाला देकर वास्‍तविक भुगतान से अधिक भुगतान दर्शाकर राशि प्राप्‍त करना,  एक से अधिक फर्जी नामों से राशि का भुगतान दर्शाकर, पर्ची काटने के बाद उसमें पूर्व दर्शायी गई वस्‍तु की मात्रा एवं राशि में फेरबदल कर वास्‍तविक भुगतान योग्‍य राशि से अधिक भुगतान दर्शाकर एवं अपराध से संबंधित सबूतो को मिटाने एवं एक-दूसरे की आपराधिक गतिविधियों पर पर्दा डालने की कोशिश करना शामिल है। 
पुलिस द्वारा उक्‍त सूचना पर थाना बैरसिया के अपराध क्रमांक 229/86 अंतर्गत धारा 409, 420 एवं 467 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, और विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस की जनाधिकार पदयात्रा पहुची बिलहरा

युवा कांग्रेस की जनाधिकार पदयात्रा पहुची बिलहरा 


सागर ।  मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  शशांक दुबे के नेतृत्व में बेरोजगारी, किसान एवं कोरोना महामारी आदि को लेकर जबलपुर से भोपाल तक निकाली जा रही युवा कांग्रेस की जन अधिकार पदयात्रा सुरखी विस.मुख्यालय पर रात्रि विश्राम उपरांत बुधवार प्रातः सुरखी से प्रारम्भ होकर ग्राम विदवास,हीरापुर, खमकुआ आदि विभिन्न ग्रामो से होती हुई बिलहरा पहुँची। पदयात्रा के ग्रामों में पहुँचने पर  कांग्रेसजनों के द्वारा पदयात्रा में चल रहे पदयात्रियों का अनेक स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव ने बताया कि पदयात्रा ग्राम बिलहरा में रात्रि विश्राम कर गुरुवार प्रातः बिलहरा से प्रारम्भ होकर विभिन्न ग्रामो से होती हुई अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करेंगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 पद यात्रा में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री शेष नारायण ओझा,
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अशरफ खान,संजय मोन्टी यादव,युवा कांग्रेस सुरखी वि.स.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे,अबरार सौदागर,कार्तिकेय रोहण, सौरभ खटीक,अभिनव चौहान,रीतेश रोहित,अमन यादव,सौरभ सिंह, सुजीत तिवारी,प्रदीप पटेल, विक्रम सिंह, धर्मेश यादव, गणेश पटैल, मोहन मिश्रा, लोकेश मिश्रा,बंटी कोरी,अनुज सेन, कन्नू कोरी,सतीश सेन,शुभम सेन सहित युवा कांग्रेसजन शामिल थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive