#सुरखी_उपचुनाव
बसपा प्रत्याशी बनने की अफवाह, छवि धूमिल करने का प्रयास,दगाबाजी करना जेहन में नही : माधवी चौधरी #सुरखी_उपचुनाव
#सुरखी_उपचुनाव
सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, कलेक्टर ने दिए पालन करने के निर्देश ★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन
सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू,
कलेक्टर ने दिए पालन करने के निर्देश
★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन
★ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्ति कर सकेंगे पोस्टल बैलट का उपयोग'
#सुरखी_उपचुनाव
सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आदर्श आचरण सहिता लागू हो गई है। यहां 3 नवम्बर को मतदान होगा। 10 नवम्बर को वोट की गिनती होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह ने मीडिया से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में कोविड संक्रमण को लेकर आयोग ने गाईड लाईन बनाई है। जिसका पाल करना होगा। प्रत्याशी के संक्रमित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकलते है तो कोरोना की जो गाईड लाईन है उनका पालन करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सुरखी क्रमांक 37 में 205388 मतदाता मतदान करेंगे। इसमे 11696 पुरुष और 93679 महिला और 13 अन्य मतदाता है। इसके लिए 297मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र SDM कार्यालय में भरे जाएंगे। 10 नवम्बर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है पॉजिटिव
https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_903.html
कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर रहेंगी समुचित व्यवस्थाएँ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के उप निर्वाचन हेतु 3 नवंबर 2020 को मतदान होने तथा 10 नवंबर 2020 को चुनाव के नतीजे आने की घोषणा की गई है। आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए जाएंगे। जिनमें अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभा आदि की पूर्व अनुमति लेने के पश्चात ही नियमानुसार आयोजन किया जा सकेगा।कोलाहल नियंत्रण अधिनियम भी पूर्ण प्रभाव से लागू होगा जिसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेगा। डोर टू डोर कैंपेन के लिए पाँच से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। साथ ही नामांतरण हेतु वन प्लस टू अर्थात प्रत्याशी तथा दो व्यक्ति ही साथ जा सकेंगे।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, चुनावी प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया , एसडीएम श्री संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, राजनीतिक सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नॉमिनेशन प्रारंभ हो जाएंगे जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जावेगी एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी कर सिम्बल आवंटित किए जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान होगा एवं 10 नवंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। नामांकन संबंधित सभी कार्य अनुविभागीय अधिकारी, राहतगढ़ कार्यालय में संपन्न होगी। जबकि मतदान सामग्री को जमा करना एवं मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ही होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, उप निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा, एसडीएम संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
----------------------------
सुरखी क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता लागू, कलेक्टर ने दिए पालन करने के निर्देश ★ यदि प्रत्याशी पॉजिटिव निकले तो कोविड नियमो का करना होगा पालन
★ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्ति कर सकेंगे पोस्टल बैलट का उपयोग'
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया , एसडीएम श्री संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि, राजनीतिक सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नॉमिनेशन प्रारंभ हो जाएंगे जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जावेगी एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी कर सिम्बल आवंटित किए जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान होगा एवं 10 नवंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। नामांकन संबंधित सभी कार्य अनुविभागीय अधिकारी, राहतगढ़ कार्यालय में संपन्न होगी। जबकि मतदान सामग्री को जमा करना एवं मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ही होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, उप निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा, एसडीएम संतोष चंदेल , एसडीएम श्री रमेश पांडे आदि उपस्थित थे।
गंदगी भारत छोड़ो अभियान : सागर नगर निगम को तीसरी रैंक हासिल
सागर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ कराए गए गंदगी भारत छोड़ो अभियान का मध्यप्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा शुभारंभ किया गया । यह अभियान 16 से 30 अगस्त तक संचालित किया गया । अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ सफाई और कचरा प्रबंधन के संबंध में शहरवासियों को जागरूक करने पर किए गए कार्यों का नागरिकों से फीडबैक लिया जाना था, गंदगी भारत छोड़ो अभियान की मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई निकायवार रैंकिंग में 1 लाख से 5 लाख तक की जनसंख्या वाले 11 नगरीय निकायो की रैंकिंग में नगर निगम सागर ने 471 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है संक्रमित
अब सतर्कता जरूरी
#सुरखी_उपचुनाव
https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_903.html
निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,जिसमें नो- प्लास्टिक, रीसाइकिल, रीयूज ,रिड्यूस और रिफ्यूज़्स-4 -आर के संबंध में नागरिकों को जानकारी देना ,कोविड-19 की परिस्थितियों में स्वच्छता के संदेश के साथ संक्रमित कचरे का भंडारण व निपटान ,कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने की उपयोगिता, मास्क का सुरक्षित निपटान तथा क्वॉरेंटाइन केंद्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित कराया गया । इसी अभियान के तहत स्त्रोत पर कचरे का पृथक्करण तथा सार्वजनिक स्थानों और शौचालयों पर विशेष सफाई कार्य भी कराया गया। सागर नगर निगम द्वारा की गई गतिविधियों और नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के फलस्वरूप नगर निगम सागर ने 11 निकायों में तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही सिटीजन फीडबैक में सागर नगर निगम ने 95 अंक प्राप्त किए।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
स्टेट बार कौंसिल चुनाव : सागर के राजेश पाण्डे एवं रश्मिऋतु जैन निर्वाचित
गंदगी भारत छोड़ो अभियान : सागर नगर निगम को तीसरी रैंक हासिल
सागर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ कराए गए गंदगी भारत छोड़ो अभियान का मध्यप्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा शुभारंभ किया गया । यह अभियान 16 से 30 अगस्त तक संचालित किया गया । अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ सफाई और कचरा प्रबंधन के संबंध में शहरवासियों को जागरूक करने पर किए गए कार्यों का नागरिकों से फीडबैक लिया जाना था, गंदगी भारत छोड़ो अभियान की मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई निकायवार रैंकिंग में 1 लाख से 5 लाख तक की जनसंख्या वाले 11 नगरीय निकायो की रैंकिंग में नगर निगम सागर ने 471 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,जिसमें नो- प्लास्टिक, रीसाइकिल, रीयूज ,रिड्यूस और रिफ्यूज़्स-4 -आर के संबंध में नागरिकों को जानकारी देना ,कोविड-19 की परिस्थितियों में स्वच्छता के संदेश के साथ संक्रमित कचरे का भंडारण व निपटान ,कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने की उपयोगिता, मास्क का सुरक्षित निपटान तथा क्वॉरेंटाइन केंद्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित कराया गया । इसी अभियान के तहत स्त्रोत पर कचरे का पृथक्करण तथा सार्वजनिक स्थानों और शौचालयों पर विशेष सफाई कार्य भी कराया गया। सागर नगर निगम द्वारा की गई गतिविधियों और नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के फलस्वरूप नगर निगम सागर ने 11 निकायों में तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही सिटीजन फीडबैक में सागर नगर निगम ने 95 अंक प्राप्त किए।
सागर: जानकारी नही देने पर 12 सोनोग्राफी सेंटरों को कारण बताओ नोटिस
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर नगर दण्डाधिकारी पवन बारिया, डा. ज्योति चौहान के द्वारा जिले के 12 सोनोग्राफी सेंटरों को जानकारी न देने के कारण नोटिस जारी किए गए है।
श्री बारिया ने बातया कि रिठौर मिशन अस्पताल बीना रोड खुरई, डॉ राजेश डेविड धनवंतरी सोनोग्राफी सेन्टर शाह कालोनी बीना डॉ एन.के. पान्डे, बापट सोनोग्राफी सेन्टर बीर सावरकर वार्ड बीना डॉ एस.पी.बापट,. शुक्ला नर्सिग होम सोनोग्राफी सेन्टर गोपालगंज सागर डॉ रश्मि शुक्ला, दीवान सोनोग्राफी सेन्टर सरोदय चौराह बीना डॉ ए.के.दीवान, गढ़ाकोटा हेल्थ सेन्टर सोनोग्राफी सेन्टर गढ़ाकोटा जिला सागर डॉ भूपेन्द्र जैन, मीरा अस्पताल सोनोग्राफी सेन्टर चमेली चौक सागर डॉ मोनिका जैन, माता मरिया हेल्थ सेन्टर सोनोग्राफी सेन्टर जामघाट रहली डॉ प्रवीण कोइल, मनोकामना नर्सिग होम सोनोग्राफी सेन्टर गुजराती बाजार सागर डॉ रमेश सेन, बी.ओ.आर.एल. अस्पताल सोनोग्राफी सेन्टर रिफायनरी बीना डॉ अभिषेक पवार, मंगल क्लिनिक सोनोग्राफी सेन्टर स्टेशन रोड बीना डॉ सुजाता अग्रवाल, डॉ अनंन्द मोहन तिवारी, सुयश अस्पताल मकरोनिया डॉ विक्रम जैन, उपरोक्त सोनोग्राफी सेन्टर संचालको को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अन्तर्गत माह की 5 तारिख तक फार्म एफ जमा न करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना प्रस्तावित है।
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव , चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है संक्रमित
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव , चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई हुए है संक्रमित
@विनोद आर्य
सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम )। एमपी में उप चुनाव की घोषणा हो गई है । सुरखी सहित सभी जगह 3 नवम्बर को वोटिंग और 10 नवम्बर को गिनती होगी। सागर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेहद सतर्कता के साथ इस संग्राम में उतरना होगा। जिले में 2400 से ज्यादा संक्रमित मरीज निकल चुके है। अभी तक 99 लोगो की मौत हो चुकी है। यही नही सुरखी उपचुनाव में भाजपा और कंग्रेस के प्रबन्धन से जुड़े कई नेता और उनके परिजन संक्रमण का शिकार बने है। यहां भाजपा से राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और कांग्रेस से पूर्व विधायक पारुल साहू के बीच कड़ा मुकाबला है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
जनता के साथ धोखा और विश्वासघात हुआ, इसके खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है, मै उनकी आवाज हूँ : पूर्व विधायक पारुल साहू
https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_794.html
यदि पिछले कुछ दिनों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता और चुनावो को लेकर दोनों दलों द्वारा बनाए गये प्रभारियों में फिलहाल असर दिखा है।राजनीतिक आयोजनों में जमकर कोविड के नियमो का उल्लंघन हुआ है। ज्यादातर कार्यकर्मो में मास्क और सोशल डिस्टेंस की अनदेखी हुई है। हालांकि भगवान की कृपा सभी स्वस्थ्य भी है।
सुरखी उप चुनाव में भाजपा से जुड़े प्रबन्धन के आधा दर्जन और कांग्रेस से जुड़े लोग कुछ संक्रमित निकले है। सागर जिले में यदि विधानसभावार कोरोना संक्रमण पर नजर डाले तो सबसे कम सुरखी विधानसभा क्षेत्र के है। जबकि सर्वाधिक आयोजन यही हो रहे है। बाहर से नेताओं का आना जाना बना हुआ है। वही अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी भी बढ़ी है। इसमें सबसे दिलचस्प यह है कि प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह उसके संयोजक है और लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंस का खुद पालन कर रहे है और लगातार दुसरो को इसकी समझाईश भी देते है। एमपी में कोरोना काल मे मंत्रियों में सबसे सुरक्षित कार्यशैली के आईकॉन भूपेंद्र सिंह को माना जाता है।
प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे और बड़े भाई हीरासिंह
कोरोना पॉजिटिव निकले। उधर मन्त्री के निज सहायक ज्वाला सिंह भी संक्रमण का शिकार बने। मन्त्री के करीबी कमलेश बघेल के परिवार में संक्रमण आया। उधर सुरखी के सहप्रभारी और भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की कोरोना पॉजिटिव निकले। आलोक संजर पिछले कई दिनों से सागर और सुरखी क्षेत्र में लगातार सक्रिय थे।।
भाजपा के प्रबन्धन से जुड़े पूर्व विधायक भानू राणा, सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया आदि पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ्य होकर फिर चुनावी गतिविधियों में सक्रिय हो गए है।
सुरखी में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के कार्यक्रम पहले निरस्त हो चुके है। जिस दिन मन्त्री भार्गव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी दिन उनका बड़ा कार्यक्रम यहां प्रस्तावित था।
सुरखी में मन्त्री गोविंद राजपूत के लगातार कई बड़े आयोजन हो चुके है। लगातार जारी भी है। आयोजनों में कई दफा मास्क और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी। बढ़ते संक्रमण के चलते मन्त्री राजपूत अब सतर्कता भी बरत रहे है। कोरोना की गाईड लाईनों को फॉलो कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर उमड़ी भीड़ में ज्यादातर मास्क में दिखे। लेकिन सोसल डिस्टेंस नही था। जनता के हाल क्या होंगे इससे अंदाज लगाया जा सकता है।
जैरा मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू होगा , जैसीनगर को शासकीय महाविद्यालय और नगर पंचायत की सौगात -मुख्यमंत्री श्री चौहान
https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_973.html
कांग्रेस ने भी नही रखा ध्यान , जिलाध्यक्ष हुए पॉजिटिव
ऐसा नही है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने भीड़भाड़ भरे आयोजन नही किये हुए। इनमे भी कोविड सतर्कताओ की अनदेखी हो रही है। पिछले दिनों ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरेश जैन पॉजिटिव निकले। उनका इलाज जारी है।
कांग्रेस के कई पूर्व मंत्री और नेता लगातार बैठके, दौरा धरना प्रदर्शन कर रहे है। सुरखी चुनाव में कांग्रेस के प्रबन्धन से जुड़े सागर जिले के देवरी के विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले ही स्वस्थ होकर लोटे है। वही पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी सुरखी मे सक्रिय रहे। फिर पॉजिटिव रिपोर्ट आई अब स्वस्थ्य है। कांग्रेस की आदर्श गार्डन में हुई बैठक में भी कार्यकर्ताओं की खूब भीड़ दिखी। कई बिना मास्क के दिखे। सोसल डिस्टेंस कम ही दिखा।
यहां बता दे कि सागर जिले में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , अजाक एसपी अनिल सोनकर सागर सम्भाग के अपर कमिश्नर के के शुक्ला सहित 2400 से अधिक संक्रमित मरीज अभी तक मिल चुके है। सागर जिले में 99 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। 1575 स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। कोरोना के शिकार बनने वाले सरकारी कर्मचारियो की संख्या अच्छी खासी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
जिम्मेदारी बढ़ी प्रशासन की, जागरूकता अहम
उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने इसकी गाईड लाईन भी तैयार की है। इनको पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों की ज्यादा है। राजनीतिक आयोजनों से लेकर मतदान तक सतर्कता बरतते हुए चुनाव सम्पन्न कराने होंगे। जनता को सजग रहने की जरूरत है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------