सेेेवाादल का ध्वजवंदन काय॔क्रम संपन्न


सेेेवाादल का ध्वजवंदन काय॔क्रम संपन्न

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई  मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ठाकुर रजनीश (हरवंश सिंह  राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी चंद्रप्रकाश वाजपेयी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वज काय॔क्रम भगवान गंज वाड॔ में जिला कांग्रेस पिछडा वग॔ के अध्यक्ष राजा सेन के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ। कार्य क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी बरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल महेश प्रजापति पूव॔ अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अतुल नेमा महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार कोरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी कल्लू पटेल आनंद हैला हरिश्चंद्र सोनवार  मिथुन घारु अरविंद मछंदर राहुल जाटव अभिषेक पाठक वसीम नेता मजहर हासमी वीरु चौधरी अभिषेक अहिरवार मीरा अहिरवार भागवाई उर्मिला लीला चंपा बाई केशर बाई राजिया खान रोशनी नेता जी केशव पटेल कृष्ण केशव सेन कडोरी मुन्ना लाल सेन मूलचंद रैकवार राजेश श्रीवास्तव (पूव॔ अधिकारी रक्षा विभाग) विट्टू चौधरी शेख ताज महेंद्र रोहित मछंदर ग्रामीण यूथ बिग्रेड अध्यक्ष मनोज सोनवार सहित अन्य लोगों ने शामिल हुए काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
 
Share:

शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से कटआउट, होर्डिंग बेनर आदि हटाने के निर्देश

शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से कटआउट, होर्डिंग बेनर आदि हटाने के निर्देश 

सागर ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी संपत्ति विरूपण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।  उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र किया जाना संभावित है । जिसके साथ ही सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र 37 - सुरखी ( जिसमें सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र राहतगढ, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र जैसीनगर तथा सागर तहसील के सुरखी क्षेत्र शामिल है ) में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार   शासकीय , सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर किये गये विरूपण को हटाने हेतु समय सीमा तक करते हुये समयबद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है जो निम्नानुसार है रू शासकीय संपत्ति से विरूपण हटाना - इस उद्देश्य से शासकीय कार्यालय एवं उनके परिसरों में दीवाल लेखन , पोस्टर , पेपर या अन्य किसी प्रकार से किये गये विरूपण , कटआउट , होडिंग्स , बैनर , झण्डा इत्यादि को निर्वाचन घोषणा के 24 घंटे के अंदर हटाया अनिवार्य है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 सार्वजनिक संपत्ति पर विरूपण हटाना एवं सार्वजनिक स्थलों का दुरूपयोग रोकना इस उददेश्य से रेल्वे स्टेशन , बस स्टैण्ड , रेल्वे ब्रिज , रोड बेज , शासकीय बसो , बिजली ध् टेलीफोन के खंबो , नगर पालिका ध् नगर परिषद ध् स्थानीय निकायों के भवनों इत्यादि जैसे , सार्वजनिक संपत्ति एवं सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल लेखन , पोस्टर , पेपर या अन्य किसी प्रकार से किये गये विरूपण , कटआउट , होडिंग्स , बैनर , झण्डा इत्यादि को निर्वाचन घोषणा के 48 घंटे के अंदर हटाया अनिवार्य है ।  निजी संपत्ति पर किये गये विरूपण को हटाना- निजी संपत्तियों पर किये गये समस्त अनाधिकृत राजनैतिक विज्ञापनों को स्थानीय कानूनों एवं न्यायालयों के निर्देशों , यदि कोई हो , अध्ययीन रहते हुये निर्वाचनों की घोषणा से 72 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य  है । अतः संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्देशों का अक्षरशः पालन कर उक्तानुसार तीनों तरह की कार्यवाहियों को पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन निर्धारित समय सीमा में अनिवार्यतः कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
Share:

भय और अहंकार से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में

  
भय और अहंकार  से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में


सागर ।  जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सम्मेलन में तीन हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरखी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू को जिताने का "जय कांग्रेस विजय कांग्रेस" के उदघोष के साथ जिताने का संकल्प लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव तक डेरा-डालकर जिताने की हुकार भरी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता भगवान है और हमें किसी से डरने की जरूरत नही है अगर डरना है तो हमें भगवान से डरना है, उन्होंने कहा कि सुरखी हमारा परिवार है और हम सुरखी बेटी हुँ परिवार ने कहा कि सुरखी से भय और डर की राजनीति खत्म करने के लिए आपको चुनाव लड़ना होगा तो सुरखी परिवार का आदेश मानते हुए-मै जनता की आवाज बनकर चुनाव मैदान में कूद गई हूॅ। यह चुनाव पारूल नहीं जनता लड़ रही है और जनता ने मन बना लिया है कि सुरखी क्षेत्र से दमन और घमण्ड की राजनीति खत्म करना है।
पारूल ने कहा कि आपकी बेटी विधायक बनते ही सुरखी क्षेत्र के विकास के लिए नया इतिहास रचेगी।

इस अवसर पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने पारूल साहू को जिताने का आवहन करते हुए कही कि अब सुरखी को राजपूत बंधूओं के शिकनजे से मुक्ती दिलाना है। पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ने गोविन्द राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने पारूल साहू को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर दी है उन्होंने शिवराज एवं सिंधिया पर तीखे तंज कसे पूर्वमंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक हम पारूल को जिताकर विधायक नहीं बना लेते है तब तक हम सुरखी विधानसभा क्षेत्र में डेरा-डालकर रहेगें। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक संजय शर्मा ने कहा कि आज जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है  वह यह बात तय करती है कि कार्यकर्ताओं ने पारूल साहू को जिताने का मन बना लिया है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब डर दहशत का मुकाबला करने कार्यकर्ताआें ने कमर कस ली है।

आकाशवाणी समाचार भोपाल की
विशेष श्रंखला..में सुनिए, सागर में पंचगव्य ने कैसे बदल दी फसलों की रंगत?

★एक पुलिस आरक्षक किसान की मेहनत

@विनोद आर्य की खबर


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने अपने ओजस्वी संबोधन में मोदी, सिंधिया, शिवराज को निशाने पर लेते हुआ कहा कि लोकतंत्र से चुनी कमलनाथ सरकार को गिराने का जो काम सिंधिया की गद्यारी ने किया है उसे सबक सिखाने के लिए सुरखी से विकाऊ भाजपा प्रत्याशी को गद्यारी का सबक चुनाव में जमानत जप्त करा कर सिखना होगा।
शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि जितना भयभीत करने की कोशिश भाजपा प्रत्याशी करेगा उतनी ही ताकत से हम सब मुकाबला करने के लिए तैयार है। बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि आज मुकाबला बिकाऊ और टिकाऊ के बीच में है जनता गद्यारों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने भी सिंधिया और गोविन्द राजपूत पर धोका देने का आरोप लगाया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये  उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से -

सम्मेलन को पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, प्रदेश महासचिव वीर सिंह यादव, कृष्णा सिंह, बुंदेल सिंह बुंदेला, कमलेश साहू, श्याम शराफ, भावना रोहण, बाबू सिंह लोधी, दिलीप पटैल, जीवन पटैल, दीपक राजौरिया, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, गिरीश पटैरिया, अजीत सिंह भैंसा, राजेन्द्र चौबे, एन.पी. पटैल, प्रहलाद पटैल विनोद यादव, अनिल सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर 75 युवा नेताओं ने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने किया। तथा आभार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल ने व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र सुहाने, त्रिलोकी कटारे, श्रीराम पारासर, अखलेश मोनी केशरवानी, जगदीश यादव, प्रदीप पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, विजय साहू, संजय बृजपुरिया, महेन्द्र यादव, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, प्रमिला राजपूत, असरफ खान, मोन्टी यादव, सौरभ हजारी, जितेन्द्र रोहण, अकुर दुबे, प्रभुदयाल बिल्थारिया, पुरषोत्तम चौबे, गोवर्धन रैकवार, विवेक मिश्रा, अंलेश्वर दुबे, संजय पारासर, दीपक सिंधई, दीनदयाल उपाध्याय, ओंमकार साहू, शरद पुरोहित, शौकत अली, अंकित जैन, निर्मला सप्रे, शारदा खटीक, किरण सोनी, राजेश्वर सेन, दीपक दुबे, राजेश गर्ग, वीरेन्द्र सिंह लोधी, निरंजन मामा, किस्सू मासाब, राजू राठौर, रवि यादव, फहीम खान, प्रदीप राय, नीरज मुखारिया, शरद जैन, अहूवालिया, राजाराम सरवैया, अवधेश तोमर, आनंद तोमर, अनूप मिश्रा, प्रभु मिश्रा, नितेन्द्र सिंह ठाकुर, देवेन्द्र गौर, देवेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र गौर संदीप सबलोक, राकेश सरवैया, राममिलन सिंह ठाकुर, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नौकरी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले रेल्‍वे के अधिकारी गये जेल, दोनो निलंबित


नौकरी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण  करने वाले रेल्‍वे के अधिकारी गये जेल, दोनो निलंबित

★ आरोपीगणो ने कोलड्रिंग में शराब मिलाकर युवती के साथ किया था बलात्‍कार, पीडिता के 164 के कथन न्‍यायालय मे हुए दर्ज



भोपाल।   न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री हर्षबर्द्धन सिंह रावत  के समक्ष रिमाण्‍ड ड्यूटी के दौरान थाना जी.आर.पी. भोपाल द्वारा नौकरी का झांसा देकर युवती का बलात्‍कार करने वाले आरोपीगण राजेश तिवारी एवं आलोक मालवीय को पेश किया गया  और न्‍यायिक अभिरक्षा की मांग की गयी । शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी श्री देवेन्‍द्र यादव द्वारा व्‍यक्‍त किया गया कि एक जिम्‍मेदार अधिकारी होते हुए एक युवती को इस तरह झांसा देकर यौन शोषण करना गम्‍भीर अपराध है। केस डायरी के अवलोकन एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दिनांक 09.10.2020 तक न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एडीपीओ श्यादव ने बताया कि दिनांक 26.09.2020 को पीडिता द्वारा थाना जी.आर.पी. भोपाल उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया गया कि वह महोबा  उत्‍तप्रदेश की रहने वाली है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये  उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से -

दिनांक 25.09.2020 को सुबह भाई के दोस्‍त के साथ भोपाल एक्‍सप्रेस से झांसी से भोपाल आई थी । पीडिता को राजेश तिवारी ने बुलाया था। पिछले दो महिने से राजेश तिवारी से पीडिता की बात हो रही थी वह राजेश को जानती थी , जब वह स्‍टेशन पहुंची तो प्‍लेट फॉर्म नं 06 पर उसे राजेश तिवारी ने बुलाया और अपनी कार से प्‍लेट फॉर्म नं 01 की तरफ डोरमेर्टी में ले आया, जहां उसने पहले से रूम बुक किया था और बोला कि तुम नहा कर तैयार हो जाओ मैं अपने सर को लेकर आता हूं जो तुम्‍हारा इन्‍टरव्‍यू  लेगें और वहां से चला गया। दिन में लगभग 10 बजे राजेश अपने साथ एक व्‍यक्ति को लेकर आया साथ में कोलड्रिंग , सेव , केला और कुछ अन्‍य खाने पीने की चीजें लाया।  राजेश ने पीडिता को डिस्‍पोजल में कोलड्रिंग पीने को दिया तो पीडिता ने मना किया तो वह बोला कि पीलो कोलड्रिंग है कुछ नही होगा । कोलड्रिंग पीकर पीडिता को चक्‍कर आने लगा तो पीडिता ने कहा कि उसे चक्‍कर  आ रहा है वह लेटने जा रही है। और वहीं बेड पर लेट गई । दिन के करीब 01 बजे जब पीडिता की नीदं खुली तो देखा कि उसके शरीर पर एक भी कपडा नही था और वह एक सफेद कलर की चादर ओढे हुई थी तब उठकर उसने अपने कपडे पहने और 100 नं डायल कर पुलिस को बुलाया और उनके साथ थाने आई और बताया कि पीडिता को सीने और बाथरूम की जगह में दर्द हो रहा है और उसके साथ राजेश तिवारी व उसके दोस्‍त ने गलत काम किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने ,बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा ने दिया ज्ञापन -*

जिस पर थाने द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध  अपराध क्रमांक 241/20 अन्‍तर्गत्‍ धारा 323, 328, 376डी भादवि के अन्‍तर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडिता ने कथन में बताया कि आरोपी राजेश जिस व्‍यक्त्‍िा को लेकर आया था वह उसे आलोक नाम से संबोधित कर रहा था। और कह रहा था कि आलोक सर तुम्‍हारी नौकरी लगवा देगें । विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि राजेश तिवारी रेल मंडल में सेफटी काउंसलर जुनियर इंजीनियर है एवं आलोक मालवीय सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (मेटेंनेंस ) के पद पर पदस्‍थ है। तद्उपरांत पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफतार कर आज दिनांक को मेडिकल उपरांत न्‍यायालय में पेश किया गया। पीडिता के धारा 164 द.प्र.सं. के कथन भी माननीय न्‍यायालय में लेख कराये गये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

डीआरएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश ,राजेश तिवारी एवं  आलोक मालवीय निलंबित

 भोपाल स्टेशन परिसर में हुई गैंग रेप की शिकायत कल रात संज्ञान में आने पर जीआरपी द्वारा  राजेश तिवारी (जूनियर इंजीनियर , कैरिज वैगन) वर्तमान में सेफ्टी काउंसलर,अधीन वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, भोपाल तथा  आलोक मालवीय (सीनियर सेक्शन इंजीनियर /विद्दुत ), अनुरक्षण), भोपाल  के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
मामला रेल प्रशासन के संज्ञान में आते ही  मण्डल रेल प्रशासन ने उक्त दोनों कर्मचारियों को देर रात ही तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।मण्डल रेल प्रबंधक ने इस पूरे मामले विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं तथा त्वरित रिपोर्ट माँगी है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने ,बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा ने दिया ज्ञापन

राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने ,बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा ने दिया ज्ञापन 

सागर। बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक  रघु ठाकुर के नेतृत्व में आज सागर स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से  रेल मंत्री भारत सरकार के नाम एवं पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक जबलपुर के नाम एक ज्ञापन दमोह भोपाल राज्यरानी गाड़ी शुरू करने के लिए सौंपा गया
ज्ञापन सौंपने के दौरान संबोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा कि यह गाड़ी बुंदेलखंड वासियों की जीवन रेखा है। आज हालत यह है कि सारा तेंदू पत्ता सीजन चला गया मजदूर घर बैठे रह गये।परिणाम स्वरूप मजदूर आज भुखमरी की स्थिति में हैं।तेंदू पत्ता जो राष्टीय सम्पति थी जंगल में गिरकर नष्ट हो गई तथा अब जंगलों में आग का कारण बन रहा है।बीड़ी उद्योग ही लगभग बन्द व बरबाद हो गया है।बीड़ी उद्योगपति और सटेदार भी इसके शिकार हो गए हैं।छात्र छोटे व्यापारी  घरों में कैद हैं क्योंकि उनके पास जाने को साधन नहीं है। हालत इतनी चिंता जनक हो गयी है कि अगर यही हाल रहा तो कहीं लाचार व हताश लोग आत्महत्या जैसे गलत रास्ते पर न चल पड़ें।

आज पूरे भारत में रेल मंत्रालय ने कई गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया है लेकिन बुंदेलखंड की इस महत्वपूर्ण गाड़ी का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है हम इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं यह गाड़ी जो प्रतिदिन हजारों हजार कर्मचारियों को विद्यार्थी व्यापारियों को मजदूरों को एवं आमजन को आवागमन के लिए शुलभ और सस्ती है इसका परिचालन शीघ्रशुरू हो भारत सरकार के रेल मंत्री और पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक इस गाड़ी को तत्काल प्रारंभ करें।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
28सितंबर से 4 अक्टूबर तक का साप्ताहिक भविष्यफल
@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -


उन्होंने कहा मोर्चे ने लॉकडाउन के समय रेलवे का पूर्ण सहयोग किया है। आज रेल विभाग की जिम्मेदारी है कि हमारे सागर दमोह टीकमगढ़ जरुआ खेड़ा बीना के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। परंतु खेद की बात है कि अभी तक राज्य रानी  के परिचालन का प्रस्ताव तक बोर्ड मे नहीं पहुंचा।
साथ-साथ अन्य रेल यात्री गाड़ियों यथा मप्र व छ्गद् सम्पर्कक्रांति उत्कल एक्स्प्रेस हिराकुंड विंध्यांचल एक्स्प्रेस आदि यात्री गाड़ियों के भी परिचालन की तारीख तयकी जाए।
 प्र मंत्री जी ने बिहार विधान सभा के चुनाव को ध्यान में रखकर ५नई रेल गाड़ियां चलाने व नई रेल लाइन डालने की घोषणा की है परंतु बुंदेलखण्ड की लम्बित रेल योजनाओ को पैसा नहीं दिया गया। ऐसा लगता है कि जैसे बुंदेलखण्ड भारत सरकार की नजरों में देश का हिस्सा नहीं है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये  उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से -


मोर्चा सरकार को चेतावनी देना चाहता है कि अगर शीघ्र कदम नहीं उठाये गये तो उपचुनाव की आचार संहिता समाप्ति तथा कोरोना महामारी के बाद मोर्चा विभिन्न चरणों में आंदोलन शुरू करने को विवश होगा।
ज्ञापन के दौरान नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉक्टर बद्रीप्रसाद पंडित शुकदेव प्रसाद तिवारी पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदीप गुप्ता रफीक गनी सुरेंद्र सुहाने पप्पू तिवारी शिव सेना राज कुमार कोरी सेवादल अध्यक्षसिंटू कटारे लालचंद घोसी शिवराज सिंह अतुल नेमा अभिषेक पाठक रानू ठाकुर मिथुन घारू आनंद ददरिया अरविंद मछंदर सतीश जैन हनीफ कुरैशी , पंकज सिंघई श्री राम सेवा समिति के संयोजक विनोद तिवारी रामकिशन चोरसिया एन्थोनी सुनील चोकसे सहित बडी संख्या मे  गण मान्य नागरिक  पत्रकार बन्धु एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि  मौजूद थे।
              
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : पटवारी के किसानों से 100-100 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल , SDM ने किया सस्पेंड



सागर : पटवारी के किसानों से 100-100 रुपये की  रिश्वत लेते वीडियो वायरल , SDM ने किया सस्पेंड

@मंनोज वाधवानी 

सागर। सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम भरछा से एक पटवारी का खुले आम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है । पटवारी मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के सत्यापन के एवज में सौ सौ रुपये की रिश्वत ले रहा था ।

दरअसल खुरई तहसील के भरछा गांव में पटवारी सुरेंद्र यादव मुख्यमंत्री किसान संम्मान निधि योजना के आवेदनों के आधार कार्ड से सत्यापन करने में एवज में किसानों से सौ सौ रूपए की रिश्वत खुलेआम ले रहा था  ।तभी वहाँ मोजूद एक किसान ने पटवारी का यह वीडियो बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल कर दिया । 

आकाशवाणी समाचार भोपाल की
विशेष श्रंखला..में सुनिए
सागर में पंचगव्य ने कैसे बदल दी फसलों की रंगत?*

★एक पुलिस आरक्षक किसान की मेहनत

@विनोद आर्य की खबर



जैसे ही यह वीडियो एस डी एम मनोज चौरसिया के पास पहुँचा तो उन्होंने तहसीलदार इसरार खान को भेजकर वीडियो की सत्यता की जांच कराई जिसमे पटवारी द्वारा किसानों से रिश्वत लेने की बात सच निकली । जांच के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और नवीन पटवारी की पदस्थापना कर दी गई है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से

उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये  उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 9 और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। सागर जिले की सुरखी सीट पर पूर्व विधायक पारुल साहू को उम्मीदवार बनाया  गया है। पारुल साहू ने सन  2013 के चुनाव में भाजपा के टिकिट पर कांग्रेस के गोविंद राजपूत को हराया था। पिछले दिनों पारुल ने भाजपा छोड़कर पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली है। 

सूची : 

1.पंकज उपाध्याय:- जौरा
2.अजब कुशवाहा:- सुमावली
3.सतीष सिकरवार:- ग्वालियर पूर्व
4.हरिबल्लभ शुक्ला:- पोहरी
5.उत्तम राज नारायण सिंह:-मांधाता
6:-पारूल साहू:-सुरखी
7.कन्हैया राम लोधी:- मुंगावली
8.राकेश पाटीदार:- सुवासरा
9.अभिषेक सिंह टिंकू:- बदनावर


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम पर हर रविवार को  साप्ताहिक भविष्यफल
28सितंबर से 4 अक्टूबर तक का साप्ताहिक भविष्यफल

@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -





---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सांसद राजबहादुर सिंह इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर की साधारण सभा के सदस्य मनोनीत

सांसद राजबहादुर सिंह इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर की साधारण सभा के सदस्य मनोनीत


सागर। म.प्र.शासन, खेल और युवा कल्याण,  तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मान. श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सागर की साधारण सभा के लिए सदस्य मनोनीत किया है । सांसद सिंह ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुझे जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा । सांसद सिंह की उक्त नियुक्ति पर युवा विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री का आभार माना एवं सांसद को बधाई दी है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive