महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार ★ पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ को लेकर था पुराना विवाद
फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन
डॉ गौर विवि के गणित के शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान का निधन
सागर। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान के असामयिक निधन पर म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र सागर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि एवंशोक सभा में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय केंद्र निदेशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि डाॅ एस वी एस चौहान सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं । भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र सागर को समय समय पर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके असामयिक दुःखद निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। गौलोकवासी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, रंजीत ठाकुर, वीरेन्द्र चडार, अभय सिंह, असित तिवारी, पवन बाथरे, नीतेश कन्नौजिया आदि उपस्थिति रहे।
सागर में 96 करोड की लागत से बनेगा एलीवेटेड कोरीडोर बनेगा, चारों तरफ होगा डेरियां का विस्थापन, 30 इंटरसिटी बसे चलेगी: मन्त्री भूपेंद्र सिंह
सागर में 96 करोड की लागत से बनेगा एलीवेटेड कोरीडोर बनेगा, चारों तरफ होगा डेरियां का विस्थापन, 30 इंटरसिटी बसे चलेगी: मन्त्री भूपेंद्र सिंह
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने अपने उद्वबोधन में कहा कि सागर के लिये ट्रांसपोर्ट नगर, मेकेनिक नगर सहित अन्य मांगे रखी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह की सोच बहुत अच्छी है जिससे सागर विकास अवष्य करेगा। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज से सागर के विकास की इबारत लिखी जायेगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही सागर स्मार्ट सिटी की समीक्षा कर 200 करोड़ रू. के कार्य स्वीकृत किये थे और आने वाले 4 माहों में 300 करोड रू. के कार्य और स्वीकृत होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा हो और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिये सत्त मानीटरिंग की जायेगी।
कार्यक्रम के पूर्व नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुषील तिवारी, जाहर सिंह, अनिल तिवारी, लक्ष्मण सिंह, रजत गुप्ता श्री माखन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जैन ने किया ।
सेवादल का सदस्यता अभियान जारी
सागर। जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज ब्लाक क्र0- 4 सदर में सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ कार्य क्रम में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष आनंद हैला ने किया इस अवसर पर श्रीमति नीतू हैला राहुल यादव देवेंद्र बाल्मिकी निखिल चौहान आदर्श चौहान राज बामन्या प्रिसं बाल्मिकी छोटू जाटव 22 लोगों को सदस्यो के फाम॔ भरकर सदस्यता दिलाई गई ।
सागर : आज 61 मरीज पॉजिटिव निकले, 8 डिस्चार्ज
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 2273 बढ़कर हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1149 है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए
एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए
भोपाल । समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए एसबीआई महिला क्लब सदैव तत्पर रहा है । क्लब प्रतिमाह कोई एक समाजिक कल्याण की गतिविधि अवश्य सम्पन्न करता है जिसमें उसकी सदस्य सक्रियता से सहभागी होती हैं । कोविड महामारी के इस कठिन दौर मे एसबीआई महिला क्लब ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में निर्धन व्यक्तियों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया है । यह विचार एसबीआई महिला क्लब भोपाल मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा ने सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा मातृछाया में आश्रयप्राप्त शिशुओं के लिए पोषक आहार, पालने, वस्त्र और डिब्बाबंद दूध प्रदान किया गया ।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस - https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_867.html
सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया प्रकल्प की सराहना करतें हुए श्रीमती विजया अमरा ने कहा कि अपने जन्मदाता माता-पिता द्वारा त्याग दिये गए इन अबोध शिशुओं को आश्रय दे कर सेवा भारती समाज की एक बहुत बड़ी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है ।
इस कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सक्सेना, सचिव श्रीमती दीक्षा बंसल और क्लब की अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित थीं।
शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस
★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन
★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस..