सागर। जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज ब्लाक क्र0- 4 सदर में सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ कार्य क्रम में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष आनंद हैला ने किया इस अवसर पर श्रीमति नीतू हैला राहुल यादव देवेंद्र बाल्मिकी निखिल चौहान आदर्श चौहान राज बामन्या प्रिसं बाल्मिकी छोटू जाटव 22 लोगों को सदस्यो के फाम॔ भरकर सदस्यता दिलाई गई ।
सेवादल का सदस्यता अभियान जारी
सागर। जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज ब्लाक क्र0- 4 सदर में सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ कार्य क्रम में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष आनंद हैला ने किया इस अवसर पर श्रीमति नीतू हैला राहुल यादव देवेंद्र बाल्मिकी निखिल चौहान आदर्श चौहान राज बामन्या प्रिसं बाल्मिकी छोटू जाटव 22 लोगों को सदस्यो के फाम॔ भरकर सदस्यता दिलाई गई ।
सागर : आज 61 मरीज पॉजिटिव निकले, 8 डिस्चार्ज
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 2273 बढ़कर हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1149 है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए
एसबीआई महिला क्लब ने मातृछाया को वस्त्र, पोषक आहार और पालने प्रदान किए
भोपाल । समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए एसबीआई महिला क्लब सदैव तत्पर रहा है । क्लब प्रतिमाह कोई एक समाजिक कल्याण की गतिविधि अवश्य सम्पन्न करता है जिसमें उसकी सदस्य सक्रियता से सहभागी होती हैं । कोविड महामारी के इस कठिन दौर मे एसबीआई महिला क्लब ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में निर्धन व्यक्तियों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया है । यह विचार एसबीआई महिला क्लब भोपाल मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा ने सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा मातृछाया में आश्रयप्राप्त शिशुओं के लिए पोषक आहार, पालने, वस्त्र और डिब्बाबंद दूध प्रदान किया गया ।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस - https://www.teenbattinews.com/2020/09/blog-post_867.html
सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया प्रकल्प की सराहना करतें हुए श्रीमती विजया अमरा ने कहा कि अपने जन्मदाता माता-पिता द्वारा त्याग दिये गए इन अबोध शिशुओं को आश्रय दे कर सेवा भारती समाज की एक बहुत बड़ी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है ।
इस कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विजया अमरा के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सक्सेना, सचिव श्रीमती दीक्षा बंसल और क्लब की अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित थीं।
शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप ★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन ★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस
★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन
★ नही दिखा सोसल डिस्टेंस..
जैरा मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू होगा , जैसीनगर को शासकीय महाविद्यालय और नगर पंचायत की सौगात -मुख्यमंत्री श्री चौहान
जैरा मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू होगा , जैसीनगर को शासकीय महाविद्यालय और नगर पंचायत की सौगात
-मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैसीनगर में 631 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया
सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सुरखी, जैसीनगर, सागर और बुन्देलखण्ड के विकास की महायात्रा शुरू हो गई है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान और गरीबों के काम में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलें खराब हो गई है, उनका सर्वे कर राहत राषि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को चिंता करने की आवष्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 631 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक शैलेंद्र जैन, श महेश राय, प्रदीप लारिया, मोहन पटेल आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को एक रूपये प्रतिकिलो की दर से गेंहू और चावल दिया जाएगा और यदि कोई पात्र छूट गए है, उनके नाम कलेक्टर को जोड़ने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसीनगर में शासकीय महाविद्यालय खोलने, जनपद पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति एवं जैसीनगर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा के जैसीनगर से विकास का पहिया चल पड़ा है और यह पहिया तब तक चलता रहेगा जब तक सुरखी विधानसभा पूरी तरह से विकसित न हो जाए।
अब विकास होगा सुरखी का:सिंधिया
राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब जैसीनगर क्षेत्र में विकास और प्रगति का पहिया गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गेहूं का रिकार्ड उपार्जन हुआ है। प्रदेष में एक करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य ने पंजाब को पीछे छोड़ सम्पूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्थान अर्जित किया है। मध्यप्रदेश की शासकीय नौकरियां में प्रदेष के युवाओं को पहला हक दिलाने का प्रावधान किया गया है।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि विकास खंड जैसीनगर की जनता पानी के संकट से परेशान थी यहाँ तक कि गर्मी के साथ साथ बारिश के मौसम में भी पानी खरीदना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जितने काम कभी नहीं उतने काम मैंने पांच महीनों में किए है। 11 करोड़ रुपये की नल जल योजना के स्वीकृत होने से यह संकट खत्म हो जाएगा।
श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में जो आज भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए गए हैं वह ऐतिहासिक हैं किंतु इसके साथ जैसीनगर में शासकीय महाविद्यालय एवं जनपद पंचायत के कार्यालय भवन स्वीकृत होता है, तो विकास की दिशा में चार चांद लगा देगा। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर किसानों एवं गरीबों के साथ खड़ी है और शनिवार को जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानों के खाते में 6 हजार रूपये अंतरित करेगी। वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार 4 हजार रूपये अंतरित करेगी। इस प्रकार किसानों को कुल 10 हजार रूपये की राषि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जैसीनगर का विकास रहली, खुरई विधानसभा की तर्ज पर किया जाएगा।
श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव, श्री अनिल तिवारी, श्री शैलेश केशरवानी, श्री सुशील तिवारी, श्री भानूराणा, श्री सुधीर यादव, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या श्री अशोक सिंह बामोरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री राजू, कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, एसपी श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले और विषाल जनसमूह उपस्थित था।
हितग्राहियों को चेक वितरित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत श्रीमती उमा रानी, लाडली लक्ष्मी योजना से कुमारी जोगी यादव, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना से श्रीमती संतोषी के साथ-साथ फसल बीमा राशि वितरण से श्री चंद्रभान, वन अधिकार पट्टा वितरण से श्री धीरज, संबल योजना से श्रीमती सुमित्रा, स्व सहायता समूह से श्रीमती विनीता जय मां शारदा समूह, स्ट्रीट वेण्डर्स योजना श्री लकी, मुकेश सेन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान से श्री राम सिंह, जैविक खेती योजना के तहत श्री सुखदेव रतन पटेल आदि हितग्राहियों को लाभान्वित कर राशि के चेक प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन ने किया।
---------------------------- www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
MP : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले
MP : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले
भोपाल। गृह विभाग ने आज ASP और DSP स्तर के पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर: 46 मरीज निकले, 15 सवस्घ्य होकर डिस्चार्ज ★ अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कोविड-19 संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की
-अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान
सागर में कोविड-19 संबंधी सुविधाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह और डीन डा. जीएस पटेल और अन्य चिकित्सकों के साथ सागर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों की जानकारी ली और अन्य चिकित्सकों के साथ सागर जिले में कोविड-19 नियंत्रण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस अवसर पर दमोह कलेक्टर श्री तरूण राठी, नगर निगम कमिश्नर श्री आर.पी. अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल राजपूत, सीएमएचओ डॉ एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉ एमके गायकवाड़ सहित डॉक्टर्स, अधिकारी मौजूद थे।
श्री मोहम्मद सुलेमान ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थाओं में कोविड पीड़ितों के लिए उपलब्ध बिस्तरों तथा अन्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि, वे आपसी समन्वय से कोविड पीड़ितों की बेहतर सेवा करें। कोविड-19 मरीजों के इलाज में रोस्टर बनाकर सभी फैकल्टी के चिकित्सकों को तैनात किया जाए। अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी नागरिकों को होना चाहिए। कोविड-19 में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में भरसक प्रयास करें। ईमानदारी एवं लगन से कार्य कर अस्पताल की छवि धूमिल ना होने दें। उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि, ऐसे कोविड-19 मरीज जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मोबाइल से उनके परिजनों की बात कराएं। श्री मोहम्मद सुलेमान ने आईसीयू में उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन की स्थिति, ओपीडी, मेडिकल स्टाफ तथा अन्य उपलब्ध संसाधनों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिले में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। बीएमसी डीन डा. पटेल ने मेडिकल कॉलेज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।