नई पार्टी को जिताएं, दल-बदल बंद हो जाएगा- रघु ठाकुर

नई पार्टी को जिताएं, दल-बदल बंद हो जाएगा- रघु ठाकुर


मुरैना। नए लोगों और नई पार्टी को जिताएंगे तो दलबदल बंद हो जाएगा। लंबे समय से राज कर रही बूढी पार्टियों को विदा कर अब नई पार्टियों और नए लोगों को मौका देने का समय है। यह बात देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने दिमनी में पार्टी के प्रत्याशी श्री जयंत सिंह तोमर के समर्थन में आयोजित विधानसभा विकास सम्मेलन में कहीं। श्री ठाकुर दिमनी स्थित नगरसेन धर्मशाला में आयोजित विधानसभा विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे इस कार्यक्रम में उनके साथ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बघेल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सिंह यादव, पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्षा डॉ. शिवा श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य आरपी दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित थे। 

श्री ठाकुर ने विचार व योग्यता के आधार पर जनता को वोट देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की राजनीति सारी समस्याओं की जड़ भी है और सारी समस्याओं का हल भी है इसलिए किसानों को दो में से एक आंख राजनीति पर भी रखनी चाहिए साथ ही वोट के समय प्रत्याशी की ठीक से परख जनता को करनी चाहिए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

कोरोनावायरस को मात देकर एक बिजनेसमैन हॉस्पिटल में बन गया वार्डबॉय,
झाड़ू-पोछा लगाते हुए कर रहे मरीजों की सेवा -



श्री ठाकुर ने कहा कि लोसपा प्रत्याशी श्री जयंत सिंह तोमर न केवल एक विद्वान हैं बल्कि जुल्म ज्यादती के खिलाफ उन्होंने लंबे आंदोलन भी चलाए हैं मौजूदा सरकारों की जनविरोधी नीतियों पर करारा प्रहार करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण लोकडाउन सरकार ने लगाया था तो इसके कारण बेरोजगार हुए लोगों को पेंशन व अनुदान देना सरकार की ही जिम्मेदारी है। अतिथि शिक्षकों को पक्का करने की पुरजोर मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लोसपा प्रत्याशी दिमनी से जीतता है तो सदन में इस मुद्दे पर जोरदार आवाज उठाएंगे और दो साल की सेवा के बाद सब को पक्का करने की लड़ाई लड़ेंगे। श्री रघु ठाकुर ने कहा कि लोसपा जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है। जिसमें उपज का दाम तय करने का अधिकार किसान को मिले, बेरोजगारों को पेंशन आदि प्रमुख मुद्दे हैं। श्री ठाकुर ने जनता को शेर बनने के लिए प्रेरित कहा कि वे स्वयं विचार कर निर्णय लेंगे तभी लोकतंत्र बचेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

लोसपा महिला शाखा की प्रमुख डॉक्टर शिवा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को योग्य और अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में संगठित होकर निर्णय लेने की जरूरत है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बघेल ने कहा कि जनता रोटी की तरह सरकारों को उलट पुलटती रहे और किसी लालच में अपने वोट का निर्णय न करें। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सिंह यादव व पूर्व प्राचार्य आरपी दीक्षित ने कहा कि जनता ऐसे प्रत्याशी को जिताए जो जनता के लिए संघर्ष करना जानता हो और ईमानदार हो। सभा के बाद दिमनी कस्बे में नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया। इस दौरान दिमनी कस्बे में श्री रघु ठाकुर ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयंत सिंह तोमर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

झूठी जानकारी देकर स्कूल की मान्यता लेने का लगाया आरोप गौ सेवा संघ ने

झूठी जानकारी देकर स्कूल की मान्यता लेने का लगाया  आरोप गौ सेवा संघ ने


सागर 24  सितंबर. गौसेवा संघ ट्रस्ट के संरक्षक लालचंद्र घोषी एवं अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा ने झूठी जानकारी देकर सशिमं स्कूल पर मान्यता लेने का आरोप लगाया है.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान संरक्षक श्री घोषी ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा संबंधितों के खिलाफ मोतीनगर थाना एवं संयुक्त संचालक शिक्षा में शिकायत की गई है. उन्होने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा मान्यता के लिए तीन वर्ष पूर्व दिए आवेदन में विद्यालय को खुद की भूमि पर होना बताया जा रहा है जबकि विद्यालय के नाम मोतीनगर थाने के पीछे कोई जमीन नहीं है. उन्होने बताया कि गौ सेवा संघ द्वारा 2006 में मोतीनगर थाने के पीछे स्कूल प्रबंधन को 11 माह के लिए 2 कमरे किराए पर देने का इकरार नामा किया था, जो बाद में आगे नहीं बढ़ाया गया. इसके बाद प्रबंधन ने बिना अनुमति के कई कमरों का निर्माण किया है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उन्होने आरोप लगाया कि मान्यता आवेदन में भी रजिस्टर्ड किराया नामा होने का झूठा दावा किया गया है. यह सारी जानकारी संघ द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होने बताया कि थाने के पीछे 20 हजार वर्गफुट जगह 1969 में संघ को लीज पर आवंटित हुई थी, जिसका प्रतिवर्ष लीज रेंट संघ जमा करता है. उन्होने बताया अगर शिकायत पर थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो  वह अदालत में इस्तगासा पेश करेंगे. इस मौके पर रूप किशोर अग्रवाल और कमल पाहवा आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ओरक्षा: रूपये दोगुने का लालच देकर, ठगी करने वाले आरोपीगण को जेल, सागर का है आरोपी

ओरक्षा: रूपये दोगुने का लालच देकर, ठगी करने वाले आरोपीगण को जेल, सागर का है आरोपी

ओरछा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि आरोपी अजय गौंड निवासी शाहगढ़ जिला सागर द्वारा अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर फरियादिया रंजना यादव निवासी जिजौरा से रूपये दुगुने करने का बोलकर 12 लाख रूपये का छल किया। जिस पर थाना ओरछा में अपराध 279/2020 अंतर्गत धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय ओरछा में पेश किया गया। जब आरोपीगण की ओर जमानत हेतु आवेदन न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया, जिसका विरोध करते हुए अभियोजन अधिकारी श्री देवेन्‍द्र कुमार शर्मा ने अपने तर्क रखे जिससे सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय ओरछा द्वारा आरोपीगण के उक्‍त जमानत आवेदन को खारिज करते हुए जेल भेजे जाने का आदेश दिया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोनावायरस को मात देकर एक बिजनेसमैन हॉस्पिटल में बन गया वार्डबॉय, झाड़ू-पोछा लगाते हुए कर रहे मरीजों की सेवा

कोरोनावायरस को मात देकर एक बिजनेसमैन हॉस्पिटल में बन गया वार्डबॉय, झाड़ू-पोछा लगाते हुए कर रहे मरीजों की सेवा

पुणे। देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले पुणे में बेहद सुखद मामला देखने को मिला है। यहां एक बिजनेसमैन ने कोरोना वायरस को मात देकर डॉक्टरों का एहसान चुकाने के लिए हॉस्पिटल में वार्ड बॉय की नौकरी कर ली है। एक सिक्यूरिटी एजेंसी के पार्टनर के रूप में हर महीने 65 हजार रुपए कमाने वाला यह शख्स पिछले कई दिनों से मरीजों की देखभाल और हॉस्पिटल की सफाई का काम कर रहा है।

हॉस्पिटल में ऐसे मिली नौकरी

पुणे के रहने वाले 35 वर्षीय सुभाष बाबन गायकवाड़ को बतौर वार्ड बॉय इस काम के लिए 15 हजार की तनख्वाह मिलेगी। बाबन गायकवाड़ ने बताया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भोसरी हॉस्पिटल में वार्डबॉय की नौकरी के लिए अखबार में विज्ञापन देखा। उन्होंने इसके लिए एप्लाई किया और एक इंटरव्यू के बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। गायकवाड़ ने कहा,"मुझे भगवान ने स्‍वस्‍थ् करके दूसरा जीवन दिया और मैं अब कोरोना मरीजों की सेवा करना चाहता हूं।"

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


कभी 250 लोगों की टीम संभालते थे

गायकवाड़ मुंबई की एक सुरक्षा एजेंसी में एक पार्टनर थे और उनके पास 250 कर्मचारियों की एक टीम थी। वह हर दिन पुणे के इस अस्पताल में आते हैं और वार्डबॉय के रूप में अपनी सारी जिम्मेदारियां निभा रहे है। उन्होंने बताया,"मुझे कम वेतन पर ऐतराज नहीं था। मेरा इरादा मानवता की सेवा करना है, ऐसे मरीज जो बुरे दौर से गुजर रहे हैं।"

गायकवाड़ की पत्नी भी हॉस्पिटल में हैं नर्स

गायकवाड़ की पत्नी सविता पीसीएमसी द्वारा संचालित पुणे के भोसारी अस्पताल में नर्स हैं। गायकवाड़ की कहानी सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। उन्‍होंने कहा, "मैं अपने जीवन में एक बड़े डर से बच गया हूं। अगर आप दुनिया में जीवित हीं नहीं हैं तो पैसे का मतलब कुछ भी नहीं है। भगवान ने मुझे एक और अवसर दिया है। अस्‍पताल के लोगों ने मुझे एक नया जीवन दिया है और मैं इसे मरीजों की सेवा में बिताना चाहता हूं।"

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रदेश कांग्रेस अनु. जाति विभाग अध्यक्ष का मिला दायित्व

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रदेश कांग्रेस  अनु. जाति विभाग अध्यक्ष का मिला दायित्व

सागर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्व के साथ-साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर  जाने पर कांग्रेसजनों ने श्री चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।  इस दौरान श्री सुरेंद्र चौधरी ने तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित डॉ. सर  हरिसिंह गौर की प्रतिमा तथा भगवान गंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे,सुरेन्द्र सुहाने,गोवर्धन रैकवार, पप्पू गुप्ता, रामजी दुबे,शौकत अली, राशिद खान, सुरेन्द्र चौबे, राजा सेन,राजेश दुबे, अशरफ खान,आर. आर. पारासर, राजेश उपाध्याय, ओमकार साहू, ओम प्रकाश पाण्डेय,रामदयाल चौबे,आशीष चौबे, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,राहुल चौबे,उमर खान,अनिल कुर्मी,सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, अबरार सौदागर, हेमराज रजक सुयश पाण्डेय,सुरेन्द्र करोसिया, मयंक तिवारी, सन्दीप चौधरी, सुनील सिंह भदौरिया, जैद खान, नीलेश अहिरवार,राजेश श्रीवास,
ताहिर खान, समीर मकरानी, धीरज खरे,रोहित वर्मा,सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, केशव कृष्णा सेन, अफजल खान, नन्नू  बंसल, मदन सेन, निर्माण ठाकुर, निशांत आठया, अनुज सेन जयराम लड़िया, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नवागत संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला ने ग्रहण किया कार्यभार

नवागत संभागायुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने ग्रहण किया कार्यभार

★ ज्वाइनिंग के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह से चर्चा कर जिले की जानकारी प्राप्त की

सागर । राज्य शासन द्वारा पदस्थ किए गए सागर संभाग के नये संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने आज कमिश्नर कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सागर जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं दमोह कलेक्टर श्री तरुण राठी से चर्चा कर जिलों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सागर एवं दमोह की कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी भी ली। साथ ही संक्रमित मरीजों के समय पर इलाज तथा संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि श्री मुकेश कुमार शुक्ला इसके पहले आयुक्त उच्च शिक्षा पद पर पदस्थ थे। श्री शुक्ला 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 नगर निगम प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया

नवनियुक्त संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने गुरूवार को नगर निगम प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। नगर निगम आयुक्त  रामप्रकाश अहिरवार ने संभाग आयुक्त एवं प्रशासक का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त  आर.पी.श्रीवास्तव, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

राज्य सरकार गरीबों के हित में कर रही कार्य: मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

राज्य सरकार गरीबों के हित में कर रही कार्य: मन्त्री भूपेन्द्र सिंह


सागर। राज्य सरकार गरीबों के हित में तेजी से कार्य कर रही है। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उक्त बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को खुरई के महाकाली प्रांगण में आयोजित ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स ऋण वितरण समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन इच्छित गढ़पाले, एसडीएम खुरई मनोज चैरसिया, जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
     नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों को बिना ब्याज के 10-10 हजार रूपये के ऋण दिए जा रहे है, जिससे वे अपने काम, धंधे फिर से शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि खुरई के जो आवासहीन परिवार है, उन्हें आगामी 3 साल के अंदर पक्के मकान दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 123 और शहरी क्षेत्र के 232 लोगों को आवास के लिए पट्टे स्वीकृत किए गए है, इन पर उनका मालिकाना हक होगा। मकान बनाने के लिए राशि भी दी जाएगी। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर 116 स्ट्रीट वैण्डर्स को 10-10 हजार रूपये के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किए। सागर जिले में 573 स्ट्रीट वेण्डर्स को 57 लाख 30 हजार के ऋण वितरित किए गए। आजीविका के अंतर्गत महिलाओं के 162 स्व-सहायता समूहों को 14 लाख 40 हजार रूपये की चक्रीय राशि, 76 समूहों को 58 लाख रूपये की सामुदायिक निवेश राशि और 18 स्व-सहायता समूहों को 32 लाख रूपये की राशि के बैंक लिंकेज स्वीकृत किए गए। 
     संबल योजनांतर्गत 12 हितग्राहियों को 22 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी गई। मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए 2 करोड़ 97 लाख तथा पशु शेड के लिए 44 लाख रूपये की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को भी लाभ वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि, खुरई में 2 करोड़ रूपये की लागत से मिल्क चिलिंग एण्ड पैकेजिंग प्लांट आजीविका मिशन के अंतर्गत लगाया जाएगा। इससे 5 हजार महिलाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिपं सीईओ गढ़पाले ने कहा कि आज विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को 8 करोड़ रूपये के हितलाभ का वितरण और दो करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत खुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत बरोदिया नौनगिर में 4 लाख 50 हजार की लागत से आयुष औषधालय निर्माण, ग्राम पंचायत गोलनी में 6 लाख 80 हजार, निर्तला में 8 लाख 22 हजार, मझैरा में 7 लाख 32 हजार, नरौदा 9 लाख 17 हजार एवं सिलौधा में 7 लाख रूपये की लागत से बाउंड्रीबाल निर्माण, तोड़ाकाछी में 5 लाख 16 हजार तथा गढ़ौला जागीर में 7 लाख 40 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, बम्होरी नबाब में 12 लाख 14 हजार की लागत से सुदूर सड़क निर्माण , मुडिया में 23 लाख 80 हजार तथा नारधा 18 लाख 80 हजार की लागत में खेत सड़क निर्माण तथा ग्राम पंचायत भीलोन में 59 लाख 25 हजार रूपये की लागत की नलजल मिशन का भूमिपूजन किया गया तथा ग्राम करैया गूजर में 14 लाख 50 हजार की लागत से सुदूर सड़क, दुग्ध शीतलन केन्द्र बांदरी और मुड़िया खुरई प्रत्येक की लागत 15-15 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया।  


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सहकारिता विभाग में तबादले, उपायुक्त , उप पंजीयक, निरीक्षक आदि के

सहकारिता विभाग में तबादले, उपायुक्त , उप पंजीयक, निरीक्षक आदि के



भोपाल। सहकारिता विभाग ने उपायुक्त , उप पंजीयक , निरीक्षक आदि के तबादला आदेश जारी किए है। 














---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive