अतिथि, विद्वान षिक्षकों के साथ शीघ्र ही न्याय होगा , उनके नियमतिकरण और अन्य मुद्दों को लेकर कमेटी बनाई :उच्च शिक्षा मन्त्री मोहन यादव

अतिथि, विद्वान षिक्षकों के साथ शीघ्र ही न्याय होगा , उनके नियमतिकरण और अन्य मुद्दों को लेकर कमेटी बनाई :उच्च शिक्षा मन्त्री मोहन यादव



सागर 23 सितंबर ।  मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण को लेकर शासन स्तर पर कमेटी बनाई गई है । जिससे कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से भविष्य में होने वाली सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में अतिथि विद्वानों को लाभ मिल सके । डॉ यादव आज बुधवार को संभागीय मुख्यालय सागर में महाविद्यालयों के प्रार्चायों की  बैठक के पहले शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में 517 शासकीय महाविद्यालय संचालित हो  रहे हैं ,जिसमें 10 हजार प्राध्यापकों की जरूरत है । वर्तमान में 6 हजार 500 नियमित शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है । साथ ही विभाग द्वारा अतिथि विद्वानों और स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में अध्यापन कार्य कराया जा रहा है ।इनको 30 हजार रुपये मिलना चाहिए। यह तय किया गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अतिथि विद्वानों के भविष्य को लेकर सरकार  संवेदना रखती है । लोक सेवा आयोग से चयनित और स्थानांतरण के कारण फालेन आऊट 832 अतिथि विद्वान पुनः  लिये गए हैं । डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में 20 एक्लीलैंस कालेजों को ए ग्रेड  में लाने की तैयारी है । वर्तमान में एक मात्र एक्सीलैंस कॉलेज भोपाल को ए ग्रेड मिला है । आने वाले समय में 50 भवन विहीन महाविद्यालयों को अपने भवन में किया जायेगा । 200 महाविद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विश्व विद्यालय स्तर की परीक्षायें समय पर नहीं कराई जा सकी । डिग्री का महत्व बनाये रखने के उद्देश्य से परीक्षा प्रणाली को बदलकर ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से परीक्षायें संपन्न कराई हैं । जिसमें छत्रसाल विश्व विधालय छतरपुर सागर  संभाग में आयोजित परीक्षा में 44 हजार परीक्षार्थी शामिल हुये । परीक्षा प्रणाली में बदलाव को लेकर परीक्षा रिफार्म कमेटी बनाई गई है । ओपन बुक प्रणाली में भी प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा गया । परम्परागत परीक्षा प्रणाली के विकल्प तलाशे जा रहे हैं । नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश के 52 जिलों मे से 28 जिलों में शासकीय महाविद्यालयों के प्रार्चायों से सीधी बात कर संवाद कर चुके हैं ।

महाविद्यालयों के अधूरे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे , प्राचार्य महाविद्यालयों में पढ़ाई का माहौल करें तैयार

अतिथि, विद्धान षिक्षकों के साथ शीघ्र ही न्याय होगा तथा महाविद्यालयों के अधूरे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे। सभी प्राचार्य महाविद्यालयों में पढ़ाई का माहौल तैयार करें। यह निर्देष उच्च षिक्षा मंत्री डा0 मोहन यादव ने आज सागर के प्राचायों की संभागीय समीक्षा बैठक में स्वषासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में प्राचार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए।  
इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष  महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व मण्डी अध्यक्ष  सुधीर यादव,  शैलेष केषरवानी, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय के कुलपति डा. टीआर थापक, संयुक्त संचालक उच्च षिक्षा  एलएल कोरी, प्राचार्य  जीएस रोहित,  रामकुमार गोस्वामी सहित संभाग के 5 अग्रणी एवं जिले के 18 महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आईएएस अधिकारियों के तबादले,सागर, ग्वालियर और जबलपुर के कमिश्नर बदले गए -

उच्च षिक्षा मंत्री डा. यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेष सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। महाविद्यालयों में कार्य कर रहे अतिथि विद्वान षिक्षक जो शेष रह गए है, उनके साथ शीघ्र ही न्याय होगा। उन्होंने कहा कि, सरकार ने उनके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है जो आने वाले समय में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि, कोरोना  संक्रमण काल में समस्त प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा। जो महाविद्यालय निर्माणाधीन है उनका निर्माण पूर्ण करवाकर शीघ्र ही शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, नई षिक्षा नीति की गाईडलाईन के तहत अब हमें अपने-अपने महाविद्यालयों में व्यवस्था करना होगी, जिससे अब सभी महाविद्यालय विष्वविद्यालय के तर्ज पर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि, नई षिक्षा नीति इसी सत्र से प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने समस्त प्राचार्यों को अपने-अपने महाविद्यालयों में नवीन कोर्स प्रारंभ करने की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि, कॉलेजों में अब पढ़ाई का माहौल निर्मित किया जाए, क्योंकि कोरोना सक्रंमण के कारण पढ़ाई का माहौल पिछड़ा हुआ है। उन्हांने समस्त प्राचार्यों को निर्देष दिए कि, अपने-अपने महाविद्यालयों में सभी संवर्ग के साथ एक जैसा व्यवहार कर शैक्षणिक कार्य कराएं जाएं।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू -

प्रारंभ में अतिरिक्त संचालक उच्च षिक्षा श्री एलएल कोरी ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एमसीबीयू के कुलपति डा. टीआर थापक ने कहा कि, महाराजा छत्रसाल विष्वविद्यालय अपनी प्रगति के पंख लगा चुका है। इस सत्र से चार विषयों जिसमें अर्थषास्त्र, राजनीतिषास्त्र, हिन्दी एवं संस्कृत के विषय प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि, अभी विष्वविद्यालय में 55 शासकीय एवं 128 अषासकीय महाविद्यालय संबंद्धता प्राप्त हैं तथा इनमें एक लाख 60 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि, विष्वविद्यालय के लिए शासन द्वारा 418 एकड़ भूमि प्रदान की गई है, जिसमें 148 करोड़ रूपये की राषि का भवन प्रस्तावित है। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बीडी अहिरवार ने किया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आईएएस अधिकारियों के तबादले,सागर, ग्वालियर और जबलपुर के कमिश्नर बदले गए

आईएएस अधिकारियों के तबादले,सागर, ग्वालियर और जबलपुर के कमिश्नर बदले गए



भोपाल। प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी हुए है। सागर कमिश्नर जनक कुमार जैन का तबादला भोपाल हुआ है। उनकी जगह मुकेश कुमार शुक्ला होंगे नए कमिश्नर होंगे।














---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

सागर: जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले आरोपी को सात साल की सजा का

सागर: जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले आरोपी को सात साल की सजा का 

 

सागर। न्यायालय-आरती ए. शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी गब्बू उर्फ सुरेन्द्र पिता कुंअर सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम बछउ थाना खुरई जिला सागर को अंतर्गत धारा 307 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पैरवी लोक अभियोजक द्वारा की गयी।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  दिनांक 06.05.2018 को फरियादी हीरालाल को उसके गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि जितेन्द्र सिह की दुकान के सामने ग्राम धनौरा में उसके भाई राजू पटेल को पेट में गोली लगकर खून बह रहा है। फरियादी ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसका भाई राजू पटेल दुकान के सामने पडा था। पीडित राजू के होश में होने से उससे घटना के बारे में पूछने पर उसने बताया कि आरोपी गब्बू ठाकुर ने आहत से शराब बेचने की पुरानी बुराई पर से गंदी-गंदी गालिया दी और जब गांलियां देने से मना किया तो आरोपी ने भाव बढने की बात कहकर उत्तेजित होकर कट्टा से जान से मारने की नियत से गोली चला दी जोकि आहत के पेट में लगी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू -


राजू को उपचार हेतु खुरई लाया गया जहा से सागर रिफर कर दिया गया। फरियादी ने देहाती नालिसी पंजीबद्ध कर घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजक के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय आरती ए. शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी गब्बू उर्फ सुरेन्द्र पिता कुंअर सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम बछउ थाना खुरई जिला सागर को अंतर्गत धारा 307 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू

कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू

★ सिद्ध पीठ ज्वाला देवी मंदिर पहुंच कर पारुल साहू ने चुनाव अभियान का आगाज किया
 
सागर । सुरखी क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी ने  मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ क्षेत्र के जालंधर ग्राम में स्थापित सिद्ध पीठ ज्वाला देवी मंदिर पहुंच कर अपने चुनाव अभियान का आगाज किया। उन्होंने ज्वाला माई की पूजा अर्चना करते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र को डर और अहंकार से मुक्त करने के लिए शक्ति का वरदान मांगा। बाद में उन्होंने आसपास के कई ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की। उनके यहां पहुंचने पर ग्रामीण जनों ने गर्मजोशी के साथ उनका जगह-जगह स्वागत किया।
 
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक हर्ष यादव वरिष्ठ नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, अमित रामजी दुबे, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र मोहसा, कमलेश साहू, जतिन चोकसे, दिलीप पटेल, विनोद यादव, अनिल सोनी, आकाश विश्वकर्मा, धनंजय तिवारी, राजेन्द्र यादव , निर्मला सप्रे, भावना रोहण के साथ अपने चुनाव अभियान का आगाज करने यहां पहुंची पारुल साहू की श्री ने सर्वप्रथम शक्तिपीठ में ज्वाला माई की पूजा अर्चना की। बाद में उन्होंने आसपास के ग्रामीण अंचलों लछनपुरा सोठीया जमुना ढाना काठीघाटी जलंधर लुहर्रा बसिया भौती आदि गांवों में जनसंपर्क किया। अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधि ने लोकतंत्र को बेचकर पूरे सुरखी क्षेत्र को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि सुरखी के स्वाभिमान के लिए ही वे कांग्रेस पार्टी में वापस लौटी है। अब क्षेत्र की जनता ऐसे धोखेबाज लोगों को सबक सिखाए और कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें।
                  
एबीपी न्यूज़

मन्त्री गोविंद राजपूत का सुरखी में प्रचार राम के नाम पर, राधाकृष्ण की फोटो लेकर,

MP Bypolls में राम मंदिर के नाम पर वोट, सागर का वीडियो वायरल



बुधवार को रानगिर मंदिर से पारुल साहू शुरू करेंगी 
सुरखी क्षेत्र की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेत्री पारुल साहू केसरी बुधवार को सिद्ध पीठ रानगिर मंदिर में मां हरसिद्धि की पूजा अर्चना के साथ क्षेत्र में मतदाताओं के पास पहुंचेंगी।वे अपने जनसंपर्क के दौरान आसपास के ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन मांगेगी।
     पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी बुधवार 23 सितंबर को सुबह 11:00 बजे सिद्ध पीठ हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर में पूजा अर्चना कर सुरखी क्षेत्र की खुशहाली और विकास के लिए शक्ति का वरदान मांगेगी। तत्पश्चात वे दोपहर 12 बजे ग्राम चतुरभटा 2 बजे मिडवासा 3 बजे उमरारी और 4 बजे वासुदेव टोला पहुंच कर स्थानीय जनता से मुलाकात करेंगी। इस दौरान उनके साथ विभिन्न कांग्रेसजन एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                        
Share:

सागर: अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी



सागर:  अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर से दैनिक आधार पर बैड ऑक्यूपेंसी ( अस्पतालों के खाली और भरे बैड) का आंकड़ा जनसामान्य तक पहुँचे ऐसी व्यवस्था सुनिष्चिम करने के निर्देश भी दिए। इसका उद्देश्य आमजनों को आवश्यकता पढ़ने पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है। गौरतलब है कि, जनसामान्य को विभिन्न अस्पतालों में भटकना न पड़े और उन्हें पहले से ही बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी होगी तो वे बिना परेषान हुए सही समय पर सही इलाज करा पाएंगे।

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को देख रहे समस्त अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्र की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, समस्त अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए तथा दैनिक रूप से डेटा एनालिसिस तथा उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही भी की जानी चाहिए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -
 https://www.teenbattinews.com/2020/09/58-15.html


उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को भी गंभीरतापूर्वक ट्रैक करने तथा संबंधितों  को होम क्वारंटाईन करने के निर्देश भी दिए।  साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों से निरंतर सम्पर्क में रहने तथा आवश्यकता पढ़ने पर आर आर टी द्वारा उनके घर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट  शब्दों में कहा कि होम आईसोलेट हुए व्यक्तियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही घर में रहने की अनुमति है अतः इन मापदंडों का अक्षरशः पालन किया जाना आवश्यक है। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

 
Share:

सागर: अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर:  अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर से दैनिक आधार पर बैड ऑक्यूपेंसी ( अस्पतालों के खाली और भरे बैड) का आंकड़ा जनसामान्य तक पहुँचे ऐसी व्यवस्था सुनिष्चिम करने के निर्देश भी दिए। इसका उद्देश्य आमजनों को आवश्यकता पढ़ने पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है। गौरतलब है कि, जनसामान्य को विभिन्न अस्पतालों में भटकना न पड़े और उन्हें पहले से ही बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी होगी तो वे बिना परेषान हुए सही समय पर सही इलाज करा पाएंगे।

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को देख रहे समस्त अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्र की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, समस्त अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए तथा दैनिक रूप से डेटा एनालिसिस तथा उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही भी की जानी चाहिए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -

उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को भी गंभीरतापूर्वक ट्रैक करने तथा संबंधितों  को होम क्वारंटाईन करने के निर्देश भी दिए।  साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों से निरंतर सम्पर्क में रहने तथा आवश्यकता पढ़ने पर आर आर टी द्वारा उनके घर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट  शब्दों में कहा कि होम आईसोलेट हुए व्यक्तियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही घर में रहने की अनुमति है अतः इन मापदंडों का अक्षरशः पालन किया जाना आवश्यक है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सबको साख सबका विकास: कलेक्टर ने किसानों को बांंटे क्रेडिट कार्ड

सबको साख सबका विकास:  कलेक्टर ने किसानों को  बांंटे क्रेडिट कार्ड 

सागर । गरीब कल्याण सप्ताह के तहत ''सबको साख सबका विकास'' के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक सागर के सभागार में सोषल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था सभी सहकारी बैकों की शाखाओं में की गई थी।।
जिला सहकारी बैंक सागर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित किए है। उन्होंने प्राथमिक साख सहकारी समिति केरवना के दो किसान श्री अमर सिंह और श्री रामसिंह को क्रेडिट कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री सुरेष मोटवानी, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री एके असाटी और सहकारी समितियों से जुड़े कृषक व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला सहकारी बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि, विभिन्न शाखाओं के माध्यम से आज 394 किसानों को 240.07 लाख रूपये और 40 पषुपालकों को 12 लाख 80 हजार रूपये के क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए है। जिनमें शाखा खुरई में 16, बण्डा में 14, देवरी में 10, रहली में 25, गढ़ाकोटा 50, केसली में 10, मालथौन में 50, शाहगढ़ में 15, जैसीनगर में 40, सुरखी में 21, नरयावली में 10, ढाना में  20, सदर में 30, बांदरी में 30, खिमलासा में 33 एवं गौरझामर में 20 किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -

जिले में विभिन्न स्थानों पर हुआ सबको साख सबका विकास कार्यक्रम
 
                               
सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सागर सहित पूरे जिले में आज मंगलवार को आयोजित किया गया। सहकारिता उपायुक्त श्री पीआर कावड़कर एवं जिला सहकारिता महाप्रबंधक श्री डीके राय ने सागर के सहकारिता बैंक सहित जिले की समस्त समितियों, सहकारिता बैंको, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आयोजित करने के निर्देष दिए थे। महाप्रबंधक श्री डीके राय ने बताया कि, कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों, पषुपालकों एवं मत्स्यपालकों को क्रेडिट कार्ड ऋण राषि का वितरण किया गया। उक्त ऋण राषि शून्य प्रतिषत ब्याज पर प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि, जिले के 31 जिला सहकारिता बैंक, 178 प्राथमिक कृषि साख समिति, 750 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें, 11 मध्यप्रदेष राज्य विपणन संघ की शाखाओं, दुग्ध उत्पादक समितियां एवं मछली उत्पादन समितियां में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के उदबोधन के सीधे प्रसारण को को ऑनलाईन देखा और सुना गया।उन्होंने बताया कि, जिले के 28 हजार किसानों ने ऑनलाईन पंजीयन कर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों का ट्रेनिग 25 सितंबर से


सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों  का ट्रेनिग 25 सितंबर से

सागर ।सुरखी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु जिले में मतदान दलों का प्रषिक्षण दिनांक 25 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर उप निर्वाचन अधिकारी  आदित्य शर्मा ने बताया कि, अनुविभाग बीना में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 25 से 26 सितंबर, शासकीय पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज खुरई में 25 से 27, उत्कृष्ट महाविद्यालय देवरी, में 25 से 28 सितंबर, शासकीय मॉडल स्कूल बण्डा में 25 से 28 सितंबर, शासकीय कृषि उत्कृष्ट विद्यालय रहली में 25 से 28 सिंतबर, जैन उमावि सागर में 25 से 27 सितंबर, उत्कृष्ट विद्यालय सागर में 25 से 26 सितंबर, पॉलिटेक्निक कालेज, सागर में 25 से 26, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 25 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि, समस्त प्रषिक्षण केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देषों परिपेक्ष में प्रत्येक दिवस प्रषिक्षण के पूर्व सैनेटाईज कराने की व्यवस्था की जाएगी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive