सागर: अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी



सागर:  अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर से दैनिक आधार पर बैड ऑक्यूपेंसी ( अस्पतालों के खाली और भरे बैड) का आंकड़ा जनसामान्य तक पहुँचे ऐसी व्यवस्था सुनिष्चिम करने के निर्देश भी दिए। इसका उद्देश्य आमजनों को आवश्यकता पढ़ने पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है। गौरतलब है कि, जनसामान्य को विभिन्न अस्पतालों में भटकना न पड़े और उन्हें पहले से ही बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी होगी तो वे बिना परेषान हुए सही समय पर सही इलाज करा पाएंगे।

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को देख रहे समस्त अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्र की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, समस्त अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए तथा दैनिक रूप से डेटा एनालिसिस तथा उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही भी की जानी चाहिए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -
 https://www.teenbattinews.com/2020/09/58-15.html


उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को भी गंभीरतापूर्वक ट्रैक करने तथा संबंधितों  को होम क्वारंटाईन करने के निर्देश भी दिए।  साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों से निरंतर सम्पर्क में रहने तथा आवश्यकता पढ़ने पर आर आर टी द्वारा उनके घर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट  शब्दों में कहा कि होम आईसोलेट हुए व्यक्तियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही घर में रहने की अनुमति है अतः इन मापदंडों का अक्षरशः पालन किया जाना आवश्यक है। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

 
Share:

सागर: अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर:  अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी


सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर से दैनिक आधार पर बैड ऑक्यूपेंसी ( अस्पतालों के खाली और भरे बैड) का आंकड़ा जनसामान्य तक पहुँचे ऐसी व्यवस्था सुनिष्चिम करने के निर्देश भी दिए। इसका उद्देश्य आमजनों को आवश्यकता पढ़ने पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है। गौरतलब है कि, जनसामान्य को विभिन्न अस्पतालों में भटकना न पड़े और उन्हें पहले से ही बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी होगी तो वे बिना परेषान हुए सही समय पर सही इलाज करा पाएंगे।

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को देख रहे समस्त अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्र की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, समस्त अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए तथा दैनिक रूप से डेटा एनालिसिस तथा उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही भी की जानी चाहिए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -

उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को भी गंभीरतापूर्वक ट्रैक करने तथा संबंधितों  को होम क्वारंटाईन करने के निर्देश भी दिए।  साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों से निरंतर सम्पर्क में रहने तथा आवश्यकता पढ़ने पर आर आर टी द्वारा उनके घर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट  शब्दों में कहा कि होम आईसोलेट हुए व्यक्तियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही घर में रहने की अनुमति है अतः इन मापदंडों का अक्षरशः पालन किया जाना आवश्यक है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सबको साख सबका विकास: कलेक्टर ने किसानों को बांंटे क्रेडिट कार्ड

सबको साख सबका विकास:  कलेक्टर ने किसानों को  बांंटे क्रेडिट कार्ड 

सागर । गरीब कल्याण सप्ताह के तहत ''सबको साख सबका विकास'' के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक सागर के सभागार में सोषल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था सभी सहकारी बैकों की शाखाओं में की गई थी।।
जिला सहकारी बैंक सागर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित किए है। उन्होंने प्राथमिक साख सहकारी समिति केरवना के दो किसान श्री अमर सिंह और श्री रामसिंह को क्रेडिट कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री सुरेष मोटवानी, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री एके असाटी और सहकारी समितियों से जुड़े कृषक व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला सहकारी बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि, विभिन्न शाखाओं के माध्यम से आज 394 किसानों को 240.07 लाख रूपये और 40 पषुपालकों को 12 लाख 80 हजार रूपये के क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए है। जिनमें शाखा खुरई में 16, बण्डा में 14, देवरी में 10, रहली में 25, गढ़ाकोटा 50, केसली में 10, मालथौन में 50, शाहगढ़ में 15, जैसीनगर में 40, सुरखी में 21, नरयावली में 10, ढाना में  20, सदर में 30, बांदरी में 30, खिमलासा में 33 एवं गौरझामर में 20 किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत
 -

जिले में विभिन्न स्थानों पर हुआ सबको साख सबका विकास कार्यक्रम
 
                               
सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सागर सहित पूरे जिले में आज मंगलवार को आयोजित किया गया। सहकारिता उपायुक्त श्री पीआर कावड़कर एवं जिला सहकारिता महाप्रबंधक श्री डीके राय ने सागर के सहकारिता बैंक सहित जिले की समस्त समितियों, सहकारिता बैंको, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आयोजित करने के निर्देष दिए थे। महाप्रबंधक श्री डीके राय ने बताया कि, कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों, पषुपालकों एवं मत्स्यपालकों को क्रेडिट कार्ड ऋण राषि का वितरण किया गया। उक्त ऋण राषि शून्य प्रतिषत ब्याज पर प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि, जिले के 31 जिला सहकारिता बैंक, 178 प्राथमिक कृषि साख समिति, 750 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें, 11 मध्यप्रदेष राज्य विपणन संघ की शाखाओं, दुग्ध उत्पादक समितियां एवं मछली उत्पादन समितियां में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के उदबोधन के सीधे प्रसारण को को ऑनलाईन देखा और सुना गया।उन्होंने बताया कि, जिले के 28 हजार किसानों ने ऑनलाईन पंजीयन कर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों का ट्रेनिग 25 सितंबर से


सुरखी उपचुनाव: मतदान दलों  का ट्रेनिग 25 सितंबर से

सागर ।सुरखी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु जिले में मतदान दलों का प्रषिक्षण दिनांक 25 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर उप निर्वाचन अधिकारी  आदित्य शर्मा ने बताया कि, अनुविभाग बीना में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 25 से 26 सितंबर, शासकीय पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज खुरई में 25 से 27, उत्कृष्ट महाविद्यालय देवरी, में 25 से 28 सितंबर, शासकीय मॉडल स्कूल बण्डा में 25 से 28 सितंबर, शासकीय कृषि उत्कृष्ट विद्यालय रहली में 25 से 28 सिंतबर, जैन उमावि सागर में 25 से 27 सितंबर, उत्कृष्ट विद्यालय सागर में 25 से 26 सितंबर, पॉलिटेक्निक कालेज, सागर में 25 से 26, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 25 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि, समस्त प्रषिक्षण केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देषों परिपेक्ष में प्रत्येक दिवस प्रषिक्षण के पूर्व सैनेटाईज कराने की व्यवस्था की जाएगी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर । सागर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3337 की एक सूची सागर नगर निगम द्वारा बनाई गई थी। जिसमें से 1400 के करीब लोगों की 1लाख रू की किस्त खातों में करीब 1 वर्ष पूर्व डाल दी गई थी। किंतू 1वर्ष बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त नगर निगम द्वारा जारी नहीं कि गई एवं विभिन्न समस्यायों को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतूल नेमा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी के नेतृत्व में नगर निगम पहुच कर नारे बाजी करते हुये निगम आयुक्त आर पी अहिरवार को ज्ञापन सौंपा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आंदोलनकर्ताओं ने  मांग कि है  कि एक सप्ताह के अंदर अगर नगर निगम गरीब हित ग्राहियों की राशी उनके खातो में जमा नही कराता तो कांग्रेस बिशाल धरना कर आंदोलन के लिये वाध्य होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभीषेक पाठक, पूर्व पाषर्द भैयन पटेल, मो रहीस, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे, मिथून घारू, शाहबाज कुरैशी, अमित यादव, भूट्टो बाबा, प्रमोद यादव, शंकर यादव, दिनेश वाल्मिकी, राजेश वाल्मिकी, जयदीप यादव,अंकित, जुनेद खान, कल्लू पटेल, अन्ना भाईजान, आरिफ नेता, श्रीकांत वाल्मिकी, आकाश वाल्मिकी,बशीम खान, पप्पू वाल्मिकी, रोहित अहिरवार, राजा अहिरवार,तारिख सौदागर, निखिल वाल्मिकी, श्रीराम करोसिया, रोहित मछन्दर, सोनू अहिरवार, आशु वाल्मिकी,
अरविंद घारू, निलेश करोसिया, सत्यम वाल्मिकी, विटू वाल्मिकी,आदि शामिल थे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज सोमवार  को फिर  58  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 15 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। 

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2089 हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1077 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के दो  मरीज और छत्तरपुर के एक मरीज   की मौत हो गई ।
 आज सेंट्रल जेल कर डाक्टर, प्रहरी और कैदी  शांति विहार के एक परिवार के पांच सदस्यों आदि शामिल है। सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण फेल रहा है।

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात संतकवरराम वार्ड, मोतीनगर वार्ड, मकरोनिया, बाघराज वार्ड, तिली वार्ड, शिवाजी वार्ड, सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी 
सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आज सोमवार को जारी एडव्होकेट की सुप्रीम कोर्ट की सूची में 
एडव्होकेट समृद्घि जैन को (इम्पेनल्ड) शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री समृद्घि जैन जो कि देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन की पुत्री है, वे पूना यूनिर्वसिटी से एल.एल.बी. कर विगत तीन वर्षों से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रेक्टिस कर रही है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


समृद्घि जैन की इन तीन वर्षो की शानदार परफारमेंस को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है। इसके पूर्व समृद्घि जैन ने गोवा विधान सभा के बहुचर्चित दल बदल मामले को सुप्रीम कोर्ट में अपील हेतु स्वीकृत कराया था। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने के लिए , कलेक्टर ने दिया आदेश ★ मवेशी, पशु, सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित


सागर: आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने के लिए  , कलेक्टर ने दिया आदेश

★ मवेशी, पशु, सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित
 
सागर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक सागर प्रतिवेदन के माध्यम से सागर जिला शहर सीमा अंतर्गत सागर नगर निगम, मकरोनिया नगर पालिका, केन्ट क्षेत्र में कई पशु शाला संचालकों द्वारा दूध उत्पादन का कार्य किया जाता है, परन्तु गौवंश पशुओं को प्रातः से ही सार्वजनिक मार्गो पर एवं आम सडकों पर खुला छोड़ दिया जाता है जिस कारण से शहर में आवागमन अवरुद्ध होता है कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिस कारण आम जन मानस के लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा कभी-कभी अत्यंत गंभीर दुर्घटना भी घटित हो जाती है। सुअर पालकों द्वारा भी सुअरों को खुले में छोड दिया जाता है जिस कारण कहीं भी विचरण करते हुए गंदगी पैदा कर देते है एवं मार्ग अवरुद्ध कर देते है। सागर नगर पालिक निगम, मकरोनिया नगर पालिका एवं केन्ट क्षेत्र मे ट्रैफिक को व्यवस्थित करने, पशुओं को निर्धारित स्थान पर विस्थापित करने एवं आवारा पशुओं को तत्काल हटाये जाने के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
आयक्त नगर पालिक निगम सागर ने अपने प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि, नगर पालिक निगम सागर सीमा अंतर्गत वर्तमान में 377 पशु शालाएं संचालित की जा रही है । इन पशु शाला संचालकों द्वारा दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय किया जा रहा है किन्तु इनके द्वारा गोबर को खुले में रखना एवं नालियों में बहाया जाता है । जानवरों को भी खुले में या आम सडक पर बांधने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं , इस कारण से संपूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र में सफाई संवर्धन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है । खुले में गोबर डालने एवं नालियों बहाने से बदबू का वातावरण बनता है एवं गंदगी में कीट व्याधि के साथ - साथ मच्छर आदि भी पनपते है इससे संक्रामक बीमारी भी पनपती है। इसी प्रकार संपूर्ण शहर में शहरवासियों द्वारा पालतू गौवंश को खुले में छोड दिया जाता है । यह गौवंश सडक पर, चैराहों पर घूम फिर कर ट्रेफिक एवं आम जन जीवन के लिए समस्या उत्पन्न करते है। कभी - कभी तो अत्यंत तीव्र दुर्घनाएं भी इस कारण हुई है । सुअर पालकों द्वारा अपने पालतु सुअरो को भी खुले में छोड़ा जाता है यह सुअर जिन क्षेत्रों में विचरण करते है वहां काफी ज्यादा गंदगी होती है एवं रहवासियों द्वारा लगातार इनको हटाने की मांग की जाती है। आयुक्त नगर पालिक निगम सागर द्वारा बेसहारा गौवंश मालिकों को तत्काल अपने - अपने पशुओं को बांधने हेतु निर्देशित किया जाना और न मानने पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता, हांका दल द्वारा पशु वाहन से चिन्हित निकटस्थः गौशाला में छोडने एवं आवारा पशुओं को तत्काल हटाया जाना प्रतिवेदित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को*  

*★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया -*


नगर पालिका अधिकरी नगर पालिका परिषद् मकरोनिया द्वारा भी अपने पत्र में मकरोनिया बुजुर्ग दिनांक 16 सितंबर एवं 17 सितंबर के माध्यम से निकाय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अपंजीकृत डेयरियां एवं सुअर पालन के संचालन की जानकारी भेजते हुऐ आवारा पशुओं को नगर पालिका क्षेत्र से हटाया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
 मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद सागर द्वारा भी अपने पत्र के माध्यम से छावनी परिषद क्षेत्रातंर्गत सडकों पर आवारा पशुओं के घूमने से हो रही परेशानियों एवं दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया है। आवारा गौवंश के सड़कों पर घूमने की समस्या के निराकरण के संबंध में म.प्र . शासन पशुपालन विभाग भोपाल द्वारा अपने ज्ञाप द्वारा भी मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत निर्मित गौशालाओं में ऐसे गौवंश का व्यवस्थापन कर निर्मित गौशालाओं का प्रारंभ कराया जाने एवं गौशालाओं में उनकी क्षमता के अनुरूप गौवंश का संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत -


आवारा पशुओं पूमने से परिवहन एवं ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है शहर में गंदगी होती है जिससे शहर में गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है । मवेशियों के बैठने से दुर्घटना होने का डर रहता है । डेयरी रहवासी क्षेत्र में होने से संक्रमित बीमारी फैलने की संभावना रहती है शहर में सुअर पालन का व्यवसाय भी हो रहा है । उपरोक्त परिस्थितियों में मवेशियों को शहर से बाहर करना नितांत आवश्यक है । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ जिला सागर द्वारा 17 गौशालाओं की सूची एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर पारा 33 गौशालाओं की सूची भेजी गयी है । जिनमें आवारा मवेशी रखे जा सकेंगे ।
अंतः आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आगामी आदेश तक के लिए नगर पालिक निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया एवं केन्ट, सदर सागर क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी आदेषानुसार पशु मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने पशुओं को बांध कर रखेंगे। पशुओं को शहर में खुला नहीं छोडेगें। मवेशी , पशु , सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित किया गया है। उपरोक्त आदेश का तत्काल पालन कराये जाने नगर पालिक निगम क्षेत्र सागर में नगर दण्डाधिकारी सागर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम सागर को अधिकृत किया गया है । नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सागर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सागर परिषद मकरोनिया को अधिकृत किया गया है । छावनी परिषद क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर को अधिकृत किया गया है । उपरोक्त आदेश का पालन पशुपालकों द्वारा न किये जाने पर उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा की जावेगी। नगर पालिक निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया एवं केन्ट, सदर सागर क्षेत्र में स्थापित समस्त डेयरी , सुअर के बाडे अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश दिए गये है । इस आदेश का व्यापक क्षेत्र एवं प्रभावशीलता होने के कारण उपयोग हेतु व्यक्तिशः सूचित किया जाना संभव नहीं है ।
अतः दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से एवं शासकीय विज्ञप्ति से आदेश संसूचित किया जा रहा है। यह आदेश सर्व साधारण को संबोधित है और चूंकि वर्तमान परिस्थितियों में सर्वसाधारण को सम्यक समय में सुनवाई की जाना संभव नहीं है । अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 2 ) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है ।
यह भी आदेशित किया गया है कि , इस आदेश की सूचना संबंधित क्षेत्र में सर्वसाधारण को ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा दी जावे एवं आदेश की एक प्रति इस कार्यालय के सूचना पटल , आयुक्त नगर पालिक निगम सागर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी अधिकरी नगर परिषद मकरोनिया तथा अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर के कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जावें ।
उक्त आदेश 22 सितंबर 2020 से आगामी आदेश तक की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।      

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive