183 दिन बाद खुले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल

183 दिन बाद खुले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल

सागर ।कोरोना संक्रमण वैष्विक महामारी के चलते राज्य शासन द्वारा विगत 21 मार्च 2020 से प्रदेष के समस्त शासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों को बंद कर दिए गए थे। हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से एवं डिजी लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराई जा रही थी। शासन के आदेषानुसार 21 सितंबर से प्रदेष की शासकीय हाई एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालयों को पूरी कोरोना गाईडलाईन के तहत खोलने के आदेष दिए गए थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की अनुमति विद्यालय आने के लिए आवष्यक होगी। जिला षिक्षा अधिकारी  अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि, शासन के आदेष एवं गाईडलाईन के तहत जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल पूरी गाईडलाईन के साथ सोमवार को खोले गए। साथ ही स्कूल खोलेने के पूर्व विद्यालयों के परिसरों को सैनिटाईज कराया गया एवं बैठने हेतु फिजीकल डिस्टेंस के हिसाब से बैठक व्यवस्था बनाई गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को ★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को 

★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

सागर ।मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को है।  सीएम श्री चौहान का सुरखी क्षेत्र का दौरा बारिश और अन्य कारणों के चलते पांच दफा तल चुका है। अब फिर तैयारिया शुरू हो गई है। 

मुख्यमंत्री यहां लगभग 500 करोड रू. के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण और विभिन्न जनकल्याणकारी येजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री के जैसीनगर कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों के साथ सोमवार को हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्य पालन यंत्री आरईएस, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री उदय गौतम, जनपद पंचायत सीईओ श्री पीएल पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के पहले कलेक्टर ने जैसीनगर के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों आवष्यक दिषा निर्देष दिये।                               

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत


सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत 

★ गैर विधायक मंत्री श्री राजपूत को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए- जे.पी.धनोपिया
 
भोपाल।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम)।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य  जे.पी.धनोपिया द्वारा आज चुनाव आयोग को सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह रापजूत के विरूद्ध शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में शीघ्र ही 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है जिसकी घोषणा माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है तथा जल्दी ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील हो जावेगी तथा भाजपा द्वारा उन सभी व्यक्तियों को चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की घोषणा कर दी गई है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश लिया है । जिन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री श्री गोविन्दसिंह राजपूत शामिल है, जो कि विधायक न होते हुए भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उन्हें मंत्री बनाकर उप चुनाव में लाभ लेने के लिए उपकृत  कर दिया गया है । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक रामशीला रथयात्रा निकालकर आम मदाताओं को भ्रमित कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का अनुचित कृत्य किया है तथा इसी कड़ी में अब उनके द्वारा अयोध्या में बनने वाले राममंदिर के नाम पर कलेण्डर छपवाये गए है जिनमें भगवान राम का चित्र उल्लेखित करते हुए कहा जा रहा है कि 'मोदी जी राम मंदिर बनवा रहे है और ये गोविन्द भैय्या का फोटों हैं उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है हम सब फूल में शामिल हो गए है, एक फूल वोट पर देने पर आपके नाम की एक ईट रामंमदिर में लग जायेगी और पुण्य मिलेगा,  उक्त कृत्य सरासर मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर धर्म के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ।  

एबीपी न्यूज़
मन्त्री गोविंद राजपूत का सुरखी में प्रचार राम के नाम पर, राधाकृष्ण की फोटो लेकर*
MP Bypolls में राम मंदिर के नाम पर वोट, सागर का वीडियो वायरल



श्री धनोपिया ने माननीय निर्वाचन आयोग से मांग की है  कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जो कि विधायक नहीं है तथा उन्हें मात्र विधानसभा का उप चुनाव लड़ने के लिए ही उपकृत कर मंत्री बनाया गया है, और वे मंत्री पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय तंत्र एवं मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है एवं भोलेभाले मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है। इसलिए उनके विरूद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे तथा मंत्रीमंडल से हटवाने की कार्यवाही की जावे जिससे कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके, जो कि लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिए आवश्यक है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
  
Share:

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 16 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 16 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के तीन और दमोह  के एक मरीज की मौत



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज रविवार को फिर  58  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से जिले के बीना, खुरई , देवरी, बण्डा, शाहगढ़ और गौर झामर में संख्या बढ़ रहीहै। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2031 हो गई। वही मृतको की संख्या 94 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1062 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के
खुरई, गौरझामर और गढाकोटा के एक एक मरीज और दमोह जिले के एक मरीज  की मौत हो गई ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: रेडियम कटर के क्रय-विक्रय संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, बढ़ते अपराधों के चलते

सागर: रेडियम कटर के क्रय-विक्रय संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, बढ़ते अपराधों के चलते

★ 21 सितंबर 2020 से आगामी आदेश तक रहेगा लागू

सागर । शहर में लगातार बढ़ रही रेडियम कटर के द्वारा आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रेडियम कटर के क्रय-विक्रय संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पारित किया गया है।उक्त आदेश 21 सितंबर 2020 से आगामी आदेश की अवधि तक लागू रहेगा।

उल्लेखनीय है कि, पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार 1 जनवरी 2020 से आज दिनांक तक सागर शहरी क्षेत्र के थानों में रेडियम कटर से मारपीट के पंजीबद्ध अपराधों की संख्या करीब 90 है। जिसमें रेडियम कटर का उपयोग मारपीट की घटना में किया गया। यहाँ तक कि बदमाशों द्वारा चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने के लिए, हमला करने के आशय से, कब्जे में रखने व घटना घटित कर भागते समय, किसी अवरोध के निवारण के लिए मानव शरीर के विरुद्ध रेडियम कटर का उपयोग किया जा रहा है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रेडियम कट्टर विक्रेताओं को संबंधित थाना में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

विक्रेता रेडियम कटर के वितरण के संबंध में रजिस्टर संधारित करेंगे, जिसमें रेडियम कटर के क्रेता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज की जाएगी। रेडियम कटर विक्रेता द्वारा रेडियम कटर क्रेता से पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,  वोटर आइडी की छायाप्रति भी प्राप्त की जाएगी। रेडियम कटर विक्रेता द्वारा विक्रय की जानकारी प्रति सप्ताह संबंधित थाना को प्रस्तुत की जाएगी। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान में रेडियम कटर अकारण पास में रखकर नहीं चलेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा दुकानदार से रेडियम कटर क्रय कर अन्य व्यक्ति को उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी रेडियम कटर विक्रेता से जानकारी प्राप्त कर क्रेता का सत्यापन भी करेंगे।
यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जाएगा।



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

आर्थिक समृद्धि के लिए महिलाएं अब तेजी से बढ़ रही आगेः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

आर्थिक समृद्धि के लिए महिलाएं अब तेजी से बढ़ रही आगेः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★ जिले के विभिन्न स्व सहायता समूहों को मिली 6 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि


सागर। गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के लिए जिला पंचायत सागर में क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं को 6 करोड़ 29 लाख की ऋण राशि वितरित की गई। शुभारंभ में महिलाओं ने शक्ति गीत प्रस्तुत कर जोश और उमंग से कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महिला स्व सहायता समूहों को ऋण राशि के चैक वितरित किए। मंत्री श्री सिंह ने स्व सहायता समूहों द्वारा निर्माण किये जा रहे मास्क, पीपीईकिट, स्कूल डेªस जैसी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

      मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, वह बात पुरानी हो गई जब परिवार में एक ही व्यक्ति आमतौर पर पुरुष सदस्य कार्य करता था। आज की महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रहीं हैं और समृद्ध हो रही हैं। महिला एवं पुरुष दोनों का कार्य करना परिवार, समाज एवं देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। आज प्रदेश में वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध हैं। स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के कार्य करने का दायरा भी बढ़ा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ कि उनकी बहने तेजी से आगे बढ़ रही है और देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान दे रहीं हैं।
     कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया है। जिले में कुल 12,747 समूह हैं जिनसे 1,46,768 परिवार जुड़े हुए हैं। करीब 13, हजार महिलाएँ दुग्ध उत्पादन से जुड़ी है। साबुन, मास्क, पी पी ई किट, हैंड वॉश, सेनेटाईजर, सेनेटरी नैपकिन, अगरबत्ती, दोना-पत्तल निर्माण इत्यादि गतिविधियां भी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है।
     कार्यक्रम में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इक्षित गढ़पाले, अधिकारी, कर्मचारी, स्व सहायता समूहों की महिलाएं एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

साइकिल पैडलिंग चैलेंज के अंतर्गत सागर के साइक्लिस्ट्स ने की लगभग 1000 किलोमीटर पैडलिंग

साइकिल पैडलिंग चैलेंज के अंतर्गत सागर के साइक्लिस्ट्स ने की लगभग  1000 किलोमीटर पैडलिंग
  
सागर । साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राममनोहर लोहिया पार्क से तीन कैटेगरी 10 किलोमीटर 20 किलोमीटर 50 किलोमीटर में  साइकिल पैडलिंग चैलेंज का आयोजन किया गया। इस चैलेंज में भाग लेने वाले सभी साइक्लिस्ट्स ने  ऑनलाइन एप से अपनी साइकिलिंग की मॉनीटरिंग करते हुए अपना चैलेंज पूरा किया। सभी को निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी श्री आर पी अहिरवार ने मैडल से   सम्मानित किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

...सुरखी के स्वाभिमान को चोट पहुचाई : पारुल साहू, पूर्व विधायक

...सुरखी के स्वाभिमान को चोट पहुचाई : पारुल साहू, पूर्व विधायक

सागर ।  सुरखी क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू का आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले पारुल साहू ने तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अगुआई में यहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने गाजे- बाजे और जोरदार नारेबाजी के साथ उनकी भव्य अगवानी की। कार्यक्रम के बाद उन्होंने काफिले के साथ भगवान गंज चौराहा पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश के पहले पारुल साहू ने सीढ़ियों पर अपना माथा टेक कर पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया।
                  पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सर्वप्रथम संपूर्ण कांग्रेस परिवार की ओर से उनका पुष्पमाला और तिरंगा दुशाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यहां उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे अमित रामजी दुबे वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक बुंदेलसिंह बुंदेला शौकत अली शरद पुरोहित विजय साहू पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे राजाराम सरवैया दीनदयाल तिवारी आदि ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर पारुल साहू का स्वागत किया।

 पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ने कांग्रेस परिवार और सुरखी के जनता के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनमत और लोकतंत्र को बेचकर सुरखी में जिस तरह से अहंकार और डर का बोलबाला हो रहा है, उसे समाप्त करने का मैंने बीड़ा उठाया है।  कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरखी की जनता की ताकत के बल पर एक बार फिर वहां लोकतंत्र और जनमत का परचम लहराएगा।आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....

भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  शारदा खटीक किरणलता सोनी चंद्रप्रभा दुबे सुरेंद्र सुहाने अखिलेश केसरवानी रिंकू केशरवानी संजय मोंटी यादव प्रदीप धामेचा रशीद लाइन कल्लू पटेल हनीफ ठेकेदार फिरदोस कुरेशी  लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल ताहिर खान शुभम उपाध्याय महेश जाटव अतुल नेमा साजिद राइन नरेश वाल्मीकि अभिषेक पाठक वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार नरेंद्र मिश्रा नीरज मुखारया गुरजीतसिंह अहलूवालिया ओंकार साहू जमुना प्रसाद सोनी गुड़िया खान राहुल चौबे वसीम खान सत्यम चतुर्वेदी हेमराज रजक अनिल सोनी विनोद यादव कैलाश बड़ौन्या राजा सेन जतिन चौकसे गुरमीत सिंह इल्ले  लखन यादव  अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर अंकित जैन अक्षय दुबे दुलीचंद सकवार पप्पू अहिरवार अशोक चौधरी कैलाश अहिरवार नितिन पचौरी सन्ना भाई जान गुड्डा डायमंड अजीत कुर्मी एजाज राय राकेश राय निखिल चौक से रितेश रोहित आदित्य चौधरी भूरे खटीक रईस मोनू खान समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने सुर्खी उपचुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।
                  
                    
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive