सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस
...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत
मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ★ मुख्यमंत्री ने सागर के किसान विक्रम सिंह की चर्चा
श्री चौहान ने कृषक से कहा कि आप चिंतित ना हो आपके लिए मैं खड़ा हूं और आपकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने विक्रम सिंह से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विक्रम सिंह से पूछा कि आप को कितनी राशि का चेक प्राप्त हो रहा है? तो विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि 144216 रुपए की राशि प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि राशि से अपनी फसल का इंतजाम कीजिए बाकी का इंतजाम मैं करता हूंॅ। इस अवसर पर विकासखंड के ग्राम सेंधवा के ग्राम श्री मंसाराम को 143005 रूपये, राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम बड़ा रसोई की किताब रामस्वरूप ठाकुर को 84191 रुपये, सागर के कृष्ण पाल सिंह को 75127 रूपये की राशि का चेक दिया।
इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एके नेमा, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी डॉ आर के यादव, तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव सहित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद थे। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि फसलों में हुए नुकसान के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे के उपरांत नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों में अब जागरूकता आई है इसी का नतीजा है कि आज सागर में जिले के 93 हजार 336 किसानों के खाते में 197.57 करोड़ रूपये की बीमा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंच रही है और जो किसान भाई अभी भी रह गए हैं वह अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से किसानों को 46 हजार 688 करोड़ रूपये की राशि उनके खातों में पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को किसानों की चिंता है।
किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल
सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन, ★ सुरखी में होगा एक दफा फिर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे
@ विनोद आर्य
भोपाल / सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी में 27 सीटो के उपचुनाव के लिए राजनीतिक बिसात विछने लगी है। जिस दलबदल के चलते कमलनाथ सरकार गई। उसी फार्मूले को पूर्व सीएम कमलनाथ कई सीटों पर आजमा रहे है। कांग्रेस के घोषित 15 टिकिट कुछ इसी तरह के है। अब ताजा मामला एमपी के सबसे चर्चित सीट सुरखी का इसमे शामिल हो गया। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार और राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपुत का मुकाबला अब पूर्व विधायक पारुल साहू से होगा। पारुल ने आज भोपाल में कमलनाथ के सामने कंग्रेस की सदस्यता लेली। भाजपा यह बड़ा झटका भी माना जा रहा है।
एमपी के जानेमाने शराब ठेकेदार और पूर्व विधायक सन्तोष साहू की बेटी और सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। पारुल ने 2013 में सुरखी से कांग्रेस के गोविंद राजपूत को हराया था। पहली दफा लड़ी पारुल ने गोविंद राजपूत को 141 वोट से पराजित किया था। पिछले चुनाव में उनको पार्टी ने टिकिट नही दिया था। वही गोविंद राजपूत के भाजपा में शामिल होनी उनकी नाराजगी और बढ़ गई थी। हालांकि भाजपा ने पारुल को मनाने की भरपूर कोशिशें की। लेकिन सफलता नही मिली।
अब एक बार फिर सुरखी में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल से होगा।फर्क इतना है कि पार्टी बदली हुई है। पिछले कई दिनों से पारुल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं थी। कल गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि अभी तक तो भाजपा में है भविष्य का कहा नही जा सकता है। मन्त्री भूपेंद्र सिंह यह बयान दूसरे दिन आज शुक्रवार को साबित हो गया। आज शुक्रवार को पारुल कांग्रेस में चली गयी। बहरहाल अब सुरखी में गोविंद राजपूत और पारुल साहू के बीच कड़ा मुकाबला होगा। मन्त्री गोविंद राजपूत की भाजपा में मुश्किलें अभी खत्म नही हुई है। पारुल को रोकने में असफल भाजपा के लिए अभी पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को मनाना बाकी है। हालांकि मन्त्री भूपेंद्र सिंह दोनो को एक साथ बैठाकर चर्चा कर चुके है। लेकिन पार्टी के बेठक और सुरखी के राजनीतिक आयोजनों से अभी तक दूरी बनी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
उधर सुरखी और सागर के कांग्रेसियों में इस वापसी से उत्साह बढ़ा है। लोगो का मानना है कि धन और बल में अब बराबरी का मुकाबला होगा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर: आज 56 नए मरीज मिले, 13 स्वस्थ्य होकर घर वापिस
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1822 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1005 है
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया ,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग
,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग
सागर । भारतीय युवा कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में सड़कों पर निकल कर दुकानदारों, राहगीरों व आमजनों से भीख मांग कर देश की मोदी सरकार से युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की पुरजोर मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोंटी यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव / प्रवक्ता आशीष चौबे,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष गोलू चौबे,नगर अध्यक्ष कपिल अहिरवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी,नंदकिशोर भारती, सुरेंद्र चौरसिया पार्षद,कलीम कुरेशी,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे,अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,अमन यादव, संदीप चौधरी, दीपक पुजारी, भुवन गौतम, तुलसीराम घोषी,रीतेश रोहित,जितेंद्र दुबे,आनंद गुप्ता, राजेश अहिरवार, कौसर अली, रईस कुरैशी, अभिषेक राय, अवनीश यादव, शादाब मंसूरी,प्रकाश गोस्वामी, हाशिम कुरैशी, भैरव प्रसाद, तारिक उस्मानी, विवेक वर्मा, अरविंद अहिरवार हनी को युवा कांग्रेस जन मौजूद थे।