Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 76  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 76  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज ढाना सैन्य क्षेत्र के 28 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज के कोरोना संक्रमित मरीजो की जानकारी के लिए देखे वीडियो

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1898 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1017 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दमोह और छत्तरपुर जिले के एक एक मरीज की मौत हो गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत

...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत


सागर। भाजपा की पूर्व विधायक  पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुरखी में माहौल गर्माया है।  पारुल साहू के अब फिर प्रतिद्वन्दी बने परिवहन मंत्री गोविंद राज पूत का बयान भी आया है।  सुरखी उपचुनाव में भाजपा के संभावित प्रत्याशी और केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने पलटवार किया है । राजपूत ने कहा कि पारुल जब विधायक थी तब उन्हें जनता खोजती थी,पिछले पांच  सालों से ये गायब है।  अब प्रगट हुई है वो भी कांग्रेस में । जनता यह सब जानती है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत*
★ मुख्यमंत्री ने सागर के  किसान विक्रम सिंह से की चर्चा -




पारुल के अहंकार के खिलाफ लड़ाई के सवाल पर कहा कि  ये तो आयाराम गयाराम वाले लोग है जो इस तरह की बात करते है। पारुल कांग्रेस में कब तक है। चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी। 


  ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ★ मुख्यमंत्री ने सागर के किसान विक्रम सिंह की चर्चा

 मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत
★ मुख्यमंत्री ने सागर के  किसान विक्रम सिंह  की चर्चा


सागर ।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के खातों में  वन क्लिक के माध्यम से उनके खातों में राशि डालने का काम किया है। वहीं उन्होंने सागर के विकासखंड जैसीनगर के किसान श्री विक्रम सिंह से 4 मिनट 11 सेकंड चर्चा कर सागर के किसानों में उत्साह का वातावरण ला दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषक विक्रम सिंह से पूछा कि 'आप की फसल कितने एकड़ में हैं? तो उन्होंने जब हेक्टेयर ईकाई के रूप में उत्तर दिया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपके यहां तो एकड़ के रूप में जमीन मापी जाती है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने  पूछा कि, अभी आप की फसल कैसी है? तो विक्रम सिंह ने जवाब दिया कि, सर अभी पीला रोग लग गया है जिससे बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है'।
श्री चौहान ने कृषक से कहा कि आप चिंतित ना हो आपके लिए मैं खड़ा हूं और आपकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने विक्रम सिंह से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विक्रम सिंह से पूछा कि आप को कितनी राशि का चेक प्राप्त हो रहा है? तो विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि 144216 रुपए की राशि प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि राशि से अपनी फसल का इंतजाम कीजिए बाकी का इंतजाम मैं करता हूंॅ। इस अवसर पर विकासखंड के ग्राम सेंधवा  के  ग्राम श्री मंसाराम  को 143005 रूपये, राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम बड़ा रसोई की किताब रामस्वरूप ठाकुर को 84191 रुपये, सागर के कृष्ण पाल सिंह को 75127 रूपये की राशि का चेक दिया।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा को झटका, पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,*
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे -



मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है-मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के हितों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक प्रकार की योजनाएं लागू करके उन्हें लाभान्वित किया है। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद में उक्त विचार साझा किए।
इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एके नेमा, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी डॉ आर के यादव, तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव सहित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद थे। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि फसलों में हुए नुकसान के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे के उपरांत नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों में अब जागरूकता आई है इसी का नतीजा है कि आज सागर में जिले के 93 हजार 336 किसानों के खाते में 197.57  करोड़ रूपये की बीमा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंच रही है और जो किसान भाई अभी भी रह गए हैं वह अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से किसानों को 46 हजार 688 करोड़ रूपये की राशि उनके खातों में पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को किसानों की चिंता है। 
 इसके पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वन क्लिक के माध्यम से सागर के किसान भाइयों को 197.57  करोड़ रूपये प्रदान की जा रही है।  

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल


किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल 

शाजापुर।  न्यायालय जेएमएफसी  शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी भारत पिता रामखिलावन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी बरखेडा पठानी मकान नं. 173 नजीराबाद जिला भोपाल का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया ।  सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, फरियादी गोविंदसिंह ने थाना कालापीपल पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि, प्रभावी बायोटेक एवं नेटाफिम अग्रीकल्‍चर एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड  (नाफा) एवं नाफा से जुडे डीलर प्रभावी बायोटेक कम्‍पनी भोपाल के मालिक आरोपी पटेल आदि के द्वारा किसानो से पाली हाउस निर्माण के नाम  सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


आरोपी द्वारा यह बताया गया था कि हमारी कम्‍पनी प्रभावी बायोटेक शासकीय योजना अंतर्गत पाली हाउस के निर्माण कार्य करती है व निर्माण के तुरंत बाद 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दिलवाएगी व पाली हाउस से आप को 5000 से 10000 रूपये प्रतिदिन आमदनी होगी किन्‍तु पाली हाउस निर्माण कार्य से पूर्व कम्‍पनी को तीन लाख रूपये जमा करवाने होंगे व आपको (कृषक) को अपनी भू अधिकार ऋण पुस्तिका व खसरा बी-1, वोटर कार्ड, बैंक पास बुक, बिजली बिल एवं बैंक के 13 खाली चैक अपने अपने हस्‍ताक्षर करके दे दो । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा को झटका, पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे -


कम्‍पनी द्वारा पाली हाउस निर्माण में अनियमितता व घटिया किस्‍म की निर्माण सामग्री लगाई गई। जो आंधी तुफान मे क्षतिग्रस्‍त हो गई । आरोपी भारत झुठा आश्वासन देता रहा । कम्‍पनी द्वारा किये गये वायदों के अनुसार कोई भी कार्यवाही नही की गई व कम्‍पनी द्वारा किसानों को झुठा आश्वासन देकर धोखा दिया गया।  थाना कालापीपल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक 18/09/2020 को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे जेल भेजा गया। 
,
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 रजनीश (हरवंश सिंह ) के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस सेवादल द्वा रा काकागंज झंडा चौक से सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई सदस्यता अभियान में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल मुकुल शर्मा रेवाराम पटेल मिथुन घारु गोविंद नामदेव (निशांत) मोहित मछंदर दुर्गा पटैल मीरा अहिरवार लीला अहिरवार उर्मिला भागवाई केशर बाई गेंदा बाई काशी बाई भूरी बाई उषा संजय अहिरवार आदि की उपस्थिति में सदस्य वनाये गये ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा को झटका, पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे -



दिनांक 19 सितम्बर  को दोपहर 3 वजे से रामवाग मंदिर चमेली चौक के पास से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी । काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा किया गया । कार्य क्रम के अंत में पूव॔ विधायक पारुल साहू को कांग्रेस परिवार मे शामिल होने पर हार्दिकबधाई प्रेषित की गई ।और सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह जी की चाची जी और पंतनगर वाड॔ प्रत्याशी रज्जू सेठ जी के पिताजी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन, ★ सुरखी में होगा एक दफा फिर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे

भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन, 



★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे



@ विनोद आर्य


भोपाल / सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी में 27 सीटो के उपचुनाव के लिए राजनीतिक बिसात विछने लगी है। जिस दलबदल के चलते कमलनाथ सरकार गई। उसी फार्मूले को पूर्व सीएम कमलनाथ कई सीटों पर आजमा रहे है। कांग्रेस के घोषित 15 टिकिट कुछ इसी तरह के है। अब ताजा मामला एमपी के सबसे चर्चित सीट सुरखी का इसमे शामिल हो गया।  सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार और राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपुत का मुकाबला अब पूर्व विधायक पारुल साहू से होगा। पारुल ने आज भोपाल में कमलनाथ के सामने कंग्रेस की सदस्यता लेली। भाजपा यह बड़ा झटका भी माना जा रहा है। 




एमपी के जानेमाने शराब ठेकेदार और पूर्व विधायक सन्तोष साहू की बेटी और  सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक  पारुल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। पारुल ने 2013 में सुरखी से कांग्रेस के गोविंद राजपूत को  हराया था। पहली दफा लड़ी पारुल ने गोविंद राजपूत को 141 वोट से पराजित किया था। पिछले चुनाव में उनको पार्टी ने टिकिट नही दिया था। वही गोविंद राजपूत के भाजपा में शामिल होनी उनकी नाराजगी और बढ़ गई थी। हालांकि भाजपा ने पारुल को मनाने की भरपूर कोशिशें की। लेकिन सफलता नही मिली।




अब एक बार फिर सुरखी में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल से होगा।फर्क इतना है कि पार्टी बदली हुई है।  पिछले कई दिनों से पारुल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं थी। कल गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि  अभी तक तो भाजपा में है भविष्य का कहा नही जा सकता है। मन्त्री भूपेंद्र सिंह यह बयान दूसरे दिन आज शुक्रवार को साबित हो गया।  आज शुक्रवार को पारुल कांग्रेस में चली गयी। बहरहाल अब सुरखी में गोविंद राजपूत और पारुल साहू के बीच कड़ा मुकाबला होगा। मन्त्री गोविंद राजपूत की भाजपा में मुश्किलें अभी खत्म नही हुई है। पारुल को रोकने में असफल भाजपा के लिए अभी पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को मनाना बाकी है। हालांकि मन्त्री भूपेंद्र सिंह दोनो को एक साथ बैठाकर चर्चा कर चुके है। लेकिन पार्टी के बेठक और सुरखी के राजनीतिक आयोजनों से अभी तक दूरी बनी है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com






उधर सुरखी और सागर के कांग्रेसियों में इस वापसी से उत्साह बढ़ा है। लोगो का मानना है कि धन और बल में अब बराबरी का मुकाबला होगा। 
कांग्रेस की सदस्यता लेते समय पूर्व विधायक  श्रीमती पारुल साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज़ बनकर अहंकार और डर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं। आज मेरी घर वापसी हुई है और मैं अपने परिवार में वापस आयी हूँ , इसकी मुझे बेहद ख़ुशी है।

पारुल की सदस्यता के समय पूर्व मंत्री हर्ष यादव, अरुणोदय चौबे, नारायण प्रजापति, देवी प्रसाद दुबे, भोलेश्वर तिवारी,  कमलेश साहू, महेंद्र सिंह, रमाकांत यादव, बुन्देलसिंघ बुंदेला, पंडित महेश तिवारी सहित सागर जिले के अनेक नेता मौजूद थे। 



---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




Share:

सागर: आज 56 नए मरीज मिले, 13 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर: आज 56 नए मरीज मिले, 13 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 56 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 56 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 13 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। इनमे मेडिकल कालेज का स्टाफ और व्यापारी औए वकील शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1822 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1005 है
Share:

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया ,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग

 युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री  का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग


सागर ।  भारतीय युवा कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में सड़कों  पर निकल कर दुकानदारों, राहगीरों व आमजनों से भीख मांग कर देश की  मोदी सरकार से युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की पुरजोर मांग की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*किसान न्याय यात्रा : किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सड़को पर उतरेगी कांग्रेस -*


इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोंटी यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव / प्रवक्ता आशीष चौबे,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष  प्रणव प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष गोलू चौबे,नगर अध्यक्ष कपिल अहिरवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी,नंदकिशोर भारती, सुरेंद्र चौरसिया पार्षद,कलीम कुरेशी,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे,अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,अमन यादव, संदीप चौधरी, दीपक पुजारी, भुवन गौतम, तुलसीराम घोषी,रीतेश रोहित,जितेंद्र दुबे,आनंद गुप्ता, राजेश अहिरवार, कौसर अली, रईस कुरैशी, अभिषेक राय, अवनीश यादव, शादाब मंसूरी,प्रकाश गोस्वामी, हाशिम कुरैशी, भैरव प्रसाद, तारिक उस्मानी, विवेक वर्मा, अरविंद अहिरवार हनी को युवा कांग्रेस जन मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive