Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व विधायक पारुल साहू अभी तक भाजपा में , भविष्य की कह नही सकता : नगरीय विकास मंत्रीभूपेंद्र सिंह

 पूर्व विधायक पारुल साहू अभी तक भाजपा में , भविष्य की कह नही सकता : नगरीय विकास मंत्रीभूपेंद्र सिंह


सागर। सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू के नाराज होने और कांग्रेस में शामिल होने के  खबरों से  जिले की राजनीति में उबाल आया हुआ है। ऐसी भी खबर है कि पितृपक्ष खत्म होने के बाद यानी कल शुक्रवार को  पारुल कुछ तय कर सकती है। उनके भोपाल  जाने की खबरे भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

इन सवालो  पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि अभी वे भाजपा  है  ।भाजपा एक बड़ा परिवार है। इसमें कई दफा कार्यकर्ताओं को लगता है कि कोई निर्णय उनके हित मे अथवा गलत है तो नाराजगी होती है। भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है। उसमें नाराजगी  के  कोई अर्थ नही रह जाता है। पारुल साहू अभी पार्टी में है । आगे क्या होगा कह नही सकता ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उन्होंने आज गुरुवार को  जिला भाजपा कार्यालय में एक आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि सुरखी सहित सभी 27 सीटों पर पार्टी जीतेगी। हम विकास और  केंद्र और सीएम शिवराज की नीतियों को लेकर जनता जे बीच मे जाएंगे। उन्होंने प्रत्याशियों की सूची के सम्बंध कहा कि भाजपा उनकी घोषणा कर चुकी है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने


द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने


सागर। शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पितृमोक्ष अमावस्या के दिन गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर इस पावन दिन को यादगार बनाया। राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि सम्मिलित था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कोरोना काल में भी करीब 100 दिन से ज्यादा सेवा करने के बाद आज सेवादल इन परिवारों की मदद के लिये फिर आगे आया।
शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अरविंद घोषी,राकेश गुप्ता,आदर्श यादव,विक्की यादव,करन सोनी,अभिषेक सेन,अरविंद राजपूत रामबाग मंदिर प्रांगण में इस सेवा कार्य में सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

किसान न्याय यात्रा : किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सड़को पर उतरेगी कांग्रेस

किसान न्याय यात्रा : किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सड़को पर उतरेगी कांग्रेस

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) । किसानों, मजदूरों, गरीबों एवं युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए रहली विधानसभा के सैकड़़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र पूर्व प्रत्याशियों जीवन पटैल एवं कमलेश साहू के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा के तीसरे दिन अंतिम दिन  मकरोनिया चौराहे पर म.प्र. के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, युवा नेता निखिल चौकसे के साथ सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजनों ने पुष्प वर्षा और ढोल ढमाको के साथ जोरदार स्वागत और अगवानी करते हुए कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने पैदल यात्रा करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया।


वहां पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता जीवन पटैल ने कहा कि रहली क्षेत्र के मंत्री होने के बाद भी किसान बेहाल है युवा बेरोजगार है, उन्होने शिवराज सरकार को आडे हाथों लेते हुये कहा कि शिवराज के राज में किसान भूखों मरने के लिए मजबूर होता है।
म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसते हुये कहा कि शिवराज सरकार में आते है और किसानों पर भगवान प्राकृतिक आपदा का कहर ढाते है उन्होंने किसानों से उपचुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकने का आवहान किया।
कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने कहा कि किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिला तो हम कांग्रेसजन सड़कों पर आकर आंदोलन करने और जेल जाने को तैयार है।
जिला कलेक्टर के नाम सिटी मजेस्ट्रेट को ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रहली गढ़ाकोटा के संयुक्त ज्ञापन में कही गया है कि सागर जिला एवं रहली विधानसभा क्षेत्र सहित अल्पवृष्टि, पीला मोजेक आदि रोगों से नष्ट हुई खरीफ की फसलों का वास्तविक सर्वे करा कर 50 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा एवं 1 लाख रू प्रति हेक्टेयर बीमा राशि की जायें।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 30 सितम्बर की जाये गेहूॅ की बोनस राशि दी जायें, भावांतर की राशि किसानों के खातों मे शीघ्र जमा की जाये।बढे हुए बिजली बिलों को तत्काल माफ किया जाये युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाये। भाजपा सरकार में गरीबों के जो नाम राशन पर्ची से काटे गये है उन्हें जोड़ा जाये।
कोरोना काल में रोजगार गवा चुके दुकानदारों को 7000 रू प्रतिमाह राहत राशि प्रदान की जायें ।
स्थानीय भाजपा के विधायकों द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर फर्जी झूठे प्रकरण पर रोक लगाई जायें। पदयात्रा में शामिल जीवन पटैल, कमलेश साहू, बी.डी. पटैल बकील साहब, रविन्द्रसिंह, घनश्याम पटैल, महेन्द्र यादव, मजीद खान, गोलू लम्बरदार सहित सभी पदयात्रियों का कांग्रेस नेताआें ने श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
न्याय यात्रा में शामिल होने एवं ज्ञापन देने वालों में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, जगदीश यादव, डॉ. महेन्द्र सिंह कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, अखिलेश मोनी केशरवानी, संदीप सबलोक, मुन्ना चौबे, डॉ. एनपी पटैल, महेन्द्र यादव, राजू राठौर, हेमकुमारी, राकेश राय, जतिन चौकसे, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावडा, आर.आर.पारासर राजेश दुबे,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू  कटारे,  अलताब, मोन्टी यादव, असरफ खान, निखिल चौकसे, संदीप गौतम, राहुल चौबे, प्रदीप राय, अवधेश तोमर, मुकेश खटीक, लीलाधर सूर्यवशी, अनिरूध्य गौर सहित सैकड़ो कांग्रेसजनां ने हाथों मे मूंग उडद के चौपट फसलों को लेकर प्रदर्शन किया।
  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा है कि कांग्रेस न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेसजन साधुबाद के पात्र है  एवं शीघ्र ही जिला स्तर पर किसानों की मुआवजा राशि को लेकर धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सागर पर किया जायेगा। उन्होंने न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों का आभार जताया है।

  

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा एक नए भारत का निर्माण : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिलेगा अब पौष्टिक दूध भी


प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा एक नए भारत का निर्माण : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिलेगा अब पौष्टिक दूध भी

सागर। चुनौतियों को अवसर में बदलने वाले देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस प्रदेश सरकार, गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है। गुरूवार को उनके जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक दूध वितरित किया जाएगा। उक्त विचार प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आंगनबाड़ियों में पोस्टिक दूध एवं आहार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया।
इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, भाजपा नेता सुशील तिवारी , कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, सागर एसडीएम  संतोष चंदेल, नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खरे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में देश के बच्चों को पौष्टिक दूध एवं पोषण आहार वितरित करने की योजना प्रारंभ की गई है। इस कार्य योजना के द्वारा सागर शहर को कुपोषण मुक्त बनाना है। श्री ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा निर्मित की गई सामग्री निर्माण कार्य लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।  इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने इस योजना की सराहना की। 
पोषण उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाईन वेबकास्ट के द्वारा बताया कि,  हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को पौष्टिक दूध प्रतिदिन वितरित किया जाएगा जिसका शुभारंभ आज से किया जा रहा है।

आंगनवाड़ी केंद्र  का किया आकस्मिक निरीक्षण


प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने सागर शहर के जवाहर गंज वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रकार की आंगनवाड़ी पूरे जिले में तैयार कराई जाएंगी।
उन्होंने जवाहरगंज वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की प्रशंसा करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत को निर्देश दिए कि इस प्रकार की आंगनवाड़ी की कार्य योजना पूरे जिले स्तर पर तैयार कर उन्हें कार्यान्वित करें। 

सागर की 2 हजार 633 आंगनबाड़ियों में अध्ययनरत बच्चों को दिया गया 
पौष्टिक दूध एवं पोषण आहार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की 33 आंगनबाड़ी भवनों सहित प्रदेश की 601 आंगनवाड़ी भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण' किया। वही जिले की 2 हजार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत 33 हजार 172 बच्चों को दूध एवं पोषण आहार वितरित कराया गया।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल संप्रेक्षण गृह एवं पंचायत भवन में एलईडी टीवी के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा गया। श्री राजपूत ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश करने वाली 850 छात्राओं के खाते में 2 हजार रूपये की राशि एवं कक्षा नवमी में 382 अध्ययनरत बालिकाओं के खाते में 4 हजार रूपये की राशि बालिकाओं की खाते में ट्रांसफर की गई। इस प्रकार 1232 बालिकाओं को 32 लाख 28 हजार रूपये की राषि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिलाओं को पांच 5 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र एवं  लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 बालिकाओं को एनएससी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: तेल टेंकर ने बाइक को रौंदा, भाई-बहिन और मासूम भांजी की मौत

सागर: तेल टेंकर ने बाइक को रौंदा,  भाई-बहिन और मासूम भांजी की मौत


सागर। सागर के केंट थाना अंतर्गत गढ़पहरा के पास फोरलेन हाइवे पर  तेज रफ्तार टेंकर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में तीन माह की मासूम और महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के बाद मौके से टेंकर लेकर भागे ड्राइवर को सिविल लाइन और सुरखी पुलिस ने चितौरा टोल नाके से जब्त कर लिया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी  नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत
★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित


जानकारी के अनुसार फोरलेन हाइवे पर रानीपुरा और गढ़पहरा के जोड़ पर स्थित चकिया नाले पर सागर की ओर से आ रहे टेंकर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार चार लोग ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। बताया जाता है राहतगढ़ के नजदीक हसरई निवासी परिवार ललितपुर के गौना गांव से वापस लौट रहा था। बाइक पर सवार भाई हुकम अहिरवार, हेमराज और बहिन भागबाई के साथ उसकी तीन माह की मासूम बच्ची भी थी। जब वे हाइवे को पार कर चकिया नाले पर पहुंचे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पहिए के नीचे आने से भागबाई, हेमराज और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हुकम अहिरवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: केंट थाना प्रभारी सहित निकले 33 पॉजिटिव, केंट पार्षद सहित दो की मौत


सागर:  केंट थाना प्रभारी सहित निकले 33 पॉजिटिव, केंट पार्षद सहित दो की मौत




सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) । सागर जिले में कोरोना  संक्रमण का कहर सितम्बर के महीने में  तेजी से बढ़ा है। जानकारी  के  अनुसार विभिन्न लेबो से आज बुधवार को 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वही एक मरीज डिस्चार्ज हुआ।  
आज सागर में दो लोगो का कोरोना संक्रमण से दुखद निधन हो गया। इनमे एक केंट की भाजपा  पार्षद और दूसरे बड़े बाजार में विवेकानंद वार्ड के 93 वर्षीय  बुजुर्ग है। आज केंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वही देवरी से सात लोगो के संक्रमण की रिपोर्ट आई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1766 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 992 है

केंट पार्षद किरण केशरवानी का निधन

केंट  की भाजपा पार्षद किरण  हरिओम केशरवानी अपनी शुगर के इलाज के लिए 4 दिन पहले भोपाल गई थी, जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।  जिसके बाद उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया । जहाँ रात 8 बजे उनका देहांत हो गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी  नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत
★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित



किरण केशरवानी समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत सक्रिय थी, वे रोटरी क्लब, लायन्स क्लब आदि की सदस्य रहीं ।। केशरवानी महिला समिति की नगर अध्यक्ष के साथ साथ नगर महिला मोर्चा में भी पदाधिकारी रही हैं ।
उनके पति हरिओम केशरवानी और पुत्र आलोक  केशरवानी भाजपा के सक्रिय नेता है।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार 3 पुत्र, नाती पोतों को छोड़कर गई गई हैं । केंट में कोरोना संक्रमण से यह दूसरे पार्षद की मौत है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: मनरेगा अंतर्गत बन रहे 33 गौ-शाला भवन, महिला समूहों को सौंपा जायेगा

सागर: मनरेगा अंतर्गत बन रहे 33 गौ-शाला भवन, महिला समूहों को सौंपा जायेगा


सागर ।  जिले में आश्रय विहीन गायों को निर्माणाधीन 33 गौशालाओं में आश्रय दिये जाने के लिए श्री दीपक सिंह, जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के द्वारा तैयारी कर ली गई है। डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि राहतगढ़ विकासखण्ड के सीहोरा, झिला, जेरई, सागर के रिछावर, रेवंझा, पडरिया, शाहगढ़ के दलपतपुर, बरायठा, हीरापुर, देवरी के मूसरबावरी, रायखेड़ा, खकरिया, रहली के समनापुर कला, छिरारी, बलेह, केसली के पटनाखुर्द, पठाखुर्द रंगाझौली, निवारी खुर्द (मुहली), बण्डा के भेड़ाखास, बीना के देवल, ऐरन, लखाहार, खुरई के गढ़ौलाजागीर, बसाहरी, बारधा, मालथौन के बोबई, मालथौन, बरोदियाकला, जैसीनगर के हिन्नौद, बांसा, खमकुंआ में गौ-शाला भवन मनरेगा के अंतर्गत बनकर तैयार हो रहे हैं। इन गौ-शालाओं में निराश्रित गायों को रखा जायेगा। जहां पशु चिकित्स की समय समय पर विजिट होगी और महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इन गौ-शालाओं का संचालन किया जायेगा।
महिला समूह गौ-शालाओं में गोबर, गौमूत्र से खाद बनाकर जैविक खाद को और जैविक कीटनाश्कों को अन्य किसानों के लिए समूचित दामों में उपलब्ध करावेंगी। जिससे किसान रासायनिक खेती से मुक्ति पा सकता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


गौ-शालाओं में पशुओं के उत्तम चारे के लिए उपलब्ध स्थान में चारागाह विकास का कार्यक्रम भी संचालित होगा, ताकि पशु ताजा चारा खा सके। आजीविका मिशन के माध्यम से गौ-शालां में गौकाष्ट बनाने वाली मशीनें लगाई जाकर ईंधन के रूप में एक उत्तम विकल्प भी लोगों को दिया जा सकेगा। गौ-शाला संचालन के माध्यम से संचालक समूह आत्म निर्भर बन सकेंगे। और गौ-शालाओं का भी उत्तम प्रबंधन हो सकेगा।
इस हेतु राहतगढ़ में शिवानी स्व. सहायता समूह, सरगम स्व. सहायता समूह, संतोषी स्व. सहायता समूह, सागर में जयमातादी समूह, जय बडादेव स्व. सहायता समूह, लक्ष्मी स्व. सहायता समूह, शाहगढ में ग्राम संगठन दलपतपुर, ग्राम संगठन बरायठा, ग्राम संगठन हीरापुर, देवरी में दुर्गा स्व. सहायता समूह, प्रतिज्ञा स्व. सहायता समूह, रहली में जय माता स्व. सहायता समूह, जय मां शारदा स्व. सहायता समूह सहित 31 समूहों का चिन्हांकन किया गया है। गौ-शाला संचालन से जुड़ी महिलाओें को गौ-शाला संचालन तकनीकी पर आजीविका मिशन और पशुपालन विभाग के समन्वयन में प्रशिक्षित किये जाने की रणनीति बना दी गई है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विधानसभा उप चुनाव: सुरखी में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

विधानसभा उप चुनाव:  सुरखी  में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का कार्य सुचारू रूप से कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 037 - सुरखी में सेक्टर बनाये जाकर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का भली - भांति संपादन करेगें।
नियुक्त किए सेक्टर अधिकारी झिला में श्री निशेष गोस्वामी सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो . नं 9713223142, मीरखेडी श्री आर.पी.अहिरवार सहा.यंत्री मुख्य अभियंता धसान मोबा दृ 9425626135, हिरनखेडा श्री सौरभ खरे सहा.यंत्री बीना पीएमयू जल संसाधन विभाग सागर मोबा 8109375414, बहादरपुर श्री स्वदीप कंग सहा , प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण परियोजना क्र . 2 मोबा. 9009590233, सागौनी उमरिया श्री अनिल पाठक, वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9300375124, राहतगढ ( 1 ) श्री कुलदीप चौबे , परियोजना अधिकारी , महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण 2 मकरोनिया मो . 7747939934 राहतगढ ( 2 ) श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर , सहायक यंत्री जनपद पंचायत मालथौन मो . नं दृ 9301107176, राहतगढ़ श्री आर.एस. राजपूत , सहायक प्रबंधक , म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्र . 2 मो.नं. 9131949775, सीहोरा श्री एस.के. पटैरिया उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9009937893, बेरखेड़ी सड़क श्री पी.एन. तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो . नं दृ 9425171669, पीपरा श्री अमित कुमार व्यास सहायक यंत्री , रहली मो.नं. 9630914486, जलंधर श्री व्ही . के . मिश्रा कार्यपालन यंत्री गढ़ाकोटा मो.नं. 9425638127, सेमाढ़ाना श्री ए.के. जैन , सहायक प्रबंधक म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास परियोजना प्राधिकरण क्र .2 मो.नं. 7000849134, मसुरहाई श्री एस.के. मिश्रा सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग भ स क्र . 1 सागर मो.नं. 9179830555, तोडातरफदार श्री के.आर. साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9893973618, बांसा श्री मेघराज सिंह सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी सागर मो.नं. 9993917900, पड़रई श्री के.एन , बैस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा सागर मो.नं. 9826390773, जैसीनगर श्री संदीप कुमार साहू , अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9770356758, गेहुरास बुजुर्ग श्री एम.पी. अहिरवार , सहायक यंत्री , पी.डब्ल्यू.डी . ( पी.आई.यू. ) सागर मोबा दृ 9424307545, करैया श्री पवनेश रावत , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो . नं दृ 7723061204, सेमरागोपालमन श्री अनुराग दुबै परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोबा दृ 9644115500, घूघर श्री के.के. जैन , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9179258979, बरोदा सागर श्री रोहित बडकुल सहा.संचालक संभागीय बाल भवन सागर मोबा दृ 8989980094, बिलहरा श्री अनिल राय , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 7770219558, समनापुर श्री अनिल शुक्ला , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो.नं. 9425452520, चारटोरिया श्री हीरालाल अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास मोबा  9425167730, मोकलपुर श्री एस.के. ठाकुर , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9589586924, सुरखी श्री उमाशंकर तिवारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू सागर मोबा  9827514195, चतुर्भटा श्री अमर सिंह , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9425170799, बंसिया श्री आर.के. नागोत्रा उपयंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो.नं. 9425635742 शामिल है।
 रिजर्व में श्री आर के . केथल खनिज अधिकारी सागर मो.नं. 9425622112, श्री राजकुमार धुर्वे वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9617881264, श्री एन.के. विश्वकर्मा , वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 1 सागर मो.नं. 9301053438, श्री पवन कुमार अरमोती क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई सागर मो . नं 7879302424, श्री जयदत्त शर्मा , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 8878315005, श्री डी.आर. आर्य उपयंत्री उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्र . 2 सागर मो.नं. 9424430338, श्री आर.के.जैन कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.के.लि. मोबा 9425613953, श्री एच.जी.चौरसिया सहा.यंत्री अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर मोबा  9981779428 को शामिल किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उपरोक्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैम्प, विद्युत रूट, पेयजल व्यवस्था की जॉच किया जाकर दिनांक 25 सितंबर तक निर्धारित प्रपत्र में विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संबंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें ताकि आप भी मतदान प्रक्रिया एवं ईव्ही 0 एम 0 से परिचत हो सके ।  आपके सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का दायित्व आपका होगा । सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व होगा । इस कार्य हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जावेगा । साथ ही सी.आर.पी.सी. के तहत आपको कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान किये जायेगें ।
रिटर्निंग ऑफिसर को निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी : 1. मतदान दल द्वारा सामग्री लेकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना होने की रिपोर्ट । 2. मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के पहुंचने की रिपोर्ट । 3. मतदान प्रारंभ होने की रिपोर्ट । 4. मतदान समाप्ति की रिपोर्ट । 5. मतदान दल वापस होने पर मतदान सामग्री जमा करने की रिपोर्ट । 6. वल्नरेबल मैंपिग रिपोर्ट । 7. सेक्टर ऑफिसर की डायरी । 8. सेक्टर ऑफिसर की दौरा रिपोर्ट । 9. ईव्हीएम , व्हीव्हीपीएटी बदलने संबंधित रिपोर्ट । 10. अन्य रिपोर्ट जो समय - समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मांगी जाये ।
रिजर्व पार्टी के कुल मतदान कर्मी तथा मतदान सामग्री एवं ई.व्ही.एम. दी जावेगी । जिनका आप आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों पर उपयोग कर सकेंगे । 7. मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आपके साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जावेगी । कोविङ -19 के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन करना एवं मतदान दल एवं मतदाताओं से कराना होगा । 8. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम्यूनिकेशन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । प्रत्येक दो घण्टे के अंतराल में मतदान केन्द्र पर हुये मतदान के प्रतिशत की जानकारी एस.एम.एस. या फोन से रिटर्निग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करना होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । इस संबंध में पृथक से बैठक आयोजित कर निर्देश आदि प्रदान किये जावेगें 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive