सागर: मनरेगा अंतर्गत बन रहे 33 गौ-शाला भवन, महिला समूहों को सौंपा जायेगा

सागर: मनरेगा अंतर्गत बन रहे 33 गौ-शाला भवन, महिला समूहों को सौंपा जायेगा


सागर ।  जिले में आश्रय विहीन गायों को निर्माणाधीन 33 गौशालाओं में आश्रय दिये जाने के लिए श्री दीपक सिंह, जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के द्वारा तैयारी कर ली गई है। डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि राहतगढ़ विकासखण्ड के सीहोरा, झिला, जेरई, सागर के रिछावर, रेवंझा, पडरिया, शाहगढ़ के दलपतपुर, बरायठा, हीरापुर, देवरी के मूसरबावरी, रायखेड़ा, खकरिया, रहली के समनापुर कला, छिरारी, बलेह, केसली के पटनाखुर्द, पठाखुर्द रंगाझौली, निवारी खुर्द (मुहली), बण्डा के भेड़ाखास, बीना के देवल, ऐरन, लखाहार, खुरई के गढ़ौलाजागीर, बसाहरी, बारधा, मालथौन के बोबई, मालथौन, बरोदियाकला, जैसीनगर के हिन्नौद, बांसा, खमकुंआ में गौ-शाला भवन मनरेगा के अंतर्गत बनकर तैयार हो रहे हैं। इन गौ-शालाओं में निराश्रित गायों को रखा जायेगा। जहां पशु चिकित्स की समय समय पर विजिट होगी और महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इन गौ-शालाओं का संचालन किया जायेगा।
महिला समूह गौ-शालाओं में गोबर, गौमूत्र से खाद बनाकर जैविक खाद को और जैविक कीटनाश्कों को अन्य किसानों के लिए समूचित दामों में उपलब्ध करावेंगी। जिससे किसान रासायनिक खेती से मुक्ति पा सकता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


गौ-शालाओं में पशुओं के उत्तम चारे के लिए उपलब्ध स्थान में चारागाह विकास का कार्यक्रम भी संचालित होगा, ताकि पशु ताजा चारा खा सके। आजीविका मिशन के माध्यम से गौ-शालां में गौकाष्ट बनाने वाली मशीनें लगाई जाकर ईंधन के रूप में एक उत्तम विकल्प भी लोगों को दिया जा सकेगा। गौ-शाला संचालन के माध्यम से संचालक समूह आत्म निर्भर बन सकेंगे। और गौ-शालाओं का भी उत्तम प्रबंधन हो सकेगा।
इस हेतु राहतगढ़ में शिवानी स्व. सहायता समूह, सरगम स्व. सहायता समूह, संतोषी स्व. सहायता समूह, सागर में जयमातादी समूह, जय बडादेव स्व. सहायता समूह, लक्ष्मी स्व. सहायता समूह, शाहगढ में ग्राम संगठन दलपतपुर, ग्राम संगठन बरायठा, ग्राम संगठन हीरापुर, देवरी में दुर्गा स्व. सहायता समूह, प्रतिज्ञा स्व. सहायता समूह, रहली में जय माता स्व. सहायता समूह, जय मां शारदा स्व. सहायता समूह सहित 31 समूहों का चिन्हांकन किया गया है। गौ-शाला संचालन से जुड़ी महिलाओें को गौ-शाला संचालन तकनीकी पर आजीविका मिशन और पशुपालन विभाग के समन्वयन में प्रशिक्षित किये जाने की रणनीति बना दी गई है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विधानसभा उप चुनाव: सुरखी में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

विधानसभा उप चुनाव:  सुरखी  में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का कार्य सुचारू रूप से कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 037 - सुरखी में सेक्टर बनाये जाकर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का भली - भांति संपादन करेगें।
नियुक्त किए सेक्टर अधिकारी झिला में श्री निशेष गोस्वामी सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो . नं 9713223142, मीरखेडी श्री आर.पी.अहिरवार सहा.यंत्री मुख्य अभियंता धसान मोबा दृ 9425626135, हिरनखेडा श्री सौरभ खरे सहा.यंत्री बीना पीएमयू जल संसाधन विभाग सागर मोबा 8109375414, बहादरपुर श्री स्वदीप कंग सहा , प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण परियोजना क्र . 2 मोबा. 9009590233, सागौनी उमरिया श्री अनिल पाठक, वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9300375124, राहतगढ ( 1 ) श्री कुलदीप चौबे , परियोजना अधिकारी , महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण 2 मकरोनिया मो . 7747939934 राहतगढ ( 2 ) श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर , सहायक यंत्री जनपद पंचायत मालथौन मो . नं दृ 9301107176, राहतगढ़ श्री आर.एस. राजपूत , सहायक प्रबंधक , म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्र . 2 मो.नं. 9131949775, सीहोरा श्री एस.के. पटैरिया उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9009937893, बेरखेड़ी सड़क श्री पी.एन. तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो . नं दृ 9425171669, पीपरा श्री अमित कुमार व्यास सहायक यंत्री , रहली मो.नं. 9630914486, जलंधर श्री व्ही . के . मिश्रा कार्यपालन यंत्री गढ़ाकोटा मो.नं. 9425638127, सेमाढ़ाना श्री ए.के. जैन , सहायक प्रबंधक म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास परियोजना प्राधिकरण क्र .2 मो.नं. 7000849134, मसुरहाई श्री एस.के. मिश्रा सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग भ स क्र . 1 सागर मो.नं. 9179830555, तोडातरफदार श्री के.आर. साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9893973618, बांसा श्री मेघराज सिंह सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी सागर मो.नं. 9993917900, पड़रई श्री के.एन , बैस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा सागर मो.नं. 9826390773, जैसीनगर श्री संदीप कुमार साहू , अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9770356758, गेहुरास बुजुर्ग श्री एम.पी. अहिरवार , सहायक यंत्री , पी.डब्ल्यू.डी . ( पी.आई.यू. ) सागर मोबा दृ 9424307545, करैया श्री पवनेश रावत , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो . नं दृ 7723061204, सेमरागोपालमन श्री अनुराग दुबै परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोबा दृ 9644115500, घूघर श्री के.के. जैन , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9179258979, बरोदा सागर श्री रोहित बडकुल सहा.संचालक संभागीय बाल भवन सागर मोबा दृ 8989980094, बिलहरा श्री अनिल राय , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 7770219558, समनापुर श्री अनिल शुक्ला , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो.नं. 9425452520, चारटोरिया श्री हीरालाल अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास मोबा  9425167730, मोकलपुर श्री एस.के. ठाकुर , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9589586924, सुरखी श्री उमाशंकर तिवारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू सागर मोबा  9827514195, चतुर्भटा श्री अमर सिंह , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9425170799, बंसिया श्री आर.के. नागोत्रा उपयंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो.नं. 9425635742 शामिल है।
 रिजर्व में श्री आर के . केथल खनिज अधिकारी सागर मो.नं. 9425622112, श्री राजकुमार धुर्वे वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9617881264, श्री एन.के. विश्वकर्मा , वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 1 सागर मो.नं. 9301053438, श्री पवन कुमार अरमोती क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई सागर मो . नं 7879302424, श्री जयदत्त शर्मा , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 8878315005, श्री डी.आर. आर्य उपयंत्री उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्र . 2 सागर मो.नं. 9424430338, श्री आर.के.जैन कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.के.लि. मोबा 9425613953, श्री एच.जी.चौरसिया सहा.यंत्री अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर मोबा  9981779428 को शामिल किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उपरोक्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैम्प, विद्युत रूट, पेयजल व्यवस्था की जॉच किया जाकर दिनांक 25 सितंबर तक निर्धारित प्रपत्र में विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संबंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें ताकि आप भी मतदान प्रक्रिया एवं ईव्ही 0 एम 0 से परिचत हो सके ।  आपके सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का दायित्व आपका होगा । सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व होगा । इस कार्य हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जावेगा । साथ ही सी.आर.पी.सी. के तहत आपको कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान किये जायेगें ।
रिटर्निंग ऑफिसर को निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी : 1. मतदान दल द्वारा सामग्री लेकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना होने की रिपोर्ट । 2. मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के पहुंचने की रिपोर्ट । 3. मतदान प्रारंभ होने की रिपोर्ट । 4. मतदान समाप्ति की रिपोर्ट । 5. मतदान दल वापस होने पर मतदान सामग्री जमा करने की रिपोर्ट । 6. वल्नरेबल मैंपिग रिपोर्ट । 7. सेक्टर ऑफिसर की डायरी । 8. सेक्टर ऑफिसर की दौरा रिपोर्ट । 9. ईव्हीएम , व्हीव्हीपीएटी बदलने संबंधित रिपोर्ट । 10. अन्य रिपोर्ट जो समय - समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मांगी जाये ।
रिजर्व पार्टी के कुल मतदान कर्मी तथा मतदान सामग्री एवं ई.व्ही.एम. दी जावेगी । जिनका आप आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों पर उपयोग कर सकेंगे । 7. मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आपके साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जावेगी । कोविङ -19 के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन करना एवं मतदान दल एवं मतदाताओं से कराना होगा । 8. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम्यूनिकेशन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । प्रत्येक दो घण्टे के अंतराल में मतदान केन्द्र पर हुये मतदान के प्रतिशत की जानकारी एस.एम.एस. या फोन से रिटर्निग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करना होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । इस संबंध में पृथक से बैठक आयोजित कर निर्देश आदि प्रदान किये जावेगें 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत ★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित

अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी  नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत

★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित


सागर ।अन्न दान महा दान का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो। उक्त विचार प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम एवं पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में  डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किए। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  दिखाया गया। लेकिन सागर में कार्यक्रम स्थल पर  सर्वर की खराबी के चलते कई दफा प्रसारण बाधित हुआ।मंच पर रखे टीवी पर प्रसारण भी  बन्द हुआ।

मन्त्री राजपूत ने कहा कि इस कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के एक दिवस पूर्व मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के 34 हजार हितग्राहियों सहित प्रदेष के 37 लाख हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अग्रिम जन्म दिन मनाया। 
उन्होंने कहा कि, गरीबी रेखा में जो पात्र व्यक्ति अपना नाम नहीं जुड़वा पाए है वो पात्र व्यक्ति अपना नाम जुड़वाकर आयुष्मान सहित समस्त योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि, अन्न उत्सव की मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं कर रहे है। उन्होंने कहा कि, वन नेषन वन कार्ड बन जाने से हितग्राही देष में कहीं भी अपना राषन ले सकेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यक्रम के पूर्व में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि, जिले की 23 स्थानीय निकायों में 34 हजार 911 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।  
इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेष के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य कर रहे और लाभांवित कर रहे है। उन्होंने कहा कि, अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से श्री चौहान ने प्रदेष के 34 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित कर रहे है। जिसके पर्व जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द्र जैन एवं आभार जिला आपूर्ति नियंत्रक  आरके वायकर ने माना। 

इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया,  शैलेष केषरवानी,  श्याम तिवारी, श्री पप्पू फुसकेले, सुधीर यादव, कलेक्टर सागर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, एसडीएम संतोष चंदेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 21 डिस्चार्ज, दो की मौत, ★ स्वस्थ्य होकर लोटे एसपी AJK ने कोविड हॉस्पिटल BMC की व्यवस्थाओं को सराहा ★ कोरोना कामान्ड सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण हेल्पलाईन नम्बर 07582-1975 होगा प्रांरभ




सागर: 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 21 डिस्चार्ज, दो की मौत, 
★ स्वस्थ्य होकर लोटे एसपी AJK ने कोविड हॉस्पिटल BMC  की व्यवस्थाओं को सराहा

★ कोरोना कामान्ड सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
हेल्पलाईन नम्बर 07582-1975 होगा प्रांरभ




सागर। सागर जिले में कोरोना  संक्रमण का कहर सितम्बर के महीने में  तेजी से बढ़ा है।  बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार आज विभिन्न लेबो से आज  मंगलवार को 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही 21 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज सागर  और दमोह जिले के एक एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज एसपी ajk अनिल सोनकर ने कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर लौटने के वाद बीएमसी की सविधाओंकी सराहना की।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP : ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना संक्रमण से निधन -


उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1733 हो गई। वही मृतको की संख्या 87 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 991 है। 

एसपी AJK  अनिल सोनकर और उनके पुत्र कोरोनावायरस से संक्रमित होने के पश्चात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती हुए थे। स्वस्थ होकर वहां से डिस्चार्ज होने के पश्चात उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए अधिष्ठाता डॉ जी एस पटेल को पत्र लिखकर बीएमसी में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।अधिष्ठाता डॉ.पटेल ने इसका श्रेय अपने बीएमसी के कोरोना योद्धाओं को दिया है जो लंबे समय से सीमित संख्या में होने के पश्चात भी निरंतर बिना रुके बिना थके अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


सागर: 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र से  कर सकेंगे मतदान
★ सुरखी में  एक पोलिंग पर 1030 से अधिक मतदाता नही होंगे, 297 मतदान केंद्र बने



कोरोना कामान्ड सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
हेल्पलाईन नम्बर 07582-1975 होगा प्रांरभ

 स्मार्ट सिटी कार्यालय में संचालित कोरोना कामान्ड सेंटर का कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार के साथ निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढपाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल राजपूत, बीएमओ श्री विपिन खटीक, डा आयूषी जैन सहित डाक्टर्स अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिये कि होम आईसोलेषन किये गए व्यक्तियों की सार्थक लाईट एप पर आने वाले 6 पैरामीटर के माध्यम से दिन में दो बार वीडियो कालिंग से जानकारी लेकर परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएमसी एवं ज्ञानोदय छात्रावास के कोविड वार्डो से यदि व्यक्ति अपने आपको एवं डाक्टर की सलाह पर स्वस्थ्य होना महसूष करता है तो उसे होम क्वारेंटाईन किया जाये और यदि होम आईसोलेषन किये गए व्यक्ति को परीक्षण के दौरान कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल बीएमसी या ज्ञानोदय कोविड वार्ड में भर्ती करें। उन्होंने बीएसएनएल के माध्यम से कोरोना कामान्ड कंट्रोल सेंटर में हेल्पलाईन नम्बर 1075 प्रारंभ करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कभी भी कोरोना संबंधी समस्या बता सकता है। इस नम्बर पर एक समय में तीन व्यक्ति बात कर सकते है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

Share:

MP: राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले

MP: राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले



भोपाल। वन विभाग ने राज्य वन सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

















---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र से कर सकेंगे मतदान ★ सुरखी में एक पोलिंग पर 1030 से अधिक मतदाता नही होंगे, 297 मतदान केंद्र बने

सागर: 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र से  कर सकेंगे मतदान

★ सुरखी में  एक पोलिंग पर 1030 से अधिक मतदाता नही होंगे, 297 मतदान केंद्र बने

सागर ।  80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र के माध्यम से कर सकेंगे मतदान उक्त गाईड लाईन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को आयोजित मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, श्री आषीष जोषी, श्री रामेष्वर नामदेव, श्री मूरत सिंह, श्री चन्द्र कुमार जैन, श्री सुरेन्द्र सुहाने उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी समय में होने वाले उप चुनाव हेतु सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देषानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1030 मतदाता से अधिक नही होना चाहिये। जिसके परिपेक्ष में सहायक मतदान केन्द्र 35 और स्थापित किये जा रहे है। जिनकों मिलाकर कुल 297 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याषी डोर-टू-डोर प्रचार करने के लिये 5 से अधिक व्यक्ति शामिल नही होंगे। इसी प्रकार रोड शो एवं रैली में 5 वाहन से अधिक शालि नही होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7 टेबिल से अधिक नही लगाई जायेगी और उप चुनाव में लगने वाली आचार सहिता केवल सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिये लागू होगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सागर जिला में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (समस्त) से जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 35-बीना, 36-खुरई, 38-देवरी, 39-रहली, 40-नरयावली एवं 42- बण्डा में 1500 से अधिक मतदाताओं के मतदान केन्द्र नहीं होने से इन विधानसभाओं में युक्तियुक्तकरण कार्यवाही नहीं की गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 1500 से अधिक मतदाता वाले 02 मतदान केन्द्र है जिसमें युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 245 में मतदान केन्द्र है, युक्तियुक्तकरण के उपरांत विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 247 मतदान हो जावेगें। विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी में उप निर्वाचन होने से विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी के मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1030 रखी गई । जिसमें कोविड-19 के सुरक्षा मापदण्डों का पालन कराया जायेगा।
 सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे सभी विधानसभाओं में मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ की नियुक्त अवश्य करें एवं इसकी सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराना का कष्ट करें । आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में नॉन स्टेर्ण्ड ईपिक एम 0 पी 0 सीरिज को बदले जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र एम ० पी ० सीरिज के हैं, वे मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति सहित प्रारूप-8 में अपने रंगीन फोटो एवं जन्म तिथि के प्रमाण सहित अपना आवेदन बी 0 एल 0 ओ 0 अथवा इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। ऐसे आवेदन पत्रों के रंगीन परिचय पत्र आयोग द्वारा निःशुल्क बनाये जा रहे है। इसमें सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। आयोग के निर्देशानुसार जिनके परिचय पत्र में ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो है उसे भी बदले जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में आवेदक परिचय पत्र की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं जन्म तिथि के प्रमाण सहित आवेदन पत्र प्रारूप-8 में प्रस्तुत करें। इसमें सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न


सागर।  स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक हुई।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार प्रोजेक्टस की विषयवार जानकारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से ली। जिसके अंर्तगत लाखा बंजारा झील एवं एलीवेटेड कारीडोर, नगर निगम स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान में बनने वाले इंटीग्रेटेड स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, तीनो न्यू बस स्टैण्ड निर्माण एवं पुराने बस स्टैण्ड पर रेवेन्यू मॉडल, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स हेतु जमीन का सीमांकन, डेरी विस्थापन, सिटी मोबिलिटी प्लान अंर्तगत सिटी बस प्रोजेक्ट आदि पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 साथ ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत स्मार्ट टॉइलेट्स जैसी अन्य विशेष कार्ययोजना बनाने एवं जल्द ही शहर में उसके कार्यान्वयन हेतु निर्देशित किया।
उक्त बैठक में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, जेएओ हर्ष केशरवानी, ओएम आरती जारोलिया, असिस्टेंट इंजी राजबाबू सिंह, असिस्टेंट इंजी पुष्पेन्द्र द्विवेदी, सब इंजी कौशलेद्र तोमर, सब इंजी गुलशन देशमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अमृत योजनांतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में देरी से विधायक शेलेन्द्र जैन नाराज

अमृत योजनांतर्गत  निर्माणाधीन  कार्यों में देरी से  विधायक  शेलेन्द्र जैन नाराज


सागर।   सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव तिली रोड पर बन रहे पार्क पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। पार्क में बन रहे स्वीमिंग पूल, रेस्तरा, साईकिलिंग ट्रेक, अनुभूति पार्क आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया साथ ही कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिक निगम आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर बचे हुए कार्य को पूरा करने की डेडलाइन जारी करने हेतु आग्रह किया। इसके बाद निगमायुक्त आर पी अहिरवार निगम अमले के साथ पहुचे और जरूरी निर्देश दिए। 

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत -


विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, यह पार्क सागर नगर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस पार्क में लोगों के स्वस्थ एवं मनोरंजन की अनेक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए    7 किमी. लंबे साईकल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। स्वीमिंग पूल का निर्माण लोगों के मनोरंजन एवं स्वीमिंग हेतु मुख्य है।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -

निगमायुक्त ने अमृत योजना अंतर्गत   पार्क का निरीक्षण किया

उधर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव स्थित छोटे तालाब के पास 3 एकड़ में बनाये जा रहे शहर का सबसे सुंदर एवं भव्य पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पार्क में किये जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर पार्क में विभिन्न स्थानों में हरीघास लगाने, व्यवस्थित तरीके से क्यारी का निर्माण करने, पार्क के अंदर तालाब किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पार्क में दिव्यांगों एवं बच्चों के लिये अलग से बनाये जा रहे अनुभूति पार्क में दिव्यांगों के लिये ब्रेनलिपि, रेनबो गार्डन एवं सेंटेंड गार्डन तैयार करने के निर्देश दिये। सेंटेंड गार्डन में सुंगधित फूलों को लगाने के लिये पौध रोपण करने एवं बाऊण्ड्री के पास आने जाने के लिये सड़क निर्माण करने, दिव्यांगों को अनुभूति पार्क में पैदल चलने के लिये ट्रेक बनाने एवं घास लगाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि पार्क में साईकिलिंग के लिये ट्रेक के पास ही जिम हेतु आवश्यक उपकरण लगाये जाय। स्वीमिंगपूल के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे एवं सहायक यंत्री रमेश चैधरी को निर्देश दिये कि पार्क का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाय। साईकिलिंग ट्रेक का निर्माण पूर्ण किया जाय इसके साथ ही जो भी आवश्यक कार्य है,उनको शीघ्रता से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री रमेश चैधरी, संजय तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी, फायर प्रभारी श्री सईद उद्दीन कुरैशी सहित एजिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive