अमृत योजनांतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में देरी से विधायक शेलेन्द्र जैन नाराज

अमृत योजनांतर्गत  निर्माणाधीन  कार्यों में देरी से  विधायक  शेलेन्द्र जैन नाराज


सागर।   सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव तिली रोड पर बन रहे पार्क पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। पार्क में बन रहे स्वीमिंग पूल, रेस्तरा, साईकिलिंग ट्रेक, अनुभूति पार्क आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया साथ ही कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिक निगम आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर बचे हुए कार्य को पूरा करने की डेडलाइन जारी करने हेतु आग्रह किया। इसके बाद निगमायुक्त आर पी अहिरवार निगम अमले के साथ पहुचे और जरूरी निर्देश दिए। 

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत -


विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, यह पार्क सागर नगर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस पार्क में लोगों के स्वस्थ एवं मनोरंजन की अनेक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए    7 किमी. लंबे साईकल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। स्वीमिंग पूल का निर्माण लोगों के मनोरंजन एवं स्वीमिंग हेतु मुख्य है।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -

निगमायुक्त ने अमृत योजना अंतर्गत   पार्क का निरीक्षण किया

उधर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव स्थित छोटे तालाब के पास 3 एकड़ में बनाये जा रहे शहर का सबसे सुंदर एवं भव्य पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पार्क में किये जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर पार्क में विभिन्न स्थानों में हरीघास लगाने, व्यवस्थित तरीके से क्यारी का निर्माण करने, पार्क के अंदर तालाब किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पार्क में दिव्यांगों एवं बच्चों के लिये अलग से बनाये जा रहे अनुभूति पार्क में दिव्यांगों के लिये ब्रेनलिपि, रेनबो गार्डन एवं सेंटेंड गार्डन तैयार करने के निर्देश दिये। सेंटेंड गार्डन में सुंगधित फूलों को लगाने के लिये पौध रोपण करने एवं बाऊण्ड्री के पास आने जाने के लिये सड़क निर्माण करने, दिव्यांगों को अनुभूति पार्क में पैदल चलने के लिये ट्रेक बनाने एवं घास लगाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि पार्क में साईकिलिंग के लिये ट्रेक के पास ही जिम हेतु आवश्यक उपकरण लगाये जाय। स्वीमिंगपूल के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे एवं सहायक यंत्री रमेश चैधरी को निर्देश दिये कि पार्क का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाय। साईकिलिंग ट्रेक का निर्माण पूर्ण किया जाय इसके साथ ही जो भी आवश्यक कार्य है,उनको शीघ्रता से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री रमेश चैधरी, संजय तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी, फायर प्रभारी श्री सईद उद्दीन कुरैशी सहित एजिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP : ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना संक्रमण से निधन

MP : ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना संक्रमण से निधन


भोपाल। राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया है। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। 
ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की पत्नी और बेटी अगस्त के तीसरे हफ़्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जांच करवाने पर विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधायक की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

ग़ौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस के अब विधायको की संख्य 88 हो गई है। आनेवाले दिनों में अब 28 सीटो पर उपचुनाव होंगे।  लोकप्रिय विधायक दांगी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना  संक्रमण का कहर सितम्बर के महीने में  तेजी से बढ़ा है।  बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार आज विभिन्न लेबो से आज 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही 14 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज सागर के दो और दमोह जिले के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -


 उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1683 हो गई। वही मृतको की संख्या 86 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 970 है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियो के बड़े पैमाने पर तबादले

MP: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियो के बड़े पैमाने पर तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने राज्य पुलिस सेवा के  asp/dsp स्तर 99 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
















---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राम शिला पूजन यात्रा का समापन , दीपावली के बाद जाएंगी अयोध्या

राम शिला पूजन यात्रा का समापन , दीपावली के बाद जाएंगी अयोध्या


सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा में लगभग तेरह दिनों तक भ्रमण के बाद सोमवार को सागर के  पहलवान बाबा मंदिर में रामशिलाओं का भव्य पूजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने किया । इस अवसर पर राम शिलाओं को रथ से सिर पर रखकर मंदिर में पूजन के लिए रखने परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत के साथ श्रीमती सविता राजपूत एवं क्षेत्र के लोगों ने पुण्य लाभ लिया । 
रामशिलाओं का पूजन पहलवान बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नरेंद्र भारद्वाज एवं आचार्य हरि जी के साथ अन्य विद्वान आचार्यों ने मिलकर मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से करवाया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राम शिलाओं के पूजन से ही मुझे सुरखी क्षेत्र में रामराज्य लाने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि सुरखी क्षेत्र के हर धर्म प्रेमियों के अथक प्रयास और उनकी धार्मिक भावनाओं का नतीजा है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 300 गांवों में यह राम शिलाएं घूमी। राम शिलाओं के भ्रमण के दौरान 4 लाख 35 हजार 468 रुपए दान के रुप में आए हैं, जिसमें मेरी तरफ से इनका 51 हजार रुपए और शामिल कर दीपावली के बाद रामशिला को लेकर वह स्वयं क्षेत्र की जनता के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां इन रामशिलाओं को स्थापित कर आएंगे । 
 इस अवसर पर रामशिला यात्रा प्रभारी डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि यह सब राम जी की ही कृपा है जो 3 दिनों की तेज गर्मी के बाद राम शिलाओं के पूजन के अवसर पर हल्की बरसात हुई और यह शुभ संकेत भी है।

इस अवसर पर  आकाश गोविंद सिंह राजपूत,    दीपक शर्मा,  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, लक्ष्मण सिंह, रामशिला यात्रा प्रभारी डॉ अनिल तिवारी, राजू वेध, मूरतसिंह ,दीपक पौरणिक, संतोष सेन, अंकु चौरसिया, डॉ वीरेंद्र पाठक, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं जन सामान्य मौजूद रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शाजापुर : धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे


शाजापुर : धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे

शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान संचालक लोक अभियोजन पुरषोत्तम शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को स्‍वैच्छिक आधार पर व्‍यायाम/योगा करने का परामर्श दिया गया है तथा स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जागरूकता बनाये रखने के लिये भी कहा गया है। कार्यालयों को क्‍लीन एंड ग्रीन रखने के लिये भी कहा गया है। उक्‍त कड़ी में जिला अभियोजन कार्यालय शाजापुर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से मीटिंग आयोजीत  सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उक्‍त संबंध में प्रोत्‍साहित  किया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित मीटिंग की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेन्‍द्र कुमार मीना डीपीओ , श्री संजय मोरे अति.डीपीओ, श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ, श्री कमल गोयल एडीपीओ, श्री अजय प्रतापसिंह बुंदेला एडीपीओ, श्री सुरेश नरगावे एडीपीओ, श्री हेमेन्‍द्र व्‍यास सहायक ग्रेड-3, श्री बद्रीप्रसाद गोठी पीसीडी, श्री हाकिम सिंह एपीसीडी, श्री महेश परमार सहा. ग्रेड-3, श्री प्रमोद शर्मा सहा. ग्रेड-3 के द्वारा सभी को योग/व्‍यायाम/पौधों के रोपड के संबंध में जानकारी देते हुए इनके महत्‍व को बताया गया और प्रोत्‍साहित किया गया।
 उक्‍त आयोजन का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । जिसमें जिला शाजापुर एवं आगर-मालवा के समस्‍त अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर भाग लिया गया।  
  ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

म.प्र.के अभियोजन अधिकारी ने जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के वन सेवा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण


म.प्र.के अभियोजन अधिकारी ने जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के वन सेवा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 


भोपाल। जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्‍वाधान में सेंट्रल एकेडमी फार स्‍टेट फारेस्‍ट सर्विस देहरादून द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्र में नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍य वन सेवा के अधिकारियों(ACF and RFo)  को म.प्र. राज्‍य की राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया ने वन/वन्‍य प्राणी अपराधों से संबंधित विशेष अधिनियमों में सी.आर.पी.सी. 1973 की सुसंगतता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। 
विदित है कि श्रीमती भदौरिया को वन एवं वन्‍य प्राणी विषय में निपुण होने तथा बेहतर अभियोजन अधिकारी एवं प्रशिक्षक होने के नाते ही संचालक लोक अभियोजन म.प्र. माननीय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा श्रीमती भदौरिया को राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍य प्राणी नियुक्‍त किया गया था। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उद्यानिकी विभाग में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की जाँच की माँग, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर को लिखा पत्र

उद्यानिकी विभाग में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की जाँच  की माँग, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर को लिखा पत्र 

सागर ।  उद्यानिकी विभाग छतरपुर में वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा व अन्य योजनाओं में करोड़ो के हुये भ्रष्टाचार की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने संभाग कमिश्नर श्री जे.के. जैन को पत्र लिखा है। सम्भाग कमिश्नर को लिखे पत्र में श्री चौधरी ने कहा कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के तत्कालीन प्रभारी सहायक संचालक उद्यान के कार्यकाल में वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा योजना में निजी नर्सरी से  मुनगा एवं एलोवेरा के पौधों का फर्जी कागजो में क्रय  दर्शाकर एवं फर्जी नर्सरीयो , फर्मो से  अन्य पौधे व सामग्री क्रय कर भुगतान करने में 20 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर कर रहे है। किन्तु एक साल बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में लगभग एक हज़ार अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के साथ धोखा धड़ी की गई है। यही नही  लगभग एक हजार से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के नाम से बैंक आफ इंडिया शाखा छतरपुर से प्रति कृषक 68 हज़ार रुपये धोखाधड़ी कर बैक लोन स्वीकृत कराया गया व मेसर्स कोठारी ड्रिप कम्पनी को किसानों के प्रक्षेत्र पर बिना ड्रिप लगाए सम्बंधित कम्पनी को सीधे बैंक से राशि का भुगतान करा दिया।जिस हेतु सम्बंधित बेक को सीधे ड्रिप कम्पनी को भुगतान करने की कोई स्वीकृति बैंक को प्रदान की गई। किसानों को जब लोन भुगतान का नोटिस प्राप्त हुआ तब उनको पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। किसानों द्वारा इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर से की गई जिस पर भी आज तक  कोई कार्यवाही नही हुई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री चौधरी ने कहा कि  छतरपुर जिले की नर्सरीयो में शासकीय पैसा खर्च कर संचालनालय से बिना स्वीकृति प्राप्त किये प्याज व अन्य फसलो के बीजोत्पादन का कार्य किया व  मेसर्स कलश सीड कम्पनी जालना महाराष्ट्र व अन्य कम्पनियों को बेच दिया जाता रहा है। उद्यानिकी विभाग  छतरपुर के वर्तमान सहायक संचालक उद्यान  द्वारा उक्त घोटाले को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के तत्कालीन  प्रभारी सहायक संचालक उद्यान द्वारा वर्ष 2017-18 में संचालनालय उधानिकी भोपाल में पदस्थी के दौरान नमामी देवी नर्मदा योजना के नोडल अधिकारी रहते हुए बिना टेंडर के लगभग 50 लाख पौधे निजी संस्थाओं एवं नर्सरीयो से स्वयं फर्जी सत्यापन कर गुडवत्ता हींन पौधे जिलो को सप्लाई कराये जिसकी शिकायत आज भो EOW भोपाल में प्रचलित है। श्री चौधरी ने पत्र में मांग की है कि उद्यानिकी विभाग छतरपुर के  तत्कालीन प्रभारी सहायक संचालक उद्यान जिला छतरपुर में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2017-18, 2018-19 में  मनरेगा व अन्य योजनाओं में करोड़ो के हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर  कार्यवाही की जावे।अन्यथा की स्थिति में  कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive