
मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे और 16 पुलिस कर्मियों सहित 66 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज ,दो की मौतसागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। आज प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही बीएमसी के डॉक्टर, सेना के 14 जवान और 16 पुलिस कर्मी इनमे शामिल है।सागर जिले में बीना, रहली, बण्डा, जैसीनगर, , सेना और पुलिस कर्मियों के अलावा सागर के दुर्गानगर मकरोनिया में...