सौन्दर्यकरण के लिए हीं नागरिकों की सुविधाओं के लिए काम कर रही है सरकार : नगरीय विकास मंत्री

सौन्दर्यकरण के लिए हीं  नागरिकों की सुविधाओं के लिए  काम कर रही है सरकार
: नगरीय विकास मंत्री
 
 
सागर । सागर सहित प्रदेश का सुंदरीकरण नहीं वरन पूरे प्रदेशवासियों के विकास के लिए  सरकार काम कर रही है इसी दिशा में  लगभग  100 वर्ष पुराना  परकोटा वार्ड का  बड़ा जीने का जीर्णोद्धार कर  उस पर रैंप एवं सीढ़ियों को बनाय गया  है जिसका नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  समाजवादी  रघु ठाकुर के साथ लोकार्पण किया।
इस अवसर पर  सागर सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन,  पूर्व महापौर  अभय दरे,  पप्पू गुप्ता,   लक्ष्मण सिंह,  नवीन भट्ट,  शैलेंद्र ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखदेव प्रसाद तिवारी, नगर निगम आयुक्त  श्री आरपी अहिरवार,  स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे  सहित  जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी  मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
किसानों के लिये हैरान- परेशान हमारे मेवाडा जी
★ ग्राउंड रिपोर्ट/ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़

नगर विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोकार्पण करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार  सुंदरीकरण  नहीं वरन नागरिकों की सुविधा के लिए एवं विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके साथ साथ यह सुंदरीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  पर कोटा वार्ड के  चित्रगुप्त मंदिर  के जाने के लिए  बनी सीढ़ियां भी  जीर्णोद्धार की जावेगी। उन्होंने  सवा लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया गया सीडीओ एवं रैंप का  लोकार्पण करते हुए कहा कि यह परकोटा के साथ सागर की पहचान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं आने वाले दिनों में इन सब का लोकार्पण किया जावेगा। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने की समीक्षा


नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने की समीक्षा


सागर । नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता युक्त किए जावे।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा मोती नगर चैराहे पर बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही खुरई बस स्टैंड को अभिलंब स्थानांतरित किया जावे। अमृत पार्क को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।  
उन्होंने नरयावली नाका मुक्तिधाम पर विद्युत शवदाह गृह को  26 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी नदी एवं धोबी घाट पर स्टॉप डेम बनाने एवं घाटों का जीर्णोद्धार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कबूला पुल से भापेल तक बन रही फोर लाइन सड़क पर विद्युत व्यवस्था हेतु प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए।          
मंत्री श्री सिंह ने सागर का एकमात्र फ्लाईओवर जो मोती नगर से इंदिरा नेत्र चिकित्सालय को जोड़ता है के लिए इंदिरा नेत्र चिकित्सालय कि यहां चैड़ीकरण कर रोटरी बनाएं जिससे आवागमन सुगम हो सके। श्री सिंह ने डेयरी विस्थापन पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

विकास कार्यो पर हुई चर्चा: विधायक शेलेन्द्र जैन
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि मुख्य रूप से लगभग राशि रू. 250 करोड़ के कार्यों के शिलान्यस करने का समय निश्चित किया है। इसके अंतर्गत संभवतः आगामी 26 सितम्बर को सागर शहर की शान लाखा बंजारा झील तालाब के लेक फ्रंट डेवलमेंट और डि-सिल्टिंग कार्य की शुरूआत की जायेगी इसके साथ लगभग राशि रू. 80 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन भी किया जायेगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, विद्युत शवदाह गृह की स्वीकृति हो चुकी है, शीघ्र ही इसका भूमिपूजन किया जायेगा। इसके अलावा सागर से डेरी विस्थापन एवं अविलम्ब ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के विषय पर चर्चा की गई। सागर के काॅरीडोर की शीघ्र डी.पी.आर. तैयार कर, टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाये इत्यादि तमाम विषयों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सकारात्मक परिणाम सामने आये है एवं निश्चय किया गया कि हर 15 वें दिन इस तरह की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा, ताकि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान की जा सके। 
समीक्षा बैठक में सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय  कमल खरे सहित अन्य अधिकारी  मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

डेरी विस्थापन हेतु रतौना में जमीन का किया गया निरीक्षण

रतौना में डेरी विस्थापन हेतु जमीन का निरीक्षण  रविवार को निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, निगम उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारीयों ने किया। सागर शहर में मवेशियों से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए शहर से डेरी विस्थापन हेतु रतौना में 198 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस प्रोजेक्ट पर शीघ्र ही कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा रविवार को ही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की स्थानीय सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया था। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर : व्यापारियों ने रखा सन्डे का स्वैच्छिक लॉक डाऊन, रहा व्यापक असर

सागर : व्यापारियों ने रखा सन्डे का स्वैच्छिक लॉक डाऊन, रहा व्यापक असर

सागर। पूरे विश्व में फैल रहे कोविड-19 कोरोना वायरस से सभी देश परेशान हैं, वहीं अब भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। विगत दिनों सागर शहर में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर के फुटकर किराना व्यापारियों की पहल पर शुक्रवार को एक बैठक कर निर्णय किया कि रविवार को अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। शनिवार को फुटकर व्यापारियों ने क्षेत्रवार स्वीकृति-पत्र (लेटर हेड) तैयार कर सिविल लाईन, मकरोनिया, गोपालगंज, तहसीली, तिली कटरा बाजार, भीतर बाजार, नया बाजार, सदर बाजार, भगवानगंज, सुभाषनगर क्षेत्र में सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया। 
रविवार बंद को लेकर फुटकर किराना व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपकर प्रशासन से सहयोग करने की अपील की। आवेदन में उल्लेख किया गया है हम समस्त फुटकर किराना व्यापारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु रविवार को अपना प्रतिष्ठान बंद रखना चाहते हैं। आवेदन के साथ फुटकर किराना व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान करने के प्रति भी संलग्न थी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिविल लाईन हर्ष किराना के संचालक कमल हिन्दुजा, पापुलर किराना से दिलीप बलेजा, चंदेरिया किराना से संजय चंदेरिया, भरत तिवारी, विद्यासागर शाॅपिंग मेडीकल काॅलेज से आनंद जैन, डेली नीड्स सुपरमार्केट गोपालगंज से राहुल सिंह गौर और विशाल प्रजापति, नीलसागर सुपरमार्केट से नीलेश कुशवाहा, बलेजा शाॅपिंग से नितिन बलेजा, नायक किराना कटरा से मनीष जैन, गणेश किराना सदर से रीतेश केशरवानी, शिव किराना से राजेन्द्र केशरवानी, मनोहर डेलीनीड्स भगवानगंज से मनोहरलाल नागवानी, नवीन स्व सहायत केन्द मकरोनिया, हिन्दुजा सुपरमार्केट मकरोनिया, आरएस ट्रेडर्स बड़ा बाजार का विशेष सहयोग रहा।
शनिवार को इसी कढ़ी में सिविल लाईन व्यापारी संघ, वैश्य महासम्मेलन, अवंती बाई उत्थान समिति, कटरा व्यापारी संघ, नया बाजार व्यापारी संघ, होलसेल्स कंफेक्सनरी गु्रप, इलेक्टानिक व्यापारी संघ, नया बाजार व्यापारी संघ, अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ, टिम्बर एंड चारकोल मर्चेंट एसोसिएशन, सागर फुटकर कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी महासंघ, सागर ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक एसोसिएशन, गौर मूर्ति व्यापारी संघ ने भी रविवार बंद को अपना समर्थन दिया, देखते देखते शहर के लगभग सभी संगठन जुड़ गए और रविवार बंद ने विराट रूप ले लिया। रविवार बंद के सफल बनाने नागरिकों द्वारा मिले सहयोग पर संगठनों ने व्यापारियों, दुकानदारों का आभार माना है।

रविवार बंद का इन लोगों ने किया समर्थन

सिविल लाईन क्षेत्र से
भारतीय किराना एवं जनरल स्टोर, जय भोले शंकर किराना स्टोर, हरे माधव किराना एवं जनरल स्टोर, जय गायत्री स्टोर्स, श्री कृष्णा किराना एण्ड जनरल स्टोर, रामजी किराना स्टोर, ज्योति किराना स्टोर, गुरूमुखदास किराना, गुरूकृपा किराना, महाकाली किराना, विशाल किराना, आकाश किराना, दिवाकर किराना, कृष्णा डेली नीड्स, आस्था साहित्य सदन, ब्लू डायमंड टेलर्स, पटैल चाट, अंशुल भार्गव, कमल प्रावीजन, श्रीजी मोबाइल, बादशाह आटोपार्ट्स एवं तुलसी स्टुडियो।  

गोपालगंज क्षेत्र से

अतुल किराना, एसके स्वयंसेवा केन्द्र, संजय किराना, महेश किराना, लकी किराना, ओम मेगा मार्ट, अशोक किराना, जैन किराना स्टोर, शिव डेयरी, नायक सेल्स पतंजली, महादेव किराना, नवीन किराना, संजय किराना, रवि किराना स्टोर्स, जय अम्बे किराना स्टोर, बबलू किराना, पंकज किराना, सजल किराना, बाबर किराना, अमर किराना, केशरी किराना, गुरूकृपा प्रावीजन, बालाजी प्रावीजन, यादव डेरी, पारस किराना, सुपर किराना, ओमप्रकाश फोटोकाॅपी, नामदेव जनरल स्टोर्स, कमल किराना एवं राकेश किराना। 
मेडीकल काॅलेज एवं तिली क्षेत्र से
 
गणपति प्रावीजन स्टोर, राजकुमार किराना, राधे किराना, अक्षय किराना, विशाल किराना, राजू किराना, महालक्ष्मी किराना, शिव किराना स्टोर, संदीप किराना, जगदीश किराना, रमेश किराना, अमन किराना, कुलदीप किराना, दीपचंद किराना, महेश किराना, गणपति किराना, राधाकृष्ण रेस्टोरेंट, हरिओम किराना, मां नर्मदे आटो पार्टस, मीडिया क्रियेटर, डिस्काउन्ट स्टोर, मां लक्ष्मी टेªडर्स, सरस्वती ग्लास हाऊस, रिया मोबाई सेन्टर, बालाजी फर्निसिंग, गुरूकृपा इलेक्ट्रिकल्स, गुरूकृपा फर्नीचर हाउस, रमेश चैरसिया, श्रीबालाजी कम्प्यूटर, बाछल टेªडर्स, रूचि किराना तिली, अंकिता किराना, मनोज किराना, श्रीजी किराना तिली एवं अभिषेक किराना। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


भीतर बाजार क्षेत्र से
     नायक किराना, कन्हैयालाल जैन, सांई किराना, दीपेश जैन, राहुल टेªडर्स, विशाल ट्रेडर्स, राजीव जैन, बाबूलाल जी, कस्तूरचंद अरविंद कुमार, विक्रम केशरवानी, बाछल टेªडर्स, हिमांशु किराना, राजू मुखिया, अरविंद किराना, विजय टेªडर्स, विजय जनरल स्टोर, पप्पूगुप्ता खोबा वाले, दिवाकर किराना, बिलैया मेंहदी, अभिषेक गुप्ता, सौरभ सेल्स, राकेश जैन, चक्रेश जैन नारियल वाले, अमित जैन, आशीष जैन, महेन्द्र कुमार नवीन कुमार, साहू स्टोर, नंदीराम किराना, विजय किराना, दीपक प्लास्टिक, कृपा टेªडर्स, भागचंद किराना, सिंघई किराना एवं मयूर किराना

नयाबाजार क्षेत्र से

नागवानी एण्ड संस, सिंध सोप फेक्ट्री, बाबा हरदास किराना, कैलाश ट्रेडर्स, रामचंद मोहनदास, सागर ट्रेडर्स, विकास ट्रेडर्स, राखी ट्रेडर्स, शंकर ट्रेडर्स, सद्गुरू ट्रेडर्स, स्वामी अमरदास ट्रेडर्स, हरिओम टेªडर्स, थावरदास दुलीचंद, जय ट्रेडर्स, महक प्लास्टिक, दुर्गा डिस्ट्रीव्यूटर्स, साईकृपा ट्रेडर्स, श्रेयांस टेªडिंग, जीआर ट्रेडर्स, आलोक ट्रेडर्स, युवराज ट्रेडर्स, शांतिनाथ इंटरप्राईजेस एवं अमर ज्योति। 
भगवानगंज क्षेत्र से
 सुरेश जनरल स्टोर, राम दरयानी, महेश्वरी टी टेªडर्स, इंडिया टी कंपनी, बलंत किराना, प्रकाश किराना, मनोहर किराना, गायत्री फोटोकापी, नंदकिशोर पान कार्नर, शक्ति मोबाईल एवं भरत किराना।
सदर क्षेत्र से नीमा जनरल स्टोर्स, सांईराम नमकीन, सचदेव किराना, दुबे किराना, दुबे स्टेशनरी, ओमप्रकाश केशरवानी, नरेश सचदेव, अपना होटल, अन्नपूर्णां आटा चक्की एवं किराना, विकास किराना भण्डार, राठौर किराना भण्डार एवं संतोष किराना भंडार।
सुभाषनगर क्षेत्र से
     प्रताप किराना, दीपक किराना, गुरूकृपा किराना, हीरालाल केशरवानी गेहूं, भूतेश्वर किराना, राकेश किराना, सुनील किराना, राय किराना, जैन किराना, विनोद किराना, महावीर मोबाईल एसटीडी, शंकर वारदाना, श्रीकृष्ण डेयरी, आडवानी प्रिन्टर्स, राकेश लालवानी, विक्की सुखवानी, महेन्द्र जनरल स्टोर, किशन किराना, वाहेगुरू जनरल, महालक्ष्मी जनरल स्टोर्स, विशाल रामचंदानी, श्रीकार्तिक ज्वेलर्स, अनिल इलेक्ट्रानिक, साहू हार्डवेयर, मां कृपा जनरल स्टोर, प्रकाष किराना स्टोर, नेहा मोबाईल, विधि किराना, साहू बूट हाउस, सोनू मोबाईल पगारा, ओम किराना, शेख अकरम, गुरूकृपा मोबाईल, आर के स्टुडियो, सद्गुरू टू व्हीलर सर्विस, सुनील स्टूडियो, रवि आटो पाट्र्स, शल्लू भाईजान, राहुल बड़कुल, सतीश जैन, गौरी बैल्डिंग, राजगुरू आटोपार्ट्स, महाकाल पान पैलेस, कक्काजी चाट सेंटर, धमेचा इलेक्ट्रिक, आदिनाथ किराना, नागरजी ट्रेडर्स, प्रयाग कम्प्यूटर, सोहन सेल्स, सिंघई किराना, जैन किराना स्टोर, कमल किराना, कृष्णा कम्प्यूटर, कन्हैयालाल किराना, विनोद किराना भंडार शामिल हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मध्यप्रदेश और सुरखी का विकास अधर में:कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जैन

मध्यप्रदेश और सुरखी का विकास अधर में:कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जैन
   

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा है कि घोषणावीर यानी सीएम शिवराज सिंह  की असलियत को सिंधिया समझ चुके है और वो अभी से कहने लगे है कि मांगे पूरी ना कर पाये तो शिवराज कुर्सी छोड़ देगे। भाजपा के अंदर आंतरिक कलह चरम पर है चुनाव जीतने या मध्यप्रदेश में अच्छी सरकार देने के लिए शिवराजसरकार के पास ना तो कोई न्यूनतम कार्यक्रम है ना ही आर्थिक स्थिति ठीक है और रही कसर केन्द्रीय सहायता की तो केन्द्र सरकार हर ओर से हाथ खड़े कर रही है तब प्रदेश और सुरखी का विकास भाजपा की ओर से अधर में होगा।

अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने घाटमपुर बरौदा और वंसिया गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अथवा 1 रूपये किलो के भाव से गरीबों को बटने वाला खाद्यान्न ये सब बिना सर्वे किये केवल खास व्यक्तियों को ही चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है। केन्द्रीय एजेन्सिया चाहे तो ग्रामीण स्तर पर इसका कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौका पर सर्वे कर ले तो वास्तविकता सामने आ जायेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बैठक को कमलेश साहू गढ़ाकोटा, जगदीश यादव, हीरेन्द्र लम्बरदार बी.डी. पटेल, ने भी संबोधित किया मंच संचालन नरेश चौबे तथा आभार प्रदर्शन  प्रदेश सचिव राकेश सरवैया ने किया। इस अवसर पर बुंदेल सिंह बुंदेला,जगदीश यादव, कमलेश साहू, राजेन्द्र सिंह लम्बरदार, राकेश राय, मुकेश खटीक,  भानसींग ठाकुर, दलसींग, रामराज सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रेमनारायण चौबे गुरैयावारे नरहरि मिश्रा आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थें।
 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

14 सितंबर से 20 सितंबर तक का साप्ताहिक भविष्यफल ★ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय

14 सितंबर से 20 सितंबर  तक का साप्ताहिक भविष्यफल


★ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय


दिनांक  14 सितंबर 20 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक  भविष्यफल।
यह साप्ताहिक भविष्यफल लग्न कुंडली को लेकर बनाया गया है। परंतु अगर लग्न बहुत कम  अंश का या बहुत ज्यादा अंश का हो तो चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए।
सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे 15 सितंबर को प्रदोष का व्रत है इस में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है। 17 सितंबर को पित्र मोक्ष अमावस्या है ।इस दिन  पितृपक्ष समाप्त हो जाएगा । जिनको अपने पूर्वजों के मृत्यु का दिन ज्ञात नहीं है , उन सभी पूर्वजों  का तर्पण पित्र मोक्ष अमावस्या को कर दिया जाता है ।
सर्वार्थ सिद्धि योग एक ऐसा योग है जिसमें किए हुए  कार्यों के सफलता  की संभावना अधिक होती है ।इस सप्ताह 14 सितंबर को प्रातः काल से 1:05 दिन तक सर्वार्थ सिद्धि योग है इसके अलावा 15 तारीख को  सूर्योदय से 12:36 दिन तक भी यह योग है।
ज्योतिष के अनुसार भद्रा  के समय शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं । इस सप्ताह भद्रा 15 सितंबर को 8:22 रात्रि से 16 सितंबर के 7:31 प्रातः काल तक है तथा 20 सितंबर को 8:36 रात्रि से 21 सितंबर के 7:13 तक प्रातः काल तक है।
मैंने आपको इस सप्ताह के शुभ और अशुभ समय तथा व्रत एवं त्योहारों की जानकारी दे दी है। अब हम अपने मूल विषय ,इस सप्ताह के राशिफल के संबंध में चर्चा करेंगे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मेष राशि का राशिफल:-

मेष राशि के जातकों के लिए  14 तारीख अच्छी है। 15 की दोपहर तक  का समय भी अच्छा है। 15 तारीख के दोपहर के बाद से 16 एवं 17 तारीख का समय सामान्य है ।18 तारीख आपके लिए अच्छी नहीं है 18 तारीख के सायं काल से 19 तारीख तक का समय  अच्छा नहीं है । 20 तारीख अच्छी है।19 या 20 तारीख को आपके अपने पत्नी या पति से, अविवाहित लोगों को उनके महिला या पुरुष मित्र से बहुत अच्छे वार्तालाप होंगे। आपका भाग्य आपकी मुट्ठी में रहेगा ।आपके शत्रु आप से परास्त होंगे ।परंतु इसमें आपको काफी खर्च करना पड़ेगा आपके बच्चों से आपको बहुत सुख मिलेगा आपको  मंगल ग्रह के मंत्र का जाप करना चाहिए

वृष राशि के जातकों का राशिफल :-

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है परंतु 19 तारीख को दोपहर के बाद से 20 तारीख ठीक नहीं है। इस सप्ताह आपके अंदर आत्म बल की कमी आ सकती है।  माता जी की तरफ से एवं जनता का आपको विशेष सहयोग मिलेगा ।आपके व्यापार में उन्नति होगी। अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई इस सप्ताह बहुत अच्छी चलेगी।  लॉक डाउन का उस पर असर  कम दिखेगा ।आपके दुश्मन सर उठाने लगेंगे। उनसे आपको सावधान रहना पड़ेगा। यह सभी दुश्मन आपके प्रयासों से ही या आपके बगैर प्रयासों के भी समाप्त हो जाएंगे ।आपको भगवान शिव एवं नंदी जी की पूजा करना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का राशिफल :-

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है।  15 तारीख के दोपहर के बाद से 16 एवं 17 तारीख तक का दिन बहुत अच्छा है। 18 , एवं 19 तारीख अच्छी है ।20 तारीख सामान्य है ।नौकरी पेशा लोगों को अपने अधिकारियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य हो जावेंगे ।  शादीशुदा लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आने अब प्रारंभ हो जाएंगे । अगर वे प्रयास करेंगे तो सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच में उनकी शादी भी हो जाएगी। माता जी का आपको अत्यंत प्यार एवं आशीर्वाद मिलेगा ।आपके अहंकार का बढ़ने का योग हैं । कृपया उस पर कंट्रोल करें।  माता एवं पिता के आवश्यक रूप से चरण स्पर्श करें तथा उनसे आशीर्वाद लें। अगर वह दूर हैं दूरभाष पर उनसे बात कर करके आशीर्वाद प्राप्त करें। और अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र की पूजा अर्चना करें।

कर्क राशि के जातकों का राशिफल:-

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा है ।पूरे सप्ताह आपको शुभ संदेश मिलते रहेंगे ।धन की प्राप्ति भी संभव है। बड़े भाई या पिताजी का अत्यंत स्नेह मिलेगा ।भाग्य सामान्य रहेगा। अगर आप किसी रोग से ग्रस्त हैं तो उस से आपको मुक्ति मिलना प्रारंभ हो जावेगी। आपके शत्रु मित्र के रुप में बदलने लगेंगे। महामृत्युंजय मंत्र का 12000 बार जाप करवाएं।

सिंह राशि के जातकों का राशिफल:-

सिंह राशि के जातकों के लिए 14 तारीख एवं 15 की दोपहर तक अच्छी नहीं है ।15 की दोपहर के बाद से एवं 16 एवं 17 तारीख अत्यंत अच्छी है। 18 19 एवं 20 तारीख सामान्य है। यह संभव है कि आपके मन में कुछ  मानसिक संताप हो। परंतु वह वास्तविकता नहीं होगा अर्थात किसी झूठी बात को लेकर के आप मानसिक भ्रम में रहेंगे। धन की आने की संभावना है ।पुत्र पुत्रियों से सुख मिलेगा। वाहन सावधानी के साथ चलाएं। सभी प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए मां गायत्री की आराधना करें।

कन्या राशि का राशिफल:-

आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । दिनांक 14 एवं 15 की दोपहर तक आपके लिए सामान्य है 15 की दोपहर के बाद से 16 एवं 17 ठीक नहीं है। अट्ठारह एवं 19 अच्छी है ।20 तारीख सामान्य है ।माता का अत्यंत प्यार आपको मिलेगा। पिताजी से किसी बात पर विरोध हो सकता है। पत्नी के साथ कठोर वार्तालाप हो सकता है । हनुमान जी का पूजा करें तथा एकादशी का व्रत करें।
तुला राशि का राशिफल:-

तुला राशि के जातकों के लिए दिनांक 14 एवं 15 के दोपहर तक बहुत अच्छी है ।15 की दोपहर के बाद से 16 एवं 17 तारीख सामान्य है। 18 जून एवं 19 तारीख की दोपहर तक का समय अच्छा नहीं है ।तथा 19 तारीख के दोपहर के बाद से 20 तारीख तक बहुत अच्छा समय है। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का भी योग है । आपके सभी शत्रु आपसे परास्त होंगे परंतु कोई धनवान व्यक्ति आपका शत्रु बना रहेंगा। भाग्य सेआपको सामान्य रूप से मदद मिलेगी । अर्थात न बहुत अच्छी और ना बहुत खराब । एकादशी का व्रत रखें । भगवान शिव की आराधना करें।

वृश्चिक राशि का राशिफल:-

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिनांक14 एवं 15 की दोपहर तक का समय सामान्य है। 15 की दोपहर के बाद से 16 एवं 17 तारीख बहुत अच्छी है । 18 एवं 19 तारीख सामान्य है ।19 की दोपहर के बाद से एवं 20 तारीख का दिन  वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। वाहन चलाने में सावधानी रखें ।पुत्र एवं पुत्रियों से सामान्य सुख मिलेगा ।धन प्राप्ति का योग है।  सत्यनारायण भगवान का व्रत रखें तथा कथा सुनें। 

धनु राशि के जातकों का राशिफल :-

धनु राशि के जातकों का 14 एवं 15 तारीख ठीक नहीं है। 16 एवं 17 तारीख सामान्य है। 18 एवं 19 अच्छी है । 20 तारीख सामान्य है। राशि के जातक  जो ठेके या सप्लाई का काम करते हैं या और कोई सरकार से संबंधित कार्य करते हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है। अगर वह प्रयास करेंगे तो उनके सभी बिल पास हो जाएंगे । जनता में आप का दबदबा बना रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।पत्नी के स्वास्थ्य में खराबी होने की संभावना है। बेलपत्र की जड़ पास में रखें। तथा लाल पदार्थों का दान करें । चंद्र राशि राशिफल देखने वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती का ध्यान रखना आवश्यक है।
मकर राशि के जातकों का राशिफल :-
मकर राशि के जातकों के लिए 14 एवं 15 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 15 को दोपहर के बाद से तथा 16 एवं 17 तारीख अच्छी नहीं है । अट्ठारह एवं19 तारीख अच्छी है तथा 20 तारीख सामान्य है। भाग्य अच्छा है ।पत्नी का अच्छा सुख मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है ।परंतु हो सकता है की शरीर के कुछ अंगों में पीड़ा हो। अपने आक्रोश पर काबू रखें अन्यथा इसके खराब परिणाम आपको मिल सकते हैं। माता पिता के प्रात काल में पैर छुए तथा उनसे आशीर्वाद लें अगर वह दूर हैं तो फोन से ही आशीर्वाद लें और अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम करके ही घर से निकले।
कुम्भ राशि का राशिफल:-
कुम्भ राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारंभिक दिन अच्छे नहीं हैं ।14 तारीख एवं 15 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 15 तारीख के दोपहर के बाद से अच्छा समय प्रारंभ हो रहा है। जो 17 तारीख तक रहेगा ।18 तारीख एवं 19 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है।  20 तारीख का  समय ठीक है।पुत्र एवं पुत्री से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।वाहन चलाते समय सावधान रहें ।पारिवारिक  स्थिति अच्छी रहेगी। चंद्र राशि से राशिफल देखने वाले कृपया साढ़ेसाती के प्रति सावधान रहें। शनि महाराज के मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना कर शनि का दान  दे।

मीन राशि के जातकों का राशिफल:-

 मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है ।15 एवं 16 तारीख की शाम तक का समय बहुत अच्छा है ।आप के पुत्र एवं पुत्री यों को लाभ प्राप्त होगा ।15 तारीख के दोपहर के बाद से 16 एवं 17 तक का समय अच्छा नहीं है ।कृपया सावधान रहें ।18 एवं 19 तारीख की दोपहर का समय बहुत अच्छा है 19 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 20 तारीख का समय खराब है। आपके सभी  शत्रु आप से हार जाएंगे ।इस सप्ताह धन प्राप्ति का योग है ।परंतु अगर आप समय को ठीक से नहीं पहचान पाएंगे तो यह समय आपके हाथ से निकल भी सकता है ।गुरुवार का व्रत रखें तथा पीली वस्तुओं का दान करें।

मित्रों हमारे कुछ दर्शकों ने राहु और केतु के उच्च होने के संबंध में प्रश्न किया है। वास्तविकता यह है कि यह प्रश्न बड़ा ही कठिन है । प्राचीन ग्रंथों में कुछ स्थानों पर राहु को मिथुन राशि में उच्च का कहा गया है तथा कुछ स्थानों पर राहु को वृषभ राशि में उच्च का कहा गया है । इसमें प्राचीन ज्योतिषी एकमत नहीं है ।अतः मैं भी यही कहूंगा की  अपने अनुभव  से आप देखें कि राहु के उच्च का फल जातक को कब मिल रहा है ।मेरे अनुभव के अनुसार राहु जब मिथुन राशि में रहता है तब उच्च का फल देता है ।
ज्योतिष शास्त्र पूर्णतया वैज्ञानिक  है ।  परंतु अगर ज्योतिष शास्त्र एक विज्ञान है तो सभी भविष्यवाणियां सही होना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन करने वाले  वैज्ञानिकों से मैं यही कहूंगा की वे इस बात का प्रयास करें कि उनकी सभी  भविष्यवाणियां सही हों । 


जय मा शारदा।

★ ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय 
स्टेट बैंक कॉलोनी  ,मकरोनिया ,सागर 

आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

किसानों के लिये हैरान- परेशान हमारे मेवाडा जी

किसानों के लिये हैरान- परेशान हमारे मेवाडा जी

★  ग्राउंड रिपोर्ट /   ब्रजेश राजपूत ,एबीपी न्यूज़


" सर इतनी सी बात सुन लीजिये, मेरा कुछ होगा तो नहीं सर, अरे सर कुछ हुआ तो आप लोग बचा लोगे ना, कहीं फोन फान तो कर दोगे ना मेरे लिये,

" पर ये तो बताओ हो क्या गया है तुमको,

" अरे सर वो अपने किसानों के लिये प्रदर्शन किया और वो अधिकारी फोन लगाने लगे कि आओ सिहोर आकर बात कर लो, अब आप बताइये अपन गये और उन्होंने थाने में बैठा लिया तो फिर कौन छुडाने आयेगा अपन को,,,
" अरे जब प्रशासन और पुलिस से इतना ही डरते हो तो प्रदर्शन क्यों करते हो,,,
" क्या करें सर किसानों का दुख दर्द देखा नहीं जाता मेरे से, जिसका फोन आया चल देता हूं अपनी मोटर साइकिल में अपने खर्चे का पेट्रोल डलवाकर,, फिर उस गांव में किसानों का दुख दर्द देखता हूं तो सोचता हूं क्या करूं आप सब को फोन लगाता हूं मगर आप सब भी रिया ओर कंगना में व्यस्त रहते हैं तो फिर कुछ ना कुछ ऐसा कर देता हूं कि अखबार और चैनल में आ ही जाता है। अब इसमें मेरी क्या गलती सर आप बताइये ना,, मेरा काम तो इनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाना ही है जो आप करते हो वो कभी कभी मैं भी कर देता हूं,,,
टुकडों टुकडों में ये बातचीत चल रही थी भोपाल से तीस किलोमीटर दूर सिहोर जिले के चंदेरी गांव के एमएस मेवाडा से। जो आसपास के गाँवों के किसानों की समस्या को लेकर मीडिया की मदद से प्रशासन से पंजा लडाते रहते हैं।
दुबला पतला कद, पैतालीस से ज्यादा की उमर मगर झक्क सफेद बाल, पैंट शर्ट पर लाल बंडी और एक पुरानी सी मोटर साइकिल जिस पर आसपास के गांवों की खाक छानते फिरते मेवाडा जी। काम के बीच में मौका मिलते ही बीडी सुलगा लेते हैं और चाय सुडकने लगते हैं। सुबह शाम रात बिरात जब चाहे मेवाडा जी का फोन बज उठता है। उठाने पर वही जानी पहचानी आवाज, " सर थोडी सी बात सुन लीजिये, हमारे गांवों के किसान बहुत परेशान है, ऐसा पानी गिरा है कि फसल सड गयी और सर कुछ किसानों ने तो कर्जा लेकर फसल लगायी थी तो आप एक बार घंटी बजा दीजिये तो उनका भला हो जायेगा। जैसा कि आपने पिछली बार किया था।" हमारा जबाव होता था कि हर बात के लिये घंटी नहीं बज सकती मेवाडा जी आप समझा करिये। नहीं सर आप चाहेंगे तो किसी की तरह घंटी बज जायेगी ओर इन गरीब किसानों की बात सरकार तक पहुंच जायेगी फिर ये सब आपको दुआ देंगे। हमारी तरफ से बहुत उत्साह जनक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बिना धीरज खोये मेवाडा फिर शुरू हो जाते " तो सर ऐसे ही घूमने आ जाइये ये किसान आप सबको देखकर खुश हो जायेंगे समझेंगे कि इनके दुख दर्द में कोई तो खडा होता है। बहुत बुरे हाल में हैं किसान आप बस एक बार आकर देख जाइये।"

जब विधायक ही बनना था तो इस्तीफा क्यो दिया? जब इस्तीफा दे ही दिया फिर विधायक क्यो बनना? ये वो सवाल है जो आने वाले दिनों में #MadhyaPradesh में होने वाले उपचुनावों में


वैसे ये बात नहीं है कि मेवाडा के फोन हमारे पास ही आते सिहोर जिले के तकरीबन सारे पत्रकार और भोपाल में टीवी के पत्रकार सारे मेवाडा के संपर्क में हैं और वो किसानों की समस्या को लेकर उन सबको खबर लायक ज्ञान और एंगल सब देते रहते हैं। किसानों की समस्या को हर दौर में उठाने वाले मेवाडा जी के सामने दिक्कत कोरोना काल में हुयी तो उसका भी तोड निकाल लिया। भरी गर्मी में पानी की किल्लत एक दो गांव में हुयी तो किसानों के साथ बैल गाडी के बैलों तक को मास्क पहना दिया और कर दिया प्रदर्शन। इस अजब गजब सा प्रदर्शन खबरों और मीडिया में जगह पा गया तो फिर मेवाडा की दिक्कत। सारे अधिकारी लगे फोन करने और मेवाडा जी हमसे पूछते हैं " सर बताइये अपन ने क्या गलत किया, किसानों की आवाज आप सबकी मदद से प्रशासन तक तो पहुंचायी।" बाद में उस गांव में प्रशासन ने पानी पहुंचाया। अब जब पानी की किल्लत दूर हुयी और बरसात में फिर जोरदार पानी बरसा तो मेवाडा जी फिर परेशान " सर एक बार गांवों में आकर देख तो लीजिये गरीब किसानों के घर कितने पानी में डूब गये पूरा गल्ला और अनाज खराब हो गया है।" सोयाबीन की फसल बिगडी तो किसानों को पेड पर चढा थालियां बजाकर प्रदर्शन करा दिया। यानिकी हर कुछ दिनों में किसानों की इन दिक्कतों को सुनते सुनते जब हमारा धीरज जबाव दे देता है तो बोल पडते हैं मेवाडा जी किसानों के जितने दुख दर्द हम मीडिया  वालों को सुनाते हो उतने यदि आप अफसरों को सुनाओ तो उनका भला हो जाये हम मीडिया तो सिर्फ लिख और बता सकते हैं मगर अधिकारी उस समस्या का हल तलाश लेंगें। ऐसे में मेवाडा जी का अनुभव बोल पडता है कि " सर उन अधिकारियों को फोन खटखटा कर जब थक जाते हैं तो आप सबको फिर परेशान करता हूं। कि आप सब कम से कम फोन तो उठा लेते हो और कभी कभार हमारे गांव तक आ भी जाते हो।" 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मेवाडा से परिचय हमारा अन्ना आंदोलन के दौरान हुआ था जब हम सब ये जानकर दंग रह गये थे कि सिहोर जिले के किसी गांव में अन्ना हजारे के चाहने वाले ने उनका मंदिर बनाकर पूजा पाठ शुरू  कर दिया था। मंदिर बनाने वाले कोई और नहीं ये हमारे मेवाडा जी ही थे। जिन्होने पहले गावं की सार्वजनिक जमीन पर फिर प्रशासन की आपत्ति पर अपने पडोस की निजी जमीन पर ही अन्ना की प्रतिमा ये सोच कर लगा दी कि जो आदमी देश के लिये अनशन पर बैठा है उसकी तो पूजा होनी चाहिये। इस कहानी के बाद तो किसान की कहानी ओर मेवाडा हमारे कैरेक्टर हो गये थे। वो भी कहानियाँ बताते और हमारी कहानियों में मदद करते। गांव में बह रही तथाकथित " विकास की बयार" को भोपाल के पास के गांवों में जांचने का जरिया आज भी एम एस मेवाडा बने हुये हैं।

ब्रजेश राजपूत,
एबीपी नेटवर्क, भोपाल
 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: आज 61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत

सागर: आज  61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक सर्वाधिक 61  कोरोना पॉजिटिव निकले है। अभी भी इसका केंद्र सागर शहर है । जहां पर सर्वाधिक संक्रमण है। आज बीएमसी के असोशिएस्ट प्रोफेसर, सेंट्रल जेल के कैदी इसमे शामिल है।
आज  बीना के छह,बण्डा और देवरी में पांच, सुरखी एक ,राहतगढ़ तीन, जैसीनगर एक, गढाकोटा दो, खुरई, बामोरा, ढाना में एक एक, सागर के मकरोनिया में छह, सिबिल लाईन तीन,गोपालगंज,माता मढिया,मोतीनगर में दो दो,यादव कालोनी, बाघराज, राजीवनगर,mrc, रेलवे कॉलोनी,सुभाष नगर में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज सागर जिले में तीन मरीजो और दमोह जिले के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या 1557 हो गई। वही मृतको की संख्य्या 83 हो गई।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पितृ पक्ष में पुरखो की स्मृति में वृक्षारोपण पुण्य कार्य: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

पितृ पक्ष में पुरखो की स्मृति में वृक्षारोपण पुण्य कार्य: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर।  वैसे तो पितृपक्ष में लोग अपने पुरखों के स्मरण में श्राद्ध, तर्पण एवं मुक्ति के लिए विशेष क्रिया संपन्न कर उन्हें अर्घ्य समर्पित करते है, लेकिन सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने अनूठी पहल प्रस्तुत कर एमएलबी स्कूल के समीप पुरखों की स्मृति में सोशल डिस्टेंस का पालन कर वृहद वृक्षारोपण कराया ।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शिरकत कर कार्यक्रम को और भी अधिक गरिमा प्रदान की ।
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मुझे इस पुण्य कार्य के लिए सांसद राजबहादुर सिंह ने आमंत्रित किया तो मैं बहुत खुश हुआ,क्योंकि पितृपक्ष में अपने पुरखों की स्मृति में वृक्षारोपण बहुत ही पुण्य कार्य है । हमारी धार्मिक मान्यताओं में इस पक्ष में किए गए पुण्य कार्य अधिक फलदाई होते हैं । मैं सांसद सिंह की इस अनोखी पहल का अभिनंदन करता हूं । यह स्थान सागर का हृदय स्थल है । कन्या विद्यालय के समीप किये गये वृक्षारोपण के दूरगामी परिणामों से अध्ययनरत् छात्राएं भी लाभान्वित होगीं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह में अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक शुभ कार्य के प्रारंभ में माता-पिता को नमस्कार करना हमारा कर्तव्य है । हमारे पूर्वजों की वंश परंपरा के कारण हम आज यह जीवन देख रहे हैं । इस जीवन का आनंद प्राप्त कर रहे है । इसलिए हमारे संत मुनि ने वर्ष में एक पक्ष को पितृपक्ष का नाम दिया, जिस पक्ष में हम अपने पितरों का श्राद्ध, तर्पण एवं मुक्ति हेतु विशेष क्रिया संपन्न कर उन्हें अर्घ्य समर्पित करते हैं । श्राद्ध का अर्थ है कुछ देना.... अपने स्वर्गवासी पूर्वजों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करना अर्थात श्राद्ध है । इसलिए मैंने पितृपक्ष में वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से पुरखों के नाम पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम की संकल्पना की है । एक पौधा लगाएं, उसे वृक्ष बनाएं । यही हमारे भविष्य एवं पर्यावरण के प्रति सच्ची जागरूकता होगी ।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी ने किया ।
 इस अवसर पर सुशील तिवारी, देवराज चन्नी, राजाराम सैनी, शैलू जैन, सचिन दुबे, आकाश शुक्ला, राजेश ठाकुर, रवि ठाकुर, शुभम् सागर, देवाशीष दुबे, राजेंद्र सिंह, डॉ.अंशुल सिंह, ऋतुराज सिंह, मन्नू कक्का, पप्पू श्रीवास्तव, घनश्याम मिश्रा, पप्पू गर्ग एवं पप्पू सैनी सहित मातृशक्ति उपस्थित थीं ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive