सागर के 52 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेंगे केवल चालू माह की खपत के बिजली बिल


सागर के 52 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेंगे केवल चालू माह की खपत के बिजली बिल  



सागर।  कोरोना वायरस जनित महामारी के चलते,प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने माह सितम्बर और अक्टूबर में केवल चालू माहों के बिजली बिल भुगतान करने होंगे ।
यह जानकारी बिजली विभाग के अनुभाग अधिकारी डॉ नवनीत धगट ने दी।
 
राज्य शासन,  ऊर्जा विभाग से माह अगस्त में  मिले निर्देशों के अमल में बिजली कम्पनी ने बिलिंग प्रणालियों में ऐसे प्रावधान  और संशोधन  कर  लिए हैं । इससे, सागर शहर के तकरीबन 52 572 घरेलू बिजली उपभोक्ता, जिनके सम्बद्ध भार 1 किलोवाट तक हैं, लाभान्वित होंगे ।  ऐसे उपभोक्ताओं से पिछले बकाया बिलों की वसूली राज्य सरकार के आगामी फैसलों और निर्देशों तक के लिए स्थगित रखी जाने वाली है । उन्हें मिलने वाले बिलों में केवल माह अगस्त और सितम्बर की बिजली खपत के लिए देय राशि ही दिखाई देगी ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सागर शहर सम्भाग, बिजली कम्पनी के कार्यपालन अभियन्ता एस. के.सिन्हा ने  बताया कि राज्य शासन द्वारा दी जा रही इस राहत के साथ ही बिजली कंपनी ने चालू माहों के  बिलों की शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य निर्धारित किये हैं ।शहरी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बिलों के भुगतान के लिये डिजिटल माध्यमों और एमपी ऑन लाइन सुविधाओं को अपनायें । दी जा रही राहत के बाद अपने बिजली बिल जरूर जमा करायें ।  सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग जैसे स्वास्थ्य संबंधी जारी हो रहे दिशा निर्देशों का पालन करें ।  जो उपभोक्ता दी जा रही राहत के बावजूद अपने चालू बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे, उनके कनेक्शन ना केवल काटे जावेंगे बल्कि उनसे कनेक्शन काटे जाने के शुल्क 200 रुपयों की भरपाई भी कराई जावेगी ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



Share:

सागर: प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेशम कार्यक्रम , साढ़े तीन हजार हितग्राहियों ने किया नए घरों में प्रवेश

सागर: प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेशम कार्यक्रम ,  साढ़े तीन हजार हितग्राहियों ने किया नए घरों में प्रवेश

सागर ।  सागर जिले में कोविड काल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित हुये 3582 आवासों में हितग्राहियों ने आज गृह प्रवेष किया। इनमें 415 प्रवासी श्रमिकों के आवास भी शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली और मुख्यमंत्री  षिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोंधित किया। उन्होंने नये घरों में प्रवेष करने वाले हितग्राहियों शुभकामनाएं दी और वचुअर्ल गृह प्रवेष कराया। हितग्राहियों ने सभी घरों को रंगोली, वन्दवार और लोक कला कृतियों के साथ सजाया गया था।
सागर जिले के सभी जनपद पंचायतों में कोविड 19 के गाईड लाइन का पालन करते हुये इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और गृह प्रवेष कराया गया। जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष सभी जनपदों और ग्रामपंचायतों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना गया। इन हितग्राहियों को समृद्व पर्यावास के तहत सभी हितग्राहियों को योजना पात्रतानुसार मनरेगा, अटल जीवन ज्योति, उज्जवला, पेंशन योजनाएं, खाद्यान पर्ची, श्रम कार्ड, के साथ साथ अजीविका मिशन से भी जोडा जा रहा है, सभी हितग्राहियों को उनके घरों में कम से कम 05 पौधो का वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
              
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने औरिया ग्राम में हितग्राही को गृह प्रवेष काराया
प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द्र सिंह राजपूत ने जनपद पंचायत जैसीनगर के ग्राम औरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती रानी चन्द्रभान विष्वकर्मा को नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेष कराया। कार्यक्रम कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये उत्साह के साथ आयोजित किया गया। श्रीमती रानी चन्द्राभान विष्वकर्मा ने अपना पक्का मकान बन जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अब उनका पांच सदस्यीय परिवार पक्के मकान में रहेगा। श्रीमती रानी विष्वकर्मा के पति प्रवासी श्रमिक है और नागपुर में कार्य करते थे। लॉक डाउन के दौरान वे घर लौटे और पति पत्नी ने मिलकर आवास तैयार किया।
इस अवसर पर एसडीएम  संतोष चंदेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीएल पटेल और ग्रामीणजन मौजूद थे।  


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने


★ बिजली विभाग के कार्यो से जताई नाराजगी


सागर।  कोरोना संक्रमण जीवन का नया अनुभव है इस अनुभव के साथ चलकर जीतना होगा साथ ही सभी शासकीय कार्यों का नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों को लाभ प्रदान करें। उक्त निर्देश  केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद प्रटेल ने  जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिषा)समिति की सम्पन्न बैठक में दिये। इस अवसर पर सागर सांसद  राजबहादुर, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  अषोक सिंह बामोरा, श्रीमती कमला यादव, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश  जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले,  सीएल वर्मा सहित अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत


केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी शासकीय कार्यों का समय पर नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों का लाभ प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी बड़ी चुनौती अवष्य है किन्तु इससे हमे हर कीमत पर जीतना होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा रीलिवर बनकर कोनोरा की लड़ाई लड़ना होगी। उन्होंने कहा कि डाक्टर पैरामेडीकल स्टॉफ पुलिस कर्मी एवं शासकीय कर्मियों को इस प्रकार से मोटीवेषन करें जिससे उनके काम करने में उनकों ताजगी प्राप्त हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

दिषा समिति की समीक्षा करते हुये उन्होंने प्रत्येक पंचायत इंटरनेट से जोड़ने निर्देष दिये। उन्होंने केसली विकासखण्ड स्थित तुलसी पार जलाषय को उन्नत कर सागर सहित अन्य विकासखण्ड की पेयजल सप्लाई करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिये। साथ ही कोरोना संक्रमाण को रोकने के लिये हम सबकों जागरूकता के साथ सप्ताह में दो दिन स्वेच्छा से लॉकडाउन करने का मार्गषन दिया।
मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेष रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेषन लिमिटेड, मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देष दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये। लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां न नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये जल जीवन मिषन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये। उन्होंने जिले के सभी बीआरसी, लोक सेवा केन्द्रों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों में आधार केन्द्र स्थापित करने पर कलेक्टर दीपक सिंह की प्रसन्नता की।      


 
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : 29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना का संक्रमण जारी है। आज 29 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही 10 मरीज डिस्चार्ज हुए। सागर और दमोह के एक एक मरीज  की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज प्र सेना के जवान , सेंट्रल जेल के एक कैदीऔर बीएमसी के कर्मचारी शामिल है। जिलेमें सागर के अलावा बीना ,खुरई और शाहगढ़ में लगातार संक्रमण  बढ़ रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


आज  बीना में पांच, खुरई में 4, शाहगढ़ में दो, mrc के पांच, मोतीनगर और  बीएमसी दो, सेंट्रल जेल, गांधी चौक, शास्त्री वार्ड, परकोटा,  बाघराज वार्ड, राहतगढ़, घुआरा, में  संक्रमित व्यक्ति मिले। 
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1496 हो गई। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य्या 1045 है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: लापता हुए दो मासूम बच्चों की लाश नदी में झाड़ियों से बरामद , पिता ने लगाया हत्या का आरोप

सागर: लापता हुए दो मासूम बच्चों की लाश नदी में झाड़ियों से बरामद , पिता ने लगाया  हत्या   का आरोप

★ दीपक चौरसिया 

सागर। सागर के देवरी नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर बहेरिया पिपरिया मौजा रामगढ़ में सुखचैन नदी मगर घाट पर  सगे भाई के शव अतराते हुए शव मिलने से देवरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।पिपरिया बहेरिया निवासी प्रकाश पटेल  के दो मासूम पुत्र घर से  महालक्ष्मी पूजन एवं धना  पिसाने  देवरी  आने के बाद दोनों ही मासूम अपने घर नहीं लौटे। दोनों लापता मासूम के शव 24 घंटे बाद शुक्रवार की देर शाम को
घटना गुरुवार  10 सितंबर को उस समय घटित हुई जब पिपरिया रामगढ़ मौजा में रहने वाले प्रकाश पटेल के दो मासूम पुत्र अमन 11 साल एवं अनुज 8 साल साइकिल से महालक्ष्मी पूजन का सामान एवं धना पिसाने के लिए देवरी जाने  कि कह कर  घर से निकले जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी दमयंती पटेल ने फोन पर अपने पति प्रकाश को दोनों बच्चों के ना आने की जानकारी दी और यह जानकारी मिलते ही प्रकाश घर पहुंचा और फिर आसपास अपने पड़ोसी अशोक अहिरवार जुगल आदि के साथ अमन और अनुज दोनों पुत्रों की तलाश के लिए आसपास के नदी किनारे एवं कुआं तलाश करने गए लेकिन कहीं भी दोनों का पता नहीं चला।

साइकिल एवं एक चप्पल रामगढ़ मछरिया मार्ग पर पड़ी मिली

प्रकाश पटेल ने पुलिस थाना देवरी में शुक्रवार को दोनों मासूम के गुम होने की जानकारी पुलिस थाने में दी उन्होंने बताया कि अमन 11 साल का उनका बड़ा पुत्र है जो कक्षा छठवीं में गायत्री ज्ञान मंदिर में पड़ता है दूसरा पुत्र अनुज 8 साल का जो चौथी कक्षा में पढ़ता है अमन क्रीम कलर की शर्ट नीले रंग का जींस पैंट पहने हैं चेहरा गोल और रंग सांवला तथा ऊंचाई 4 फुट 6 इंच है वही दूसरा पुत्र अमन का चेहरा गोल रंग सांवला लाल शर्ट पहने हैं और नीले रंग का जींस पैंट पहने हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर दोनों मासूम बच्चों को अगवा करके ले गया है।
 पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 363 का मामला कायम कर लिया है
। सूचना मिलने पर एसडीओपी अभिनव मिश्रा एवं देवरी सुरखी और महाराजपुर थाना प्रभारी मौके पर डॉग स्क्वार्ट साथ पहुंचे और दोनों मासूम  लापता होने की जांच में जुट गए हैं। जब देर शाम को स्टॉप डैम का पानी खाली होने के बाद दोनों मासूम बच्चों की लाश नदी के पानी मे झाड़ियों में फंसी हुई देखी गई। लाश बरामद होने की खबर नगर और आसपास के इलाके में आपकी तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग दोनों मासूम बच्चों  की लाश को देखने के लिए नदी के दोनों ओर एकत्रित हो गए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 24 घंटे बाद मिले शव: इस घटना के बाद सबसे नदी का स्टॉप डेम का पानी छोड़  खाली हो  जाने के बाद मगरा घाट के किनारे दोनों बच्चों के लाश  बेशर्म की झाड़ियों में  फंसे हुए बरामद हुआ। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह , एसडीओपी अभिनव मिश्रा एवं महाराजपुर थानों का पुलिस बल और सैकड़ों की संख्या में लोग बाग घटनास्थल पर पहुंच गए। शुक्रवार की देर शाम को दोनों शवों को नदी से निकालकर बाहर लाया गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवरी अस्पताल में भेजा गया।  मृतक मासूम के पिता प्रकाश पटेल ने बताया कि पास रहने वाले रखवारी करने वाले सतीश, पप्पू और रति गौड़ 2:30 बजे घर से लेकर आए थे और उन्हीं पर हत्या की आशंका है।
 इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रकाश पटेल की रिपोर्ट के  दोनों नाबालिग मासूम बच्चों  की पतासाजी का प्रयास पुलिस कर रही थी शाम को जैसे  नदी में एक साथ दोनों मासूम बच्चों की लाश देखी गई दोनों कपड़े पहने हुए थे और कोई भी  घाव के निशान नहीं पाए गये। मासूम बच्चों के पिता द्वारा 3 लोगों के नाम लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा नदी के पानी से निकालकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और और पुलिस सभी  एंग्गलों से इस मामले की जांच करेगी।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस राज में खुरई के विकास को नुकसान पहुचा: मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

कांग्रेस राज में खुरई के विकास को नुकसान पहुचा: मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

★ विकास कार्यों के लिए 24.98 करोड़ की राशि स्वीकृत , मालथौन, बांदरी नगर परिषद को 8.14 करोड़ की राशि मंजूर


सागर। । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई का सघन दौरा किया। दौरा कार्यक्रम में पहले बड़े तालाब, स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह पार्क एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क निरीक्षण किया। मंत्री भूपेन्द्र भैया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में लापरवाही व उपेक्षा के चलते पेड़, पौधों, पाथ-वे पर लगे पेवर्स को नुकसान पहुंचाया गया है उसे फिर से सुधार कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने पार्क का रखरखाव रखने अधिकारियों को निर्देश दिए।
पार्क में पौंधों एवं घास कटिंग के लिए नई तकनीक की मशीनों की खरीदी करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिये।बडे तालाब में सिंघाड़े की खेती रोकने एवं आमजन के लिए दोनों पार्कों को कोरोना-19 के सभी पालनों और नागरिक जागरूकता के साथ खोलने को कहा। पार्क में सुपरवाइजर, कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह पॉलीटेक्निक के बाजू की सड़क पहुंचे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अस्पताल होकर बायपास तक जाने वाली सड़क के चैड़ीकरण की योजना को मंजूरी देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों से भगवानदास चंदेल वार्ड में पास स्टेडियम के लिए आरक्षित 2.3 हेक्टेयर जमीन पर बाउंड्री वाल बनाने एवं खेल मैदान विकसित करने को कहा। इसके बाद मंत्री भूपेन्द्र सिंह पीएम आवास योजनांतर्गत बनाए गई कॉलोनी पहुचें। श्री सिंह ने  पक्की सड़क नहीं बनने पर ठेकेदार सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए 1 माह में नाली, सड़क व पाइप लाइन का काम पूरा करने के आदेश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिम व बैडमिंटन हाल का निरीक्षण

खुरई नगर में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्टेट बैंक के पास बने जिम एवं बैडमिंटन हाल का निरीक्षण किया। जिम प्रथम तल पर महिलाओं के लिए अलग से जिम एवं बैडमिंटन हाॅल बनाने टेण्डर बुलाने की बात कही। इसके बाद ऑटोडोरिम में भोपाल, सागर एवं खुरई के नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों से खुरई में होने वाले विकास कार्यो को लेकर चर्चा की।

खुरई नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर शासकीय स्वीकृति मिलने के बाद नगर को विकसित करने अपनी योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान खुरई में विकास को बहुत नुकसान हुआ है। अब हम फिर से पुराने कामों का रखरखाव व नई योजनाएं चालू कर रहे हैं।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा को दीं सौगातें
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि, खुरई के आवासहीन लोगों को पट्टे दिए जाएंगे और जिनके पास खुद की जमीन है उनके लिए आवास बनाने के लिए राशि दी जाएगी। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 500 नए आवासों की स्वीकृति हो चुकी है। खुरई स्थित तालाब और प्राचीन किले सौन्द्रयीकरण हेतु शासन द्वारा 5.34 करोड़ की राशि जारी की गई है। नगर को स्वच्छ बनाए रखने एवं आधुनिक उपकरण खरीदी के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, कृषि महाविद्यालय खुरई को पुनः प्रारंभ कराया गया है जिसे कमलनाथ की कांगे्रस सरकार ने बन्द कर दिया था।

मालथौन, बांदरी नगर परिषद को 8.14 करोड़ की राशि मंजूर

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी एवं मालथौन को नगर परिषद का दर्जा दिलाया था। नगर परिषदों के सुचारू कार्य हेतु मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अनुशंसा पर बांदरी और मालथौन दोनों नगर परिषदों में समितियों का गठन किया गया है। गठन के बाद बांदरी नगर परिषद को 4.64 करोड़ एवं मालथौन नगर परिषद को 3.50 करोड़ रुपये की राशि का आबंटन किया गया है।
*निर्माण कार्य हेतु 19.64 करोड़ की राशि स्वीकृत*
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 6 करोड़, नालों के निर्माण हेतु 6.50 करोड़, हाट बाजार के लिए 2.64 करोड़, खुरई नगर में पाइप लाइन विस्तार हेतु 4.5 करोड़ रुपए की राशि शासन से स्वीकृत कराई है।
खुरई में निरीक्षण के दौरान जेडी डीएस परिहार, ईई लखनलाल तिवारी, एमपीयूडी आनंद सिंह, जेडी नीलेश दुबे, पीओ ज्योति सिंह, मंत्री प्रतिनिधि चंद्रप्रताप सिंह, एसडीएम मनोज चैरसिया, तहसीलदार इसरार खान, सीएमओ भैयालाल बघेल, स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका एमसी सक्सेना, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा टीआई सौरभ त्रिपाठी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा खुरई के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

सागर जिला युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियाँ

सागर जिला युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियाँ

सागर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं म.प्र. प्रभारी श्री हरीश भैया पवार जी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी श्री शेषनारायण ओझा जी, म.प्र. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुणाल चौधरी जी के अनुमोदन से सागर जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय अशरफ खानं एवं संजय मोन्टी यादव ने युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का विस्तार के साथ-साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक नगर सहित सागर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की हैं। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के सन्देशों को आमजन तक पहुँचाने के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में पार्टी संगठन की रीति-नीति अनुसार कार्य कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान कर सुरखी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के लिए जुट जावेगें। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

नवनियुक्त पदाधिकारियों में चेतन्य कृष्ण पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस सागर विधानसभा, शैलेन्द्र गोलू चौबे ब्लाक अध्यक्ष राहतगढ़, आकाश विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष जैसीनगर, प्रमोद कुर्मी ब्लाक अध्यक्ष जैसीनगर शामिल हैं। तथा जिला कार्यकारिणी में जिला महासचिव - गोपाल तिवारी, लोकेन्द्र सिंह लोधी, शुभम तिवारी, सुश्री पूनम विश्वकर्मा, मोहन उर्फ नेता पटैल, पंकज यादव, सुश्री रक्षा राजपूत,. राहुल जैन, सुभाष यादव, जिला सचिव - शादाब मन्सूरी तुलसीराम घोषी, श्याम तिवारी, अखिलेश यादव, धीरज सिंह कुर्मी ,.संदेश गौतम, दीपक पुजारी, संजय रोहिदास, शुभम सोनी, रोहित स्थापक, अरविन्द(बंटी) पंथी, जितेन्द्र दुबे, सुश्री किरण राजपूत, सुलेमान राईन शामिल है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

कलेक्टर ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, होम आईसोलेट मरीज़ों का जाना हाल चाल

कलेक्टर ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, होम आईसोलेट मरीज़ों का जाना हाल चाल

सागर। कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत तथा डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कमांड सेंटर में ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होम आयसोलेट हुए व्यक्तियों से बात की, उनका हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ्य की ख़बर ली। उन्होंने बताया कि कोविड-19 कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर के द्वारा अब होम आयसोलेट हुए व्यक्तियों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 19 कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति होम आयसोलेट है। कमांड सेंटर के माध्यम से समय समय पर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने किया साइकिल4चेंज चैलेन्ज हेतु साइकिल हैण्डलबार सर्वे  -


इसके साथ ही डॉक्टर्स द्वारा दिन में तीन बार संबंधित मरीज़ों से बात कर उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन , पल्स रेट तथा बॉडी टेम्परेचर से संबंधित जानकारी भी ली जाएगी। इस तरह से होम आयसोलेट रहते हुए भी संक्रमित मरीज़ों की सतत् निगरानी की जा सकेगी। किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत बताए जाने पर आरआरटी एवं मोबाइल यूनिट द्वारा तत्काल संबंधित के घर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कमांड सेंटर को सुचारु तथा प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive