भोपाल: नाबालिग को शादी को झांसा देकर बलात्‍कार करने वाला आरोपी गया जेल


भोपाल: नाबालिग को शादी को झांसा देकर बलात्‍कार करने वाला आरोपी गया जेल


भोपाल। अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश भोपाल श्रीमती कुमुदिनी पटेल के न्‍यायालय में पीडिता को शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने वाला आरोपी राकेश बैरागी पिता सुंदर सिंह बैरागी उम्र 19 साल नि. कोकता 4 नंबर ट्रांसपोर्ट नगर, थाना बिलखिरिया भोपाल का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।  उक्‍त जमानत आवेदन का विरोध विशेष लोक अभियोजक श्री टी. पी. गौतम, श्रीमती मनीषा पटेल एवं श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव  के द्वारा किया गया कि उक्‍त अपराध गंभीर प्रकृति का होकर नाबालिग बालिकाओं के साथ होने वाले लैंगिक शोषण से संबंधित है, अत: आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता।  न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुये व मामले की गंभीरता को देखते हुए  आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर दिया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्री दीपक बन्‍सोड ने बताया कि  पीडिता लक्ष्‍मी यादव ने अपने पिता वासुदेव यादव के साथ थाना बिलखिरिया में रिपोर्ट लेख कराई गई कि मेरे पडोस में रहने वाला आरोपी राकेश बैरागी जबरदस्‍ती मुझे बहला फुसलाकर खेत में ले जाकर मेरे साथ  शारीरिक संबंध बनाता था। दिनांक 24.02.2020 को रात करीब 10 बजे मै अपने घर के पीछे गई थी तभी वहां आरोपी राकेश बैरागी आया और मुझे पकडकर जबरदस्‍ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये तथा धमकी दी कि तुमने इसके बारे में किसी को बताया तो मैं तुम्‍हें जान से मार दूँगा, इस डर से मैंने यह बात किसी को नहीं बताई। फिर दिनांक 10.03.2020 को रात करीब 9 बजे आरोपी राकेश मुझे घर के पीछे वाले खेत में ले गया तथा मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने का बोलकर मुझे रायसेन ले गया जहां मैंने आरोपी से शादी करने को बोला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया‍, फिर मैं मौका देखकर रायसेन से भाग आई और मैंने यह सारी बात अपने मम्‍मी-पापा को बताई। पुलिस द्वारा उक्‍त अपराध थाना बिलखिरिया अंतर्गत धारा 363, 366, 376(2)एन भादवि 3/4 पाक्‍सो एक्‍ट अप. क्र. 423/20 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया।  


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

शाजापुर : अभियोजन मीडिया सेल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

शाजापुर : अभियोजन मीडिया सेल द्वारा  दिया गया  प्रशिक्षण

शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रशिक्षण / मीटिंग अभियोजन विभाग में आयोजित किये जा रहे हैं। जिला शाजापुर के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से अभियोजन मीडिया सेल द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित प्रशिक्षण  की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण में अभियोजन मीडिया सेल के जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर व श्री उनिल धाकड सहायक ग्रेड-3 शाजापुर द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। उक्‍त प्रशिक्षण में सभी को यह बताया गया कि, अभियोजन विभाग के कार्यों का प्रकाशन मीडिया में किस प्रकार बेहतर व सुचारू रूप से कराया जावे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट बनाते समय किन साव‍धानियों का ध्‍यान रखा जावें। किस प्रकार संक्षिप्‍त व सारगर्भित प्रेस नोट तैयार की जाती है, सूचना का संकलन किस प्रकार किया जाता है , आदि के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी को सोशल मिडिया के प्‍लेटफार्म की उपयोगिता के संबंध में भी बताया गया। प्रेस नोट तैयार करने में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में पूछे गये प्रश्‍नों के संतुष्टिजनक जवाब भी दिये गये। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शाजापुर के समस्‍त अभियोजन अधिकारीयो एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर उक्‍त प्रशिक्षण प्राप्‍त किया गया।  
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पितृ पक्ष: घरौंदा आश्रम के बच्चों के लिये भेंट की थालियाॅं, टीवी और मास्क

पितृ पक्ष: घरौंदा आश्रम के बच्चों के लिये भेंट की थालियाॅं, टीवी और मास्क


सागर। घरौंदा आश्रम में सामाजिक लोगों द्धारा अपने अपने पित्रों की शांति के लिये आश्रम के बच्चों के मनोरंजन के लिये एक और एल.सी.डी. प्रदान की गई साथ ही कोरोना काल में बच्चों बच्चों की सुरक्षा के लिये मास्क वितरित करते हुए आश्रम में वृक्षारोपण किया गया। 
भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी ने बताया पितृपक्ष में अपने अपने पितरों की शांति के लिये हम सभी ने आश्रम के बच्चों को खाना खाने के लिये सामूहिक रूप से  थालियां, एल.सी.डी टी.व्ही. एवं उनकी सुरक्षा के लिये मास्क प्रदान करते हुए बताया की अपने पित्रों के मार्ग पर चलना ही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजली हैं, बुजुर्गाे का ऐसा कहना था कि देने का सुख बढ़ा होता हैं, अपने परिवार के पूर्वजों व पितरों के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिये पितरों से आशीर्वाद पाने के लिए गरीब अनाथ असहाय लोगों की सहायता करना उत्तम माना जाता है। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी बच्चों को मास्क पहनाकर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें अनेक प्रकार के वृक्ष लगाकर आश्रम की संचालिका प्रीति यादव एवं आश्रम के बच्चों ने वृक्षों की देखरेख एवं संरक्षण का प्रण लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आश्रम की संचालिका प्रीति यादव ने बताया केषरवानी जी को देखकर बच्चें बहुत प्रसन्न हो जाते हैं। जब भी किसी वस्तु की मांग की जाती हैं तो केषरवानी जी द्धारा हमेषा मदद करते हैं।
आश्रम में ध्रुव केषरवानी, वीरेन्द्र बेेलिया, बंटी जैन राहगिरी, सत्यपाल केषरवानी, राजेन्द्र बेलिया, भावेष दर्जी, विजय केषरवानी, अमित केषरवानी, राहुल चैरसिया, दौलत चंदानी, चंदन, मनीष सेन, हर्ष केषरवानी, उजाला केषरवानी, इरफान केषरवानी, प्रषांत सेन आदि ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अभियोजन अधिकारियों को कार्यालय ग्रीन और क्लीन बनाये रखने के निर्देश



अभियोजन अधिकारियों को कार्यालय ग्रीन और क्लीन बनाये रखने के   निर्देश

 

सागर.  सागर जिले में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन उप-संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे द्वारा वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से किया गया।

 

बैठक में सर्वप्रथम श्री कटारे द्वारा सभी अधिकारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किये तथा अभियोजन अधिकारियों को फिट एवं फास्ट बनाने के लिए योग/व्यायाम नियमित रूप से करने की सलाह दी तथा अभियोजन कार्यालय को ''क्लीन एवं ग्रीन'' बनाने के निर्देष दिये बैठक में पाॅक्सो एक्ट, एस.सी/एस.टी. एक्ट, एडीपीएस एक्ट, महिला संबंधित अपराध, वन विधि से संबंधित अपराधों के जिला समन्वयकों को निर्देषित किया कि इन एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए प्रकरणों की सतत मोनिटिरिंग करें तथा समस्त प्रकरणों को वर्कफ्लों सिस्टम में अपडेट कराये। बैठक मे सार्थक ऐप से उपस्थिति के संबंध में चर्चा की गयी। तथा सभी अभियोजन अधिकारियों से सुझाव लिये गये। श्री कटारे द्वारा सागर मीडिया सेल के कार्याें की सराहना की गयी तथा और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में डीपीओ श्री राजीव रूसिया, अति. डीपीओ श्री षिवसंजय अहिरवार सहित जिला मुख्यालय में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 





Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने किया साइकिल4चेंज चैलेन्ज हेतु साइकिल हैण्डलबार सर्वे

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने किया साइकिल4चेंज चैलेन्ज हेतु साइकिल हैण्डलबार सर्वे 


सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों को साइकिल के अनुकूल बनाने के लिए की गई पहल साइकिल4चेंज चैलेन्ज का हिस्सा है। 
साइकिल4चेंज चैलेन्ज के अंर्तगत सागर शहर को साइकिल अनुकूल बनाने के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने साइक्लिस्टों के साथ साइकिलिंग कर बाइसिकिल हैण्लबार सर्वे किया। जिसमें गौर मूर्ती कटरा से विजय टाॅकीज, राधातिराहा, कीर्तिस्तंभ, वनवेरोड, परकोटा, तीनमढ़िया, पिम्पलापुरे मार्ग, सिविललाइन चौराहा, कालीचरण चौराहा, आइजी तिराहा, बसस्टैण्ड, राजघाट तिराहा तक सड़क किनारे जहां पर्याप्त साइकिल अनुकूल लेन बनाने के लिए जगह का सर्वे कर पहचान की है। शहर के अन्य भागों का साईकिल लेन बनाने एवं इससे संबंधित सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराने हेतु भी सर्वे  किया जा रहा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 54 मरीज निकले पॉजिटिव, तीन दिन में 150 से ज्यादा आये पॉजिटिव, 5 की मौत


सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस अभिनव पहल का जोर-शोर से समर्थन कर रहा है और भारत के शीर्ष साइकिल अनुकूल शहरों में सागर को लाने में प्रयासरत है।
साइकिल हैण्डलबार सर्वे के दौरान साइकिल विक्रेताओं, साइकिल चालकों और शहर के अन्य हितधारकों से मिले। साइकिल चलाने की अवधि में शहर की बेहतरी के लिए उनके सुझावों को भी लिया जा रहा है। आमजन की साइकिल से जुड़ी यादों को स्टोरी के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को साइकिल चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 54 मरीज निकले पॉजिटिव, तीन दिन में 150 से ज्यादा आये पॉजिटिव, 5 की मौत

सागर: 54 मरीज निकले पॉजिटिव, तीन दिन में 150 से ज्यादा आये पॉजिटिव, 5 की मौत


सागर। सागर जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना का प्रकोप ज्यादा नजर आया है। आज 54 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 159 मरीज निकले । वही आज सागर के पांच व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। आज भी सेना के मरीजो की संख्या 16 निकली। आज बीना के सात,  बण्डा के चार, सागर में मोतीनगर और बीएमसी में 3-3, बांदरी ,बड़ा बाजार, गोपाल गंज में दो दो , बम्होरीबीका, बालक काम्प्लेक्स, खुरई, पीपरा,सदर,ढाना, रजाखेड़ी, दीनदयाल नगर, में एक एक मरीज मिले।
सागर जिले में अभी तक 1467  पाजिटिव केस मिले है। आज सागर शहर में पांच लोगों की मौत हुई। अभी तक 79 लोगो की मौत हुई है। वही 10  मरीज सवस्घ्य होकर घर वापिस हए। सवस्घ्य मरीजो की संख्या 1035 है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया विकास कार्यो  का भूमिपूजन 


सागर।  सागर  विधायक शैलेन्द्र जैन ने  शास्त्री वार्ड में निर्भय ठाकुर के घर से हनुमान मंदिर तक बनने वाली सी.सी. रोड निर्माण एवं कुँए के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन  ने किया । विधायक निधि राशि रू. लगभग 4.80 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण एवं कुँए का जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी लोग मास्क लगाते नजर आये एवं सोशल डिस्टेशन का पालन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर सागर विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस रोड के बन जाने से आप लोगों को हो रही परेशानियों से निजाद मिलेगा। आप लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर प्राथमिकता से विकास कार्य सम्पन्न कराना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। हम नगर के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। वर्तमान परिस्थितियों देखते हुये कोरोना महामारी से निपटने के लिये दो गज की दूरी बनाये रखे, समय-समय पर हाथ धोते रहे, सेनिटाईजर आदि का उपयोग करेें, मास्क लगाकर रखे। इसी तरह हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते है एवं अपने आप को, अपने परिवार को अपने समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रख सकते है। इस अवसर पर प्रदीप पाठक पूर्व निगम अध्यक्ष, दिनेश जैन, नीरज गोलू जैन, संजय दुबे, रामेश्वर यादव, राजू चैबे सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।    


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

बांदरी, मालथौन नवगठित नगर परिषदों में समिति का गठन

बांदरी, मालथौन नवगठित नगर परिषदों में समिति का गठन
★ नगर विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिलाया था नगर परिषदों का दर्जा

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर शासन ने खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नवगठित मालथौन एवं बांदरी नगर परिषद् में समितियों का गठन किया है। ज्ञातव्य है कि पिछली भाजपा सरकार में भूपेन्द्र सिंह ने गृह एवं परिवहन मंत्री रहते हुए मालथौन और बांदरी ग्राम पंचायत को नगर परिषद् का दर्जा दिलाया था। परंतु पिछली कांगे्रस सरकार द्वारा मालथौन और बांदरी परिषदों के गठन की कार्यवाही निरस्त कर दी गई थी। प्रदेश में पुनः भाजपा की शिवराज सरकार के गठन होने के बाद इन नगर परिषदों के अस्तित्व में आने का रास्ता साफ हुआ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण नगरीय निकायों के चुनाव नहीं हो पा रहे। अतः मालथौन और बांदरी में नवगठित नगर परिषदों के सुचारू कार्य संचालन हेतु नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 16 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए बांदरी एवं मालथौन नगर पंचायत में समितियों का गठन किया है।
तद्नुसार मालथौन नगर परिषद में नीलकमल सिंह राजपूत को अध्यक्ष, रामदयाल पाठक अण्डेला को उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह राजपूत मालथौन, ओमप्रकाश तिवारी मालथौन, नारायण सिंह परिहार मालथौन, परमोले आदिवासी मालथौन, शंकर अहिरवार मालथौन, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन मालथौन, नत्थुराम यादव कुंवरपुरा, दयाली कुशवाहा सीपुरखुर्द, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, श्रीमती जानकुंवर वीरेन्द्र सिंह बुंदेला पलेथनी, लल्लुराजा बुंदेला इटवा, भरत रैकवार मालथौन, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया मालथौन, मुंशी सींग रजक मालथौन एवं शंकर सिंह राजपूत बेसरा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार बांदरी नगर परिषद में देशराज सिंह लोधी नेतना को अध्यक्ष, देवीलाल कुशवाहा सादपुर को उपाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद पाराशर पिठोरिया, लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिठोरिया, संतोष लोधी अटाटीला, विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी, श्रीमती सुंदरबाई रामकिशन अहिरवार बांदरी, नरेश कुमार जैन बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी बांदरी, राजू अहिरवार बांदरी, रामनरेश राय झींकनी, श्रीमती कृष्णा आदिवासी पिठोरिया, सनत कुमार साहू बांदरी, महेश यादव बमनोरा, मु. मकसूद खान बांदरी, अनिल पाराशर झींकनी एवं कुलदीप राय बांदरी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
Share:

Archive