
टीकमगढ़: अवैद्य 315 बोर का कट्टा से राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आरोपी की जमानत निरस्तटीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया थाना दिगौड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बीरऊ में पुलिस के पास एक व्यक्ति प्लेटिना मोटरसाइकिल खड़ी कर उस पर बैठकर राहगीरों को कट्टा लेकर धमका रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना दिगौड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बब्बू उर्फ वशीर खान तनय नवाब खान अपनी मोटरसाइकिल से भागने लगा तब पुलिस द्वारा...