टीकमगढ़: अवैद्य 315 बोर का कट्टा से राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त

टीकमगढ़: अवैद्य 315 बोर का कट्टा से राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया थाना दिगौड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम बीरऊ में पुलिस के पास एक व्‍यक्ति प्‍लेटिना मोटरसाइकिल खड़ी कर उस पर बैठकर राहगीरों को कट्टा लेकर धमका रहा है। सूचना की तस्‍दीक हेतु थाना दिगौड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बब्‍बू उर्फ वशीर खान तनय नवाब खान अपनी मोटरसाइकिल से भागने लगा तब पुलिस द्वारा आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ा और उसके कब्‍जे से अवैद्य 315 बोर का देशी कट्टा चालू हालत में ,1 जिन्‍दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल जिसके आरोपी के पास कोई कागजात नहीं होना पाया गया, जब्‍त कर आरोपी के विरूद्ध थाना दिगौड़ा में 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया। आरोपी की ओर से जमानत हेतु आवेदन माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री विकास गर्ग ने उक्‍त जमानत आवेदन का विरोध किया तब माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर जमानत आवेदन को निरस्‍त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

निवाड़ी ।  मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 02.08.2020 को पीडि़ता ने अपने पिता के साथ थाना में उपस्थित होकर बताया था कि दिनांक 02.08.2020 के सायं करीब 05:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी, तभी गांव का हल्‍के यादव उसके घर में घुस गया और उसको बुरी नियत से पकड़ने लगा तब उसके चिल्‍लाने पर हल्‍के उससे कहा रहा था कि यदि यह बात किसी को बतायी तो वह घर में आग लगा देगा कहकर वह वहां से भाग गया था। आरोपी के उक्‍त कृत्‍य पर थाना पृथ्‍वीपुर में धारा 451, 354, 506 भादवि एवं 7/8 पॉक्‍सो एक्‍ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया। माननीय न्‍यायालय निवाड़ी के समक्ष आरोपी की ओर से जमानत हेतु आवेदन पेश किया गया जिसका विरोध अभियोजन अधिकारी श्री पंकज द्विवेदी, विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट) द्वारा तर्कों के साथ किया जिससे सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय ने जमानत आवेदन को निरस्‍त कर दिया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भाजपा विधायक ने लगाई जन चौपाल , मोके पर निपटाई समस्याएं

भाजपा विधायक ने लगाई जन चौपाल , मोके पर निपटाई समस्याएं

सागर। सागर जिले के नरयावली  विधायक  प्रदीप लारिया ने  नरयावली में जनचोपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसमस्याओं में सोयाबीन एवं उड़द फसल के अफलन एवं फसल के नुकसान पात्रता पर्ची एवं गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने की समस्याओं का विषय मुख्य रहा। वहीं तालाब के पास अंबेडकर मूर्ति स्थापित करने एवं वार्ड क्रंमाक 01 में सड़क निर्माण कार्य की भी मांग के संबंध में भी ग्रामीणों ने पत्र सौंपा। जनचैपाल में तहसीलदार बैरागी जनपद के कर्मचारी एवं नरयावली के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस अधीक्षक , सेना के जवान, डाक्टर सहित 55 निकले कोरोना पॉजिटिव,
सितम्बर के महीने  में बढा संक्रमण, तीन की मौत, 10 हुए डिस्चार्ज -


78 लाख रूपये की लागत से शासकीय हाईस्कूल जरूवाखेड़ा में होगा भवन निर्माण

 78 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय हाईस्कूल जरूवाखेड़ा भवन का विधायक लारिया ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। भूमिपूजन एवं मेघावी सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल स्वीक्रति के साथ ही भवन स्वीकृति का कार्य भी किया है आज प्रदेश मे ंछात्र छात्राओं को अध्ययन करने में परेशानी नहीं हो रही है पूर्ववर्ती सरकारों को स्कूलों की घोषणा तो हो जाती थी परंतु भवन का कोई इंतजाम नहीं रहता था जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन करने में काफी सामना करना पड़ा आज यह गर्व का विषय है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश शालाओं के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं मे ंप्रवीण्य सूची में नाम दर्ज कराया है। मुझे भी छात्र छात्राओं को सम्मान करते समय अत्यंत हार्दिक प्रसन्नता होती है। कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षकों ने भी अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा कार्य क्रम में स्कूल प्राचार्य एवं स्कूल परिवार सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: पुलिस अधीक्षक , सेना के जवान, डाक्टर सहित 55 निकले कोरोना पॉजिटिव, सितम्बर का महीने बढा संक्रमण, तीन की मौत, 10 हुए डिस्चार्ज


सागर: पुलिस अधीक्षक , सेना के जवान, डाक्टर सहित 55 निकले कोरोना पॉजिटिव, सितम्बर का महीने बढा संक्रमण, तीन की मौत, 10 हुए डिस्चार्ज


सागर । (तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले में सितम्बर के महीने में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। सिर्फ दो दिन में सो से अधिक मरीज निकले । बुधवार को सागर के  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, मेडिकल काले ज के दो डाक्टर, दो सरकारी कर्मचारी और 28  सेना के जवान सहित 55 लोग पॉजिटिव निकले। कल 51 संक्रमित आये थे। सितम्बर में सिर्फ 9 दिन में आंकड़ा 200 पर आ गया।  आज सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। आज 10 डिस्चार्ज हुए। होम आईशोलेशन भी किया जाने लगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर जिले में तीन पुलिस कर्मी ,दो सेंट्रल जेल के कैदी,28 सेना , देवरी से 4 , शाहगढ़ से तीन,खुरई, रहली, से दो दो ,  मकरोनिया से 3,मोतीनगर से 6,सिविल लाईन, जीएडी कालोनी ,बड़ा बाजार, इतवारी टोरी, मेडिकल कालेज, रविदास वार्ड वार्ड से दो दो,लक्ष्मी पूरा,बाघराज,कृष्णगंज, पुरव्याऊ टोरी,गढाकोटा, शामखेड़ा,आमखेड़ा और केसली से एक एक मरोजो मिले। 

जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1413 हो गई।  सागर जिले में कोरोना संकमण से 74 लोगो की मौत ही गयी। वही 1025 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। सितम्बर के महीने में बढ़ते संक्रमण ने लोगो मे घबराहट  बढा दी है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

सागर: पुलिस अधीक्षक , सेना के जवान, डाक्टर सहित 55 निकले कोरोना पॉजिटिव, सितम्बर का महीने बढा संक्रमण, तीन की मौत, 10 हुए डिस्चार्ज

सागर: पुलिस अधीक्षक , सेना के जवान, डाक्टर सहित 55 निकले कोरोना पॉजिटिव, सितम्बर का महीने बढा संक्रमण, तीन की मौत, 10 हुए डिस्चार्ज


सागर । (तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले में सितम्बर के महीने में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। सिर्फ दो दिन में सो से अधिक मरीज निकले । बुधवार को सागर के  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, मेडिकल काले ज के दो डाक्टर, दो सरकारी कर्मचारी और 28  सेना के जवान सहित 55 लोग पॉजिटिव निकले। कल 51 संक्रमित आये थे। सितम्बर में सिर्फ 9 दिन में आंकड़ा 200 पर आ गया।  आज सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। आज 10 डिस्चार्ज हुए। होम आईशोलेशन भी किया जाने लगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर जिले में तीन पुलिस कर्मी ,दो सेंट्रल जेल के कैदी,28 सेना , देवरी से 4 , शाहगढ़ से तीन,खुरई, रहली, से दो दो ,  मकरोनिया से 3,मोतीनगर से 6,सिविल लाईन, जीएडी कालोनी ,बड़ा बाजार, इतवारी टोरी, मेडिकल कालेज, रविदास वार्ड वार्ड से दो दो,लक्ष्मी पूरा,बाघराज,कृष्णगंज, पुरव्याऊ टोरी,गढाकोटा, शामखेड़ा,आमखेड़ा और केसली से एक एक मरोजो मिले। 

जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1413 हो गई।  सागर जिले में कोरोना संकमण से 74 लोगो की मौत ही गयी। वही 1025 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। सितम्बर के महीने में बढ़ते संक्रमण ने लोगो मे घबराहट  बढा दी है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कक्षा 10 वी और 12 वी की पूरक परीक्षा की परीक्षा 14 सितम्बर से

कक्षा 10 वी और 12 वी की  पूरक परीक्षा की परीक्षा 14 सितम्बर से

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी/हा.से.व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा की परीक्षा इस वर्ष दिनांक 14.09.2020 से प्रारम्भ होकर 22.09.2020 को समाप्त होंगी। 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए सभी 51 जिलों में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 419 एवं हा.से. परीक्षा के परीक्षार्थियों लिए 430 एवं हा.से.व्यावसायिक परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 137912 हा.से.पूरक परीक्षा में 121645 एवं हा.से.व्यावसायिक पूरक परीक्षा के 2714 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी व्यावसायिक/ हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी अंध, मूक बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र छात्र www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्वांतिक प्रश्न- सम्पन्न होने के पश्चात अपरांह में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें। उक्त परीक्षा की समय-सारिणी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उद्यानिकी महाविद्यालय रहली फिर शुरू होगा, लोक निर्माण मंत्री ने सरकार के निर्णय का किया स्वागत

उद्यानिकी महाविद्यालय रहली फिर शुरू होगा, लोक निर्माण  मंत्री  ने सरकार के निर्णय का किया स्वागत


भोपाल । लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने उद्यानिकी महाविद्यालय, रहली जिला सागर में पुन: प्रारंभ करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए, राज्य शासन के निर्णय का स्वागत किया है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार ने अगस्त-2018 में बुंदेलखण्ड अंचल को बड़ी सौगात प्रदान करते हुए सागर जिले के रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। इन महाविद्यालयों में तीन सेमेस्टर के शैक्षणिक सत्र भी पूर्ण किये गये हैं। किन्तु पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 6 मार्च, 2020 को राजनैतिक कारणों से महाविद्यालय का संचालन बंद करने का निर्णय अप्रत्याशित रूप से लिया गया। परिणाम स्वरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कृषि उद्यानिकी विषय के छात्रों के भविष्य पर प्रश्न-चिन्ह खड़ा हो गया था।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि प्रदेश में 6 मार्च, 2020 को वर्तमान सरकार के गठन के बाद पुन: पूर्ववर्ती सरकार के निर्णय की समीक्षा कर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत उद्यानिकी महाविद्यालय रहली पुन: संचालित करने का जन-हितैषी निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश सहित विशेषकर बुंदेलखण्ड अंचल में हर्ष व्याप्त है। 
उल्लेखनीय है कि यह प्रदेश का दूसरा उद्यानिकी महाविद्यालय है। इसकी स्थापना के लिये स्थानीय विधायक और मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा विशेष प्रयास किये गये हैं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

गौधन से भरा ट्रक पलटा, 44 गौधन की मौत, 3 घायल ,सागर रहली रोड की घटना

गौधन से भरा ट्रक पलटा, 44 गौधन की मौत, 3 घायल  ,सागर रहली रोड की घटना

सागर। सागर - रहली  रोड के कड़ता के पास देर रात करीब 12 बजे गौवंश से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें 44 गौवंश मृत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सागर से सिवनी जाते समय  ट्रक क्रमाक MP09HG6825 में गोवंश को ठूस ठूस कर तस्कर ले जाया जा रहा था जो कड़ता के पास अनियत्रित होकर पलट गया । ट्रक पलटने से 44 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर क्लीनर घटना स्थल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से ट्रक में फंसे मवेशियों निकाला गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बीएमसी गड़बड़ियों को लेकर, युवक कांग्रेस ने डीन को सौपा ज्ञापन

घटना की जानकारी लगते ही
जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एवं रहली जनपद सीईओ पूजा जैन के निर्देश पर कड़ता पंचायत सचिव श्रीराम पाण्डे ने विधि विधान से मृत गोवंश को जेसीबी से गड्ढा कराकर सड़क किनारे  अंतिम संस्कार किया गया । 3 घायल गोवंश को आयोद्धा गो सेवा उपचार के लिए भेजा गया। रहली सिटी टीम ने थाना रहली पहुँचकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही मांग की।थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि ट्रक में पुलिस को 46 गोवंश मिले थे, जिसमे 44 की मौत हो गई है। ट्रक नंबर के आधार पर गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ट्रक को पुलिस ने क्रेन से उठवाकर कब्जे में ले लिया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बीएमसी गड़बड़ियों को लेकर, युवक कांग्रेस ने डीन को सौपा ज्ञापन

बीएमसी गड़बड़ियों को लेकर, युवक कांग्रेस ने डीन को सौपा ज्ञापन

★ कोरोना संक्रमितों के इलाज में वरती गई अनियमित्ताओं,भ्रष्टाचार,मौतों में हुई वृद्धि की जाँच सहित विभिन्न बिंदुओं कार्यवाही की उठाई माँग।


सागर । जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज में वरती गईअनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार, कोरोना संकृमितो की मौतों में हुई वृद्धि की जाँच व  प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा काँग्रेसियों ने  संभाग कमिश्नर एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति अध्यक्ष के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन  बी. एम. सी. डीन डॉ. जी. एस.पटैल को सौंपा। डीन डॉ. जी. एस. पटैल को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों में वृद्धि व संक्रमितों को उपचार देने में शासन/ प्रशासन असफल साबित हुआ है परिणाम स्वरूप प्रदेश के 52 जिलों में कोरोना से हुई मौतों के मामले में सागर जिला टॉप पर है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिले में कोरोना की जांच हेतु लिए जाने वाले सैंपल में अनियमितताएं बरती जा रही है उदाहरण स्वरूप बीना के अधिवक्ताओं की जांच हेतु लिए गए सैंपल की संख्या से अधिक जांच रिपोर्ट कैसे आई ?, जिले में कोरोना संकृमितों को उचित समय पर पर्याप्त इलाज के अभाव में हुई मौतों के लिए शासन /  प्रशासन जिम्मेदार है अस्तु अन्य प्रदेशों की भांति  कोरोना से मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। तथा कोविट वार्डों में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की डिस्प्ले वार्डों के बाहर या वेटिंग रूम में लगाई जावे साथ  ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही उक्त मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती किया जाए एवं कोरोना से होने वाली मौतों शवों का अंतिम संस्कार मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जावे। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदत्त फंड के हुए दुरुपयोग, आवश्यक सामग्री पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की खरीदी, भोजन सप्लाई, कोविड-19 वार्ड, कोरान्टीन सेंटरों में बरती गई अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौंपते समय चेतावनी दी गई कि तय समय सीमा में कार्यवाही न् होने की स्थिति में युवा कांग्रेस आंदोलन को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व शासन / प्रशासन का होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष  अशरफ खान,जिला सचिव शोएब कुरैशी, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी, मोनू राजपूत, अंबुज चौहान, सादान खान, अमन चौधरी, वसीम खान आदि मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive