Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मध्यप्रदेश की यह कोशिश, अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय :प्रधानमंत्री

           प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

मध्यप्रदेश की यह कोशिश, अन्य राज्यों के    लिए अनुकरणीय :प्रधानमंत्री 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए बहुत कम समय में बेहतरीन कार्य कर दिखाया है। पीएम स्वनिधि योजना में हुए इस कार्य से अन्य राज्य प्रेरणा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर घोषणा की कि स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण की एक अन्य योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी। उन्होंने लघु व्यवासियों से डिजिटल लेन-देन को अपनाकर अपने कारोबार को कई गुना बढ़ाने का आव्हान भी किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की उपलब्धि और लॉकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा की मध्यप्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना की सफलता श्रम की ताकत का परिचायक है जिसे मैं आदरपूर्वक नमन करता हूँ। मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ सुनिश्चित कर पहचान-पत्र और अन्य लाभ देने का कार्य प्रशंसनीय है। महामारी के समय गरीबों को इस योजना में मिली यह राहत वरदान सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल संवाद के बाद योजना में पांच लाख हितग्राही को लाभान्वित करने का लक्ष्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिया है।

कागजों के डर से बैंक नहीं जाते थे गरीब, डिजिटल क्रांति से अब सब आसान

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों के कल्याण के योजनाबद्ध प्रयास जारी रहेंगे। गरीबों को सूदखोरों के चंगुल से निकालकर आर्थिक सहायता पहुंचाने के प्रयास किए गए हैं। पहले कागजों के डर से गरीब बैंक तक नहीं जा पाते थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 94 हजार करोड़ की राशि का अंतरण हो या कोरोना काल में 20 करोड़ बहनों के खाते में 31 हजार करोड़ रुपये जमा करने का कार्य, जरूरतमंदों की पूरी सहायता की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बैकिंग व्यवस्था से अब गांव भी ऑनलाइन मार्केट से जुड़ जाएंगे। आगामी 1 हजार दिन में आप्टीकल फाइबर के अधिकतम उपयोग को बढ़ाने का कार्य होगा, जो एक तरह की डिजिटल क्रांति होगी। डिजिटल हेल्थ मिशन से हितग्राहियों को हेल्थ आईडी भी मिलेगी। चिकित्सक से एपांइटमेंट और चेकअप का कार्य भी इसी प्रक्रिया से होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड की व्यवस्था भी लागू की गई है। देश में कहीं भी जाने पर व्यक्ति राशन ले सकेगा, अपने हक के साथ चलेगा। डिजिटल क्रांति की सहायता लेते हुए मध्यप्रदेश की पीएम स्वनिधि योजना में प्राप्त उपलब्धि सराहनीय है। अन्य राज्यों को मध्यप्रदेश का अनुसरण करना चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन के पहले पीएम स्वनिधि योजना के मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से बातचीत भी की। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय आवास एवं शहरी कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी, मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, केन्द्र सरकार के सचिव शहरी विकास मंत्रालय  दुर्गाशंकर मिश्र, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश इकबाल सिंह बैंस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश के लाभार्थियों से आज चर्चा में उनका आत्मविश्वास दिखाई दिया है। यह योजना की सबसे बड़ी सफलता है। लाभार्थी योजना के साथ आगे बढ़ें, उनका कारोबार विकसित हो, इसके लिए सरकार अधिकतम सहयोग करेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी अनेक विपदाएं लाई हैं। इस संकट को हम सभी ने देखा। गरीबों को अपने गांव लौटना पड़ा। गरीबों की दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान से भी राहत प्रदान की गई। मध्यप्रदेश में भी हर जरूरतमंद तक शिवराज सरकार ने मदद पहुंचाई। एक बड़े वर्ग के रूप में रेहड़ी वाले, लॉकडाउन के समय घरों में बंद लोगों तक सामग्री पहुंचाते रहे। सरकार ने स्वनिधि योजना में इन फूड स्ट्रीट वेंडर्स और अन्य रेहड़ी वालों को नेटवर्क से जोड़ा। इन्हें मुश्किल से निकालने के लिए आसान प्रक्रिया से पूंजी देने की व्यवस्था की गई। अब इन्हें ऑनलाइन सेवाओं से भी पूरी तरह जोड़ने का प्रयास रहेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस संकटकाल में हमारी तकनीक ने योजना को लागू करने में सहायता की। हितग्राही को कॉमन सर्विस सेंटर या बैंक शाखा में जाकर आवेदन देने के बाद ऋण देने की कार्यवाही की जाती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि योजना को सरल बनाया गया है। स्वनिधि से स्वरोजगार, स्वरोजगार से स्वावलंबन और स्वावलंबन से स्वाभिमान योजना की विशेषता है। डिजिटल लेनदेन पर हितग्राही को 1200 रुपये का नगद पुरस्कार देने का भी प्रावधान है। कुल 7 प्रतिशत के ब्याज अनुदान के साथ समय पर ऋण चुकाने की स्थिति में हितग्राही को दोगुना -तिगुना भी ऋण अगली बार देने की व्यवस्था की गई है।

🔹 रेहड़ी वालों को मूलभूत सुविधाएं देने पर जोर

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रेहड़ी वालों को विद्युत सुविधा, आयुष्मान योजना का लाभ, उज्जवला योजना, एक रूपया महीना भुगतान करने पर बीमा योजना का लाभ, आवास निर्माण के लिए सहायता के संबंध में योजना लागू की जाएगी। इस योजना को प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि गत छह वर्ष में देश में गरीबों के योजनाबद्ध विकास की दिशा में कार्य हुआ है। सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए संबल बनें, इसके लिए निरंतर कार्य हुआ है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


🔹हितग्राही रखें इन बिन्दुओं का ध्यान

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वनिधि संवाद में स्ट्रीट वेंडर्स से आव्हान किया कि जब तक कोरोना से बचाव का वैक्सीन नहीं आ जाता, अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। हाथों की सफाई हो, परस्पर दूरी हो, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है। इन बातों से समझौता नहीं करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न किया जाए। कार्य स्थल पर पूरी स्वच्छता हो।

🔹 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र कोरोना काल में मिली जनता को राहत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिवादन करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जो पुरुषार्थ में कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण लगाने वाले वैश्विक नेता हैं। उन्होंने कोरोना संकट के समय राह निकालने का कार्य किया। देश की 130 करोड़ जनता के लिए 1 लाख 75 हजार करोड़ का गरीब कल्याण राहत पैकेज प्रदान कर, गरीब की थाली, खाली न रहने देने के संकल्प के साथ 80 करोड़ जनता तक अनाज पहुंचाया गया। उन्होंने मध्यप्रदेश के 24 जिले भी चुने जहां लोग अधिक जरूरतमंद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मनरेगा से रोजगार और आत्मनिर्भरता के मंत्र से आमजन को राहत मिली। लॉकडाउन की अवधि में अपनी जीविका गवां चुके लोगों को प्रत्यक्ष सहायता मिली है। बाजार से महंगी ब्याज दर पर कर्ज लेने वाले लोग पठानी ब्याज चुकाते-चुकाते त्रस्त हो जाते थे। उनका कुछ बच ही नहीं पाता था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जून 2020 से प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना में भारत सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज के प्रावधान के साथ कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाती है। इससे यह योजना छोटे-छोटे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक वरदान के रूप में लाभान्वित करने वाली सिद्ध हुई है। मध्यप्रदेश में सिर्फ तीन सप्ताह में 8 लाख 78 लाख पंजीयन पोर्टल के माध्यम से कर लिए गए। भौतिक सत्यापन के बाद साढ़े चार लाख पात्र स्ट्रीट वेंडर्स में से चार लाख को परिचय-पत्र और वेंडर प्रमाण- पत्र भी जारी कर दिए गए। बैंकों के समक्ष 2.55 लाख आवेदन पेश हो गए हैं, जिनमें से 1.56 लाख आवेदनों में राशि की मंजूरी दी जा चुकी है। हितग्राहियों के खातों में पैसा पहुंच रहा है। उल्लेखनीय बात यह है कि प्रत्येक हितग्राही को डिजिटल ट्रांजेक्शन से जोड़ने के लिए यूपीआई-आईडी और क्यूआर कोड उपलब्ध करवाया गया है। चाहे पान की दुकान वाला हो, चाट मूंगफली बेचने वाला, पंचर बनाने वाला, जूते सुधारने वाला, सैलून चलाने वाला या फिर झाडू बेचने जैसे कार्य करने वाले अब इन स्ट्रीट वेंडर्स की खुशियों में नया रंग जुड़ेगा। डिजिटल लेनदेन के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के हितग्राहियों से इन काव्य पंक्तियों के साथ अपना व्यवसाय करने का आव्हान किया- 'समय विषम है, डगर कठिन है, जाना भी उस पार है, छोड़ चलो ये रीत पुरानी, राह नई तैयार है.... ।'

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पी.एम.स्वनिधि के 2677 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण हुये मंजूर,  खातों में पहुॅची राशि



🔹 मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आत्मीय संवाद, स्ट्रीट वेंडर्स की पीठ थपथपाई

स्वनिधि संवाद के प्रारंभ में प्रधानमंत्री श्री मोदी का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सबसे पहले इन्दौर जिले के सांवेर के पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही श्री छगन लाल वर्मा से बात की। श्री छगनलाल झाडू बेचने का कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री छगनलाल को झाडू के निर्माण में लगने वाली सामग्री, प्राप्त हो रहे लाभ के बारे में चर्चा की। हितग्राही श्री छगनलाल ने बताया कि उन्हें झाडू बनाने के लिए किसानों से खजूर के पत्ते और झाडू निर्माण में आवश्यक लोहे का तार, नायलोन और पाइप आदि बाजार से खरीदना होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री छगनलाल को सुझाव दिया कि वे पुराने झाडू के पाइप के अच्छी स्थिति में होने से उसे नए झाडू में प्रयुक्त कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री छगनलाल से अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बातचीत के क्रम में ग्वालियर की श्रीमती अर्चना शर्मा से भी बातचीत की। पानी पुरी टिक्की का ठेला लगाने वाले शर्मा परिवार ने बताया कि उन्हें दस हजार रुपये का ऋण बिना परेशानी से प्राप्त हो गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती शर्मा से प्रश्न पूछा कि उन्हें योजना की जानकारी कैसे मिली, उत्तर में श्रीमती शर्मा ने कहा कि ऐसा ही छोटा-मोटा कार्य व्यवसाय करने वाले लोगों से उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। अस्वस्थ चल रहे श्रीमती अर्चना के पति श्री राजेन्द्र शर्मा से भी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बातचीत की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आपने बहादुरी के साथ अपने छोटे से कारोबार को संभाला है जो समाज को प्रेरित करने वाला कार्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रायसेन जिले के सांची में जैविक सब्जियों के विक्रय से जुड़े पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही श्री डालचंद कुशवाह से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री कुशवाह को कहा कि आपकी आयु कम है, पर हिम्मत बहुत है। आप अपने कारोबार को बड़े स्वरूप में चलाईये। आपको पूरी सहायता प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री कुशवाह द्वारा छोटी सी दुकान पर क्यूआर कोड के इस्तेमाल की खुली प्रशंसा करते हुए कहा कि अनेक बड़े व्यापारी भी इतने आत्मविश्वास से कारोबार नहीं कर पाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान कीं।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम


*सागर : कोरोना विस्फोट  51 पॉजिटिव निकले,  8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौत*



🔹 अब बड़े लक्ष्य की चुनौती स्वीकार करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में पांच लाख स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राही लाभान्वित करने का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। योजना में प्रति हितग्राही 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी मिलने से छोटे व्यवसायियों का उन्नयन हो जाता है। मध्यप्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को चिन्हित करने का कार्य बड़े पैमाने पर हुआ है। जिन आवेदको को अभी ऋण प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें लाभान्वित करने की कार्रवाई तेज की जाए। बड़े लक्ष्य की चुनौती को स्वीकार करते हुए अधिक से अधिक रेहड़ी वालों को योजना का लाभ दिलवाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस योजना के शानदार क्रियान्वयन की प्रशंसा की है। इस नाते मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रयास रहेगा कि यह योजना सफलता के और भी नए आयाम प्राप्त करे।

🔹 व्यापक रूप से देखा गया स्वनिधि संवाद कार्यक्रम

स्वनिधि संवाद में आज प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन मध्यप्रदेश के पौने चार सौ स्थानों पर सुना गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था से योजना के बारे में नागरिक अवगत हो सके। लगभग 2 करोड़ दर्शकों और श्रोताओं तक क्षेत्रीय टीव्ही चैनल्स ने यह प्रसारण पहुंचाया। प्रदेश में करीब 20 लाख लोग वेबकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा हितग्राहियों से आत्मीयतापूर्वक किए गए संवाद के साक्षी भी बने। वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास ने किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : कोरोना विस्फोट 51 पॉजिटिव निकले, 8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौत

सागर : कोरोना विस्फोट  51 पॉजिटिव निकले,  8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौत



सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण ने आज रिकार्ड तोड़ दिया।  अभी तक  एक दिन में  सर्वाधिक आज 51  मरीज पॉजिटिव निकले । इनमे सेना के  ज्यादा जवान है। जिले में कोरोना पॉजिटिव गाईड लाईन के मूताबिक  कोविड नियमो का पालन करते हुए घर पर भी आईशोलेशन में रह सकते है। ऐसे 8 पॉजिटिव मरीज आईशोलेट किये गए। वही सात मरीज डिस्चार्ज हुए। आज तीन मरीजो की म्रत्यु हो गई।
 जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 1358 हो गई है। वही 72 लोगो की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होकर घर जाने वाले 1015 है।
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन
सागर । कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात राघवेंद्र सिंह ठाकुर से सीताराम यादव के घर तक, लोकप्रिय हॉस्पिटल की गली, शिवजी वार्ड, माधवी दास का घर, क्रिस्चियन कॉलोनी, मधुकरशाह वार्ड, रविंद्र नाथ अग्रवाल की मकान से इंडियन बैंक तक वनवे जवाहर गंज वार्ड देवेंद्र खटीक के मकान से सत्येंद्र जैन के मकान तक अनार वाली गली थाना कोतवाली न्यू आकर्षण फर्नीचर से न्यू आकर्षण फर्नीचर तक हिना ऑटो पार्ट्स के पीछे वाली गली थाना कोतवाली सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पी.एम.स्वनिधि के 2677 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण हुये मंजूर, खातों में पहुॅची राशि

पी.एम.स्वनिधि के 2677 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण हुये मंजूर,  खातों में पहुॅची राशि

सागर : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना  के तहत  हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों से ऋण उपल्बध कराने हेतु पं.मोतीलाल स्कूल में हितग्राहियों के आवेदन आॅनलाईन जमा करने हेतु पंजीयन केन्द्र में आवेदन जमा करने का कार्य जारी है। मंगलवार को नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने स्वयं यूनियन बैंक पहुॅचकर पी.एम.स्वनिधि योजना के प्रकरणों को स्वीकृत करने हेतु बैेंक प्रबंधक से चर्चा की। 
नगर निगम द्वारा पी.एम.स्वनिधि योजना के 2677 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर विभिन्न बैंकों द्वारा रू. 10000/- की ऋण राशि स्वरोजगार स्थापित करने हेतु हितग्राहियों के खातों में भेजी जा चुकी है। पं.मोतीलाल स्कूल में पी.एम.स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीयन हेतु बनाये गये केन्द्र में लगातार हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदनों को आॅनलाईन भरा जा रहा है। मंगलवार की सायं को निगमायुक्त ने पं.मोतीलाल स्कूल पहॅुचकर योजना के कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों से जानकारी ली। 


तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
सागर : 18 पॉजिटिव मरीज, एक हजार से अधिक ने जीती कोरोना जंग ,
पूर्व निगम कर्मी सहित दो का निधन


फोन-पे काऊंटर पर हितग्राहियों की बनायी जा रही है यू.पी.आई.आई.डी

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऐसे हितग्राही जिनकी बैंकों में यूपीआई आईडी नहीं है उन हितग्राहियों के लिए यूपीआई आईडी बनवाने के लिए पंडित मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में फोन पे का काउंटर बनाया गया है जिसमें फोन पे के स्टाफ द्वारा हितग्राहियों की यूपीआई आईडी बनाई जा रही है जिन हितग्राहियों द्वारा अभी तक यूपीआई आईडी नहीं बनवाई गई है वे अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड सहित पंडित मोतीलाल स्कूल में बनाये गये फोन पे के काउंटर पर जाकर अपनी यूपीआई आईडी जनरेट करवा ले जिससे बैंकों द्वारा उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण प्रकरण स्वीकृत कराने हेतु टीम गठित 

 विभिन्न बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम के अधिकारियों की टीम गठित की है जो बैंकों में जाकर हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत करायेंगें। लेखापाल श्री शरद बरसैंया एवं प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल को भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के लिये श्री हिमांशु देऊस्कर लेखाधिकारी को संेट्रल बैंक आफ इंडिया की सभी शाखायें, श्रीमति नीतू तिवारी को यूनियन बैंक आफ इंडिया की सभी शाखाओं, श्री राजेन्द्र नगरिया रा.निरी.को इंडियन एवं इलाहाबाद, बैंक आफ महाराष्ट्र, श्री अभिषेक तिवारी लेखापाल को पंजाब नेशनल बैंक एवं ओ.बी.सी.बैंक, श्री नितिन अग्रवाल को केनरा बैंक, सिंडीकेंट बैंक, श्री रीतेश अग्रवाल को बैंक आफ बड़ौदा एवं देना बैंक, श्री राजेश नापित को बैंक आफ इंडिया एवं यूको बैंक, श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव को आई.डी.बी.आई.डी.बैंक एवं जिला सहकारी बैंक एवं श्री जगदीश विश्वकर्मा को मध्यांचल ग्रामीण की सभी शाखाओं में समन्यव स्थापित कर हितग्राहियों को ऋण वितरण करने में सहयोग करने हेतु नियुक्त किया है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : युवक ने खाया जहर, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

सागर  : युवक ने खाया जहर, डायल-100  ने  अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

सागर।  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना सुरखी के अंतर्गत बेरखेड़ी मुड़िया गाँव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं , रात्री मे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं है , पुलिस सहायता चाहिए । उक्त सुचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । 

एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाब पटेल एवं पायलेट रचित दुबे द्वारा घटनास्थल पर  पहुँचकर बताया गया की 25 वर्षीय नर्मदा अहिरवार पिता बंते अहिरवार ने व्यक्तिगत कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था मध्य रात्री मे अस्पताल ले जाने का साधन न मिलने पर परिजनों द्वारा डायल 100 को कॉल कर सहायता मांगी गई ।
जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी द्वारा पीड़ित युवक को तत्काल जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया गया । डायल 100 सेवा की तत्परता से समय से युवक को उपचार मिला जिससे उसकी जान बची ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

सागर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

सागर। जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में माननीय विशेष न्यायाधीश/नवम् अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, सागर ने नावालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी मुकेश साहू पिता रतिराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी थाना गोपालगंज जिला सागर को धारा 376(ए)(बी) भादवि में दोषी पातेे हुए सश्रम आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में राज्य शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) अनिल  कटारे  द्वारा की गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता (नाबालिग) जिसकी उम्र 10 साल है दिनांक 11.01.2019 को अपनी माॅ के साथ थाना गोपालगंज में लेखीय आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 10.01.2019 को नाबालिग की माॅ एवं दादी बाजार गयी थी, भाई एवं बहिन बाहर खेल रहे थे।  दोपहर करीब 03 बजे पीडिता अपनी बडी मम्मी के घर से टी.वी. देकर आ रही थी। तभी आरोपी मुकेष आया और उसे अपने घर चलने के लिए कहा। नाबालिग, आरोपी के साथ उसके घर चली गयी। आरोपी ने (नाबालिग) पीडिता को कमरे में बंद करके उसके साथ गलत काम करने लगा और घमकी दी कि अगर चिल्लाई तो जान से खत्म कर दूंगा। पीडिता चिल्लाने लगी तो उसके परिवार के अन्य सदस्य वहां आ गये तो आरोपी ने नाबालिग को छोड दिया। उक्त घटना के बारे में पीडिता ने अपनी माॅ को बताया। लेखीय आवेदन के आधार पर थाना गोपालगंज में प्रकरण अंतर्गत धारा 376(ए)(बी), 376(2)(एच), 506 भाग 2 भादवि एवं 5(एम), 5(एन), 6 पाॅक्सो एक्ट 2012 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रेड सैंड बोआ- दोमुहा  सॉप के एक और तस्कर की जमानत निरस्त, पहुंचा जेल, 9 अन्‍य तस्‍कर पूर्व से ही है जेल में बंद -

अभियोजन द्वारा मामले में 13 अभियोजन साक्षियों को न्यायालय में परीक्षित कराया गया एवं मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रमाणित कराया गया। उप-संचालक अनिल कटारे द्वारा मामले में लिखित बहस भी प्रस्तुत की गयी।  न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय विशेष न्यायाधीश/नवम् अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, सागर की अदालत ने आरोपी मुकेश साहू धारा 376(ए)(बी) भादवि में दोषी पातेे हुए सश्रम आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।


 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

रेड सैंड बोआ- दोमुहा सॉप के एक और तस्कर की जमानत निरस्त, पहुंचा जेल, 9 अन्‍य तस्‍कर पूर्व से ही है जेल में बंद


रेड सैंड बोआ- दोमुहा  सॉप के एक और तस्कर की जमानत निरस्त, पहुंचा जेल , 9 अन्‍य तस्‍कर पूर्व से ही है जेल में बंद 
भोपाल।  पंचम अपर सत्र न्यायाधीश  जितेन्द्र सिंह कुशवाह जिला उज्जैन के न्यायालय में अभियुक्ता रश्मि द्वारा जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। म0प्र0 राज्य की ओर से अभियोजन अधिकारी श्रीमती सुधाविजयसिंह भदौरिया राज्य समन्वयक वन एवं वन्यप्राणी, लोक अभियोजन भोपाल द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से पैरवी की गई । न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कोसे सहमत होकर अभियुक्ता रश्मि पिता नानूराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी एबी रोड यसबंत नगर ग्याडा मानपुर महू, जिला इंदौर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा के विशेष आदेश से अभियोजन कार्य हेतु अधिकृत राज्य समन्वयक (वन- वन्यप्राणी) श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया द्वारा की गई सशक्त पैरवी के चलते अभियुक्ता रश्मि पिता नानूराम की जमानत निरस्त की गई। घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.07.2020 को 10 वन्यजीव तस्करो को एस.टी.एफ. पुलिस उज्जैन ने वन्यजीव तस्करी मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। अभियुक्ता से एक रेड सैंड बोआ दो मुहॅा सॉप, चकलोन और सुनहरा उल्लू दुलर्भ प्रजाति के बरामद किये गए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अभियुक्त से जप्त दो मुंह के सांप का वजन लगभग सवा 6 किलो है। पुलिस ने अभियुक्त से एक टाटा टियागो कार नंबर एम.पी. 09 डब्लू डी 1151 और वेगन आर नंबर एम.पी. 09 सी.जे. 4370 भी जप्त की है। अभियुक्तगण में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल है। वन्य प्राणी दो मुहां वाला सांप मेडिसिन बनाने के काम आता है और उल्लू को तंत्र क्रिया में उपयोग किया जाता है। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद मामला वन विभाग को सौंपा था। दो मुहां सॉप वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम के अंर्तगत अनुसूची- 04 के पैरा-12 में शामिल है।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*खदानों में 75 % रोजगार प्रदेश के मूल निवासियों को देना होगा - मुख्यमंत्री*

*★ अवैध रेत खदानों को वैधानिक प्रक्रिया में लाया जाएगा*


सुनहरे उल्लू की तस्करी करने वाला अभियुक्त गया जेल 

भोपाल। अपर सत्र न्यायाधीश  पंकज चतुर्वेदी जिला उज्जैन के न्यायालय में अभियुक्ता निलिमा द्वारा द्वितीय जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। म0प्र0 राज्य की ओर से अभियोजन अधिकारी श्रीमती सुधाविजयसिंह भदौरिया लोक अभियोजन भोपाल द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम पैरवी की गई । न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्ता निलिमा पति करण ठाकरे उम्र 30 वर्ष, निवासी- अम्बेडकर नगर जिला इंदौर का जमानत आवेदन निरस्त  कर जेल भेज दिया गया। 
  जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा के विशेष आदेश से अभियोजन कार्य हेतु अधिकृत राज्य समन्वयक (वन- वन्यप्राणी) श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया द्वारा की गई सशक्त पैरवी के चलते अभियुक्ता निलिमा की जमानत निरस्त की गई। घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.07.2020 को 10 वन्यजीव तस्करो को एस.टी.एफ. पुलिस उज्जैन ने वन्यजीव तस्करी के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। अभियुक्तगण से एक रेड सैंड बोआ दो मुहॅा, चकलोन और सुनहरा उल्लू दुलर्भ प्रजाति के बरामद किये गए थे। अभियुक्ता से जप्त दो मुंह के सांप का वजन लगभग सवा 6 किलो है। पुलिस ने अभियुक्तगण से एक टाटा टियागो कार नंबर एम.पी. 09 डब्लू डी 1151 और वेगन आर नंबर एम.पी. 09 सी.जे. 4370 भी जप्त की है। अभियुक्तगण में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल है। वन्य प्राणी दो मुंह वाला सांप मेडिसिन बनाने के काम आता है और उल्लू को तंत्र क्रिया में उपयोग किया जाता है। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद मामला वन विभाग को सौंपा था। उल्लू वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के अंर्तगत अनुसूची- 4 में शामिल है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर : 18 पॉजिटिव मरीज, एक हजार से अधिक ने जीती कोरोना जंग , पूर्व निगम कर्मी सहित दो का निधन

सागर :  18 पॉजिटिव मरीज, एक हजार से अधिक ने जीती कोरोना जंग , पूर्व निगम कर्मी सहित दो का निधन

सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण सितम्बर महीना ज्यादा प्रकोप भरा साबित हो रहा है। आज 18 पॉजिटिव मरीज निकले । सागर जिले में आंकड़ा 1300 के पार हो गया।वही आज  सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े पूर्व निगम कर्मी का  भोपाल में चिरायु और सदर निवासी एक बुजुर्ग की सागर में इलाज के दौरान निधन हो गया। आज 9 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए। आज सागर के वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल और उनके बड़े भाई रमन की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर मेडिकल स्टोर्स से सही दामो पर मिले,यह सुनिश्चित करे: कलेक्टर


उधर कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात कार्यालय कमिष्नर सागर संभाग, सागर में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
आज  बीना  , खुरई में दो दो , रहली, गढाकोटा, सीहोरा, रिमझरिया, एक एक , सागर के जवाहर गंज , बाहुबली कालोनी, केंट में दो दो और क्रिचिश्यन कालोनी, कोतवाली रोड, राजीव नगर, श्री राम कालोनी में एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 1307 हो गई है । वही 69 की मौत हो चुकी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


एक हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ्य

 प्रशासन की अधिकृत जानकारी के मूताबिक जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित  एक हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर सुरक्षित अपने घर पहुंच गए है।  जिले में अब तक 1286 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए थे। जिनमें से 1040 शहरी क्षेत्र से एवं 246 ग्रामीण क्षेत्र से पीड़ित पाए गए। इन्हीं पीड़ित व्यक्तियों में से 1001 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों में पहुंच गए है। अब केवल 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और बीएमसी के कोविड वार्ड में अपना इलाज करा रहे है। जिसमें 148 शहरी क्षेत्र के एवं 73 ग्रामीण क्षेत्र के है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, बीएमसी में लगातार डाक्टर्स की जागरूकता के कारण जिले का रिकवरी रेट प्रदेष के रिकवरी रेट के बराबर है। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि, सर्दी, खांसी और बुखार होने की स्थिति में तत्काल जिले के 24 फीवर क्लीनिकों में पहुंचकर निःषुल्क जांच कराकर अपना इलाज कराएं। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

खदानों में 75 % रोजगार प्रदेश के मूल निवासियों को देना होगा - मुख्यमंत्री ★ अवैध रेत खदानों को वैधानिक प्रक्रिया में लाया जाएगा

खदानों में 75 % रोजगार प्रदेश के मूल निवासियों को देना होगा - मुख्यमंत्री 


★ अवैध रेत खदानों को वैधानिक प्रक्रिया में लाया जाएगा

★ दागी अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , खनिज संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी व ऑनलाइन हो




भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गौण खनिज खदानों के लीज धारकों को 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के मूल निवासियों को देना होगा। दागी अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल सेवा से पृथक किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खनिज से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाते हुए ऑनलाइन व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। प्रदेश में उपलब्ध मुख्य खनिज तथा गौण खनिज, रायल्टी का बड़ा स्रोत है। उत्खनित खनिज की शत-प्रतिशत रायल्टी राज्य को प्राप्त हो, इसके लिए हमें हरसंभव प्रयास करना होंगे। राज्य शासन खनिज संसाधनों की सुरक्षा व प्रबंधन के लिए पृथक बल बनाने पर भी विचार कर सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में गौण खनिज नियम तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम में प्रस्तावित संशोधनों पर विचार-विमर्श कर रहे थे।

एबीपी न्यूज़
MP: राज्य के मुख्यमंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, फिर भी मंत्री ने तोड़ा Covid protocol

मन्त्री गोविंद राजपूत के रामशिला पूजन यात्रा में उड़ रही है कोविड की सतर्कताओ की धज्जियां




🔹अवैध रेत खदानों को वैधानिक प्रक्रिया में लाया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रेत रायल्टी का बड़ा स्रोत है। इससे जुड़ी अवैध गतिविधियों के कारण जो रायल्टी राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हो रही है, उसे राज्य निधि में लाने के लिए वैधानिक विकल्प विकसित कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। अवैध रेत खदानों को वैधानिक प्रक्रिया में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों के खनिज प्रतिष्ठान में अधिक राशि आती है उसका सार्थक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर से गाइडलाइन तथा प्राथमिकताएं निर्धारित करना आवश्यक है।

बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान की वार्षिक प्राप्तियों और उनके उपयोग पर विचार-विमर्श हुआ। जिला खनिज प्रतिष्ठान के वार्षिक कार्य की योजनाओं का अनुमोदन राज्य स्तर से कराने, राज्य खनिज निधि में जिला खनिज प्रतिष्ठान से अंतरित की जाने वाली राशि को बढ़ाने तथा राज्य निधि में एकत्रित राशि से किए जाने वाले विकास कार्यों के अनुमोदन तथा पर्यवेक्षण के लिए समिति गठित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिला निधि में जिला कलेक्टर तथा प्रभारी मंत्री के अधिकार और राज्य निधि के प्रबंधन के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

🔹 31 मुख्य खनिजों को गौण खनिज में शामिल करने का प्रस्ताव

बैठक में 31 मुख्य खनिजों को गौण खनिज में शामिल करने, ग्रेनाइट, मार्बल, फर्शी-पत्थर के वेस्ट केनिराकरण, शासकीय भूमि पर फर्शी पत्थर व पत्थर की खदानों को नीलामी के स्थान पर लीज से आवंटित करने, लीज स्वीकृति की शक्तियों के निर्धारण और गौण खनिज की रॉयल्टी दर के पुनरीक्षण पर भी चर्चा हुई।

🔹निर्मित रेत (एम-सैंड) की रॉयल्टी दर पर चर्चा

नदी की रेत के विकल्प एम-सैंड (निर्मित रेत) की रॉयल्टी दर पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इसे नवीन गौण खनिज के रूप में शामिल किया जा रहा है। यह लोक निर्माण विभाग के एस.ओ.आर. में भी शामिल है।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव खनिज साधन श्री सुखवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive