
रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागतसागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा में रामशिला पूजन यात्रा जारी है।इसका जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। सौगंध राम की खाते है। यात्रा प्रभारी प्रदेष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डाॅ. अनिल तिवारी ने सभी रथों के प्रभारीयों को रथों के संचालन एवं व्यवस्थित व्यवस्था हेतु दिषा निर्देष दिये। डाॅ. अनिल तिवारी के अप्रतिम उत्साह एवं रथ के प्रति पूर्ण समर्पण ने रथ को गरिमा प्रदान की। बिलहरा ग्राम में रंग गुलाल...