मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा

सागर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को नमन करते हुए कहा कि, सागर वह जिला है। जहां पूरा जिला पंचायत का मुखिया महिला प्रतिनिधि है और महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद भी जिला लगातार विकास की ओर चल रहा है। उन्होंने 15वें वित्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के दौरान सागर जिले में जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत गेहूरास बुजुर्ग सरपंच श्रीमति हेमलता सिंह से चर्चा की।
सीएम ने चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत में 14वें वित्त से हुए निर्माण कार्य, मनरेगा एवं प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इसके साथ ही वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमता दिव्या अशोक सिंह व सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढवाले उपस्थित रहे।
वीसी में जिले से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने हेतु मातृ शक्ति को नमन भी किया।       

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

शिक्षक दिवस पर किया नयी शिक्षा नीति का विरोध कांग्रेस सेवादल ने


शिक्षक दिवस पर किया नयी शिक्षा नीति का विरोध कांग्रेस सेवादल ने


सागर।  शिक्षक दिवस  पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन को श्रृद्धांजलि देते हुये शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये हुये ऐतेहासिक कार्यों को याद किया और साथ ही साथ केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गयी नयी शिक्षा नीति में व्याप्त कमियों को भी जनता के सामने उजागर कर दिया ।
इस अवसर पर सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि भविष्य में सिर्फ आर्थिक रूप से सुदृढ़ परिवार ही अपने बच्चों को पढा लिखा पायेगे मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा बडी जटिल हो जायेगी अतः केन्द्र सरकार को तुरंत ही इस नीति पर पुनः विचार करना चाहिये ।पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि आने वाले दिनों में नयी शिक्षा नीति भारतीय संविधान के लिये घातक है शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भारतीय संविधान ने हर भारतीय को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया है जिसे केन्द्र सरकार अपनी हिटलरशाही रवैये से छीनने का प्रयास कर रही है और सांप्रदायिकता को बढावा दे रही है केन्द्र को तुरंत ही इस नीति को रोकना चाहिये।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक विजय साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,आदर्श यादव,शुभम् तिवारी,विक्की यादव,अरविंद राजपूत, नीरज सोनी नवीन यादव बिट्टू सैनी अजुर्न नागर्चआदि उपस्थित रहे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु

भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में सितम्बर माह के चौथे दिन  20 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमे बीएमसी के डॉक्टर, भाग्योदय तीर्थ के डॉक्टर और एक कर्मचारी, स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल है। वही आज 4 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज सागर जिले की दो बुजुर्ग महिलाओं का दुखद निधन हो गया। इसके अलावा टीकमगढ़ के व्यक्ति की सागर में इलाज के दौरान मौत हुई।

सागर जिले के  गढाकोटा ,देवरी,  ,शाहगढ़ में 2- 2 मरीज, ढाना में तीन,सागर के केंट और भाग्योदय तीर्थ  में दो - दो मरीज , बाघराज, सनराईज सिटी, पटकुई, सदर और बीएमसी में एक एक मरीज पॉजिटिव निकले। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1238 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 873 है । सागर के बड़ा बाजार श्याम भंडार गली में  एक 82 वर्षीय और रामपुरा निवासी 73 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मौतो की संख्या 64 हो गई। वही टीकमगढ़ के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई ।



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

शादीशुदा महिला को प्यार में फंसाकर तलाक कराया, फिर अपने वादे से मुकरा , कोर्ट ने 2 महीने में शादी करने की शर्त पर जमानत दी

शादीशुदा  महिला को प्यार में फंसाकर तलाक कराया, फिर अपने वादे से मुकरा , कोर्ट ने 2 महीने में शादी करने की शर्त पर जमानत दी

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने अनोखा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रेप के आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह पीड़ित महिला से शादी करे और दो महीने के अंदर इसके दस्तावेज भी पेश करे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो जमानत खुद निरस्त हो जाएगी।

अधिवक्ता सुधांशु व्यास के मुताबिक पीड़ित महिला शादीशुदा थी। आरोपी ने महिला को अपने प्यार में फंसाकर उससे रिश्ते बनाए। यहां तक कि शादी करने का वादा कर महिला का पति से तलाक तक करा दिया। महिला ने जब पति से तलाक ले लिया, तब आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इस पर महिला ने उस पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी ने जमानत के लिए पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दायर की थी। वहां से अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


2017 से रिलेशनशिप में थे

मामला देवास के सिटी कोतवाली इलाके का है। 2017 से आरोपी और महिला रिलेशनशिप में थे। आरोपी के झांसे में आकर महिला ने जनवरी 2020 में पति से तलाक ले लिया था। महिला की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। अब आरोपी ने जमानत की अर्जी में महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा है। महिला ने भी कोर्ट में पत्र देकर कहा है कि वह आरोपी से शादी के लिए तैयार है। उसे उसकी जमानत से भी कोई ऐतराज नहीं है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने पहुचा आरोपी, अदालत ने भेजा जेल

सागर: गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने पहुचा आरोपी, अदालत ने भेजा जेल

सागर। न्यायालय- श्रीमती पूजा पाठक बौरासी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,  सागर के न्यायालय ने आरोपी संजय रजक का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार खातेकर ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अपराधिक प्रकरण क्रमांक 4913/15 के आरोपी संजय रजक के पास से अवैध रूप में 7 पेटी शराब कुल 63 लीटर शराब जप्त होने पर धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी संजय रजक को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा विचारण के दौरान न्यायालय के समक्ष सुनवाई की समस्त तारीखो पर उपस्थित रहने की शर्त पर जमानत का लाभ प्रदान किया गया था किन्तु आरोपी संजय रजक दिनांक 13.11.2019 को न्यायालय के समक्ष नियत तिथि को ना तो स्वयं उपस्थित हुआ और ना ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी अनुपस्थिति का आवेदन प्रस्तुत किया। दिनांक 13.11.2019 को आरोपी की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय ने जमानत मुचलका को निरस्त कर उसके विरूद्ध गिरिफतारी वांरट जारी किया। जारी गिरिफतारी वारंट को निरस्त कराने के उद्देश्य से आरोपी न्यायालयीन सुनवाई तिथि पर उपस्थित हुआ। आरोपी के अधिवक्ता ने धारा 70(2) दप्रसं एवं 437 दंप्रसं जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी संजय रजक  का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

20 वर्ष से फरार आरोपी की अंतरिम जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी संजना मालवीया, रहली जिला सागर  के न्यायालय ने 20 वर्ष के फरार आरोपी कुंजी का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी आशीष त्रिपाठी ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण क्रमांक 830/1997  में आरोपी कुंजी को वर्ष 2001 में स्थाई गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी 20 वर्ष से फरार है। दिनांक 29.08.2020 को चैकी बलेह थाना रहली द्वारा आरोपी कुंजी को प्रकरण क्रमांक 830/1997 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए तर्क प्रस्तुत किया कि प्रकरण वर्ष 1997 का है तथा आरोपी वर्ष 2001 से फरार है। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर मूल अभिलेख के अभाव में अंतरिम जमानत आवेदन निरस्त करने के आदेश दिया।


नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमान उमाशंकर अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पप्पू सौर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी ताहिर खान ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.02.2020 को रात्रि करीब 07ः00 बजे फरियादी खेत पर गया था तब उसकी लडकी जो कि नाबालिग है, घर पर थी। दिनांक 19.02.2020 को सुवह खेत से घर आया तो उसकी पत्नि ने बताया कि सुवह करीब 04ः00 बजे से अभियोक्त्री दिखाई नही दे रही है। गाॅव में सभी जगह तलाश की गई लेकिन नाबालिग अभियोक्त्री का कोई पता नही चला। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना बहरोल में दर्ज कराई गयी। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री दस्तायाव हुई तब अभियोक्त्री ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे गुजरात ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया।  आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के महत्वपूर्ण तर्कों से सहमत होकर आरोपी पप्पू सौर का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ऑनलाईन शिक्षा से वंचित छात्र के दिव्यांग पिता को कलेक्टर ने दिया र्स्माट फोन

ऑनलाईन शिक्षा से वंचित छात्र के दिव्यांग पिता को कलेक्टर ने दिया र्स्माट फोन

सागर ।  शासन की ऑनलाईन षिक्षा योजना को बढावा देने के लिये प्रांरभ की गई डिजीलेप योजना को उस समय चार चांद लग जब कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ऑनलाईन शिक्षा  से वंचित छात्र राजवीर राजपूत के दत्तक दिव्यांग पिता  जगदीश राय को कार्यालय में बुलाकर स्मार्ट फोन प्रदान किया।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि खुरई तहसील निवासी ग्राम तलापार के जगदीष पिता चंदन सिंह राय ने बच्चों की पढ़ाई हुते आर्थिक सहायता की मांग की थी जिसका परीक्षण करने पर पाया कि आखों से दिव्यांग जगदीष राय ने श्रीमती मीना राजपूत के पुत्र राजवीर राजपूत को ऑनलाईन पढ़ाई हेतु स्मार्ट फोन की आवष्यकता है। जिसको देखते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने तत्परता से ऑनलाईन पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देष्य से शुक्रवार को दिव्यांग श्री जगदीष राय एवं मीना राजपूत को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर स्मार्ट फोन के साथ 1000 रू. की राषि प्रदान की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
स्टेट बैंक का  फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत  लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही  -

दिव्यांग जगदीष राय बताते है। कि पुत्र राजवीर राजपूत के पिता का बचपन में निधन हो जाने के बाद उनके देखभाल हेतु मैने श्रीमती मीना राजपूत से चर्चा की कि मैं आपके पुत्र की पढ़ाई के साथ-साथ देखभाल करना चाहता हॅू जिस पर श्रीमती मीना राजपूत तैयार हो गई और मैने प्राथमकि शाला तलापार के षिक्षक श्री जयनारायण समाधिया से बात कर राजवीर को बढ़ाने की जानकारी ली तो श्री समाधिया ने पुत्र राजवीर का एडमीषन कर लिया। आज राजवीर खुरई स्थित पं. केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11 वीं में कृषि विषय से अध्ययनरत है और अब कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया स्मार्ट फोन से ऑनलाईन पढाई कर सकेगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। मकरोनिया नपा में 21 करोड़ रु के विकास कार्यों का भूमिपूजन सोमवार को
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 7 सितंबर, सोमवार को मकरोनिया नगर पालिका में करेंगे। 
मन्त्री श्री सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, पार्किंग काम्प्लैक्स, शाॅपिंग कम कम्यूनिटी काम्प्लैक्स सहित 21 करोड़* रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही मकरोनिया नपा क्षेत्र में नये विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के विशेष पैकेज की सौगात भी प्रदान करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

आज नपा अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने तत्ससंबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीएमओ श्री आहिरवार, पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ सिंह, श्री राजा रिछारिया, श्री बाबूलाल रोहित सहित उपयंत्री द्वय व कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय


सागर। एमपी में बसों का आवागमन कल 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगा।  शासन की कोविड सम्बन्धी  गाइड लाइन का पालन करते हुए यात्री बसें  शुरू होंगी। प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में बस संचालन काफी हद तक व्यवस्थित होने की संभावना है। बस स्टैंड पर सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा,टेम्प्रेचर मापा जाएगा,मास्क के बिना यात्रा नहीं करने दी जाएगी।  अगस्त तक का टेक्स माफ,सितम्बर का आधा टेक्स रहेगा,किराया बढ़ाने को लेकर सोमवार तक स्थिति स्प्ष्ट हो जायेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन ने आज सागर में पत्रकार वार्ता में दी ।

मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष पांडे,  कोषाध्यक्ष अतुल दुबे और महामंत्री जय कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि विगत तीन दिनों से मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन के पदाधिकारी  की इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह  से प्रदेश के बस ऑपरेटरों की मांगों के सम्बंध में
चर्चा चल रही थी। उन्होने दूरभाष पर हुई चर्चा पर अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है कि अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक का टैक्स माफ कर शून्य किया जावेगा एवं सितम्बर माह का टैक्स 50% टैक्स माफ किया जावेगा,
बढती हुई डीजल की कीमत के अनुपात में कल भोपाल में परिवहन अपर प्रमुख सचिव मिश्रा जी के साथ बस ऑपरेटर प्रतिनिधियों की बैठक कराकर यात्री किराये में वृद्धि की जावेगी, एवं कोरोनाकाल मे यात्री वाहनों को नॉनयुज में रखने के लिए सरल प्रक्रिया की जावेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले,
सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के उक्त निर्णय का मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन हृदय से धन्यवाद करता है।  परिवहन मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत,नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह , इन्दौर कलेक्टर का  लोग हृदय से आभारी है। 
कल 5 सितम्बर  से यात्री की उपलब्धता के
अनुसार यात्री बसों का संचालन प्रारम्भ किया जावेगा। बस मालिको का कहना है कि जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी सम्बंधित रूट पर  चालू होंगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मध्यप्रदेश बस आनर्स एसोसिएशन एवं राजेश पाण्डेय, उत्तम सिंग, छुट्टन तिवारी, हनुमत सिंग, साक्षी पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, विनोद भट्ट, ऋषि राठौर, संतोष जैन, तारिक कुरैशी, सुरेन्द तिवारी (देवरी), राजेन्द्र सिंह बरकोटी , विमल सिंग, देविन्द्र मिश्रा, मनीष दुबे, कल्लू भैया, पंकज राठौर, इन्द्रपाल सिंग, अनिल लखेरा, सुमित समैया, समस्त बस आपरेटर्स सागर सहित सभी ने इसका समर्थन किया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive