बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि


सागर। भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी  बड़ा बाजार छात्र संघ सह-सयोजक  प्रदीप राजोरिया के पिता श्री रूपनारायण राजोरिया जी के निधन पर बड़ा बाजार छात्र संघ के समस्त कार्यकर्ताओ ने  श्रद्धांजलि अर्पित की है।संघ ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपनी शरण में ले ओर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।
 जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ संरक्षक लालचंद घोसी , सयोजक नरेंद्र चौबे, अध्यक्ष अर्पित मिश्रा अंशुल सोनी निखिल साहू सौरभ ताम्रकार  समस्त कार्य कार्य करताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 21 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज ,

सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

सागर । सागर जिले में सितम्बर माह में तीसरे दी 21 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 50 से अधिक मरीज निकले । वही सागर ,दमोह , टीकमगढ़ और छत्तरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजो की सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 5 संदिग्ध मरीजो की भी मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उधर आज 12 पेशेंट  स्वस्थ्य  होकर घर वापिस हुए। आज संक्रमित मिले मरीजो में कटरा के बड़े किराना व्यापारी, सैन्य हॉस्पिटल सागर के डॉक्टर और छत्तरपुर के डॉक्टर शामिल है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को 17 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बीना में तीन मरीज  मिले है। जिसमंे 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 35 और 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष  शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष   कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष  पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष  मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन और ,खुरई जिला सागर निवासी शामिल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज  सागर ,दमोह और टीकमगढ़ के एक एक और छत्तरपुर के तीन कुल छह संक्रमित मरीजो कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। वही पाँच सन्दिग्ध की मौत हुई है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने छत्तरपुर के पूर्व cmho डॉ वाजपई के निधन पर श्रध्दांजलि दी है। 

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1218 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों 869 हो गए। जिले में अभी तक 62 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

सागर  । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के आव्हान पर किसानों  की प्राकृतिक आपदा एवं कीट व्याधि से हुई फसलों के नुकसान को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च निकाला  पूर्व मंत्री एवं  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन घनघोरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में रैली निकालक तहसीलदार को ज्ञापन   दिया।


कांग्रेस ने कहा कि  अगर किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा  तथा 4 सितंबर  दिन शुक्रवार को सुरखी में किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है  राजस्व मंत्री मुआवजा दिलाने मे कोई रुचि नहीं ले रहे हैं उनका उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां ही हैं। 

By Election in MP: मप्र के उप-चुनाव में अब 'राम' की एंट्री


 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार रही है 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया एवं अनेक सुविधाए दी ।
आज किसान की फसल चौपट हो गई  मगर शिवराज सरकार मुआवजा के लिए सिर्फ हवाई सर्वे कर रहे हैं मैदानी स्तर पर किसानों की मदद नहीं हो रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि  सुरर्खी विधानसभा के साथ धोखा हुआ है इस धोखे का जवाब किसान भाइयों को चुनाव में गोविंद राजपूत को हरा कर लेना है ।सभा को वरिष्ठ किसान नेता कृष्णा सिंह , उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर अमित दुबे राम जी, जबलपुर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा जैन तथा  प्रमिला राजपूत भावना रोहण , रक्षा राजपूत रमाकांत यादव दिलीप पटैल राजेश गर्ग  राजेन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनी एवं आभार महेन्द्र यादव ने व्यक्त किया है ।

इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वदेश जैन गुड्डू भैया सुरेन्द्र सुहाने बुन्देल सिंह बुन्देला कमलेश साहू जितेन्द्र रोहण सिंटू कटारे देवेन्द्र तोमर अवधेश तोमर शैलेन्द तोमर डॉण्संजय पारासर डॉ एनण्पी पटैल रमाकांत यादव विनोद यादव राजेन्द्र चौबे अमित दुबे प्रेमनारायण चौबे आनंद तोमर दिनेश दीक्षित अशोक भारद्वाज दिलीप पटैल रिंकू केशरवानी कमलेश अहिरवार उमा नवैया  इन्द्रा पाठक अर्चना राय शारदा खटीक मीरा यादव हेमकुमारी आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

सागर। सागर बीना रोड रेलवे गेट नंबर 11 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बंद फाटक को तोड़ता हुआ एवं फाटक पर खड़े राहगीर और पिकअप वाहन एवं महिला को कुचलता हुआ बुलेरो गाडी से जा टकराया, जिसमे एक महिला नफीसा सागर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई,दूसरी तरफ ड्यूटी पर जा रहे ट्रैक मैन संजय के चिल्लाने पर बुलेरो और पिकअप में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है।
इस घटना का लाईव वीडियो भी सामने आया है। जिसमे फाटक तोड़ते हुए ट्रक साफ दिखाई दे रहा है।

देखे घटना का लाईव वीडियो

 जिसकी जानकारी गेटमैन पुष्पेंद्र राजपूत के द्वारा स्टेशन पर दी गई जहां संबंधित विभागों ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुंचकर जरूवाखेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए, आवाजाही को रोका, जहां फाटक पर घटना घटित होने से सागर बीना रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई,।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 25 नए  मरीज निकले। इनमे स्मार्ट सिटी सागर के एक अधिकारी, किराना व्यापारी आदि शामिल है। आज सागर के दो और छत्तरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही छह लोग स्वस्थ्य हाकर डिस्चार्ज हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज मकरोनिया ,केंट और गढाकोटा में तीन तीन,  गोपालगंज और लक्ष्मीपुरा में दो दो रहली,,शनिचरी, ढाना, चकराघाट, शिवमंदिर, रामपुरा, विजय टाकीज रोड़, लाजप्तपुरा मोतीनगर इलाको में मरीज मिले।आज एक 565 वर्षीय गौरझामर के  यक्ति मोत हो गई। वही 83 वर्षीय चकराघाट निवासी बुजुर्ग मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाये गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही छत्तरपुर के एक व्यक्ति कि मोट हो गए।

जिले में मरीजो की कुल संख्या 1199 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 857 है। उधर मौतो का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश


नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण,  मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण, 
मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रामशिला पूजन कार्यक्रम के रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की ।

इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन अनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से हम सपना देख रहे थे उसका भूमि पूजन  प्रधानमंत्री  नरेंन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा हो चुका है, आज से दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अशं जुड़ जायेगा। रथ पूजन उपरांत सागर से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा, और कल्याणपुर ग्रामों को रवाना किए गये।
राम शिलाओं के पूजन एवं रथों की रवानगी के समय महूगंज विधायक प्रदीप पटेल, जिला अघ्यक्ष गौरव सिरोठिया यात्रा के संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी, सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे विशेष रूप से उपस्थित थें।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाज पा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह राजपूत, वीरेंन्द्र पाठक, कमलेश बधेल, आकाश गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, रीतेश मिश्रा, आशीष जैसीनगर, गंगाराम अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सहित सौकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive