
सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश, नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशिसागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर कलेक्टर परिसर के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक दिव्यांग दंपति ने की केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की । यह दम्पति पिछले 7 माह से दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राहत राशि लेने के लिए भटक रहे थे। कलेक्टर से लेकर नगर निगम के बार-बार चक्कर लगाने के बाबजूद प्रसासन द्वारा कोई मदद...