नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मृतक धनप्रसाद की पत्नी को सौंपा 2 लाख की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र
सागर:कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, आज 8 नए मरीज निकले, 11 हुए स्वस्थ्य
किसानों का किसी भी कीमत पर नही होने देंगे नुकसान: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
सागर: गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर किया पुल पार, पुल के ऊपर बह रहा था पानी, बीच मे ही डिलेवरी
सागर: गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर किया पुल पार, पुल के ऊपर बह रहा था पानी, बीच मे ही डिलेवरी
★ सागर जिले के राहतगढ़ की तस्वीर , बारिश का कहर जारी बीच ,असप्तताल पहुचने के पहले ही रास्ते में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म,जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य
सागर। सागर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने कहर बरपाया है । यहां नदी नाले उफान पर है। आम जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर मानव के जीवन के संघर्ष की एक जिंदा तस्वीर भी सामने आई है । कहते है माँ की ममता सब पर भारी। जिसमें एक मां ने तमाम परेशानियों को दरकिनार कर एक सुंदर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है । उसे पुल पार कराया खटिया पर लिटाकर। फिर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए आटो रिक्शा में । लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पहुचने के पहले ही महिला को दर्द तेजी से बढ़ा। आटो रिक्शा में ही डिलेवरी हुई।
राहतगढ़ क्षेत्र में पानी का कहर ऐसा की आज सीएम शिवराज सिंह का दौरा केंसिल हो गया। आसपास के सड़क मार्ग पिछले दो दिनों में कई दफा खुले और बन्द हुए। ऐसे विकट परिस्थितियों में राहतगढ़ क्षेत्र के सेमरामेढा गांव
में एक तस्वीर माँ के संघर्ष की दिखी। जहां पर आज शनिवार की सुबह बीरसींग आदिवासी की गर्भवती पत्नी को पेट में दर्द होने लगा तो उसने 108 को कॉल किया ।लेकिन 108 कॉल बार-बार व्यस्त आ रहा था। इस कारण उसने गांव वालों के सहयोग से अपनी पत्नी तारा बाई को खटिया पर रखा और पुल पार किया ।
पति वीरसिंह के मूताबिक पुल पर करीब तीन फुट पानी बह रहा था । पुल के उस पार ऑटोरिक्शा मदद के लिए खड़ा था। उस की मदद से ताराबाई को राहतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर निकले। लेकिन दर्द बढ़ने से ऑटो में ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और बारिश तेज होने की वजह से किसी तरह ऑटो के सहारे जच्चा-बच्चा को राहतगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों स्वस्थ हैं । मा तारा बाई अपने नवजात सितारे के साथ खुश दिखी।
अब सीएम का दौरा 3 सितम्बर को, मन्त्री गोविंद राजपूत ने खराब हुई फसलों का किया निरीक्षण
★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा आज खराब मौसम के चलते निरस्त हुआ , अब 3 सितम्बर को प्रस्तावित है।
★ खराब हुई फसलों का करें सर्वें, राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देष ,ग्राम चद्रपुरा, गढ़ाघाट और झिला का किया भ्रमण सोयाबीन और उड़द की फसले देखी
सागर । मौसम की खराबी और तेज वर्षा के कारण मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का शनिवार को होने वाला राहतगढ़ का दौरा निरस्त हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देषानुसार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द्र राजपूत ने राहतगढ़ तहसील के ग्राम चद्रपुरा, गढ़ाघाट और झिला का भ्रमण किया। उन्होंने खेतों में जाकर सोयाबीन व उड़द की फसलें देखी और किसानों से मिले। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि खराब हुई सोयाबीन और उड़द की फसलों का सर्वें करें। उन्होंने कहा कि अफलन और पीला मोजिक रोग से प्रभावित फसलों का शीघ्रता से सर्वें कर रिर्पोट प्रस्तुत करे जिससे किसानों का राहत राषि दी जा सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एके नेमा कृषि वैज्ञानिक श्री यादव और ग्रामीणजन मौजूद थे।
ग्राम झिला में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुये राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान किसान के बेटे है इसलिये वे किसानों का दुख, दर्द समझते है। उन्होंने फसलों के खराब होने के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया था। इस पर मुख्यमंत्री स्वयं राहतगढ आकर ग्रामों की फसलों को देखना चाहते थे। परन्तु मौसम की खराबी के कारण उनका राहतगढ का दौरा निरस्त हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोयाबीन और उड़द की खराब हुई फसलों का सर्वें किया जायेगा और राहत राषि किसानों को दी जायेगी।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम सागर: पुलिस आरक्षक ने फांसी लगा लगाकर आत्महत्या की https://www.teenbattinews.com/2020/08/blog-post_733.html
कार्यकम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा फसलों का सर्वें किया जायेगा। प्रभावित होने वाली फसलों के लिये आरबीसी 6-4 के तहत राहत राषि दी जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। जिन किसानों ने अभी तक फसलों का बीमा नही कराया है। वे फसलों का बीमा करा लें। उन्होंने कहा कि सोयाबीन लगातार खराब हो रहा है ऐसी स्थिति में किसान मक्का, ज्वार, धान या अन्य खरीफ फसलों पर भी ध्यान दें।
कृषि वैज्ञानिक श्री यादव ने सोयाबीन अफलन होने के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। उन्होंने पीला मोजिक रोग के विषय में भी किसानों को जानकारी दी।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर
कलेक्टर, एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के तीन सितंबर 2020 के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श् दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले के साथ कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जैसीनगर स्थित मंडी प्रांगण की व्यवस्थाएं देखी। इस प्रांगण में ही मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील के हैलीपैड क्षेत्र का भी अवलोकन किया। वहाँ उन्होंने बारिश के मौसम के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था, रूट प्लान आदि का निरीक्षण किया।
----------------------------
www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर जिले में भारी बारिश, 18 मार्ग बंद, अब तक 822 मि.मी. से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 822 मि.मी. से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज
सागर जिले में इस वर्ष अब तक 822.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक राहतगढ़ केन्द्र पर सर्वाधिक 1131 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक 1006 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक सागर केन्द्र में 619.7 मि.मी., जैसीनगर में 731.8 मि.मी., राहतगढ में 1131 मि.मी., बीना में 941 मि.मी., खुरई में 1010.3 मि.मी, मालथौन में 767.6 मि.मी., बण्डा में 826 मि.मी, शाहगढ में 595.9 मि.मी, गढ़ाकोटा में 744.6 मि.मी, रहली में 994.8 मि.मी., देवरी में 731 मि.मी. तथा केसली में 779.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।