शाहपुर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा ,रेल पटरी पर मिली थी लाश

शाहपुर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा ,रेल पटरी पर मिली थी लाश


सागर । सागर पुलिस ने  एक ऐसे अँधे कत्ल का खुलासा किया है जिसका कोई फरियादी नहीं था  । लाश रेलपटरी पर मिलने के कारण। शुरुआत में आत्महत्या नजर आई। दरअसल आएदिन गाली बकने के कारण पीड़ित व्यक्ति ने हत्या कर लाश पटरियों पर फेंक दी। इसके साथ ही मृतक के साथी को भी  आरोपीई मारना चाहता था। लेकिन वह इसी घटना में संदेह के आरोप में पुलिस की हिरासत में था। इस कारण बच गया। एसपी अतुलसिंह, asp विक्रम सिंह और dsp अभिनय मिश्रा और थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक ने मीडिया के सामने यह खुलासा किया। 


20 अगस्त की रात करीब 11 बज गनेशगंज यात्रीप्रतीक्षालय में रहने वाले हल्ले उर्फ कीरत आदिवासी की लाश पटरियों के पास गेट नंबर 40 पर मिली । जीआरपी के हवलदार ने देखा तो पहली नजर में उसे मामला आत्महत्या का नजर आया। शाहपुर पुलिस के चौकी प्रभारी रवि भूषण पाठक ने मौके का मुआयना किया तो देखा कि जहां वो सोता था वहां दीवारों पर खून के छब्बे है । पुलिस को समझते देर नहीं लगी की हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

हल्ले  मजदूरी करता था।  कभी स्टेशन तो कभी घर में सो जाया करता था । मजदूरी करने से जो पैसे मिलते थे उससे वो शराब पर उड़ा दिया करता था । जांच के दौरान पुलिस को मृतक के गुड्डा उर्फ देवी सिंह लोधी से झगड़ा होने की जानकारी मिली।  इसके बाद जब पुलिस ने उससे और उसके साथी गौतम अहिरवार से पूछताछ की तो मामले की सारी परते खुल गईं । आरोपियों ने बताया कि हल्ले भाई और किशन यादव जब तब उसे सबके सामने जलील कर दिया करता था और गालियां देता था । इसके बाद उसने और गौतम ने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनायी और शराब के नशे में रेल्वे की टाईपास और टाइपर से उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है । मामले में 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था । सागर एसपी अतुल सिंह ने इस मामले को सामाजिक और पुलिस की दृष्टि से अलग बताते हुए कहा कि पीड़ित की आवाज उठाने वाला कोई नहीं था ।इसके बाद भी पुलिस ने उसके हत्या करने वालों को खोेज निकाला । इस मामले में उन्होंने पूरी पुलिस टीम और एफएसएल टीम को शाबाशी दी है । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अमित राम जी दुबे बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना स्थल का उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेजं  रविशंकर डेहरिया द्वारा भी निरीक्षण किया  गया।  विवेचना मे उप पुलिस अधीक्षक  अभिनव मिश्रा, निरी0 चंदन सिंह परिहार थाना प्रभारी सानौधा, उनि रवि भूषण पाठक चौकी प्रभारी शाहपुर, सउनि हरिशंकर तिवारी चौकी शाहपुर,  करन सिंह, जगदीश, रेवाराम, लकी, गजेन्द्र, पुष्पेन्द्र की महत्वूपर्ण भूमिका रही। जो टीम को पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा पुरुष्कत किया जायेगा।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत

नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे व अमित रामजी दुबे तथा प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को सागर संभाग का मीडिया प्रभार भी दिए जाने पर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेसजनो ने फूलमाला पगड़ी और तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया पदाधिकारियों ने सभी कांग्रेसजनों के साथ गौरमूर्ती पर माल्यार्पण भी किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अमित राम जी दुबे बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा, वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ,अध्यक्ष सिंटू कटारे राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक रीतेश पांडे राम शर्मा चैतन्य पांडे महेश जाटव गंगाराम अहिरवार कल्लू पटेल वीरेंद्र राजे भैयन पटेल महेश प्रजापति बंटी कोरी लक्ष्मीनारायण सोनकिया वसीम खान आदिल राइन शुभम उपाध्याय जमना प्रसाद सोनी नितिन पचोरी रिम्पी गर्ग रीतेश रोहित मुकेश खटीक हरिश्चंद्र सोनवार अजय अहिरवार युसुफ खान शौकत अली अवधेश तोमर अनुराग खटीक साजिद राईन ओमप्रकाश पंडा रामकिशन बंसल कमल बंसल फहीम खान मनु सोनी आकाश तिवारी श्रीकांत पटेल मयंक तिवारी नरेंद्र कोष्टी सुरेश जाटव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों का पगड़ी  और फूलमाला पहनाकर तलवार भेंट की। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन


मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन आज  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस पुस्तक का विमोचन भारत के मुख्य न्यायाधिपति माननीय न्यायमूर्ति श्री शरद अरविंद बोबड़े द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी, जबलपुर में किया गया।

इस कार्यक्रम सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति श्री ए.एम. खानविलकर एवं न्यायमूर्ति श्री हेमन्त गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री अजय कुमार मित्तल,
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रविशंकर झा, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री संजय यादव एवं
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की तीनों पीठों के न्यायाधिपति भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सभी वक्ताओं ने विशेष रूप से इस पुस्तक को मूर्त रूप देने में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर्स, उच्च न्यायालय के न्यायाधिपातियों,  न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का आभार प्रकट किया।
यह पुस्तक मध्यप्रदेश की धरा पर वैदिक काल से लेकर मुगल शासन, अंग्रेजी हुकूमत, मराठा साम्राज्य, जनजातीय व्यवस्था एवं स्वतंत्रता पश्चात की न्यायिक प्रणाली को समाविष्ट करने वाली विश्वसनीय एवं गुणात्मक जानकारी का संकलन है । जो न्याय जगत से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए ज्ञान का स्तरीय स्रोत साबित होगी। यह पुस्तक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आई.एल.आर, सेक्शन पर विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह जानकारी राजेन्द्र कुमार वाणी  रजिस्ट्रार जनरल, ने दी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अमित राम जी दुबे बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

अमित राम जी दुबे बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सागर के युवा नेता अमित रामजी दुबे को उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। पार्टी के संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर  ने इस आशय का पत्र जारी किया है। इस के अनुसार  पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष कमलनाथ जी की अनुसार अमित रामजी दुबे को उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है।इसी के साथ संगठन की मजबूती हेतु प्रदेशस्तर पर सक्रियता से कार्य करने निर्देशित किया गया है। 
इस नियुक्ति पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमित राम जी दुबे को नए दायित्व की शुभकामनाये दी है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 8 पॉजिटिव मरीज मिले,16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर:  8 पॉजिटिव मरीज मिले,16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 53 वर्षीय पुरूष राहतगढ़ वार्ड सागर, 45 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज चैराहा, सागर, 18 वर्षीय पुरूष जीआरपी थाना सागर, 38 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड, 39 एवं 34 वर्षीय महिला मंडी बामोरा, 18 वर्षीय पुरूष नारायण पुर केसली, 54 वर्षीय पुरूष दयानंद वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।   


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,
पीड़ित परिवार  सागर का-


 जिले में  मरीजो की कुल संख्या बदकर 1092 हो गई है। वही स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 788  हो गई। जिलेमें कोरोना संक्रमण से कुल 53 लोगो की मौत हुई है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन, सागर से सरोज प्रजापति



राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन, सागर से सरोज प्रजापति 





भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 हेतु प्रदेश के शिक्षकों से ऑन-लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। ऑन-लाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों में से गुणानुक्रम अनुसार जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया।

राज्य स्तर पर किये गये मूल्यांकन में गुणानुक्रम अनुसार पूर्व में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को छोड़कर निम्नानुसार शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन किया गया है। 


सागर जिले से  घाटमपुर की शिक्षक का  सरोज प्रजापति का चयन हुआ है। 




सागर विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला घाटमपुर में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरोज प्रजापति को राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है

। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षकों को 5 सितंबर को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा श्रीमती प्रजापति लगातार अपने संस्था में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने  हेतु सक्रिय  रहती हैं।



---------------------------- 


www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------





Share:

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से करेंगे पीएम स्वनिधि में स्वीकृत पत्र वितरण का शुभारंभ, नगरीय मंत्री ने की समीक्षा ,दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से करेंगे पीएम स्वनिधि में स्वीकृत पत्र वितरण का शुभारंभ, नगरीय  मंत्री ने की समीक्षा ,दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित

भोपाल ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में स्वीकृत पत्र वितरण की शुरूआत सितम्बर माह में करेंगे। मध्यप्रदेश इस योजना में देश में नम्बर एक पर है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात नगरीय निकायों में कार्यों की समीक्षा के दौरान कही।_
श्री सिंह ने इस योजना में लापरवाही पर नगर पालिका कैलारस और पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की जहाँ सराहना की वहीं लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश भी दिये। श्री सिंह के निर्देशानुसार दोनों सीएमो के निलंबन आदेश जारी कर दिये गये हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,
पीड़ित परिवार  सागर का-

31 अगस्त तक स्वीकृत करें एक लाख प्रकरण

श्री सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में 31 अगस्त तक एक लाख स्ट्रीट वेण्डर के प्रकरण स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि बैंक से समन्वय करें तथा जरूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर से मदद लें। श्री सिंह योजना में अच्छा कार्य करने वाले निकायों की तारीफ करते हुए कहा कि इनका अनुकरण अन्य निकाय करें। 

नहीं चलेगा कोई एक्सक्यूज

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिमाह नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी अधिकार अधिकारियों के पास हैं। अत: कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा। किसी भी स्तर पर कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्स्ट फेज पूरा करने पर अगले फेज की राशि जल्द जारी करें। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर आपके निकाय के लिये आवंटित राशि जहाँ अच्छा काम हो रहा हैं, वहां ट्रांसफर कर दी जायेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

स्वच्छता मिशन में मध्यप्रदेश को बनाये नंबर एक
        श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलकर नगरों को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा और स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में मध्यप्रदेश को नंबर एक बनायें। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अच्छी रैंक पाने वाले इंदौर सहित अन्य नगरीय निकायों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि अन्य नगरीय निकाय इनसे प्रेरणा लें और बेहतर से बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बैनर लगाने और स्लोगन लिखने से काम नहीं चलेगा, इसके लिये फील्ड पर काम करना पड़ेगा। इस कार्य में समाज सेवियों और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान की  प्रदेश स्तर पर प्रतिमाह रैंकिंग की जायेगी। ठीक रिजल्ट नहीं आने पर कार्यवाही की जायेगी।

प्रत्येक नगरीय निकाय में हो एक पार्क और जिम

        श्री सिंह ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में कम से कम एक पार्क और एक जिम होना चाहिए। अगर इंडोर जिम संभव नहीं है तो आउटडोर जिम जरूर बनायें। यह स्वास्थ्य के लिये जरूरी है। नगर को हराभरा रखने के लिये प्लांटेशन करवाएं। जो कार्य करें उसकी फीडिंग भी करें। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री मोहित बुंदस, आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री के.वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, जेवर गायब ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की शिकायत,महिला सागर की

कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,महिला सागर की



भोपाल । चिरायु अस्पताल में  कोविड-19 बीमारी से मृत लोगों के ज़ेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सागर की एक महिला की संक्रमण के चलते मौत के बाद उसके जेवर गायब होने के शिकायत उसके परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, एमपी सरकार से लेकर चिरायु प्रबन्धन तक से की है। केंद्रीय मंत्री ने
FIR दर्ज कराने को कहा है। परिजनों ने कोविड महामारी की आड़ में अस्पतालों द्वारा मनमानी वसूली की बात भी कही है।

NRI बेटे अनिल रावत  ने अस्पताल के मालिक डायरेक्टर डॉक्टर अज़हर गोयनका और  सभी जगह मेल भेजा है। बेटो के मुताबिक गहनों से ज्यादा उनकी  माँ श्री मति कमला देवी की यादे कीमती है। रावत परिवार सागर के आदर्श नगर मकरोनिया का निवासी है। अनिल रावत कतर 
एक मल्टीनेशनल कंपनी में है। अभी वे घर आए हुए हैं। घर में 72 साल की मां कमला रावत समेत परिवार के चारसदस्यों को कोरोना हो गया था।मां की तबीयत खराब होने पर 12 अगस्त को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी 17 अगस्त की दोपहर मौत हो गई थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उनके  भाई सुशील रावत ने भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर मां का अंतिम संस्कार कराया था। ये जेवर गायब होने की शिकायत भाई ने अस्पताल प्रबंधन से मां के जेवर औरसामान मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। इसके
बाद हम शिकायतें करते रहे, लेकिन कुछ नहीं
हुआ। मां के पास से तीन सोने की चूड़ियां,  मंगलसूत्र, कान के एक जोड़ी  टॉप्स, सोने की अंगूठी के अलावा पायल और बिछिया थे। ये  मां की आखिरी निशानी है।  इनकी  कीमत मायने नहीं रखती है। ये मा की यादें है। 
उधर इस मामले में सुशील रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जी का मेल आया है। उन्होंने पुलिस में FIR  दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उस समय मेरा परिवार संक्रमण में था।   कोविड  महामारी की आड़ में हॉस्पिटल के लोग मनमाने चार्ज वसूल रहे है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive