
सागर: 17 नए पॉजिटिव निकले ,संख्या एक हजार के पार , 2 डिस्चार्ज, दमोह के दो मरीजो की मौतसागर। सागर जिले में आज रविवार को 17 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वही दो स्वस्थ्य हुए मरीजो के स्वस्थ्य होने पर घर वापसी हुई। उधर दमोह जिले के दो मरीजो का सागर में इलाज के दौरान निधन हो गया। आज एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और सदर के प्रसिद्ध डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। आज बीएमसी और अन्य लेबो से मिली जानकारी के अनुसार दलपतपुर में दो...