सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की आसाम पोस्टिंग

सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की  आसाम पोस्टिंग


सागर।एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता की आसाम में पोस्टिंग हुई है। उन्होंने पिछले तीन साल  से अधिक वर्षों स्टेशन हेडक्वार्टर की सफ़लतापूर्वक  कमान संभाली है। 

इस मौके पर Adm कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता को GE SAUGOR श्री अमित परमार और उनके TEAM ने GE sagour के कार्यालय में विदाई दी गई। 
 कर्नल मुनीश गुप्ता तीन साल से अधिक समय तक एडम कमांडेंट रहे। उन्होंने एड्म कमांडेंट के रूप में उत्कृष्ट काम किया है और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य किये। 
उन्होंने सागर और उसके बाहर सेवानिवृत्त सेना के लोगों का कल्याण सम्बन्धी कामो में बेहद संजीदगी से कार्य किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर  जीई अमित परमार ने अपने विदाई भाषण में कर्नल मुनीश गुप्ता द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। 
कर्नल गुप्ता ने CEO RAJEEV कुमार के साथ सदर बाज़ार में COVID को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब वह ASSAM की पोस्टिंग पर जा रहे हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगर निगम कमिश्नर ने किया राजघाट का निरीक्षण,दिए निर्देश

नगर निगम कमिश्नर ने किया राजघाट का निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर।  निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार ने उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, श्री विजय दुब,े श्री रामाधार तिवारी के साथ राजघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम राजघाट पर पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि, समस्त लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजघाट के कुल जलभराव के पश्चात अन्य गांवों में सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए। निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने शुद्ध पेयजल सप्लाई हेतु पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाने के भी निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

 बीड़ी अस्पताल का किया निरीक्षण

 निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ने कोरोना केयर सेंटर बीड़ी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद डाक्टरों को निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त भोजन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए मनोरंजन हेतु पर्याप्त मात्रा में मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

संजय ड्राइव का निरीक्षण

नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारियों के साथ संजय ड्राइवर रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। श्री अहिरवार ने बताया कि सागर को जोड़ने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसलिए इसका रखरखाव अच्छे से हो एवं रोड पर कहीं भी जलभराव की स्थिति ना बने ऐसे प्रयास किए जावे। उन्होंने संजय ड्राइव की पुल पर रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए। 
Share:

सागर : सुनार नदी में व्यक्ति के डूबे युवक का शव मिला

सागर : सुनार नदी में व्यक्ति के डूबे युवक का शव मिला


सागर । सागर जिले तहसील रहली अंतर्गत सुनार नदी में गत दिवस शंकर पिता थान सिंह निवासी ग्राम सहजपुरी नदी में डूब गए थे। रेस्क्यू करके उनका  शव बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने पर  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने  घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा पानी में डूबे व्यक्ति का शव आज ग्राम मोहदरा तहसील रहली में रेस्क्यू के दौरान प्राप्त हुआ। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया गया। 
Share:

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला



टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक
दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमे ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। इस मामले में हत्या और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।एसपी प्रशांत खरे सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

खरगापुर के वार्ड नंबरआठ में विटनरी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की सुबह जब दूध वाला  आया उसने  आवाज लगाई। जब देर तक  दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


घर मे   धर्मदास सोनी, उनकी  पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी के शव फंदे से झूलते मिले।  मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में लटका मिला। इनमे शव के पैर जमीन से छूते हुए मिलने से मामला सन्दिग्ध लग रहा है। हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।पूरे मामले का पता   पीएम रिपोर्ट के बाद ही  चलेगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------




Share:

MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव


भोपाल। (तीनबत्ती न्यूज़ )।शिवराज सिंह सरकार के एक और  मन्त्री कोरोना पाजिटिव निकले है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
एमपी में सीएम शिवराज सिंह और उनके मन्त्रिमण्डल के अरविंद भदौरिया, गोपाल भार्गव, डॉ मोहन यादव  सहित आधादर्जन मन्त्री संक्रमित हो चुके है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव

पढ़े : सागर: कोविड हॉस्पिटल में  खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश



मन्त्री का ट्वीट

मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15 हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौत

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15  हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौत

सागर। सागर जिले में आज शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज निकले । जिनमे रहली के ज्यादा है। वही आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। उधर बीएमसी में दमोह वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह अस्थमा का भी मरीज था।
 आज  जिले के रहली में 5 , देवरी ,रेंगुआ,सागर के लाजप्तपुरा तकिया मस्जिद के पास, कृष्णगंज वार्ड, सन्त कबीर वार्ड, पूर्वव्याऊ वार्ड, कपूरिया में मरीज निकले। आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद

जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 985 हो गई है । वही स्वस्थ्य होकर घर वापिस का आंकड़ा बढ़कर 733 हो गया है। जिले में अभी तक 49 लोगो की संक्रमण से मौत  हुई है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पन्ना : आदिवासी से कीमती हीरा हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , हीरा बरामद

पन्ना: आदिवासी से कीमती हीरा हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , हीरा बरामद


पन्ना ।  हीरा की खदानों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गरीब आदिवासी से लगभग 8 लाख रुपये कीमत का हीरा छलपूर्वक हड़पने वाले दो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी राम विश्वास गौड़ निवासी ग्राम खिरवा थाना बृजपुर ने बताया कि तीन-चार माह पूर्व खेत में काम करते समय उसकी बहन ममता गोंड को हीरा मिला था। इस हीरा को नियमानुसार मुझे हीरा कार्यालय में जमा कराना था, लेकिन पन्ना निवासी छोटू जड़िया मुझसे यह कह कर हीरा ले लिया कि वह इसे जमा कराकर उसको रसीद दे देगा। छोटू जड़िया पर भरोसा करके मैंने हीरा दे दिया लेकिन उसने हीरा जमा नहीं किया।  पन्ना में हीरा  हड़पने के यह पहला मामला नही है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि 40 वर्षीय राम विश्वास गोंड ने गत 21 अगस्त को बृजपुर थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में धारा 379, 420 भादवि का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार 22 अगस्त को बायपास रोड पन्ना से आरोपी छोटू जड़िया व उसके साथी शुभम जड़िया को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर छोटू जड़िया ने बताया कि शुभम जड़िया के साथ मिलकर उसने छल पूर्वक राम विश्वास से 3 कैरेट 29 सेन्ट वजन का हीरा हड़पा है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हीरा बरामद कर लिया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस छलकपट और गुटबाजी की सरकार:मन्त्री गोविंद राजपूत ★ गोविंद राजपूत को भाजपा में लाने गया था कांग्रेस में: पूर्व मन्त्री रामकृष्ण कुसमारिया

कांग्रेस छलकपट और गुटबाजी की सरकार:मन्त्री गोविंद राजपूत

★ गोविंद राजपूत को भाजपा में लाने गया था कांग्रेस में: पूर्व मन्त्री रामकृष्ण कुसमारिया



सागर । कभी कमलनाथ सरकार मे मन्त्री रहे गोविंदकराजपूत भाजपा में शामिल होने के बाद अपने विधानसभ क्षेत्र सुरखी के दौरे पर कमलनाथ  और उनकी सरकार की  नीतियों को जमकर कोस रहे है। वही सीएम शिवराज सिंह की नीतियों की तारीफ कर रहे है। परिवहन मंत्री  गोविंद  राजपूत इन दिनों विकास कार्यो के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रमो के जरिये चुनाव प्रचार अभियान छेड़े है। उनके  साथ  भाजपा  के  सांसद और अन्य विधायक भी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। 

केबिनेट मन्त्री राजपूत ने आज  घूघर और बरोदा सेक्टर के कार्यकर्मो में कहा कि  प्रदेश में जनता जर्नादन ने  भाजपा और कांग्रेस पार्टी की सरकारें देखी हैं।  जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार झूठ फरेब छलकपट गुटवाजी की सरकार हुआ करती थी । वही भाजपा सरकार में हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति की चिंता की गई है।

श्री राजपूत ने कहा की प्रदेश में अभी 15 महीनांं की कांगे्रस सरकार में कमलनाथ सरकार ने उधोगपतियों को खुश करने के लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट आयोजित की जिसका नतीजा शून्य निकला।
फूहड मनोरंजन के नाम पर आईफा अवार्ड की नौटंकी मे करोड़ो रूपये फूक दिये। न तो किसानों के  दो लाख का कर्ज माॅफ हुआ न बेराजगारों को भत्ता मिला। जबकि भाजपा की शिवराज सरकार के चंद महिनों में ही किसानों को राहत देने वाले पैकेजए नौकरियों मे प्रदेश के युवाओ को प्राथमिकता सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हुए है।

मंत्री गोविंद सिंह ने बरोदा वासियों के लिए 2 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले बड़ीसौगात दी । निर्माण की घोषणा की धूधर सम्मेलन मे भी 75 लाख की नल जल योजना बरोदा मे हायर सेकेंण्डरी स्कूल के उन्नयन की धोषणा की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


गोविंद राजपूत को भाजपा में लाने कुछ समय के लिए कांग्रेस में गया था: कुसमारिया

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत भी हैं जो कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित है। मुझे बड़ा कष्ट होता था कि गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस में है इसलिए मैं उन्हें लाने के लिए भाजपा से कुछ समय के लिए दूर हुआ ।अब गोविंद सिंह राजपूत भाजपा में है जो जनता के साथ हमेशा खड़े हैं।
 पूर्व अध्यक्ष डालचंद पटेल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपने क्षेत्र का विकास चाहिए हेतु ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो आपके लिए विधानसभा में लड़के काम ला सके और ऐसे ही नेता है हमारे गोविंद भैया क्षेत्रवासियों को हर समय काम करने वाले ।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो चुकी है गोविंद सिंह राजपूत के कारण ही भाजपा की सरकार बनी है कांग्रे सरकार ने तो भाजपा द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा कन्यादान योजना जैसी तमाम योजनाएं बंद कर दी थी अब फिर गोविंद सिंह राजपूत को जीता कर भा जा पा की सरकार लानी है अन्य विधानसभाओं के अपेक्षा सुर की विधानसभा सभा में सबसे अधिक वोटों से गोविंद सिंह राजपूत को जिताना है
कार्यक्रम में  लक्ष्मन सिंह  जितेंद्र सिंह ;मंडल  अर्जन पटेल अरून दुबे धूधर,  नाथूराम बडे भाई,  अरविंद त्रिपाठी, साहब सिंह जी, बुंदेल सिंह, अन्नू धूधर,  पप्पू राय सीहोरा,  धीरज सिंह जी,  बलराम गौतम जी, योगेश सिंह गोलू  पाल  विष्णु नेमा  पप्पू दुबे सूखा हरिषंकर राठोर  रधुवीर कुर्मी आदि शामिल हुए। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

Archive