कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद

कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद          

सागर । कोरोना संक्रमण की बीमारी को आप घर पर रहकर भी आसानी से पहचान सकते हैं इससे घबराए नहीं और लक्षण पाए जाने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक या कोरोना केयर सेंटर, नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज कराएं। उक्त निर्देश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर  तल्हा शाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह  सहित  समस्त एस डी एम , समस्त बीएमओ सहित अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे ।  
डॉ तल्हा शाद  ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहचान  में विशेष रुप से  आपके पास घर पर ऑक्सीमीटर  और थर्मामीटर है तो पहचान आसानी से की जा सकती है । इसमें सिर्फ यह ध्यान रखना है कि ऑक्सीमीटर में अपनी ऑक्सीजन नापते समय 10 सेकंड के बाद ही उसकी रेटिंग को माना जावे और यदि 45 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड से अधिक होती है और ऑक्सीजन कम होती है तब सांस लेने में परेशानी होने लगती है।  इसी प्रकार यदि आप की ऑक्सीजन 60 प्रतिशत से नीचे आ जाए तब सांस फूलने लगती है तब माना जाएगा कि आप कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में हैं ।  ऐसी स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी डॉक्टर या कोविड सेंटर पर जाकर अपना छाती का एक्सरे और ब्लड शुगर की जांच कराएं साथ ही तत्काल में  ट्रू-नाट मशीन से भी अपनी जांच करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि अब  एंटीजन टेस्ट के माध्यम से भी तत्काल कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने लगी है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: कोविड हॉस्पिटल में  खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश
  
डॉ तल्हा शाद  ने कहा कि  एंबुलेंस में समस्त मूलभूत सुविधाएं जिसमें प्रमुख रुप से ऑक्सीजन होना अति आवश्यक है और  एंबुलेंस में कार्यरत डॉ जो एंबुलेंस रवाना होने से लेकर कोविड वार्ड  तक पहुंचने तक लगातार कोविड वार्ड के डॉक्टर से संपर्क में रहें । उन्होंने बताया कि  यदि आप घर पर भी  रहते हैं तो पेट नीचे करके लेटे, पेट के नीचे तकिया को नीचे रखकर रखे।  जिससे आपका पौर्न वेंटिलेशन आराम से किया जा सकेगा।

एबीपी न्यूज़
सागर में मन्त्री गोविंद राजपूत के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  कार्यक्रमों में उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, बच्चो की जुटी भीड़, नही पहने दिखे मास्क लोग


  मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कोरोना के संबंध वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी , समस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत समस्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी , समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर , समस्त सभी सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवम अधिकारियों को दिया गया। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

चार पीढियों से बांट रहा है ताम्रकार परिवार मिट्टी की गणेश मूर्ति, इस दफा मास्क दिया साथ मे

चार  पीढियों से  बांट रहा है  ताम्रकार परिवार  मिट्टी की गणेश मूर्ति,  इस दफा मास्क दिया साथ मे


सागर। । धार्मिक दृष्टि और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिहाज से मिटटी  की प्रतिमा  का महत्व है। सागर के  आर्थिक रूप से सामान्य एक ताम्रकर परिवार  चार  पीढियों से पर्यावरण को  बचाने हर गणेश उत्सव पर मिट्टी की गणेश मूर्ति को बांटते है।  वह भी निशुल्क। कोरोना के चलते इस दफा संख्या कम रही। घर घर बांटे। वही लोग  घर पर  लेने पहुच गए। इस दफा मास्क भी साथ मे दिए ताकि लोग सुरक्षित रहे। 

सागर के इतवारा बाजार के स्वर्गीय रामेस्वर ताम्रकार का परिवार यह काम कर रहा है। उनके बेटे और मोहल्ला के लोग मिलकर भगवान गणेश की मूर्ती बनाते है। यह  परिवार  मिटटी की आकर्षक और पूर्ण अकार की भगवान श्री गणेश की  प्रतिमा को बनाकर निःशुल्क  श्रदालुओ को बाँटते  है।  यह संख्या हजारो में होती है।  जिससे गणेश विशर्जन के कारण पर्यावरण दूषित न हो और उत्सव का रंग भी बना रहे।मिटटी के गणेश को बांटकर ये परिवार पर्यावरण को सहेजने का काम पिछले 100 साल से कर रहा है।। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट  निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल
दो मरीजो  का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज★  लोक निर्माण मंत्री से मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन*


पीतल के सांचे में शुद्ध काली मिटटी को डालते है और गणेश जी की मूर्ती निकलती है। श्री गणेश की बैठी हुई यह मूर्ती होती है। पुरे स्वरूप में गणेश जी है ,इसमें रिध्धि और सिध्धि और चूहा सब बना हुआ है। मिटटी के ये गणेश दस दिन तक ज्यो के त्यों बने रहते है।   लोग पुरे श्रद्धा भाव से इसे ले जाते है।  सबसे  बड़ी  बात यह है की इनका कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

कोरोना गाईड लाईन के चलते इस दफा सरस्वती मंदिर से मूर्तिया वितरित करने की बजाय घर से बांटी। वही लोगो के घर  और मंदिरो में पहुचाई। 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोविड हॉस्पिटल में खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश

सागर : कोविड हॉस्पिटल में  खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश

★ फर्श पर उल्टियां होने का वीडियो हुआ था वायरल इसके बाद जागा प्रशासन

@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) ।शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।  कोविड हॉस्पिटल के सारी वार्ड का एक  वीडियो सामने आया है । जिसमे एक मरीज जमीन पर पड़ा है । उसको खून की उल्टियां हुई और मौत हो गई। इस वीडियो से हड़कम्प मचा हुआ है ।मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी इस पटेल ने कमिश्नर के निर्देशपर एक कमेटी गठित कर जॉच के आदेश दिए है। अवयवस्थाओ पहले भी कई वीडियो वायरल हुये हैं 

बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल स्थित सारी वार्ड में के पलंग नंबर 23 पर पड़े मरीज की अचानक  तबीयत बिगड़ी।  मरीज को  खून की उल्टी हुई।
खून से लथपथ हालत में मरीज  फर्श पर पड़ा
रहा और तड़फते तड़फते उसकी मौत हो गई। मोके पर डॉक्टर नही पहुचे।सागर जिले के बांदरी के चंद्रपुर गांव का लीलाधर कुशवाहा आज सुबह गम्भीर हालत में भर्ती हुआ था। जिसे टीबी थी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव

डीन ने मामले  में सफाई देते हुए कहा कि  मरीज को सुबह भर्ती कराया था। उसका इलाज भी जारी था। निमोनिया और टीबी थी।  इलाज में लापरवाही के सवाल पर कहा कि इलाज किया गया है। गंभीर हालत में था। उसकी देखरेख या साफसफाई में कोई गड़बड़ी है तो जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

तीनबत्ती न्यूज.कॉम
छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

बीएमसी में मरीज लीलाधर कुशवाह की मृत्यु  के संबंध में  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । जिसको संज्ञान में लेते संभाग कमिश्नर के आदेशअनुसार अधिष्ठाता बीएमसी ने तत्काल प्रभाव से एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है एवं 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जो व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

  
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
 
Share:

सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज ★ लोक निर्माण मंत्री मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन


सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट  निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो  का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज

★  लोक निर्माण मंत्री  मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन


सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज  मन्त्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके अलावा 29 मरीज नए सामने आए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इनमे बीएमसी के मेडीकल कालेज के एक डॉक्टर और नर्स है।   वही केंद्रीय जेल सागर का एक कैदी संक्रमित निकला है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 29 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमंे 37, 57, 50 वर्षीय पुरुष द्वारका विहार कॉलोनी, 39 वर्षीय पुरुष कटरा बाजार, 38 वर्षीय पुरुष नरयावली नाका वार्ड, 40 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड खुरई, 55 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर वाडर्, 70 वर्षीय महिला मकरोनिया, 28 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष बीएमसी, 60 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 49 वर्षीय पुरुष मोती नगर, 48 वर्षीय पुरुष मोती नगर, 50 वर्षीय महिला खेजरा, 72 वर्षीय महिला श्री राम कॉलोनी, 39 वर्षीय पुरुष सुभाष नगर, 57 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 34 वर्षीय पुरुष संत कंवर राम वार्ड, 72 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 62 वर्षीय महिला संत कंवर राम वार्ड, 68 वर्षीय महिला मकरोनिया, 38 वर्षीय दुबे कॉलोनी खुरई, 65 वर्षीय पुरुष सिंधी कैंप, 27 वर्षीय पुरुष ग्राम भरगुवा बांदरी, 65 वर्षीय पुरुष रामपुरा वार्ड, 29 वर्षीय पुरुष महाराजपुर एवं 43 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 6 शाहगढ़ जिला सागर निवासी शामिल है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

  
वही आज दो मरीजो की मौत हो गई। इनमे एक  युवा कपड़ा व्यवसायी समैया परिवार से है। एक सूबेदार वार्ड निवासी बुजुर्ग का  भी दुखद निधन हो गया। जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजो कि संख्या बढ़कर  972 हो गई। जिले में स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या  718 हो गई है। उधर मौतों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है। 
लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भोपाल से लौटने के बाद कुछ अस्वस्थ्यता महसूस की। इसके बाद परीक्षण कराया। आज के सुरखी के कार्यक्रम भी निरस्त  किये थे। धाम को कोरोना रिपोर्ट आई। उधर मन्त्री से गढाकोटा और भोपाल  में अनेक नेताओ और सागर जिले के लोगो और अधिकारियों ने  मुलाकात की है । इनमे से कई कवारेंटीन हो गए है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव


सागर। एमपी के लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और सहयोगियों को कवारेंटीन रहने की सलाह दी।
एमपी में शिवराज सिंह सहित मन्त्री मण्डल के आधादर्जन से अधिक सफ़सय संक्रमित हो चुके है। सागर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। 
उन्होंने ट्वीट किया कि

मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ|

https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1296808657858867206?s=19


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा, सांसद ने किया निरीक्षण

बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा,  सांसद ने किया निरीक्षण 

सागर। बीना में झांसी रेलवे गेट क्रमांक 308 के बंद होने से रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण शहर की आधी आबादी परेशान है । स्थानीय लोगों के लगातार विरोध के बाद भी रेलवे ने कोई सुध नहीं ली ।  स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को सांसद राजबहादुर सिंह गेट का निरीक्षण करने बीना पहुंचे । विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बंद हो चुके झांसी गेट का निरीक्षण किया । लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से शीघ्र  वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए । भोपाल से आए डीईएन ऋषि यादव से सांसद ने पूछा यह रेलवे गेट बंद करने से पहले आपको कोई दूसरा विकल्प तैयार करना चाहिए था । शहर की आधी आबादी रेलवे के बंद होने से काफी परेशान हो रही है । आपकी गलतियों के कारण जनता का आक्रोश हम लोगों पर उतरता है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई रास्ता निकालो जिससे यह समस्या खत्म हो जाए ।

एबीपी न्यूज़
सोशल मीडिया पर वायरल एमपी का विडियो, स्मार्ट सिटी सागर में जब बैरिकेड साथ में ले चली भैंस...

 उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज के बाजू में दूसरा गेट बनाने की मांग रखी लेकिन रेलवे निर्माण विभाग के अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यह संभव नहीं है । यहां का पूरा सिस्टम हटा दिया गया है अब चाह कर भी गेट तैयार नहीं किया जा सकता । इस पर सांसद बोले कि जब आपको पहले ही इस बात की जानकारी थी तो गलती क्यों की गई । नई बस्ती से शहर की कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है । रेलवे अधिकारियों ने रेलवे लाइन के समानांतर आगासौद रोड स्थित डबल लाक रेलवे गेट तक सड़क बनाने का सुझाव दिया ।अधिकारियों ने कहा कि हम लोग इसका प्रस्ताव तैयार कर डीआरएम के पास भेजेंगे । रेलवे से मंजूरी मिलते ही  रोड बनाने का काम शुरू हो जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 रेलवे रोड का भी किया निरीक्षण

ओवर ब्रिज देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पश्चिमी रेलवे कॉलोनी जाने वाली सड़क की मांग रखी।  नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग से तीन वार्ड और पश्चिमी रेलवे कॉलोनी के लोग निकलते हैं । इस पर सांसद राजबहादुर सिंह रेलवे की सड़क का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों को सड़क बनाने के निर्देश दिए इस पर अधिकारियों ने अपनी सहमति दी ।
इसके बाद भाजपा कार्यालय में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं  समस्याएं सुनीं ।
इस अवसर पर विधायक महेश राय, विजय हुरकट, मनोज शर्मा, शिवकुमार देहरी, शुभम तिवारी, लोकेंद्र सिंह, अभिनव ठाकुर ,अमर प्रताप गोलू, भूपेंद्र ठाकुर, राजाबाबू यादव, भारती राय, प्रीति नायक, किरण ठाकुर,ज्योति श्राफ, अभिषेक लिटोरिया, विमल अहिरवार, रमेश जड़िया, सौरभ आचवल, मनीष पटेल, शैलेश शाह, बिट्टू सराफ, सुरेंद्र राजपूत, मुकेश पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोग

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोग

साभार : एबीपी न्यूज

काठमांडू: नेपाल में एक दुर्लभ सुनहरा पीले रंग का कछुआ मिला है. नेपाल के धनुषा जिले के धनुषधाम नगर निगम इलाके में पाया गया यह कछुआ अपने दुर्लभ रंग की वजह से चर्चा में बना हुआ है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जींस में बदलाव की वजह से कछुए का रंग सुनहरा हो गया. क्रोमैटिक ल्यूसिजम की वजह से पशुओं के चमड़े का रंग सफेद या मध्‍यम भी हो जाता है. हालांकि कुछ लोग कछुए को भगवान विष्णु का अवतार भी मान रहे हैं.

मिथिला वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के अनुसार, इस सुनहरे कछुए को धनुशधाम संरक्षित वन में पशु रक्षक चंद्रदीप सदा ने खोजा है. नेपाल में ऐसा दुर्लभ कछुआ पहली बार स्पॉट किया गया है. इसके बाद से कछुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही हैं.

पिछले महीने ओडिशा में दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ पाया गया

इससे पहले ओडिशा के बालासोर जिले में एक दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के कछुए को देखा गया था. स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बचाकर वन विभाग के हवाले कर दिया. कछुआ साजनपुर गांव के वासुदेव महापात्र नामक किसान की खेत में पाया गया था. कछुए को पकड़कर वह अपने घर ले गया. बाद में उसने कछुए को वन अधिकारियों को सौंप दिया.

एबीपी न्यूज़
सोशल मीडिया पर वायरल एमपी का विडियो, स्मार्ट सिटी सागर में जब बैरिकेड साथ में ले चली भैंस...

बालासोर के वरिष्ठ आईएफएस और चिल्का डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से कछुए का वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि पीले रंग का एक कछुआ बालासोर में देखा गया और उसे रेस्क्यू कर लाया गया है. यह संभवत: अल्बिनो है. इस तरह का एक और कछुआ कुछ साल पहले सिंध में पाया गया था. कछुए की आंखें गुलाबी रंग की दिखाई दे रही हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

★महिलाओं के बदसुलूकी कर फुटपाथ से दुकानें हटाने का मामला ,महिलाओं ने एकजुट होकर सरेआमा पीटा..


@राजेश चौरसिया

छत्तरपुर । छतरपुर में नगरपालिका की मनमानी और महिलाओं से अभद्रता को लेकर मामला सांमने आआया है जिसमें कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगरपालिका कर्मियों को जमकर और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
जानकारी के मुताबिक वर्षों से गरीब महिलाएं अपने जीवन यापन के लिए बस स्टैंड पर फुटपाथ के किनारे अपनी-अपनी दैनिक यूज के समान की दुकानें सजा लेतीं हैं। और नगरपालिका कर्मी तोजान आकार इनसे पैसों की मांग करते हैं कोरोना काल के चलते यह लेग वैसे ही परेशान हैं ऊपर से दुकानें न लग पाने के चलते भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं। 

देखे: नगरपालिका कर्मचारियों को पीटने का वायरल वीडियो, नीचे क्लिक करे

इन्होंने दुकानें लगाईं तो नगरपालिका कर्मितों ने आकर पूरी दुकाने उठाकर फेंकने लगे जिससे अपनी रोजी-रोटी लुटते देख महिलाएं मिन्नतें करने लगीं पर ज़ब भी नहीं माने और उन्हें ही धक्का देकर मारने लगे तो परेशान हो उत्तेजित महिलाओं ने ही उनपर हमला बोल दिया और नाप कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया  सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन

पिटाई के दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी पर कुछ नहीं कर सकी और फिर पिटाई होते देख नगरपालिका कतमियोंमें भगदड़ मच गई और अपनी जान बचाकर भागे।
बता दें कि नगरपालिका कर्मी कोरोना काल से भारी मनमानी करने लगे हैं और लोगों के साथ पुलिसिया व्यवहार कर सरेआमा मारपीट भी कर देते हैं। आज ही शहर के खेरे की देवी मंदिर के पास हाथ ठेला वालों को भी इन्हीं नगरपालिका कर्मचारियों ने पीटा था।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

Archive