बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा, सांसद ने किया निरीक्षण

बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा,  सांसद ने किया निरीक्षण 

सागर। बीना में झांसी रेलवे गेट क्रमांक 308 के बंद होने से रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण शहर की आधी आबादी परेशान है । स्थानीय लोगों के लगातार विरोध के बाद भी रेलवे ने कोई सुध नहीं ली ।  स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को सांसद राजबहादुर सिंह गेट का निरीक्षण करने बीना पहुंचे । विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बंद हो चुके झांसी गेट का निरीक्षण किया । लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से शीघ्र  वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए । भोपाल से आए डीईएन ऋषि यादव से सांसद ने पूछा यह रेलवे गेट बंद करने से पहले आपको कोई दूसरा विकल्प तैयार करना चाहिए था । शहर की आधी आबादी रेलवे के बंद होने से काफी परेशान हो रही है । आपकी गलतियों के कारण जनता का आक्रोश हम लोगों पर उतरता है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई रास्ता निकालो जिससे यह समस्या खत्म हो जाए ।

एबीपी न्यूज़
सोशल मीडिया पर वायरल एमपी का विडियो, स्मार्ट सिटी सागर में जब बैरिकेड साथ में ले चली भैंस...

 उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज के बाजू में दूसरा गेट बनाने की मांग रखी लेकिन रेलवे निर्माण विभाग के अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यह संभव नहीं है । यहां का पूरा सिस्टम हटा दिया गया है अब चाह कर भी गेट तैयार नहीं किया जा सकता । इस पर सांसद बोले कि जब आपको पहले ही इस बात की जानकारी थी तो गलती क्यों की गई । नई बस्ती से शहर की कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है । रेलवे अधिकारियों ने रेलवे लाइन के समानांतर आगासौद रोड स्थित डबल लाक रेलवे गेट तक सड़क बनाने का सुझाव दिया ।अधिकारियों ने कहा कि हम लोग इसका प्रस्ताव तैयार कर डीआरएम के पास भेजेंगे । रेलवे से मंजूरी मिलते ही  रोड बनाने का काम शुरू हो जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 रेलवे रोड का भी किया निरीक्षण

ओवर ब्रिज देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पश्चिमी रेलवे कॉलोनी जाने वाली सड़क की मांग रखी।  नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग से तीन वार्ड और पश्चिमी रेलवे कॉलोनी के लोग निकलते हैं । इस पर सांसद राजबहादुर सिंह रेलवे की सड़क का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों को सड़क बनाने के निर्देश दिए इस पर अधिकारियों ने अपनी सहमति दी ।
इसके बाद भाजपा कार्यालय में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं  समस्याएं सुनीं ।
इस अवसर पर विधायक महेश राय, विजय हुरकट, मनोज शर्मा, शिवकुमार देहरी, शुभम तिवारी, लोकेंद्र सिंह, अभिनव ठाकुर ,अमर प्रताप गोलू, भूपेंद्र ठाकुर, राजाबाबू यादव, भारती राय, प्रीति नायक, किरण ठाकुर,ज्योति श्राफ, अभिषेक लिटोरिया, विमल अहिरवार, रमेश जड़िया, सौरभ आचवल, मनीष पटेल, शैलेश शाह, बिट्टू सराफ, सुरेंद्र राजपूत, मुकेश पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोग

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोग

साभार : एबीपी न्यूज

काठमांडू: नेपाल में एक दुर्लभ सुनहरा पीले रंग का कछुआ मिला है. नेपाल के धनुषा जिले के धनुषधाम नगर निगम इलाके में पाया गया यह कछुआ अपने दुर्लभ रंग की वजह से चर्चा में बना हुआ है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जींस में बदलाव की वजह से कछुए का रंग सुनहरा हो गया. क्रोमैटिक ल्यूसिजम की वजह से पशुओं के चमड़े का रंग सफेद या मध्‍यम भी हो जाता है. हालांकि कुछ लोग कछुए को भगवान विष्णु का अवतार भी मान रहे हैं.

मिथिला वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के अनुसार, इस सुनहरे कछुए को धनुशधाम संरक्षित वन में पशु रक्षक चंद्रदीप सदा ने खोजा है. नेपाल में ऐसा दुर्लभ कछुआ पहली बार स्पॉट किया गया है. इसके बाद से कछुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही हैं.

पिछले महीने ओडिशा में दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ पाया गया

इससे पहले ओडिशा के बालासोर जिले में एक दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के कछुए को देखा गया था. स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बचाकर वन विभाग के हवाले कर दिया. कछुआ साजनपुर गांव के वासुदेव महापात्र नामक किसान की खेत में पाया गया था. कछुए को पकड़कर वह अपने घर ले गया. बाद में उसने कछुए को वन अधिकारियों को सौंप दिया.

एबीपी न्यूज़
सोशल मीडिया पर वायरल एमपी का विडियो, स्मार्ट सिटी सागर में जब बैरिकेड साथ में ले चली भैंस...

बालासोर के वरिष्ठ आईएफएस और चिल्का डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से कछुए का वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि पीले रंग का एक कछुआ बालासोर में देखा गया और उसे रेस्क्यू कर लाया गया है. यह संभवत: अल्बिनो है. इस तरह का एक और कछुआ कुछ साल पहले सिंध में पाया गया था. कछुए की आंखें गुलाबी रंग की दिखाई दे रही हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

★महिलाओं के बदसुलूकी कर फुटपाथ से दुकानें हटाने का मामला ,महिलाओं ने एकजुट होकर सरेआमा पीटा..


@राजेश चौरसिया

छत्तरपुर । छतरपुर में नगरपालिका की मनमानी और महिलाओं से अभद्रता को लेकर मामला सांमने आआया है जिसमें कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगरपालिका कर्मियों को जमकर और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
जानकारी के मुताबिक वर्षों से गरीब महिलाएं अपने जीवन यापन के लिए बस स्टैंड पर फुटपाथ के किनारे अपनी-अपनी दैनिक यूज के समान की दुकानें सजा लेतीं हैं। और नगरपालिका कर्मी तोजान आकार इनसे पैसों की मांग करते हैं कोरोना काल के चलते यह लेग वैसे ही परेशान हैं ऊपर से दुकानें न लग पाने के चलते भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं। 

देखे: नगरपालिका कर्मचारियों को पीटने का वायरल वीडियो, नीचे क्लिक करे

इन्होंने दुकानें लगाईं तो नगरपालिका कर्मितों ने आकर पूरी दुकाने उठाकर फेंकने लगे जिससे अपनी रोजी-रोटी लुटते देख महिलाएं मिन्नतें करने लगीं पर ज़ब भी नहीं माने और उन्हें ही धक्का देकर मारने लगे तो परेशान हो उत्तेजित महिलाओं ने ही उनपर हमला बोल दिया और नाप कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया  सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन

पिटाई के दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी पर कुछ नहीं कर सकी और फिर पिटाई होते देख नगरपालिका कतमियोंमें भगदड़ मच गई और अपनी जान बचाकर भागे।
बता दें कि नगरपालिका कर्मी कोरोना काल से भारी मनमानी करने लगे हैं और लोगों के साथ पुलिसिया व्यवहार कर सरेआमा मारपीट भी कर देते हैं। आज ही शहर के खेरे की देवी मंदिर के पास हाथ ठेला वालों को भी इन्हीं नगरपालिका कर्मचारियों ने पीटा था।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन

कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया  सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन


सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर  के कुलपति  प्रो.आर.पी.तिवारी
को पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा, के कुलपति शनाए जाने पर विश्वाविद्यालय
की महिला प्रकोष्ठ दवारा उनके सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन कियागया। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की  प्रो. जनकदुलारी आही ने प्रो.आर.पी. तिवारी की कार्यशैली और व्यवहार अनुकरणीय बताते हुए कहा कि प्रो. तिवारी ने विश्वविद्यालय में सहज कार्य-संस्कृति का वातावरण निर्मित किया।  प्रो. अर्चना पांडे ने बताया कि  महिलाओं के प्रसूति अवकाश को कार्य दिवस में सम्मिलित करने
के लिए यू.जी.सी. से स्वीकृति कराई । जिससे देश भर की महिलाओं को इसका लाभ मिला। 
इस अवसर पर प्रो. आर.पी. तिवारी में कहा कि सागर विश्वविद्यालय और सागर शहर की ओर से जो जो स्नेह और सगर्थन गिला, यह मेरे जीवन की नीधि है।प्रत्येक स्थिति विश्वविद्यालय परिवार मेरे साथ अभेद्य कवन की तरह खड़ा रहा।सभी  के सहयोग से विश्वविद्यालय में मेरा पौंच वर्ष का कार्यकाल कई मायने मेंऐतिहासिक रहा. इसके लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार का आगारी हूँ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला शिक्षिकाओं ने  कुलपति का स्वागत किया । सभी की और से डॉ. सध्या पटेल ने कुलपति  को चंदन का टीका एवं रक्षा-सूत्र बांधा। 
कार्यक्रम में अंत में पो निवेदिता मैत्रा ने कुलपति के सम्मान में प्रशस्ति पत्र का वाचन किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. चंदा बेन ने कहा कि, कुलपति जी  का कार्यकाल न्याय और अथक परिश्रम के लिए याद रखा जायेगा। सहजता, सादगी और निष्ठा के साथ आपने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को एक सूत्र में बाँधे रखा, जो कि उल्लेखनीय है।
 आयोजन में प्रो. अस्मिता गजभिए, प्रो. ममता पटैल, प्रो. अर्चना मेहता, प्रो. बंदना सोनी, डॉ. रश्मि सिंह डॉ. वंदना राजौरिया, डॉ. किरण महेश्वरी, डॉ. नीलम थापा, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ.शालिनी, डॉ. रीना बसु डॉ. रश्मि जैन, डॉ. विजय श्री. डॉ. अभिलाषा, लो, ऋतु यादव उपस्थित रहीं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म 
★ अभियोजन विभाग की पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अन्‍वेषण एवं विचारण'' का हुआ विमोचन¡

 भोपाल /गुना। म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा राजधानी भोपाल में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण'' विषय पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन माननीय गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा किया गया। यह पुस्‍तक पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. एवं सुश्री सीमा शर्मा म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ रतलाम द्वारा लेख की गई है। कार्यक्रम में म.प्र. राज्‍य के  गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा, मुख्‍य अतिथि एवं आदरणीय अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव गृह विभाग म.प्र. शासन डॉ. राजेश कुमार राजोरा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्‍हीं के शुभ हाथों द्वारा पुस्‍तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. लोक अभियोजन के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन, एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट मध्‍यप्रदेश द्वारा किया गया, इस अवसर पर सुश्री तिवारी ने बताया कि अधिनियम के अनुसंधान एवं अभियोजन की संपूर्ण प्रक्रिया को समाहित कर लॉकडाउन के दौरान लेखक द्वय द्वारा यह पुस्‍तक समस्‍त विधि जगत को एक नई दिशा व चेतना प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अतिथियों का स्‍वागत पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र., सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट मध्‍यप्रदेश द्वारा किया गया । पुस्‍तक का विमोचन करते हुए मुख्‍य अतिथि  गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा इस पुस्‍तक को लिखने के लिए श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी एवं सुश्री सीमा शर्मा को बधाई दी गई, साथ ही उन्‍होंने लॉकडाउन के कठिन समय में ऐसे संवेदनशील विषय पर पुस्‍तक लेखन का कार्य करने के लिए पुरूषोत्‍तम शर्मा की प्रशंसा की। पुस्‍तक के विषय में उन्‍होंने कहां कि इस पुस्‍तक से मध्‍य प्रदेश ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत देश को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उन्‍होने कहां कि म.प्र. सरकार नौनिहालों के विरूद्ध हो रहे किसी भी प्रकार के लैंगिक शोषण को बर्दाश्‍त नही करेगी और ऐसे घृणित अपराधों को करने वाले अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलाने हेतु म.प्र. सरकार प्रतिबद्ध है। स्‍वयं को गोरान्वित महसूस करते हुए  गृहमंत्री जी ने कहां कि मैं एक ऐसे विभाग का पालक मंत्री हूं जो मानवता के विरूद्ध हो रहे सबसे घृणित अपराधों के विरूद्ध अपनी पूरी क्षमता और उर्जा के साथ प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। एक ऐसा विभाग जिसका नाम संपूर्ण भारत में बालकों के विरूद्ध लैंगिक शोषण के अपराधों में सर्वाधिक फांसी की सजा कराने के लिए '' वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन '' में दर्ज किया गया है। साथ उन्‍होंने म.प्र. लोक अभियोजन विभाग को और अधिक मजबूत और सुदृढ करने हेतु आश्‍वस्‍त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, म.प्र. गृह विभाग डॉ. राजेश कुमार राजोरा ने कहां कि बच्‍चे हमारे देश का भविष्‍य है इसलिए उनकी सुरक्षा और विकास सरकार और समाज दोनेां की जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने लॉकडाउन के समय में यह पुस्‍तक लिखे जाने पर प्रशंसा व्‍यक्‍त करते हुए पुरूषोत्‍तम शर्मा जी एवं सुश्री सीमा शर्मा जी को बधाई दी और कहां कि निश्चित ही यह पुस्‍तक प्रदेश और देश के कई अभियोजकों, वकीलों के साथ ही आम आदमी के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने ''पाक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण '' पुस्‍तक के विषय में बताते हुए कहां कि बच्‍चों पर हो रहे लैंगिक अत्‍याचारों की घटनाएं मुझे कचोट रही थी और यही इस पुस्‍तक को मूर्त रूप देने की प्रेरणा बनी। इस अवसर मैं हमारी राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ सुश्री सीमा शर्मा को धन्‍यवाद देता हूं कि उन्‍होंने लॉकडाउन के समय में अपनी पूरी निष्‍ठा से पुस्‍तक में मेरा सहयोग किया।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि मैं यह पुस्‍तक दो महत्‍वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। प्रथम बच्‍चों के विरूद्ध होने वाले लैंगिक अपराधों के संबंध में विधिक प्रावधानों, प्रक्रिया और उनके अनुपालन के संबंध में उल्‍लेख करता है तथा द्वितीय, अन्‍वेषण और विचारण के लिए एक संक्षिप्‍त मार्गदर्शिका उपलब्‍ध कराने से संबंधित है। साथ ही यह पुस्‍तक कई अध्‍यायों मे विभाजित है जिसमें कुछ अध्‍याय अन्‍वेषण एजेंसी के लिए उपयोगी है, एक अध्‍याय चिकित्‍सक समुदाय के लिए, कुछ अध्‍याय चिकित्‍सक बालकों के कल्‍याण और काउंसलिंग संस्‍थाओं के लिए और कुछ अध्‍याय अभियोजक अधिकारियों के लिए उपयोगी रहेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस पुस्‍तक में सुश्री सीमा शर्मा के अभियोजन संचालन के ज्ञान तथा कौशल का सार तथा अपने पुलिस करियर के समस्‍त अनुसंधान अनुभव के सार तथा सर्वोच्‍च न्‍यायालय एवं उच्‍च न्‍यायालय के न्‍याय निर्णय एवं अन्‍य केस स्‍टडी के माध्‍यम से यह पुस्‍तक लिखने का प्रयास किया गया है।
बालकों के प्रति बढते लैंगिक शोषण के अपराधों पर चिंतित होते हुए श्री शर्मा ने कहां कि ऐसे अपराधियों को कडी से कडी सजा कराने की आवश्‍यकता है और ऐसे अपराधों में सजा का प्रतिशत भी बढाने की जरूरत है। इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए मेरे द्वारा सुश्री सीमा शर्मा एडीपीओ को म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट नियुक्‍त किया गया है। जिनके कुशल नेतृत्‍व में ऐसे अपराधों में कडी से कडी सजा कराई जा कर सजा का प्रतिशत बढाया जा सकेगा।
अंत में पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा यह पुस्‍तक लैंगिक उत्‍पीडन के शिकार अबोध बालक-बालिकाओं को समर्पित की गई
सुश्री सीमा शर्मा द्वारा पुस्‍तक लेखन हेतु प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु संचालक पुरूषोत्‍तम शर्मा जी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पॉक्‍सो से संबंधित समस्‍त बातों पर उचित समीक्षा उपरांत सभी पहलूओं को समाहित करने का प्रयास किया‍ है। आशा है कि सुधि पाठकगण इसे पसंद करेंगे व भवविष्‍य में हम और अच्‍छा लिख सके इस हेतु प्रेरित करेंगे।
पुस्‍तक विमोचन के कार्यक्रम के अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, सहायक संचालक अमित शुक्‍ला, उदयभान रघुवंशी, लोकेन्‍द्र द्विवेदी, मीडिया सेल प्रभारी भोपाल मनोज त्रिपाठी , एडीपीओ बिहारी सिंह बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित पत्रकारों का आभार प्रकट किया गया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज

सागर। सागर जिले में आज का दिन कोरोना संक्रमण के लिए राहत भरा रहा। आज कुल पांच संक्रमित मिले। इनमे तीनबत्ती के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी और बीएमसी की नर्स शामिल है। 
डॉ सुमित रावत के अनुसार  रहली, तीनबत्ती, शास्त्री वार्ड, बालक काम्प्लेक्स और बीमसी में मरीज निकला है। आज कुल 11 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए।
सागर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 935 हो गया। वही स्वस्थ्य होने वाली संख्या 713 हो गई। अभी तक 46 मरीजो की मौत हुई है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय


सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय
    

             
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह गुरुवार को बंडा प्रवास पर थे। बंडा से लौटते समय एनएच-86 छापरी तिराहा के पास दलपतपुर निवासी मोटर साइकिल चालक का अचानक टायर पंक्चर हो गया। मोटर साइकिल चालक के साथ उसकी मॉं भी बैठी थी। टायर पंक्चर होने से मोटरसाइकिल मुख्य सड़क से नीचे आ गई। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को गंभीर चोट आ गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिस समय यह घटना हुई उसी समय कलेक्टर श्री दीपक सिंह भी बंडा से सागर लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घायल का हाल-चाल जाना और तत्काल सरकारी गाड़ी से ही उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा। साथ ही जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को फोन लगाकर पूर्ण उपचार कराने के निर्देश भी दिए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण, कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण,  कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां


 सागर.।  विधि छात्र परिषद मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक समाजसेवी एड.दीपक पौराणिक एवं उनके साथियों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया।
आठ वर्षों की सामूहिक मूर्ति वितरण का भव्य कार्यक्रम कोरोना काल के चलते नही किया घर पर सभी प्रतिमाओं का पूजन पंडितों की उपस्थिति ने मंत्रोच्चार से पूजन आरती उपरांत प्रतिमाओं का निःशुक्ल वितरण किया।
 एडवोकेट दीपक पौराणिक ने बताया कि यह हमारे आयोजन का आठवां वर्ष है तथा इस वर्ष भी हमने पंचगव्य एवं शुद्ध मिट्टी गौ माता के गोबर सहित पांच नदियों के जल से मिलाकर बने मिट्टी के गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाई थी गणेश चतुर्थी के पूर्व ही आज  वितरित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

प्रतिमाएं भी 151 बन सकी थी जिनको कुछ घरों में जाकर तथा कोरोना वॉरियर्स को भी उनके कार्यस्थल पर जाकर मूर्तिया स्थापना पूजन हेतु भेंट की।
प्रतिमाओं को कुछ घरों में,पुलिस चौकी में पोलिस को,सरकारी अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स को बैंक के कर्मचारियों और पंचायत में भी तथा कुछ बच्चों को प्रतिमाएं निःशुक्ल वितरण की गई।
ऊक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण केशव पौराणिक,एड दीपक पौराणिक, कौशल किशोर पाठक,राजू चौवे,वीरू पाठक,घनश्याम ठाकुर,निधीश तिवारी,जगदीश मिश्रा,राजकिशोर पाठक,गणेश ठाकुर,इमरत सेन,संतोष सेन इत्यादि सम्मलित रहे।
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive